भाग-14. भारत का लोकसभा (Lok Sabha of India)
भारत का निम्न सदन (Lower house of India)
भारतीय संविधान में भारत का लोकसभा (Lok Sabha of India) MCQ (भारत के संसद
का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को
cover किया गया है जिसको रेलवे लाइफ यूट्यूब चैनल की टीम ने तैयार किया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways,
BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP
RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए
महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ)
and Answers on भारतीय संविधान में भारत का लोकसभा (Lok Sabha of India) का 2000 to 2023
वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions
different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे
अच्छी तरह से याद कर लेना चाहिए ।
Q1. किसी भी विधेयक को धन विधेयक घोषित करने का निर्णय लेते है। RRB NTPC cbt1 3.3.2021 (Shift-II)
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) राज्यसभा के सभापति
(c) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Ans. (d) : लोकसभा अध्यक्ष यह अधिप्रमाणित करता है कि कौन- सा विधेयक धन विधेयक है। यह कार्य राष्ट्रपति की पूर्व सहमति से किया जाता है, अनुच्छेद 110 में धन विधेयक का उल्लेख किया गया है। धन विधेयक केवल लोकसभा में प्रस्तावित किया जा सकता है। इसके उपरान्त राज्य सभा में विचार विमर्श के लिए भेज दिया जाता है। राज्य सभा को 14 दिनों के अन्दर स्वीकृति देनी होती है और अपनी राय भी दे सकती है। लोकसभा राज्यसभा की राय/सिफारिश मानने के लिए बाध्यकारी नहीं है।
Q2. निम्नलिखित में से कौन तय करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं? RPF Constable 5-2-2019 exam
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Ans. (c): लोकसभा अध्यक्ष यह अधिप्रमाणित करता है कि कौन- सा विधेयक धन विधेयक है। यह
कार्य राष्ट्रपति की पूर्व सहमति से किया जाता है, अनुच्छेद 110 में धन
विधेयक का उल्लेख किया गया है। धन विधेयक केवल लोकसभा में प्रस्तावित किया
जा सकता है।
Q3 राज्यसभा, लोकसभा द्वारा पारित वित्त विधेयक को कितने दिन तक विलंबित कर सकती है? RRB NTPC cbt1 19.3.2021 (Shift-I)
(a) 13
(b) 12
(c) 14
(d) 15
Ans. (c) : अनुच्छेद 110 में धन विधेयक का उल्लेख किया गया है। धन विधेयक केवल लोकसभा
में प्रस्तावित किया जा सकता है। इसके उपरान्त राज्य सभा में विचार विमर्श
के लिए भेज दिया जाता है। राज्य सभा को 14 दिनों के अन्दर स्वीकृति देनी
होती है और अपनी राय भी दे सकती है। लोकसभा राज्यसभा की राय/सिफारिश मानने
के लिए बाध्यकारी नहीं है।
Q4. धन विधेयक प्रस्तावित किया जा सकता है। RRB NTPC cbt1 31.7.2021 (Shift-II)
(a) केवल लोकसभा में
(b) केवल राज्य सभा में
(c) संसद के किसी भी सदन द्वारा
(d) न तो लोकसभा द्वारा और न ही राज्यसभा द्वारा
Ans. (a): लोकसभा अध्यक्ष यह अधिप्रमाणित करता है कि कौन- सा विधेयक धन विधेयक है। यह
कार्य राष्ट्रपति की पूर्व सहमति से किया जाता है, अनुच्छेद 110 में धन
विधेयक का उल्लेख किया गया है। धन विधेयक केवल लोकसभा में प्रस्तावित किया
जा सकता है।
Q5. निम्नलिखित में से किस राज्य की, लोकसभा में एक से अधिक सीट है? RRB NTPC CBT1 22.01.2021 (Shift-I)
(a) सिक्किम(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) नागालैंड
यह सूची भारत के राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों को लोकसभा सीटों के आधार पर क्रमित करती है।
Q6. भारतीय संसद के पहले स्पीकर कौन थे? RRB NTPC cbt1 20.1.2021 (Shift-I), RRB NTPC CBT1 28.4.2016 (Shift-II), RRB NTPC CBT-1 28.3.2016 (Shift-II), RRB NTPC CBT2 18.1.2017 (Shift-I) and RRB NTPC CBT1 4.2.2021 (Shift-II)
(a) जी.वी. मावलंकर
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) कएम मुंशी
