Monday, 30 September 2024

Indian polity topic G.K railway previous year question paper:- Chapter-1 संवैधानिक विकास एवं विशेषताएँ [Constitutional Development and Features]

 CHAPTER-1. संवैधानिक विकास एवं विशेषताएँ (Constitutional Development and Features)

भारतीय राजनीति विषय सामान्य ज्ञान रेलवे पिछले वर्ष प्रश्न पत्र एएलपी, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (जेई), डीएमए, सीएमए, एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट, ग्रुप डी लेवल 1, पैरामेडिकल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई), पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँ, आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) [ Indian polity topic General knowledge  railway previous year question paper alp, technician, junior engineers (JE), DMA, CMA, NTPC Graduate and under graduate, group d level 1, paramedical, Senior section engineer (SSE), paramedical, ministerial and isolated categories, rpf constable and rpf sub inspector (SI)]
 

Q1. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम भारत के लिए संविधान सभा के गठन का प्रस्ताव रखा था?
(a) सच्चिदानंद सिन्हा
(b) के. एम. मुंशी
(c) बी. एन. राव
(d) एम. एन. रॉय          RRC Group-D-26/08/2022 (Shift-II)
Ans. (d): भारत में औपचारिक रूप से 'एम एन रॉय' द्वारा भारत के लिए संविधान सभा के गठन (1934 में) का प्रस्ताव रखा गया था। 31 दिसंबर 1929 को पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा लाहौर अधिवेशन में संविधान सभा के बारे में जिक्र किया गया था। साल 1942 में क्रिप्स मिशन ने भारत में संविधान सभा के गठन की बात को पूरी तरह से स्वीकार किया था लेकिन 1946 में कैबिनेट मिशन प्रस्ताव द्वारा इसे व्यावहारिक रूप दिया गया। 

Q2. अंगीकृत किए जाने के समय, भारतीय संविधान सबसे लंबा संविधान था, जिसमें मूलतः अनुच्छेद थे।

(a) 348                   
(b) 448             
(c) 444              
(d) 395           RRB NTPC (CBT2) 17/06/2022 (Shift-II)

Ans. (d) : भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा के द्वारा पारित हुआ और इसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया। भारत का संविधान विश्व के गणतांत्रिक देशों में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। संविधान निर्माण के समय इसे कुल 395 अनुच्छेद 8 अनुसूचियां और 22 भागों में विभाजित किया गया था।


 


Q3. भारतीय संविधान की एकात्मक विशेषताओं के संबंध में इनमें से कौन सा, गलत है?
(a) अखिल भारतीय सेवाएं         
(b) प्रतिनिधित्व की असमानता            
(c) सशक्त केंद्र                 
(d) संविधान की नम्यता न होना             RRC Group-D: 30/08/2022 (Shift II)

Ans. (d): भारतीय संविधान की एकात्मक विशेषताएं-
1. अखिल भारतीय सेवाएं (अनु. 312)
2. प्रतिनिधित्व की असमानता (राज्यसभा अनूसूची -4)
3. सशक्त केंद्र
4. राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति (अनु. 155)
5. राज्य सूची पर केन्द्र को कानून बनाने का अधिकार (अनु. 249)
6. आपातकालीन प्रावधान (अन. 352-360)
7. भारत का संविधान न तो लचीला (नम्य) है और न ही कठोर (अनम्य), बल्कि यह दोनों का मिला-जुला रूप है।
 

Q4. भारत में किस प्रकार की सरकार है?
(a) राजतंत्रीय
(b) संप्रदायवादी
(c) संसदीय
(d) अल्पतंत्रीय                 RRC Group-D-11/10/2022 (Shift-I)

Ans. (c): भारत में संसदीय सरकार की स्थापना की गई है। संसदीय प्रणाली लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की वह प्रणाली है जिसमें कार्यपालिका अपनी लोकतांत्रिक वैधता विधायिका के माध्यम से प्राप्त करती है और विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है। इस प्रकार संसदीय प्रणाली में कार्यपालिका और विधायिका एक दूसरे से परस्पर संबंधित होते है।
 

Q5.निम्नलिखित में से किसे भारत में सरकार के संघीय स्वरूप का परिणाम कहा जा सकता है?
(a) राज्य के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध व्यक्तियों के अधिकरी
(b) सरकार के तीन अंग-विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका
(c) प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद
(d) बहु-स्तरीय सरकार संघ, राज्य और स्थानीय  RRC Group-D-27/09/2022 (Shift-II)
Ans.(d) : "संविधान के प्रथम अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत अर्थात इण्डिया राज्यों का संघ होगा।" भारत सरकार के संघीय स्वरूप का परिणाम संघ, राज्य एवं स्थानीय शासन को कहा जा सकता है।
 

Q6. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय संविधान की एक प्रमुख विशेषता नही है?
(a) संघवाद की स्थापना
(b) सरकार का संसदीय स्वरूप
(c) मूल अधिकार
(d) सामंतशाही को प्रोत्साहन   RRC Group-D- 26/09/2022 (Shift-III)
Ans. (d): संघवाद की स्थापना, सरकार का संसदीय स्वरूप, मूल अधिकार, नीति निर्देशक तत्व आदि भारतीय संविधान की विशेषता है,
जबकि सामंतशाही को प्रोत्साहन, भारतीय संविधान का अंग नहीं है।
 

Q7. भारतीय संविधान की संघीय व्यवस्था के संबंध में इनमें से कौन सी विशेषता सही है?
(a) संसद के निम्न सदन में राज्यों का समान प्रतिनिधित्व
(b) द्वैध शासन
(c) संसद के उच्च सदन में सभी राज्यों का समान प्रतिनिधित्व
(d) दोहरी नागरिकता    RRC Group-D-23/08/2022 (Shift-II)
Ans. (b): भारतीय संविधान की संघीय व्यवस्था की विशेषताएं 

1.संविधान की सर्वोच्चता
2. संविधान द्वारा केन्द्रीय सरकार और इकाइयों की सरकारों में विभाजन।
3. स्वतंत्र उच्चतम न्यायालय।
4. लिखित एवं कठोर संविधान।
5. द्वि-सदनीय व्यवस्थापिका
6. दोहरी शासन प्रणाली इत्यादि है। 

Q8. भारतीय संविधान में कितने देशों से विशेषताएं (Features) ली गई हैं?
(a) 13
(b) 06
(c) 07
(d) 10 RRC Group-D-23/08/2022 (Shift-II)
Ans. (d): भारतीय संविधान में कुल 10 देशों से विशेषताएं ली गई है जो निम्न है-
1. संयुक्त राज्य अमेरिका
2. ब्रिटेन
3. आयरलैंड
4. फ्रांस
5. आस्ट्रेलिया
6. कनाडा
7. जर्मनी
8. रूस
9. जापान
10. दक्षिण अफ्रीका

Q9. 1925 में केन्द्रीय विधान सभा का प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था ?

(a) सुभाषचंद्र बोस        
(b) विठ्ठलभाई पटेल       
(c) मोतीलाल नेहरू         
(d) भगत सिंह     RRB NTPC (Stage-2) 16/06/2022 (Shift-II)
Ans. (b) विठ्ठलभाई पटेल एक भारतीय, राजनीतिक नेता, स्वराज-पार्टी के सह-संस्थापक और सरदार पटेल के बड़े भाई थे। विठ्ठल भाई पटेल 1925 में केन्द्रीय विधान सभा के अध्यक्ष चुने गए।

Q10. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 24 शोषण के विरुद्ध अधिकार से संबंधित है। इस अनुच्छेद के अनुसार, किसी कारखाने या खदान में काम करने हेतु सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम आयु कितनी है?
(a) 16 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 21 वर्ष    RRC Group-D-26/08/2022 (Shift-III)
 Ans. (b): भारतीय संविधान का अनुच्छेद 24 शोषण के विरुद्ध अधिकार से सम्बन्धित है। इस अनुच्छेद के अनुसार किसी कारखाने या खदान में काम करने हेतु सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम आयु 14 वर्ष है। हालाँकि यह किसी नुकसान न पहुँचने वाले अथवा गैर- जोखिम युक्त कार्यों में नियोजन का प्रतिषेध नहीं करता है। बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 इस दिशा में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कानून है।
 

Q11. भारत के संविधान के संदर्भ में इनमें से संविधान सभा के निर्वाचित अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. बी. आर. आंबेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद   RRC Group-D-19/09/2022 (Shift-I)
Ans. (d): भारत के संविधान के संदर्भ में डॉ० राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के निर्वाचित अध्यक्ष थे। डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को 11 दिसम्बर 1946 को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था। सच्चिदानंद सिन्हा को संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष 9 दिसम्बर, 1946 को चुना गया था।
 

Q12. मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे, जिनके पास संविधान का मसौदा तैयार करने का कार्य था?

