Above given link for complete process of making paper plate and bowl even packaging, bundling and kept ready to delivery.
hello everyone.
नमस्कार सभी को ।
आज हम इस blog के माध्यम से बताने वाले है कि कैसे हम अपने द्वारा कम पुँजी लगाकर अच्छा कमाई (income) कर.सकते है।
यहां हम आपको पेपर बनाने के मशीन के बारे मे बताते है |
Machine(मशीन ) तीन प्रकार के बजार मे मिलती हैं ।
1)हाथ सँचालित Hand press:-
यह मशीन कम लागत कि होती है जिसका मूल्य 10000 हजार से 20000 हजार तक होता है।
जिसमें Dia (साचा) लगाकर हाथ से चलाकर सभी प्रकार के प्लेट और दोना बनाया जाता है ।
2)Electrical motor operating machine(बिजली सँचालित मशीन)
यह मशीन द्वारा तेजी से प्लेट या दोने का निर्माण किया जाता है लेकिन मशीन कि मुल्य rs 60000 से rs 100000. तक होता है। जिसमें एक या दो (single or double) dia लगाया जा सकता है ।
3)Air operating machine
इस मशीन कि किमत लगभग rs 40000 से rs 80000 होता है। समान्यतः इसका प्रयोग बडे साईज के थाली बनाने मे किया जाता है ।
इन सभी मशीनों के सहायता से अपनी रोजगार शुरू किया जा सकता है,जिससे rs 30000 से rs 40000 महिने कि कमाइ हो सकता है ।