(d) बीआर अंबेडकर
Ans. (a): भारत के प्रथम लाकसभा अध्यक्ष गणेश वासुदव मावलंकर थे। इन्होंने लोकसभा स्पीकर का पद 15 मई 1952 को ग्रहण किया तथा 27 फरवरी 1956 तक (मृत्यु तक) इस पद पर रहे। वर्तमान में लोकसभा के अध्यक्ष आम बिडला है।
Q7. ओम बिड़ला से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? RRB NTPC cbt1 31.7.2021 (Shift-I)
(a) सुमित्रा महाजन
(c) मनोहर जोशी
(b) सोमनाथ चटर्जी
(d) मीरा कुमार
Ans. (a): वर्तमान में आम बिड़ला 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष (19 जून से अब तक) है। सुमित्रा महाजन 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष 2014 से 2019 तक रही। लोकसभा अध्यक्ष के पद पर आसीन होने वाली वह दूसरी भारतीय महिला (प्रथम मीरा कुमार 2009-2014 तक) थी। वे भारत के इन्दौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सालहवीं लोकसभा में सांसद थीं।
Q8. 2014 में लोकसभा का चुनाव हुआ था। RRB NTPC 28.3.2016 (Shift-I) Stage I cbt
(a) 16वाँ
(b) 23वाँ
(c) 18वाँ
(d) 14वाँ
Ans: (a) वर्तमान 2024 में 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष (19 जून से अब तक) है। सुमित्रा महाजन 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष 2014 से 2019 तक रही। 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रोफाइल प्रस्तुत है। 240 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, इसके बाद कांग्रेस की 99 सीटें.
Q9. इनमें से कौन लोकसभा में स्पीकर रहा है? RRC Group-D level-1 1-11-2018 (Shift-II)
(a) टीएन सेशन(c) सुमित्रा महाजन
(d) सुषमा स्वराज
Q10. 2019 के भारतीय आम चुनावों का आयोजन किस लोकसभा के गठन के लिए किया गया था ? RRB NTPC cbt1 11.03.2021 (Shift-II) Stage Ist
(a) 17वीं
(c) 15वीं
(b) 18वीं
(d) 10वीं
Ans. (a): 2019 के भारतीय आम चुनावों का आयोजन 17वीं लोकसभा के गठन के लिए किया गया था। इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीट जीत कर अपनी सरकार बनायी 30 मई, 2019 को नरेन्द्र मोदी से प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
Q11. वर्तमान में, किस राज्य में लोकसभा सीटों की संख्या अधिकत्तम है? RRB NTPC cbt1 31.7.2021 (Shift-II)
(a) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(b) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Ans. (a):
- उत्तर प्रदेश - 80
- महाराष्ट्र- 48
- गुजरात - 26
- राजस्थान- 25
Q12. लोकसभा के प्रथम आम चुनाव .........में आयोजित किए गए थे। RRB NTPC cbt1 17.1.2021 (Shift-II) and RRB NTPC CBT1 3.02.2021 (Shift-II)
(a) 1951-1952
(b) 1949-1950
(c) 1957-1958
(d) 1953-1954
Ans. (a): लोकसभा के प्रथम आम चुनाव 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 के बीच सम्पन्न हुए थे। इस चुनाव में 489 सीटों में से 364 सीटें जीतकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया। पं. जवाहर लाल नेहरू लोकतांत्रिक रूप से चुने गए देश के पहले प्रधानमंत्री बने। वर्तमान में 17वी लोकसभा कार्यरत है, जिसका कार्यकाल 2024 में पूर्ण होगा।
Q13. यदि राष्ट्रपति की यह राय है कि लोकसभा में आंग्ल- भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व पर्याप्त नहीं है, तो वह लोक सभा में उस समुदाय के ............ से अनधिक सदस्य का नाम निर्देशित करेगा। RRC Group-D Level-1 17-9-2022 (Shift-III)
(a) 4(d) 5
Answer:- (b) राष्ट्रपति लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के दा सदस्यों की मनोनीत करेगा, भारतीय संविधान में प्रावधान शामिल था। किन्तु हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विधायी निकायों में एंग्लो-इण्डियन के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है।
Q14. लोकसभा की बैठक बुलाने के लिए सदस्यों की न्यूनतम संख्या (कोरम) कितनी होनी चाहिए? RRC Group-D Level-1 14/9/2022 (Shift-1)