(a) डॉ. बी. आर. आंबेडकर
(b) एन. गोपास्वामी
(c) अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर 
(d) सैयद मोहम्मद सादुल्ला    RRC Group-D-16/09/2022 (Shift-I)
Ans. (a) : मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ. बी. आर. अम्बेडकर थे, जिनके पास संविधान का मसौदा तैयार करने का कार्य था। इसका गठन 29 अगस्त, 1947 को किया गया था और इसमें 7 सदस्य शामिल थे।
 
Q13. राजनीतिक व्यवस्था का कौन-सी विधा, अलग-अलग राज्यों या अन्य व्यवस्थाओं को एक व्यापक राजनीतिक प्रणाली के भीतर इस तरह एकजुट करती है, कि प्रत्येक को अपनी अखण्डता बनाए रखने का प्रावधान मिलता है?
(a) सम्प्रभुता
(b) लोकतंत्र
(c) अखंडता
(d) संघवाद    RRC Group-D-28/09/2022 (Shift-II)
Ans. (d): देश के शासन को चलाने के लिए शक्तियों के विभाजन का सिद्धांत संघवाद कहलाता है। इस शासन प्रणाली में, प्रश्नानुसार, 'अलग-अलग राज्यों या अन्य राज्य व्यवस्थाओं को एक व्यापक राजनीतिक प्रणाली के भीतर इस तरह एकजुट किया जाता है, कि प्रत्येक को अपनी अखंडता बनाए रखने का प्रावधान मिलता है।
• संघवाद संवैधानिक तौर पर शक्ति को साझा करता है।
 
Q14. निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद कार्यपालिका से न्यायपालिका के पृथक्करण से संबंधित है?
(a) 50
(b) 52
(c) 51
(d) 53 RRC Group-D LEVEL-1 -17/09/2022 (Shift-I)
Ans. (a): भारतीय संविधान में कार्यपालिका तथा न्यायपालिका के
पृथक्करण का प्रावधान रखा गया है। भारत में एकीकृत तथा स्वतंत्र न्यायिक प्रणाली को अपनाया गया है। ध्यातव्य है कि संविधान के भाग 4, अनुच्छेद 36-51 में नीति निर्देशक तत्वों के अध्याय के अन्तर्गत ही अनुच्छेद 50 में इसका विवरण है।
अन्य अनुच्छेद इस प्रकार हैं-
अनुच्छेद 51 प्रावधान अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति एवं सुरक्षा की अभिवृद्धि
अनुच्छेद 52 भारत का एक राष्ट्रपति होगा
अनुच्छेद 53 संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी।

 
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा सांकेतिक शब्द (की वर्ड) देश में सरकार के एक से अधिक स्तरों के अस्तित्व को सुपरिभाषित करता है? RRC Group-D LEVEL-1 26/09/2022 (Shift-I)
(a) संघवाद (Federalism)
(b) विचारशील लोकतंत्र (Deliberative democracy)
(c) तानाशाही (Dictatorship)
(d) सर्वसत्तावाद (Totalitarianism) 
Ans. (a): संघवाद (Federalism) शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द 'Foedus' से हुई है, जिसका अर्थ समझौता या अनुबंध है। संघवाद दो तरह की सरकारों के मध्य सत्ता साझा करने तथा संबंधित क्षेत्रों के नियंत्रण हेतु एक समझौता है। भारत के लिए संघवाद केंद्रीय तथा राज्य सरकारों के बीच अधिकारों का वितरण है।
 
Q16. भारतीय संविधान की कौन सी विशेषता राज्य स्तर पर और केन्द्र में सरकारों के अस्तित्व को संदर्भित करती है? RRC Group D (now Group-C) 22/8/2022 (Shift-1)
(a) धर्मनिरपेक्षता
(b) संघवाद
(c) सरकार का संसदीय स्वरूप
(d) मौलिक अधिकार 
Ans. (b): भारतीय संविधान की संघवाद की विशेषता राज्य स्तर पर और कन्द्र में सरकारों के अस्तित्व को संदर्भित करती है। संघवाद सरकार का एक रूप है जिसमें शक्ति को राष्ट्रीय सरकार और अन्य छोटी सरकारी इकाईयों के बीच विकसित किया जाता है। यह राजशाही जैसी एकात्मक सरकार के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करता है, जिसमें केन्द्रीय प्राधिकरण के पास विशेष शक्ति होती है।

Q17. स्वतंत्रता के बाद भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे? RRB JE/DMS/CMA 31/5/2019 (Shift-I) and RRB NTPC CBT1 20.01.2021 (Shift-I)
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) आचार्य नरेंद्र देव
(c) डॉ. वी.आर. अम्बेडकर
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Ans. (d): 9 दिसम्बर, 1946 को डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया 11 दिसम्बर, 1946 को 'डॉ. राजेन्द्र प्रसाद' को संविधान सभा का प्रथम स्थायी अध्यक्ष चुना गया तथा 29 अगस्त, 1947 ई. का संविधान सभा के प्रारूप समिति का अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर को चुना गया।
 
 
Q18. स्वतंत्र भारत के संविधान (सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
a) डॉ बी आर अम्बेडकर
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा
(d) डॉ राजेंद्र प्रसाद  RRB NTPC 04.03.2021 (Shift-I) Stage Ist
Ans. (d): 9 दिसम्बर, 1946 को डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया 11 दिसम्बर, 1946 को 'डॉ. राजेन्द्र प्रसाद' को संविधान सभा का प्रथम स्थायी अध्यक्ष चुना गया तथा 29 अगस्त, 1947 ई. का संविधान सभा के प्रारूप समिति का अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर को चुना गया।
 
Q19. 09 दिसंबर, 1946 को आयोजित संविधान सभा की प्रथम बैठक के अध्यक्ष कौन थे? RRB NTPC CBT-1 17.2.2021 (Shift-I) 
(a) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) मानवेंद्र नाथ रॉय
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Ans. (A): 9 दिसम्बर, 1946 को डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया 11 दिसम्बर, 1946 को 'डॉ. राजेन्द्र प्रसाद' को संविधान सभा का प्रथम स्थायी अध्यक्ष चुना गया तथा 29 अगस्त, 1947 ई. का संविधान सभा के प्रारूप समिति का अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर को चुना गया।
 
Q20. इनमें से कौन भारतीय संविधान की मसौदा समिति के सदस्य नहीं थे? RRB NTPC 13.1.2021 (Shift-II) Stage 1 CBT
(a) सैय्यद मोहम्मद सादुल्लाह
(b) एन गोपालस्वामी अय्यंगर
(c) डॉ. के एम मुंशी
(d) ए वी ठक्कर
Ans. (d): संविधान सभा की प्रारूप समिति में कुल सात सदस्य थे डा. भीमराव अम्बेडकर (अध्यक्ष), गोपालस्वामी आयंगर, अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर, के.एम. मुंशी, मुहम्मद सादुल्लाह, एन माधव राव (बी. एल मित्र के स्थान पर) टी. टी. कृष्णामचारी (डी.पी. खेतान की मृत्यु के बाद)। अतः स्पष्ट है कि ए वी ठक्कर भारतीय संविधान की मसौदा समिति के सदस्य नहीं थे।
 
Q21. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे? RRB J.E.-2014
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) सी राजगोपालाचारी
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) जवाहरलाल नेहरू 
Ans. (A): संविधान सभा की प्रारूप समिति में कुल सात सदस्य थे डा. भीमराव अम्बेडकर (अध्यक्ष), गोपालस्वामी आयंगर, अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर, के.एम. मुंशी, मुहम्मद सादुल्लाह, एन माधव राव (बी. एल मित्र के स्थान पर) टी. टी. कृष्णामचारी (डी.पी. खेतान की मृत्यु के बाद)। अतः स्पष्ट है कि ए वी ठक्कर भारतीय संविधान की मसौदा समिति के सदस्य नहीं थे।
 
Q22. पं. जवाहर लाल नेहरू ने किस तिथि को संविधान सभा में 'उद्देश्य प्रस्ताव (Objectives Resolution)' प्रस्तुत किया था?
(b) 13 दिसंबर, 1946
(a) 13 दिसंबर, 1948
(c) 13 दिसंबर, 1949
(d) 13 दिसंबर, 1947 RRB NTPC 15.03.2021 (Shift-II) Stage Ist

Ans. (b) : कैबिनेट मिशन की संस्तुतियों के आधार पर भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन जुलाई 1946 ई. में किया गया था। 11 दिसम्बर 1946 को डॉ राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष निर्वाचित हुए तथा 13 दिसम्बर 1946 को जवाहर लाल नेहरू द्वारा संविधान सभा में पेश किए गए उद्देश्य प्रस्ताव के साथ कार्यवाही प्रारम्भ हुई थी।
 
Q23. भारतीय संविधान के निर्माण के दौरान, निम्नलिखित में से किसने 'उद्देश्यों के कथन' (Objective Resolution) को प्रस्तुत किया?
(a) मोती लाल नेहरू
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद RRB NTPC 14.03.2021 (Shift-II) Stage Ist and RRC Group-D Level 1 15-10-2018 (Shift-1)
Ans: (c) कैबिनेट मिशन की संस्तुतियों के आधार पर भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन जुलाई 1946 ई. में किया गया था। 11 दिसम्बर 1946 को डॉ राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष निर्वाचित हुए तथा 13 दिसम्बर 1946 को जवाहर लाल नेहरू द्वारा संविधान सभा में पेश किए गए उद्देश्य प्रस्ताव के साथ कार्यवाही प्रारम्भ हुई थी।
 
Q24. कितने वर्षों (लगभग) के विचार-विमर्श के बाद, भारतीय संविधान पर हस्ताक्षर किया गया था?
(a) 5
(b) 4
(c) 2
(d) 3   RRB NTPC 08.03.2021 (Shift-I) CBT1
Ans. (d): 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिन (लगभग तीन वर्ष) क विचार-विमर्श के बाद भारतीय संविधान पर हस्ताक्षर किया गया। संविधान निर्माण के प्रारूप समिति का गठन 29 अगस्त, 1947 को किया गया, जिसमें डा. भीमराव अम्बेडकर (अध्यक्ष) सहित कुल सात सदस्य थे।
 
Q25. स्वतंत्र भारत के प्रथम विदेश मंत्री कौन थे?
(a) बलदेव सिंह
(b) वी.वी. गिरि
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन  RRB NTPC CBT1 08.04.2021 (Shift-II) 
Ans. (c):
  1.  स्वतंत्र भारत के प्रथम विदेश मंत्री जवाहर लाल नेहरु थे।
  2. बलदेव सिंह- स्वतंत्र भारत के प्रथम रक्षा मंत्री।
  3. वी.वी. गिरि- भारत के तीसरे उपराष्ट्रपति और चौथे राष्ट्रपति।
  4. डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन- भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति।
 
Q26. स्वतंत्र भारत का पहला केंद्रीय बजट किसने पेश किया था-
(a) मोरारजी देसाई
(b) जॉन मथाई
(c) N. K. चंद्रा
(d) R. K. षनमुखम चेट्टी RRB JE CBT-II 28-08-2019 (morning)
Ans. (d): स्वतंत्र भारत का पहला केन्द्रीय बजट वित्त मंत्री आर. के. षणमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर, 1947 को पेश किया।
 
Q27. भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए संविधान सभा ने को मसौदा समिति का गठन किया था।
(a) 29 अगस्त, 1947
(b) 29 अगस्त, 1949
(c) 29 अगस्त, 1948
(d) 29 अगस्त, 1950  RRB NTPC 14.03.2021 (Shift-II) Stage Ist
Ans. (a): कैबिनट मिशन की संस्तुतियों के आधार पर भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन जुलाई 1946 ई. में किया गया। संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त, 1947 को एक संकल्प पारित करके प्रारूप समिति का गठन किया गया तथा इसके अध्यक्ष के रूप में डॉ. भीमराव अम्बेडकर को चुना गया। प्रारूप समिति के सदस्यों की संख्या 7 थी।

Q28. भारत की संविधान सभा का विचार पहली बार किसने दिया था?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) एम.एन. रॉय
(c) बी.एन. राव
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद RRC Group-D LEVEL1 24-10-2018 (Shift-I)  and RRB NTPC cbt1 28.12.2020 (Shift-II)  
Ans. (b): संविधान सभा (भारत में) का विचार पहली बार एम.एन रॉय, ने सन् 1934 में दिया था। 1946 में क्रिप्स मिशन की असफलता के बाद कैबिनेट मिशन आया। इस मिशन ने भारतीय संविधान के निर्माण के लिए एक बुनियादी ढांचे का प्रारूप स्वीकार किया, जिसे संविधान सभा नाम दिया गया। मूल संविधान में 395 अनुच्छेद 22 भाग तथा 8 अनुसूचियाँ थी।
 
Q29. भारतीय संविधान को लिखने वाली संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे?
(a) जयपाल सिंह
(b) जी दुर्गाबाई देशमुख
(c) एच सी मुखर्जी
(d) राजेन्द्र प्रसाद   RRB NTPC cbt1 05.04.2021 (Shift-II)
Ans. (c): भारतीय संविधान को लिखने वाली संविधान सभा में हरेन्द्र कुमार मुखर्जी को 11 दिसम्बर 1946 को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया था। जबकि राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।
 
Q30. 1947 से पहले भारत में 26 जनवरी को क्या कहा जाता था?
(a) शहीद दिवस
(b) स्वतंत्रता दिवस
(c) गणतंत्र दिवस
(d) संविधान दिवस  RRB NTPC cbt1 03.03.2021 (Shift-II)
Ans. (b): 1947 से पहले भारत में 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता था। 26 जनवरी, 1930 को रावी नदी के तट पर जवाहर लाल नेहरू द्वारा झंडा फहराकर 'पूर्ण स्वराज' की संकल्पना प्रस्तुत की गयी थी। स्वतंत्रता के उपरांत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
 
Q31. 'भारतीय संविधान के जनक' के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) डॉ. भीम राव अम्बेडकर
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) डॉ. के.एम.मुंशी
(d) श्री सच्चिदानंद सिन्हा   RRB NTPC cbt1 29.12.2020 (Shift-II)
 Ans. (a): डॉ. भीम राव अम्बेडकर को भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाना जाता है। अंबेडकर की कानूनी विशेषज्ञता और विभिन्न देशों के संविधान का ज्ञान संविधान के निर्माण में बहुत मददगार साबित हुआ। वह संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष बने और भारतीय संविधान को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
Q32. भारत में सांप्रदायिक चुनावी प्रणाली (Communal Electorate system) सबसे पहले द्वारा शुरू की गई थी।
(a) क्रिप्स मिशन, 1942
(b) वेवल प्लान, 1945
(c) रौलट एक्ट, 1919
(d) मॉर्ले-मिंटा रिफॉर्म्स, 1909 RRB NTPC cbt1 29.12.2020 (Shift-II)
Ans. (d): 1909 के अधिनियम को मॉल-मिंटो सुधार (उस समय लॉर्ड मार्ले इंग्लैंड में भारत के राज्य सचिव और लॉर्ड मिंटो भारत में वायसराय थे) के नाम से भी जाना जाता है। इस अधिनियम ने पृथक् निर्वाचन के आधार पर मुस्लिमों के लिए सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व का प्रावधान किया। इसके अंतर्गत मुस्लिम सदस्यों का चुनाव मुस्लिम मतदाता ही कर सकते थे, इसलिए लॉर्ड मिंटो को सांप्रदायिक निर्वाचन के जनक के रूप में जाता है।
 
Q33. किस निर्णय ने संविधान की मूल संरचना का सिद्धान्त निर्धारित किया?
(a) इंद्रा साहनी वाद
(b) संकरी प्रसाद वाद
(c) गोलकनाथ वाद
(d) केशवानन्द भारती वाद RRB NTPC 06.04.2021 (Shift-II) cbt1
Ans. (d): 1973 में केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य के मामले में सर्वोच्च न्यायालय की 13 न्यायाधीशों की पीठ ने यह कहा कि संसद संविधान में संशोधन कर सकती है, परन्तु उसके मूल ढाँचे में क्षति पहुंचाएँ बिना। यदि कोई संविधान संशाधन किया जाता है और उसके मूल ढाँचे को क्षति पहुँचाता है तो इस संविधान संशोधन को न्यायालय द्वारा रद्द कर दिया जाएगा। संविधान संरचना के कुछ मूलभूत तत्वों में अनुच्छेद-368 के तहत संशोधन नहीं किया जा सकता है। जो निम्नलिखित है-
संविधान की सर्वोच्चता, शक्तियों का बँटवारा विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका, राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता आदि।
 