(a) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/4
(b) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/5
(c) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/10
(d) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/2
Ans. (c): लोकसभा की बैठक आयोजित करने के लिए निर्वाचित सदस्यों की न्यूनतम संख्या अर्थात् सदन की कुल संख्या का दसवाँ हिस्सा आवश्यक है। इसे कोरम कहा जाता है। यदि लोकसभा का कोई सदस्य लगातार 60 दिनों तक अध्यक्ष को सूचित किये बिना अनुपस्थित रहता है तो उसकी सीट रिक्त घोषित कर दी जाती है।
Q15. एक वर्ष में लोकसभा के कितने सत्र होते हैं? RRC Group-D (GROUP-C) 26/9/2022 (Shift-II) level-1 post
(a) 4
(b) 5
(c) 2
(d) 3
Ans. (d): लोकसभा का गठन वयस्क मतदान के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा चुने गए जनता के प्रतिनिधियों से होता है। लोक सभा संसद का निम्न सदन है। इस सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 55.0 है। एक वर्ष में लोक सभा के तीन सत्र आयोजित किए जाते हैं-
- बजट सत्र - फरवरी-मई
- मानसून सत्र - जुलाई-अगस्त
- शीतकालीन सत्र - नवम्बर-दिसम्बर
Q16. 2019 के लोकसभा आम चुनावों के बाद किस लोकसभा का गठन किया गया था? RRC Group-D level-1 19/9/2022 (Shift-I)
(a) 15वीं
(b) 18वीं
(c) 16वीं
(d) 17वीं
Ans. (d): 2019 के लोकसभा आम चुनावों के बाद 17वीं लोकसभा का गठन किया गया था। स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम लोकसभा का गठन 17 अप्रैल 1952 को किया गया था। इसका पहला सत्र 13 मई 1952 को प्रारम्भ हुआ था। प्रथम लोकसभा अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर थे।
Q17. भारत के वित्त मंत्री द्वारा केन्द्रीय ............... में बजट प्रस्तुत किया जाता है। RRB NTPC CBT1 3.4.2021 (Shift-II)
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
d) भारत के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त बैठक
Ans. (b) : संविधान के अनुच्छेद 112 के अन्तर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) के लिए, केन्द्र सरकार की अनुमानित प्राप्तियों तथा व्ययों का एक विवरण संसद के सामने रखा जाता है, इस वार्षिक वित्तीय विवरण को केन्द्र सरकार का बजट कहा जाता है। राष्ट्रपति द्वारा निर्देशित तिथि पर वित्त मंत्री द्वारा लोकसभा में बजट पेश किया जाता है। स्वतंत्र भारत का पहला बजट आर.के. षणमुखम चेट्टी द्वारा 1947 में पेश किया गया था।
(a) 543
(b) 542
(c) 524
(d) 520
Ans. (a) भारतीय संविधान के अनुच्छेद-81 लोकसभा की संचरना को परिभाषित करता है, जिसमें 530 सदस्य राज्यों से तथा 20 संघ राज्य क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते है। वर्तमान में लोकसभा में सदस्यों की संख्या 545 है, जिसमें 530 राज्यों से तथा 13 सदस्य संघ राज्य क्षेत्रों से अर्थात् लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या 543 होती है।
(b) लोकसभा के सभी सदस्यों के द्वारा
(c) लोकसभा में बहुमत वाली पार्टी के सदस्यों के द्वारा
(d) संसद के सभी सदस्यों के द्वारा
Ans. (b): लाकसभा अध्यक्ष का चुनाव, लोकसभा के सभी सदस्यों के द्वारा किया जाता है। भारतीय संविधान के अनुसार अध्यक्ष को सदन का सदस्य होना चाहिए। सामान्यतः सत्ताधारी दल के सदस्य को अध्यक्ष चुना जाता है। लोकसभा अध्यक्ष सदन के अंदर भारत के संविधान के प्रावधानों, लोकसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों तथा संसदीय मामलों का अंतिम व्याख्याकार होता है।
(a) बलि राम भगत
(b) एम, अनंतशयनम् अय्यंगार
(c) बलराम जाखड़
(d) के. एस. हंगड़
Ans. (b): एम. अनंतशयनम् अय्यंगार दूसरी लोक सभा (1956- 1962) के अध्यक्ष थे। लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष 'गणेश वासुदेव मावलंकर थे जिनका कार्यकाल (15 मई 1952 27 फरवरी 1956) तक था। वर्तमान में लोकसभा के अध्यक्ष 'ओम बिरला' जी है।