Q34. भारत की संविधान सभा की पहली बैठक कब आयोजित की गई थी?
(a) 9 दिसम्बर, 1946
(b) 8 मार्च, 1945
(c) 26 जनवरी, 1948
(d) 7 दिसम्बर, 1947  RRB NTPC 03.03.2021 (Shift-I) CBT1
Ans. (a) संविधान सभा की स्थापना वर्ष 1946ई0 में कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत की गयी। संविधान सभा में कुल 389 सदस्य थे इसमें 292 प्रांतो के प्रतिनिधि, 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि तथा 4 केन्द्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि थे। संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को हुई, जिसमें सच्चिदानन्द सिन्हा को अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया तत्पश्चात् 11 दिसम्बर 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को स्थायी अध्यक्ष तथा एच.सी. मुखर्जी को उप-सभापति नियुक्त किया गया। संविधान सभा की पहली कार्यवाही पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा पेश किये गये उद्देश्य प्रस्ताव के साथ शुरू हुई। 
 
Q35. भारतीय संविधान को कब अंगीकृत किया गया था?
(a) 26 जनवरी 1950 को
(b) 26 नवंबर 1949 को
(c) 26 जनवरी 1947 को
(d) 26 नवंबर 1946 को   RRB NTPC 09.02.2021 (Shift-I) CBT1
Ans. (b) : संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को 26 नवम्बर, 1949 में अंगीकृत किया गया था। सम्पूर्ण संविधान निर्माण में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन लगे। इस कार्य पर लगभग 64 लाख रुपये व्यय हुए। संविधान के प्रारूप पर 114 दिन तक चर्चा चली। मूल रूप से संविधान में 395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियां है। संविधान की स्वीकृति के बाद संविधान के कुछ अनुच्छेद 26 नवम्बर, 1949 को ही लागू कर दिए गये, परन्तु संविधान के शेष प्रावधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुए। 26 जनवरी, 1950 से भारत एक गणराज्य के रूप में स्थापित हो गया।
 
Q36. निम्न में से कौन सा भारतीय अधिनियम ब्रिटिश प्रधानमंत्री लार्ड नार्थ की अध्ययन वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित था?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(b) चार्टर अधिनियम, 1793
(c) विनियमन अधिनियम 1773
(d) पिट्स इंडिया अधिनियम, 1784  RRB NTPC CBT1 11.02.2021 (Shift-I)
Ans. (c) : 1773 का विनियमन अधिनियम भारत के संवैधानिक विकास में पहला मील का पत्थर था, जिसे लॉर्ड नार्थ या फ्रेडरिक नार्थ द्वारा भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी के मामलों के बेहतर प्रबंधन के लिए कुछ नियम स्थापित करने के लिए पेश किया गया था।
 
Q37. विश्व का सबसे लम्बा लिखित संविधान किस देश का है?
(a) इंग्लैंड
(b) फ्रांस
(c) भारत
(d) अमेरिका RRB NTPC 09.02.2021 (Shift-I) CBT1
Ans. (c): भारत का संविधान विश्व के किसी भी सम्प्रभु देश का सबसे लम्बा लिखित संविधान है, जिसमें, उसके अंग्रेज़ी-भाषी संस्करण में 117369 शब्दों के साथ, 25 भागों( 22+4A,9A,14A) में 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ और 106 (1951 to 2024) संशोधन हैं, जबकि शब्दों के आधार पर मोनाको का संविधान सबसे छोटा लिखित संविधान है, जिसमें 97 अनुच्छेदों के साथ 10 अध्याय, और कुल 3,814 शब्द हैं। वहीं अमेरिका के संविधान में 4,543 शब्दों का प्रयोग हुआ है जो दुनिया की किसी भी बड़ी सरकार का सबसे पुराना और सबसे छोटा लिखित संविधान हैं।
 
Q38. संविधान में अन्य देशों से उधार लेने की विशेषताओं की आलोचना करते हुए किसने कहा था, 'संविधान के मौलिक विचारों के संदर्भ में किसी को भी कोई विशेष अधिकार नहीं है।'
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) सी. राजगोपालाचारी RRB NTPC 08.01.2021 (Shift-II) CBT1
Ans. (c): डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान में अन्य देशों से उधार लेने की विशेषताओं की आलोचना करते हुए कहा था कि, 'संविधान के मौलिक विचारों के संदर्भ में किसी को भी काई विशेष अधिकार नहीं हैं। 26 नवंबर, 1949 ई. को संविधान सभा ने संविधान के उस प्रारूप को स्वीकार किया था जिसे भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में ड्रॉफ्टिंग कमेटी ने तैयार किया था तथा इसी रूप में संविधान 26 जनवरी, 1950 ई. को लागू हुआ एवं भारत एक गणराज्य बना था। 
 
Q39. भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) वल्लभ भाई पटेल
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) डॉ. बी. आर अम्बेडकर RRB Group-D (level-1) 22-09-2018 (Shift-I)
Ans : (d) डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान में अन्य देशों से उधार लेने की विशेषताओं की आलोचना करते हुए कहा था कि, 'संविधान के मौलिक विचारों के संदर्भ में किसी को भी काई विशेष अधिकार नहीं हैं। 26 नवंबर, 1949 ई. को संविधान सभा ने संविधान के उस प्रारूप को स्वीकार किया था जिसे भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में ड्रॉफ्टिंग कमेटी ने तैयार किया था तथा इसी रूप में संविधान 26 जनवरी, 1950 ई. को लागू हुआ एवं भारत एक गणराज्य बना था।
 
Q40. भारतीय संविधान के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) यह कई संविधानों का मिश्रण है।
(b) यह पूरी तरह से ब्रिटिश संविधान पर आधारित है।
(c) यह केवल भारत सरकार अधिनियम, 1935 के आधार पर बनाया गया है।
(d) यह पूरी तरह से कनाडा के संविधान पर आधारित है। RRB JE-28/05/2019 (Shift-II)
Ans: (a) भारतीय संविधान कई संविधानों का मिश्रण है। भारतीय संविधान के अनेक देशी और विदेशी स्त्रांत हैं, लेकिन भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव 'भारतीय शासन अधिनियम' 1935 का है। भारतीय संविधान के 395 अनुच्छेदों में से लगभग 250 अनुच्छेद ऐसे हैं जो 1935 ई0 के अधिनियम से या तो शब्दांशतः ले लिये गये है या फिर उनमें बहुत थोड़ा परिवर्तन के साथ लिया गया है।
 
Q41. भारत में कौन-सा दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 26 नवंबर
(c) 14 अप्रैल
(b) 15 अगस्त
(d) 6 दिसंबर
Railway NTPC 16.04.2016 (Shift-II) CBT 1 and RRB Group-D 28-09-2018 (Shift-I)  and RRB NTPC 07.03.2021 (Shift-I) CBT1  
Ans: (a) भारत में संविधान दिवस 26 नवम्बर को मनाया जाता है। इसकी शुरूआत वर्ष 2015 में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती से किया गया। भारत का संविधान 26 नवम्बर, 1949 को बनकर तैयार हुआ और इसके कुछ प्रावधान इसी दिन लागू किए गए थे जिसके फलस्वरूप इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। जबकि भारतीय संविधान 26 जनवरी, 1950 को पूर्ण रूप से लागू किया गया। इसलिए 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
 
Q42. ----को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अंगीकृत और अधिनियमित किया गया था।
(a) 9 दिसंबर, 1946
(b) 26 जनवरी, 1946
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 26 नवंबर 1949   RRB JE 23/05/2019 (Shift-III)
Ans : (d) भारतीय संविधान की प्रस्तावना में संविधान का अपनाने की तिथि दी गई हैं, जिसमें कहा गया है, इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949ई. को एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।
 
Q43. भारत का सर्वोच्च कानून किसे माना जाता है?
(a) भारतीय संविधान
(b) जनतंत्र
(c) अम्बेडकर की शिक्षाएँ
(d) धर्मनिरपेक्षता     RRB NTPC 04.04.2016 (Shift-I) Stage It
Ans : (a) भारत का सर्वोच्च कानून भारतीय संविधान को माना जाता है। यह भारत का सर्वोच्च विधान है, जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर, 1949 में पारित हुआ तथा 26 जनवरी, 1950 स प्रभावी हुआ। यह विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।
 
Q44. भारत का संविधान .   .   . को लागू हुआ?
(a) 26.01.1950
(b) 15.08.1947
(c) 22.08.1947
(d) 01.01.1950
RPF SI 11/01/2019 (Shift-II) and RPF Constable 18-02-2019 (Shift-III)
RRB NTPC 05.04.2016 (Shift-I) Stage It and RRB NTPC 30.01.2021 (Shift-II) Stage Ist and RRB NTPC 10.02.2021 (Shift-II) Stage Ist
Ans : (a) भारत का सर्वोच्च कानून भारतीय संविधान को माना जाता है। यह भारत का सर्वोच्च विधान है, जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर, 1949 में पारित हुआ तथा 26 जनवरी, 1950 स प्रभावी हुआ। यह विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।
 
Q45. नीचे एक अभिकथन (a) और कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (a) : भारतीय संविधान 26 जनवरी, 1950 से लागू हुआ।
कारण (R) : 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सही विकल्प चुनें-
(a) A सही है लेकिन R गलत हैं।
(b) A गलत है लेकिन R सही है।
(c) A और R दोनों गलत हैं
(d) A और R दोनों सही हैं और R, A की उचित व्याख्या नहीं है।  RRB NTPC cbt1  16.04.2016 (Shift-I)
Ans : (d) "भारतीय संविधान 26 जनवरी, 1950 से लागू हुआ" 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया सत्य है, तथा "जाता है" सत्य है, परन्तु कारण अभिकथन की उचित व्याख्या  नहीं है।
 
Q46. संविधान सभा के 1946 के अंतर्गत भारतीय संविधान का निर्माण हुआ।

(a) कैबिनेट मिशन प्लान
(b) कैबिनेट मिनिस्ट्री प्लान
(c) कैबिनेट मिशनरी प्लान
(d) कैबिनेट मिनिस्टर्स प्लान  RRB Group-D 01-10-2018 (Shift-II)
Ans. (a) द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने भारत को स्वतंत्रता प्रदान करने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्रियों का तीन सदस्यीय समिति, जिसके सदस्य स्टेफोर्ड क्रिप्स, लार्ड पैथिक लॉरेन्स और ए.वी. एलेक्जेंडर थे, जिसे कैबिनेट मिशन कहा जाता है। 24 मार्च, 1946 को कैबिनेट मिशन दिल्ली पहुँचा। मिशन ने भारत में तत्काल एक अन्तरिम सरकार की स्थापना तथा संविधान सभा के गठन एवं संविधान निर्माण हेतु एक योजना प्रस्तुत की, जिससे भारतीय संविधान का निर्माण हुआ।
 
Q47. भारत की संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) डॉ. B. R. अम्बेडकर
(b) पर्वतनेनि उपेन्द्र
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) सच्चिदानंद सिन्हा    RRB JE-26/05/2019 (Shift-I)
Ans : (d) भारत की संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा ने की। 9 दिसम्बर, 1946 को संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित कौंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई। सभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा का सभा का अस्थायी अध्यक्ष चुना गया।
 
Q48. संविधान सभा के पहले सत्र का आयोजन कब हुआ था? 
(a)1948
(b) 1946
(c) 1949
(d) 1947     RRB JE-02/06/2019 (Shift-III)
Ans : (b) संविधान सभा का गठन, कैबिनेट मिशन की सिफारिश पर वर्ष 1946 में की गई। संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को हुई जिसमें सच्चिदानन्द सिन्हा को अस्थायी अध्यक्ष चुना गया। 11 दिसम्बर 1946 को संविधान सभा की दूसरी बैठक हुई जिसमें डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को स्थायी अध्यक्ष चुना गया। भारतीय संविधान को बनने में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा।
 
Q49. संविधान सभा ने किस दिन भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया था?
(a) 26 जनवरी 1947
(b) 26 नवंबर 1950
(c) 15 अगस्त 1947
(d) 22 जुलाई 1947
 RRB NTPC 06.04.2016 (Shift-I) Stage Ist and RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-I)

Ans. (d) संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई, 1947 को अपनाया। राष्ट्रीय ध्वज में तीन रंग की क्षैतिज पट्टियाँ हैं, सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे गहरे हरे रंग की पट्टी है। ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3: 2 है। सफेद पट्टी के मध्य में गहरे नीले रंग का चक्र है जिसमें 24 तीलियाँ है।
 
Q50. भारत का राष्ट्रीय प्रतीक भारत सरकार द्वारा कब अपनाया गया था ?
(a) 14 अगस्त, 1947
(b) 15 अगस्त, 1947
(c) 20 अगस्त, 1950
(d) 26 जनवरी, 1950  RRB NTPC 12.04.2016 (Shift-I) CBT1
Ans: (d) अशोक द्वारा सारनाथ में स्थापित सिंह स्तम्भ भारत का राष्ट्रीय प्रतीक है। इसको सारनाथ में स्थित अशोक की लाट से लिया गया है। इसे 26 जनवरी 1950 ई0 को भारत सरकार द्वारा अपनाया गया। मूल रूप से इसमें चार शेर है जो चारों दिशाओं की ओर मुंह किये बैठे हैं। इसके नीचे एक गोल आधार है जिस पर एक हाथी, एक घोड़ा, एक सांड और एक सिंह बने है। सिंह स्तम्भ के आधार पर 'सत्यमेव जयते' देवनागरी लिपि में अंकित है। सत्यमेव जयते शब्द मुण्डकोपनिषद् से लिया गया है।
 
 
Q51. भारत का संविधान गणतांत्रिक है, क्योंकि    RRB JE-22/05/2019 (Shift-I)
(a) इसमें निर्वाचित संसद का प्रावधान प्रदान किया गया है।
(b) इसमें एक अधिकार विधेयक शामिल किया गया है।
(c) इसमें वयस्क मताधिकार का प्रावधान प्रदान किया गया है।
(d) इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है।  
Ans : (d) भारत का संविधान गणतांत्रिक है, क्योंकि इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है। भारत के राष्ट्राध्यक्षों का चुनाव होता है।
 
Q52. भारत एक गणतंत्र है। गणतंत्र का मतलब क्या है?  RRB NTPC 31.03.2016 (Shift-III) CBT1
(a) शासक राजा या रानी होती है
(b) शासक राजा या रानी का सीधा वंशज होता है
(c) राज्य का प्रमुख उसके लोगों द्वारा परोक्ष रूप से चुना जाता है
(d) वह दिन जब भारत स्वतंत्र हुआ       
Ans: (c) भारत एक गणतान्त्रिक देश है। गणतन्त्र एक ऐसा देश होता है, जहाँ के शासन तन्त्र में सैद्धान्तिक रूप से देश के सर्वोच्च पद पर आम जनता में से कोई भी व्यक्ति पदासीन हो सकता है। भारतीय संविधान में गणतन्त्र की अवधारणा को फ्रांस से लिया गया है।
 
Q53. नीचे एक अभिकथन (a) और एक कारण (R) दिया गया है। 
अभिकथन (A) : भारत एक लोकतांत्रिक देश है।
कारण (R): भारत का अपना एक संविधान है।
सही विकल्प चुनें।
(a) A और R दोनों सही है और R, A की उचित व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही है लेकिन R, A की उचित व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है लेकिन R गलत है।
(d) A और R दोनों सही हैं।    RRB NTPC 12.04.2016 (Shift-II) CBT1
Ans : (b) भारत एक लोकतान्त्रिक देश है। लोकतन्त्र एक ऐसी
शासन व्यवस्था है जिसमें जनता अपना शासक स्वयं चुनती है। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक राज्य के लिए प्रयुक्त होता है, जबकि भारत का अपना एक लिखित संविधान है।

Q54. किस सांबिधानिक कानून के माध्यम से भारल और पाकिस्तान दो स्वतंत्र राष्ट्रों में विभाजित किये गये थे?