(a) 550
(b) 518
(c) 530
(d) 525
Ans: (c) लोकसभा में अधिकतम संख्या 552 निर्धारित है जिसमें 530 सदस्य राज्य (राज्यों के विभिन्न चुनाव क्षेत्रों से) 20 सदस्य संघ शासित प्रदेश से तथा 2 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो इण्डियन में से चुना जाता है। वर्तमान में लोकसभा में 545 सदस्य है। लोकसभा को निम्न सदन तथा अस्थायी सदन कहा जाता है।
(a) 20
(b) 19
(c) 22
(d) 21
Ans: (a) लोकसभा में अधिकतम संख्या 552 निर्धारित है जिसमें 530 सदस्य राज्य (राज्यों के विभिन्न चुनाव क्षेत्रों से) 20 सदस्य संघ शासित प्रदेश से तथा 2 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो इण्डियन में से चुना जाता है। वर्तमान में लोकसभा में 545 सदस्य है।
(a) 552
(b) 548
(d) 545
(c) 550
(a) 2
(b) 6
(c) 4
(d) 3
Ans. (a): भारत के राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में एंग्लो इण्डियन समुदाय से 2 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं। लेकिन वर्तमान में दो आंग्ल भारतीय समुदाय के सदस्यों को मनोनीत करने की व्यवस्था समाप्त (104वाँ संविधान संशोधन, 2019 द्वारा) कर दी गई है।
(a) राज्यसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य
(b) लोकसभा का अध्यक्ष
(c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामित एक सदस्य
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans. (b): संविधान के अनुच्छेद 108 के अनुसार संसद का संयुक्त सत्र राष्ट्रपति द्वारा आहूत किया जाता है। अनुच्छेद 118 (4) के अनुसार इस संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करता है एवं उनकी अनुपस्थिति में लोकसभा उपाध्यक्ष तथा उनकी अनुपस्थिति में राज्यसभा के उपसभापति द्वारा अध्यक्षता की जाती है।
(a) सुमित्रा महाजन
(b) जेपी नड्डा
(c) वीरेंद्र कुमार
(d) ओम बिड़ला
Ans. (c): 17वीं लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार थे। जबकि 19 जून 2019 से लोकसभा अध्यक्ष 'ओम बिड़ला' हैं।
(a) कार्यवाहक अध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) अध्यक्ष
Ans. (a): लोकसभा की प्रत्येक कार्यवाही की अध्यक्षता स्पीकर द्वारा की जाती है। नवगठित लोकसभा की पहली बैठक से तत्काल पहले अध्यक्ष का पद रिक्त हो जाता है। इसलिए एक अस्थायी अध्यक्ष, जिसे प्रा-टेम स्पीकर कहा जाता है, को नव निर्वाचित सांसदों में से चुना जाता है। प्रो-टेम स्पीकर नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाता है तथा नवगठित लोकसभा की पहली बैठक की अध्यक्षता करता है। नए अध्यक्ष के निर्वाचित होने के बाद प्रो-टेम स्पीकर का पद समाप्त हो जाता है।
(a) हेमा मालिनी
(b) मीरा कुमार
(c) सुषमा स्वराज
(d) स्मृति ईरानी
- श्री. ओम बिड़ला :- 19 जून 2019 - 2024 and 2024 - till date (or 2029)
- श्रीमती सुमित्रा महाजन :- (06.06.2014 - 17.06.2019)
- श्रीमती मीरा कुमार :- (04.06.2009 - 04.06.2014)
- श्री. सोमनाथ चटर्जी :- (04.06.2004 - 31.05.2009)
- श्री. मनोहर जोशी :- (10.05.2002 - 02.06.2004)
- श्री. जी.एम.सी. बालयोगी :- (24.03.1998 - 19.10.1999) (22.10.1999 - 03.03.2002)
- श्री. पी.ए. संगमा :- (23.05.1996 - 23.03.1998)
- श्री. शिवराज वी पाटिल :- (10.07.1991 - 22.05.1996)
- श्री. रबी रे :-(19.12.1989 - 09.07.1991)
- श्री. बलराम जाखड़ :- (22.01.1980 - 15.01.1985) (16.01.1985 - 18.12.1989)
- श्री. के.एस. हेगड़े :- (21.07.1977 - 21.01.1980)
- श्री. बलि राम भगत :- (15.01.1976 - 25.03.1977)
- श्री. जी.एस. ढिल्लों :- (08.08.1969 - 17.03.1971) (22.03.1971 - 01.12.1975)
- श्री. एन. संजीव रेड्डी :- (17.03.1967 - 19.07.1969) (26.03.1977 - 13.07.19) 77)
- सरदार हुकम सिंह :-(17.04.1962 - 16.03.1967)