(a) पाकिस्तान विभाजन अधिनियम 1947 [Pakistan Partition Act 1947]
(b) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 [Indian Independence Act 1947]
(c) भारतीय विभाजन अधिनियम 1947 [Indian Partition Act 1947]
(d) पाकिस्तान स्वतंत्रता अधिनियम 1947 [Pakistan Independence Act 1947]
RRB ALP CBT1 9.8.2018 (Shift-10-11 AM) 
Ans:- (c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 में पारित किया गया था। इस अधिनियम ने दो नए स्वतंत्र प्रभुत्व बनाए; भारत और पाकिस्तान। पाकिस्तान को पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान में विभाजित किया गया जो अब बांग्लादेश है।
 

आप निम्नलिखित भाग MCQ पढ़ने के लिए नीचे का LINK क्लिक करें

भाग-9. मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Duties)- 36 MCQ

Frequently Asked Questions (FAQ) CEN. No. 06/2024 rrb NTPC Under Graduate [UG] 2024

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) सीईएन नंबर 06/2024 आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट [यूजी] 2024 अधिसूचना से संबंधित।
Frequently Asked Questions (FAQ) CEN. No. 06/2024  rrb NTPC Under Graduate [UG] 2024 notification.

क्यू. 1 सीईएन संख्या 06/2024 के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि क्या है?
उत्तर. आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 21-09-2024 है।
Que. 1 What is the opening date of Application for CEN No. 06/2024 ?
Ans. The opening date of application is 21-09-2024.

क्यू. 2 सीईएन संख्या 06/2024 के लिए आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर. - आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि 20-10-2024 (23:59 बजे) है।
Que. 2 What is the closing date for registration of Application for CEN No. 06/2024 ?
Ans. - The closing date for registration of application is 20-10-2024 (23:59 hours). 

क्यू. 3 शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर. - 20.10.2024 तक पंजीकृत आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 22.10.2024 (23:59 बजे) है।Que. 3 What is the closing date for payment of fees?
Ans. - Closing date of payment of fees of application registered till 20.10.2024 is 22.10.2024 (23:59 hours).

 क्यू. 4 आवेदन में संशोधन की तिथियां क्या हैं?
उत्तर. संशोधन विंडो आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद ही खुलेगी और 23.10.2024 से 01.11.2024 तक सक्रिय रहेगी। यदि उम्मीदवार किसी भी विवरण को संशोधित, संशोधित या सही करना चाहते हैं
'खाता बनाएं' फॉर्म में भरे गए विवरण (ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सहित) और चुने गए आरआरबी,
वे प्रत्येक अवसर के लिए रु. 250/- (गैर-वापसीयोग्य) के संशोधन शुल्क का भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं। (कृपया
ध्यान दें: 'एक खाता बनाएं' फॉर्म और 'चुने गए आरआरबी' में भरे गए विवरण को संशोधित नहीं किया जा सकता है)।

Que. 4 What are the dates for modification of application ?
Ans. Modification window will open only after closing date for submission of application and will be active from 23.10.2024 to 01.11.2024. If candidates wish to modify, change or correct any details except
details filled in the ‘Create an Account’ form (including email id and mobile number) and chosen RRB,
they may do so by paying a modification fee of Rs.250/- (non-refundable) for each occasion. (Please
Note: Details filled in ‘Create an Account’ form and ‘Chosen RRB’ cannot be modified).
 

 क्यू. 5 मेरे अंतिम परिणाम 20 अक्टूबर 2024 के बाद आने की उम्मीद है। क्या मैं आवेदन कर सकता हूँ?
उत्तर. नहीं, उम्मीदवार निर्धारित शैक्षिक/तकनीकी योग्यता के अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा नहीं कर रहे हैं
आवेदन करने के योग्य. अभ्यर्थियों के पास निर्धारित शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता होनी चाहिए
इस सीईएन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से पहले।

Que. 5 My final results are expected after 20 of Oct 2024. Can I apply ?
Ans. No, Candidates waiting for final results of prescribed educational/technical qualifications are not
eligible to apply. Candidates should possess prescribed educational/technical qualifications on or
before the closing date for submission of application for this CEN.
 

Que. 6 What are the requirements to ‘Create an Account’ ?
Ans. Candidates should have their own mobile number and valid & active personal email ID.
 

Que. 7 I have created an account for CEN No.01/2024. Should I create another account for CEN No. 06/2024 ?
Ans. NO, Candidates who have already created an account during any notification published by Railway
Recruitment Board in the year 2024 i.e., CEN No.01/2024 (ALP) or CEN No. 02/2024 (Technician),
CEN No.03/2024 (JE, DMS, CMA) CEN No.04/2024 or RPF CEN No. 01/2024 (Sub-Inspector) or RPF
CEN No. 02/2024 (Constable) form fill up/submission are not required to Create an Account again. They
should login using the same username and password to apply for CEN No. 06/2024.
 

Que. 8 What is the procedure to ‘Create an Account’ ?
Ans. Under ‘Apply Button’, select ‘Create an Account’, enter all details asked for including candidate’s
mobile number and email ID. OTP will be sent to candidate’s mobile number and email. The same
have to be entered and submitted.
 

Que. 9 Can I edit the ‘Create an Account’ details ?
Ans. Candidates CANNOT edit any details of the ‘Create an account’ once the account is created. However in case of genuine reason candidates may send request email to rrb.help@csc.gov.in with necessary
documents and the case will be examined and suitable decision taken. In such case, the necessary
modification will be done at back end and candidates informed on registered email.
 

Que. 10 What is next procedure after ‘Create an Account’ ?
Ans. Go to the ‘Home’ page. Under the 'Apply' tab, select 'Already have an account' from the dropdown
menu. Sign in to your account. There are five broad sections: Personal Details, Other Details,
Educational Qualification, Upload Profile Documents, Preference and Preview & Submit. After entering
personal details, save and proceed to the next section and continue in this manner until candidate
reach the last section ‘Preference and Preview & Submit’ where candidate can finally submit the
application. Complete the fee payment process. Finally, take a printout of the application containing
the registration number.
 

Que. 11 Can mobile be used for filling up of application ?
Ans. Some features of application module will not work properly on mobile platform. So, it is advised to
use Desktop/Laptop.
 

Que. 12 What is the procedure to login ?
Ans. Enter registered mobile number and email ID followed by password and captcha and submit.
 

Que. 13 How many Pay Levels are there in CEN N o . 06/2024 ?
Ans. There are two pay levels in CEN No. 06/2024 (Level-3 and Level-2).
 

Que. 14 Can I submit common application for other post ?
Ans. Yes. You can submit common application for other posts also if you fulfill the educational qualification.
 

Que. 15 Can I apply to different RRBs for different pay levels ?
Ans. No. Candidates are allowed to apply for one RRB only.
 

Que. 16 Can I apply to more than one RRB ?
Ans. No, you should not. Applying to more than one RRB will result in the rejection of all applications and will lead to debarment from all future examinations of RRB and RRC.
 

Que. 17 Can I apply multiple applications to same RRB ?
Ans. No, you should not. Multiple applications to same RRB will result in the rejection of all applications
and will lead to debarment from all future examinations of RRB and RRC.
Que. 18 I have undergone LASIK surgery. Am I eligible to apply ?
Ans. Candidates undergone LASIK surgery are not eligible for posts that require Medical Standards A1,A2 & A3. Please refer Annexure VIII. Those applying for the posts with medical standard B1 & B2 are eligible to apply provided they fulfil the condition mentioned in Annexure VIII of this CEN No. 06/2024.
 

Que. 19 Why Aadhaar verification is required ?
Ans. Aadhaar validation is required to ensure genuineness of candidature and to curb impersonation during exam. RRBs will not share Aadhaar details with any third party or use them for any purpose other
than the objectives of this CEN No. 06/2024.
 

Que. 20 What should I do, if I don’t have Aadhaar ?
Ans. Candidates can give details of any of the following documents, if they do not have Aadhaar:
i. Driving License
ii. Passport
iii. PAN
iv. Voter ID
v. Employee ID (Govt.)
vi. School/College/University (if still studying)
The selected document in online application should be produced during the CBT, DV & ME etc.
 

Que. 21 What document should I produce if I have already changed my name ?
Ans. Applicants must possess a Gazette Notification or relevant legal documentation for name changes and
be prepared to present it upon request during the recruitment process. The same should be submitted
at the time of DV. Applicants should also have to fill the original name and the changed name during
‘Create an Account’. In such cases, both the names will be reflected in the application.
 