- श्री. एम. ए. अय्यंगार :- (08.03.1956 - 10.05.1957) (11.05.1957 - 16.04.1962)
- श्री. जी.वी. मावलंकर :- (15.05.1952 - 27.02.1956);
(a) मीरा कुमार
(b) सोमनाथ चटर्जी
(c) मनोहर जोशी
(d) सुमित्रा महाजन
Ans. (d):
- 17वीं लोकसभा - ओम बिड़ला
- 16वीं लोकसभा - सुमित्रा महाजन
- 15वीं लोकसभा - मीरा कुमार
- 14र्वी लोकसभा - सोमनाथ चटर्जी
(b) श्री प्रणव मुखर्जी
(c) श्री नरेंद्र मोदी
(d) श्री मनमोहन सिंह
Ans. (d) : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी कभी भी लोकसभा के सदन के नेता नहीं रहे बल्कि राज्यसभा के सदस्य थे। जबकि अटल बिहारी बाजपेयी, प्रणब मुखर्जी तथा नरेन्द्र मोदी लोकसभा के सदन के सदस्य चुने जा चुके हैं।
(a) ₹5 करोड़
(b) ₹10 करोड़
(c) ₹2 करोड़
(d) ₹1 करोड़
Ans: (a) सांसद निधि की शुरूआत 23 दिसम्बर, 1993 का भारत सरकार द्वारा की गयी थी। वर्तमान में यह राशि 5 करोड़ वार्षिक है। यह राशि सांसदों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए आवंटित की जाती है।
(a) के. परशुरामन
(b) एम. थंबिदुरुई
(c) अंबुमणि रामदास
(d) वी. सत्यभामा
Ans: (b) 12 अगस्त 2014 से लाकसभा के उपाध्यक्ष एम. थंविदुरुई है। ये अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता है। ये दूसरी बार उपाध्यक्ष बने है।
(a) श्रीमती सुमित्रा महाजन
(b) श्रीमती सुषमा स्वराज
(c) श्रीमती मीरा कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a) : वर्तमान में 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन हैं। इस पद पर आसीन होने वाली, मीरा कुमार के बाद वह दूसरी महिला हैं। इन्दौर लोक सभा क्षेत्र से वे भारतीय जनता पार्टी की सांसद है। 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला है।
(a) 2020
(c) 2019
(b) 2024
(d) 2022
Ans : (c) 17वीं लोकसभा का चुनाव वर्ष 2019 में हुआ। आम चुनाव देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच 7 चरणों में आयोजित किया गया। चुनाव का परिणाम 23 मई को घोषित किया गया।
(a) नितेश कुमार
(b) वेंकैया नायडू
(c) मीरा कुमार
(d) सुमित्रा महाजन
Ans. (d): प्रश्नकाल के दौरान भारत के लोकसभा की अध्यक्ष (स्पीकर) सुमित्रा महाजन थी। वह इस पद पर आसीन होने वाली देश की दूसरी महिला है जबकि देश की पहली महिला लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार थी।
(a) प्रणव मुखर्जी
(b) अरुण जेटली
(c) सुषमा स्वराज
(d) नरेन्द्र मोदी
Ans. (d) लोकसभा भारतीय संसद का निम्न सदन है, जबकि उच्च सदन राज्यसभा है। लोकसभा का गठन प्रत्यक्ष रूप से सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार प्रणाली द्वारा होता है। लोक सभा के सदन का नेता आमतौर पर भारत का प्रधानमंत्री होता है, पर अगर प्रधानमंत्री लोक सभा के सदस्य न होकर राज्य सभा के सदस्य हों तो वे लोकसभा के नेता का चुनाव कर सकते हैं। प्रश्न के अनुसार लोकसभा के नेता माननीय नरेन्द्र मोदी हैं। राज्य सभा में भी एक 'सदन का नेता' होता है। वह मंत्री और राज्य सभा सदस्य होता है। जिसे प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत किया जाता है। यह सदनीय कार्य निष्पादन के लिए महत्वपूर्ण है।
(a) लांक सभा
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) संसद
(d) राज्य सभा
Ans. (a) अनुच्छेद-75 (3) के अनुसार मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है। लोकसभा सदस्यों की अधिकतम संख्या 552 हो सकती है। वर्तमान में लोकसभा की सदस्य संख्या 545 है जिसमें 530 सदस्य 28 राज्यों से एवं 13 सदस्य 8 केन्द्र शासित प्रदेशों से तथा 2 सदस्य (आंग्ल भारतीय) राष्ट्रपति द्वारा मनोनित होते हैं। वर्तमान में दो आंग्ल भारतीय समुदाय क सदस्य का मनानीत करने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है।
(a) 25 वर्ष
(b) 45 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 21 वर्ष