Que. 22 What should I do if I forgot password to login My Account ?
Ans. Click on the 'Forgot Password' option on the login page. Enter either your registered email or mobile
number along with your date of birth. The revised password will be sent to the candidate's registered
email address. Candidates must then login using the revised password sent to their registered email.
After logging in, Candidates then can create a new password by accessing the 'Change Password'
option available on the upper right-hand side of the online application page.
 

Que. 23 Can I change my password ?
Ans. Yes. Candidates should first login by using the old password. After logging in, Candidates then can
change their old password by accessing the 'Change Password' option available on the upper right-
hand side of the online application page.
 

Que. 24 Can I change my ‘Chosen RRB’?
Ans. No, you cannot change the ‘chosen RRB’ after submission of application.
 

Que. 25 Can I edit my details during the application process ?
Ans. Yes. Any details in the application other than the details entered during ‘Create an Account’ can be
edited till the application is submitted and registration number generated.
 

Que. 26 Who are eligible for ‘Free Travel Authority’ (free Railway Pass) ?
Ans. Candidates belonging to Scheduled Caste and Scheduled Tribe only can avail ‘Free Travel Authority’
(free Railway Pass).
 

Que. 27 How do I avail ‘Free Travel Authority’ (free Railway Pass)
Ans. This facility is available only to SC/ST candidates. While filling up ONLINE application, such candidates, should choose ‘Yes’ from the drop down under ‘Do you wish to avail free rail travel pass for the exam
and fill up ‘Nearest Railway Station’. It is the responsibility of the candidates availing free travel
authority to give the correct name of the Railway Station in online application, failing which their
travel authority may get rejected while obtaining reservation. They are also required to upload their
Caste Certificate.
 

Que. 28 How can I receive the free travel facility ?
Ans. In case of eligible SC/ST candidates, their City Intimation Slip/e-call letter itself will contain the free
travel authority (sleeper class railway pass). They will be allowed to book train reservation by
submitting a self-attested photocopy of their City Intimation Slip/e- call letter and SC/ST certificate at
the ticket booking counter. For further details, refer Para D 16.4 of CEN No. 06/2024.
 

Que. 29 I am unable to upload my Caste Certificate.
Ans. Check whether the scanned document is in ‘PDF’ format and the size is below 500 KB.
 

Que. 30 What is EBC ?
Ans. EBC is ‘Economically Backward Class’. Economically Backward Class (EBC) candidates are those whose
annual family income is less than Rs.50,000/- (or) holders of BPL Card or any other certificate issued
by Central Government under are recognized poverty alleviation programme (or) holders of Izzat
MST issued by Railways. Candidates should not confuse Economically Backward Class with Other
Backward Class and Extremely Backward Class.
 

Que. 31 What are the benefits given to EBC candidates ?
Ans. EBC candidates are given ‘Fee concession’. Refer Para D 7.4 of the detailed CEN No. 06/2024.
 

Que. 32 I am an EBC. What should I do if I do not have EBC Certificate ?
Ans. Candidate should have a valid Income Certificate, as per Annexure III (A) of the detailed CEN, before
submission of application. If they do not have Income Certificate as per Annexure III (A), Candidates
can give details of their BPL card, or any other certificate issued by Central Government under the
recognized poverty alleviation program (OR) details of IZZAT MST issued by Railways. Refer Para D
7.4 of the detailed CEN No. 06/2024 for more details. EBC Certificate/BPL Card/IZZAT MST, valid as
on date of submission of application, should be submitted during DV; otherwise, their candidature will be
rejected.
 

Que. 33 Are there reserved posts for EBC ?
Ans. No. EBC candidates are eligible only for fee concession. There is no reservation of posts for EBC
candidates.
 

Que. 34 What is the crucial date for reckoning age for this CEN-06/2024 ?
Ans. The crucial date for reckoning age is 01.01.2025. Refer Para 5.0, 5.1 and 5.2 of the CEN No. 06/2024 for further details.
 

Que. 35 What is the crucial date to claim SC/ST/OBC/EWS status ?
Ans. Candidates seeking reservation on the basis of SC/ST/OBC/EWS status must ensure that they possess the caste/ community certificate as on the closing date (20.10.2024) for submission of application of this CEN. During DV, such candidates should produce their original caste/community certificate (in
prescribed format) valid as on the closing date for submission of application.
 

Que. 36 What are the criteria for availing reservation under EWS ?
Ans. Refer Para 8.4 of the detailed CEN No. 06/2024 available in the official websites of RRBs.
 

Que. 37 Who all are eligible for Fee Concession ?
Ans. SC, ST, Ex-Servicemen, PwBD, female, transgender, Minorities and Economically Backward Class
candidates are eligible for fee relaxation.
 

Que. 38 I am currently serving in the Armed Forces. Can I apply as an Ex- Serviceman ?
Ans. You can apply as an Ex-Serviceman if you will be released within one year from the closing date for
submission of applications for this CEN (i.e., on or before 20.10.2025). Refer para D 10.2 of detailed CEN
No. 06/2024.
 

Que. 39 I have already secured civil employment as an Ex-Serviceman. Am I eligible for Ex-Serviceman benefits against this CEN ?
Ans. Ex-Serviceman candidates who have already secured civil employment under Central Government in
Group 'C' & erstwhile Group 'D' (including PSUs, Autonomous Bodies/Statutory Bodies, Nationalized
Banks etc.) after availing of the benefits given to Ex- Servicemen will be permitted, only the benefit of
age relaxation as prescribed for Ex-Servicemen for securing another civil employment in a higher grade
or cadre in Group 'C'/erstwhile Group 'D' under Central Government. Such candidates will not be
considered against the vacancies reserved for Ex-Servicemen. Refer Para D 10.0 to D 10.5 of the
detailed CEN No. 06/2024.
 

Que. 40 Who should produce NOC at the time of Document Verification ?
Ans. Ex-Servicemen candidates who have already secured Civil employment, Serving Railway Employees
(SRE) and serving employees in Central/State Government/Public Sector Undertakings should produce
NOC at the time of Document Verification (DV).
 

Que. 41 What is the benchmark degree of disability specified for PwBD?
Ans. To be considered as a Person with Benchmark Disability (PwBD), the disability should be 40% or
more. Refer Para D 11.0 to D 11.7 of CEN No. 06/2024.
 

Que. 42 Can PwBD candidates apply against unreserved vacancies ?
Ans. PwBD candidates can also apply against unreserved vacancies of any posts that are not exclusively
earmarked for them but the post must be indicated as suitable for their disability in Annexure-A (Post
Parameters) of CEN No. 06/2024. They will be eligible for age relaxation and fee exemption while
applying for these posts.
 

Que. 43 How do I know about the suitability of various disabilities for the posts ?
Ans. The suitability or otherwise of a post for PwBD has been indicated in the Post Parameters Table
(Annexure-A) against each post, under the column “Suitability for Persons with Benchmark Disabilities”
with details of specified sub- category of disability.
 

Que. 44 Who are eligible to avail Scribe facilities ?
Ans. Candidates who are Visually Impaired (VI)/candidates whose writing speed is affected by Cerebral
Palsy/muscular dystrophy/candidates with locomotor disability (one arm)/Intellectual disability
(Autism, specific learning disability and mental illness) greater than 40% are eligible for scribe and
persons having less than 40% disability (covered under the definition of Section 2(s) of the RPwD
Act, 2016 but not covered under the definition of Section 2 (r) of the said Act) and having difficulty
in writing can avail the assistance of scribe for writing answers on their behalf. Refer Para D 11.4 of
the detailed CEN for more information on ‘Scribe’.
 

Que. 45 Who all are eligible for ‘Refund of Fee’ ?
Ans. Candidates who attend CBT are only eligible for ‘Refund of Fee’ (duly deducting bank charges) as
given under Para D 7.0 of detailed CEN No. 06/2024. Please note that modification fee is non-
refundable.
 

Que. 46 Please let me know the ‘Refund policy’ of RRBs.
Ans. Refund policy: By proceeding with payment, the applicant acknowledges and agrees that the Payment
made is non-refundable and applicants cannot raise Chargeback under any circumstances. The
refundable portion of the fee (as per Para 7.0 of the detailed CEN) will be applicable only to those
candidates who attend the CBT-1. There will be no refund of examination fee for erroneous,
incomplete, or rejected applications and non-attendance of CBT.
 