Ans : (a) संविधान के अनुच्छेद 84 में संसद के सदस्यों की योग्यताओं का उल्लेख है। इसके अनुसार लोक सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष अनिवार्य है।
(a) 4 वर्ष
(b) 3वर्ष
Ans: (d) संविधान के अनुच्छेद 83 (2) के अनुसार लाकसभा का कार्यकाल प्रथम बैठक की तारीख से 5 वर्ष होता है। परन्तु इस अवधि से पूर्व भी प्रधानमंत्री के परामर्श पर वह राष्ट्रपति द्वारा भंग की जा सकती है एवं आपात काल के लागू होने पर संसद विधि द्वारा लोकसभा के कार्यकाल में वृद्धि कर सकती है। 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 के द्वारा लोकसभा का कार्यकाल 6 वर्ष कर दिया गया था, जिस 44वें संविधान संशाधन अधि0 1978 क द्वारा पुनः 5 वर्ष कर दिया गया।
Q40. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा का वर्तमान अध्यक्ष है? RRC Group-D Level-1 3-10-2018 (Shift-II)
(a) अनुप मिश्रा
(b) सुमित्रा महाजन
(c) गुलाम नबी आजाद
(d) पी.जे. कुरियन
Ans : (b) प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन थी। लोकसभा अध्यक्ष भारतीय संसद के निम्न सदन, लोकसभा का सभापति एवं अधिष्ठाता होता है। वर्तमान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला हैं।
(a) आधा
(b) दो तिहाई
Ans : (d) लोक सभा की बैठक के गठन के लिए आवश्यक कारम (गणपूर्ति) सदन के कुल सदस्यों का 10वाँ भाग होता है। अनुच्छेद 100(3) के अनुसार लोकसभा या राज्य सभा का कोरम कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग होता है। मुख्य विपक्षी दल की मान्यता हेतु भी यही संख्या आवश्यक है।
(a) अमेठी
Ans: (c) प्रश्न काल के दौरान लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इंदौर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है। वे इस पद पर आसीन होने वाली भारत की दूसरी महिला है। वे इंदौर से लगातार वर्ष 1989, 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और अब 2014 में आठवीं बार सांसद बनी है।
(a) सत्तारूढ़ दल या गठबंधन का कोई भी नामित सदस्य।
(b) प्रधानमंत्री या प्रधानमंत्री द्वारा नामित मंत्री।
(c) विपक्ष का नेता।
(d) भारत के राष्ट्रपति
Q44. लोक सभा में कौन से राज्य की सीटों की संख्या दूसरे स्थान पर है? RRB NTPC (Shift-I) Stage I exam 19 April 2021
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) बिहार
Ans : (* option wrong in exam) लोक सभा में महाराष्ट्र (48) राज्य की सीटों की संख्या दूसरे स्थान पर हैं।
उत्तर प्रदेश - 80
महाराष्ट्र -48
आंध्र प्रदेश -25
पश्चिम बंगाल- 42
बिहार - 40
भारतीय राजनीति विषय सामान्य ज्ञान रेलवे पिछले वर्ष प्रश्न पत्र एएलपी, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (जेई), डीएमए, सीएमए, एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट, ग्रुप डी लेवल 1, पैरामेडिकल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई), पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँ, आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) [ Indian polity topic General knowledge railway previous year question paper alp, technician, junior engineers (JE), DMA, CMA, NTPC Graduate and under graduate, group d level 1, paramedical, Senior section engineer (SSE), paramedical, ministerial and isolated categories, rpf constable and rpf sub inspector (SI)]
Q45. अप्रैल 2022 तक लोकसभा के कितने आम चुनाव हुए हैं? [SSC MTS (12-7- 2022) Shift-2]
(a) 10
(b) 13
(c) 17
(d) 24
उत्तर :- (c) 17
(a) 16 वीं
(b) 18 वीं
(c) 15 वीं
(d) 17 वीं
(a) राजनाथ सिंह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) सुशील कुमार शिंदे
उत्तर :- (b) नरेंद्र मोदी
Q48. वर्ष 2009 में, निम्नलिखित में से किसे 15वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया गया था? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-2]
(a) अनंत कुमार
(b) सुषमा स्वराज
(c) स्मृति ईरानी
(d) अरुण जेटली
(a) कार्यपालिका का चुनाव करना
(b) न्यायपालिका का चुनाव करना
(c) विधायिकी का चुनाव करना
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (a) कार्यपालिका का चुनाव करना
Q50. इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने निम्नलिखित में से किस वर्ष के लोकसभा चुनाव में 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-1]
(a) 1971
(b) 1962
(c) 1957
(d) 1977
Q51. दिसंबर 2020 तक, गुजरात से लोकसभा सदस्यों का राज्यवार प्रतिनिधित्व कितना है? [SSC CHSL (16-4-2021) Shift-2]
(a) 19
(b) 26
(c) 14
(d) 28
उत्तर :- (b) 26
(a) 48
(b) 56
(c) 39
(d) 35
(a) 2
(b) 13
(c) 20
(d) 25
उत्तर :- (a) 2
(a) 2
(b) 13
(c) 20
(d) 39
(a) 42
(b) 2
(c) 14
(d) 40
उत्तर :- (a) 42
Q56. उत्तराखंड में कुल ......... संसदीय सीटें (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं। [SSC CGL (22-8-2017) Shift-2]
(a) 14
(b) 5
(c) 80
(d) 2
यह सूची भारत के राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लोकसभा सीट के आधार पर क्रमबद्ध करती है।
(a) 1948 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
(b) 1947 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
(c) 1952 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
(d) 1950 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
उत्तर :- (c) 1952 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 13 मई 1952
(c) 15 अगस्त 1951
(d) 15 अगस्त 1947
(a) 1954
(b) 1964
(c) 1974
(d) 1984
उत्तर :-(a) 1954
Q60. निम्नलिखित में से 'पोपुलर चैम्बर' किसे कहा जाता है? [SSC CGL (12-6-2019) Shift-1]
(a) राज्यसभा
(b) राज्य विधानसभा
(c) ग्राम सभा
(d) लोकसभा
(a) निचला
(b) उपरी
(c) बांया
(d) दाहिना
उत्तर :- (a) निचला
Q62. भारतीय संविधान के अनुसार, लोक सभा में सदस्यों की कुल संख्या से अधिक नहीं हो सकती है। [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3, SSC CHSL (2-2-2017) Shift-2, SSC CPO (5-7-2017) Shift-2]
(a) 652
(b) 552
(c) 540
(d) 640
(a) 2 सदस्य
(b) 3 सदस्य
(c) 11 सदस्य
(d) 12 सदस्य
उत्तर :- (a) 2 सदस्य
Q64. यदि आंग्ल-भारतीय समुदाय को लोकसभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त न हो, तो समुदाय के दो सदस्यों को नामित किया जा सकता है- [SSC CGL 2011, SSC CHSL 2011]
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(d) संसद के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
(a) 330
(b) 342
(c) 326
(d) 331
उत्तर :- (d) 331
Q66. संविधान द्वारा निम्नलिखित में से किनके लिए लोकसभा और विधानसभाओं में सीटों के आरक्षण का प्रावधान किया गया है? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1]
(a) अनुसूचित जनजातियों
(b) दिव्यांगजनों
(c) अन्य पिछड़ा वर्ग
(d) महिलाओं
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत का निर्वाचन आयोग
(d) अध्यक्ष, लोकसभा
(a) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का पांचवां भाग
(b) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का एक तिहाई
(c) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का एक चौथाई
(d) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग
(a) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(b) भू-भागीय/प्रादेशिक प्रतिनिधित्व
(c) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
(d) वृत्तिगत प्रतिनिधित्व
उत्तर :-(b) भू-भागीय/प्रादेशिक प्रतिनिधित्व
Q70. भारत में आम चुनाव किस सिद्धांत पर आधारित हैं? [SSC MTS 2013]
(a) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(b) प्रादेशिक प्रतिनिधित्व
(c) कार्यात्मक प्रतिनिधित्व
(d) सामान्य प्रतिनिधित्व
(a) 16 वर्ष