Que. 47 In the application, only matriculation is visible. How do I add my other qualifications ?
Ans. Under ‘Qualification’ select the relevant qualification, fill in the qualification details and click on ‘Add’
button.
 

Que. 48 What date should I enter in the application if only the month and year of passing are available on the
matric and other qualification certificates ?
Ans. In case the date is unavailable on any of the qualification certificates, enter the last date of the month
available on the certificate. For example May-2023 may be mentioned as 31-05-2023.
 

Que. 49 Which district /state should I mention if district/state have been bifurcated?
Ans. Present district/state may be mentioned since some districts will not be shown for a respective state in
lieu of bifurcation, i.e., after bifurcation of Andhra Pradesh in Two states (Andhra Pradesh &
Telangana). Districts of combined Andhra Pradesh State have been divided into Andhra Pradesh and
Telangana. Moreover, districts of respective states have been further bifurcated. So, present district/
state may be mentioned to avoid ambiguity.
 

Que. 50 What all documents are to be uploaded in total ?
Ans. All candidates have to upload their scanned photograph and scanned signature as per prescribed
specifications SC/ST candidates have to upload Caste Certificate in order to avail Free Travel Pass.
 

Que. 51 What should be size of the documents to be uploaded ?
Ans. The caste certificate, in pdf format, should be less than 500 KB. Photograph, in JPEG format, should be
between 30 KB to 70 KB. Scanned Signature, in JPEG format, should be between 30 KB to 70 KB. All
dimensions are displayed in the ‘Upload Profile Documents’ page itself.
 

Que. 52 How can I pay the fees ?
Ans. The fees can be paid only ONLINE through Net banking or Credit Card or Debit Card or UPI services.
Processing charges and GST as applicable are chargeable from the candidate in addition to the fees.
 

Que. 53 What is the fees that I have to remit ?
Ans. Refer Para D 7.0 of CEN No. 06/2024.
 

Que. 54 What are the stages of recruitment process ?
Ans. First Stage Computer Based Test (CBT), Second Stage Computer Based Test (CBT), Computer Based
Typing Skill Test (as applicable), Document Verification (DV) and Medical Examination (ME).
 

Que. 55 What is the pattern and syllabus for CBT ?
Ans. Please refer Para D 13.1 (a. b. c.) & 13.2.1 (a. b. c.) of detailed CEN No. 06/2024.
 

Que. 56 Will there be negative marking ?
Ans. There will be negative marking @1/3rd mark for every wrong answer in CBT.
 

Que. 57 Where should I choose my choice of language for my examination ?
Ans. Candidates can choose one language from a list of 15 languages available in the drop-down menu
under ‘Personal Details’ page.
 

Que. 58 Should I provide the order of preference for all the posts for which I am eligible ?
Ans. Yes, candidates are advised to indicate their order of preference for as many posts as they are eligible
for in the chosen RRB. Candidates with partial preferences will only be considered for the specific
Railway Zones and posts/categories they have opted for, subject to vacancy availability at the time of
allotment. If no preference is given for certain posts/categories, it will be considered as their
unwillingness for those posts. Once preferences are submitted, they are final, and no changes will be
entertained.
 

Que. 59 Whom should I contact in case of queries related to submission of application ?
Ans. Helpline for candidates: For any queries related to submission of Application of CEN No.
06/2024 (10:00 AM to 5:00 PM on all working days)
Email: rrb.help@csc.gov.in Phone: 9592001188
 

Que. 60 How do I know that my application is finally submitted ?
Ans. Final acceptance of ONLINE application will happen only after receiving confirmation of fee payment.
The applicant will receive a confirmation on successful payment through email & SMS.
 

Que. 61 In case of rejection of my application, will the fee paid by me be refunded ?
Ans. No refund of fee will be made on account of rejection of applications.
 

Que. 62 Can I take the print out of the application ?
Ans. Yes. Candidates can take print out of their application after payment of examination fees

Monday, 16 September 2024

CENTRALISED EMPLOYMENT NOTICE NO. CEN 05/2024 FOR NON TECHNICAL POPULAR CATEGORIES (GRADUATE) 8113 POSTS

RRB NTPC GRADUATE NOTIFICATION 5_2024 CENTRALISED EMPLOYMENT NOTICE NO. CEN 05/2024 FOR NON TECHNICAL POPULAR CATEGORIES (GRADUATE) 8113 POSTS 

 i) Chief Commercial Cum Ticket Supervisor :-1736 
ii) Station Master :-994 
iii) Goods Train Manager :- 3154 
iv) Junior Account Assistant Cum Typist :-1507 
v) Senior Clerk Cum Typist :-732 posts in all 21 rrb. 

Click here for download pdf CEN No. 3/2024 [in HINDI] [in ENGLISH], Click here for Online apply 

IMPORTANT DATES:- 

Date of Publication in RRB websites:- 13.09.2024 
Opening of online registration of Applications :-14.09.2024 
Closing of online registration of Applications:- 13.10.2024 at 23.59 hrs. 
Date for fees payment after closing date i.e. 13.10.2024 (23:59 hrs.) 
Correction of application date :-14.10.2024 to 15.10.2024 
 
CEN No. 05/2024 - VACANCY TABLE RRB-wise, Railway/PU-wise & Post-wise vacancies for all the Notified Posts
NAME OF RRB
UR 
SC 
ST 
OBC
EWS TOTAL
AHMEDABAD 202
79
37
137
61
516
AJMER
56
20
7
35
14
132
PRAYAGRAJ
103
34
13
56
21
227
BANGALORE 206
71
36
134
49
496
BHOPAL 65
32
12
25
21
155
BHUBANESHWER 328
108
55
199
68
758
BILASHPUR
273
88
51
168
69
649
CHANDIGARH
228
59
29
65
29
410
CHENNAI
195
65
34
105
37
436
GORAKHPUR
54
19
10
33
13
129
GUWAHATI
213
74
38
140
51
516
JAMMU SRINAGER
60
20
13
38
14
145
KOLKATA
628
188
121
329
116
1382
MALDA
83
28
16
50
21
198
MUMBAI
319
126
66
217
99
827
MUZAFERPUR
4
2
1
4
1
12
PATNA
48
16
9
28
10
111
RANCHI
133
49
22
87
31
322
SECUNDRABAD
212
66
39
101
60
498
SILIGURI
17
6
3
10
4
40
TRIVENDRUM
67
30
23
33
21
174
GRAND TOTAL NTPC GRADUATE VACANCY 2024
3494
1180
635
1994
810
8113

Q&A

Q. rrb ntpc level wise total vacancy post?
Ans- total posts in rrb ntpc graduateis 8113 and rrb wise and community details are shown above table.

Q. which rrb ntpc vacancy is more post wise or community wise in NTPC 2024?
Ans- RRB Kolkata have highest vacancies in NTPC (G) 2024 i.e. 1382. and community wise vacancy or rrb kolkata is UR:-628, SC:-188, ST:-121, OBC:-329 and EWS :-116. where post wise vacancy of rrb kolkata is  
 i) Chief Commercial Cum Ticket Supervisor :-523
ii) Station Master :-68
iii) Goods Train Manager :- 220
iv) Junior Account Assistant Cum Typist :-428
v) Senior Clerk Cum Typist :-143 posts

Q. which rrb Chief Commercial Cum Ticket Supervisor vacancy is more in NTPC 2024?
Ans- RRB Kolkata have highest vacancies in NTPC (G) 2024 for Chief Commercial Cum Ticket Supervisor post i.e. 523.
 
Q. which rrb Station Master vacancy is more in NTPC 2024?
Ans- RRB GUWAHATI have highest vacancies in NTPC (G) 2024 for Station Master post i.e. 271.
 
Q. which rrb Goods Train Manager vacancy is more in NTPC 2024?
Ans- RRB Bhubaneshwar have highest vacancies in NTPC (G) 2024 for Goods Train Manager post i.e. 586. while most vacancy in second number rrb is bilaspur with 434 notified jobs.
 
Q. which rrb Junior Account Assistant Cum Typist vacancy is more in NTPC 2024?
Ans- RRB Kolkata have highest vacancies in NTPC (G) 2024 for Junior Account Assistant Cum Typist i.e. 428.
 
Q. which rrb Senior Clerk Cum Typist vacancy is more in NTPC 2024?
Ans- RRB mumbai have highest vacancies in NTPC (G) 2024 for Senior Clerk Cum Typist post i.e. 160. while most vacancy in second number rrb is kolkata with 143 notified jobs.