(b) 17 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 18 वर्ष
उत्तर :- (d) 18 वर्ष
Q72. भारत में लोकसभा चुनाव कौन आयोजित कराता है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3]
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) परिसीमन आयोग
(c) निर्वाचन आयोग
(d) संसद
(a) अनंत
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
उत्तर :- (c) दो
Q74. प्रत्येक लोकसभा का सामान्य कार्यकाल ................ वर्षों का होता है। [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-2]
(a) 7
(b) 10
(c) 12
(d) 5
(a) 530
(b) 545
(c) 540
(d) 550
उत्तर :- (d) 550
Q76. लोकसभा के 552 सदस्यों में से सदस्य राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2, SSC CHSL (8-2-2017) Shift- 2]
(a) 530
(b) 540
(c) 550
(d) 520
(a) 330
(b) 361
(c) 345
(d) 326
उत्तर :- (a) 330
Q78. लोकसभा में कितनी सीटें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित है? [SSC CHSL (17-1-2017) Shift-3]
(a) 39
(b) 85
(c) 109
(d) 131
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा के उपाध्यक्ष
(c) उप-राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
उत्तर :- (b) लोकसभा के उपाध्यक्ष
Q80. लोकसभा के अध्यक्ष को उसके पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है? [SSC CGL (4-9-2016) Shift-3]
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित प्रस्ताव के द्वारा
(d) लोकसभा द्वारा पारित प्रस्ताव द्वारा
(a) पंद्रह
(b) तीस
(c) पैंतीस
(d) बीस
उत्तर :- (b) तीस
Q82. भारत में कितने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं? [SSC CGL (9-12-2022) Shift-3]
(a) 553
(b) 533
(c) 543
(d) 523
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर :- (b) 2
Q84. भारत के राष्ट्रपति एंग्लो-इंडियन समुदाय के अधिकतम ............. सदस्यों को लोक सभा में मनोनित कर सकते हैं, यदि उनकी राय में इसका पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है। [SSC MTS (20-7-2022) Shift-1]
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छह
(a) 5वीं लोकसभा
(b) 10वीं लोकसभा
(c) 7वीं लोकसभा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) 5 वीं लोकसभा (15 मार्च 1971 - 18 जनवरी 1977) का चुनाव फरवरी-मार्च 1971 के दौरान हुआ था । सदन का कार्यकाल एक बार में दो बार एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया था। हालाँकि, पाँच साल, 10 महीने और छह दिन की अवधि के लिए अस्तित्व में रहने के बाद सदन को भंग कर दिया गया था।
Q86. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, कोई व्यक्ति संसद की किसी सीट को भरने के लिए चुने जाने के लिए तब तक अर्हित नहीं होगा, जब तक कि वह भारत का नागरिक न हो? [SSC CHSL (12-8-2021) Shift-2]
(a) अनुच्छेद 52
(b) अनुच्छेद 76
(c) अनुच्छेद 84
(d) अनुच्छेद 61
(a) 11
(b) 9
(c) 7
(d) 5
उत्तर :- (d) 5
Q88. लोक सभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढ़ाया गया था? [SSC CPO 2010]
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) कभी भी नहीं
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 18 वर्ष
उत्तर :- (a) 25 वर्ष
Q90. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए? [SSC CHSL (11-3-2018) Shift-2]
(I) वह भारतीय नागरिक होना चाहिए
(II) वह कम से कम 25 वर्ष की आयु का होना चाहिए
(III) वह केन्द्रीय सरकार के अंतर्गत किसी लाभवित पद पर होना चाहिए?
(a) I तथा II दोनों
(b) I तथा III दोनों
(c) II तथा III दोनों X
(d) I, II तथा III सभी
(a) प्रधान मंत्री द्वारा नियुक्त एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
(b) लोकसभा में विपक्ष के नेता
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री
उत्तर :- (c) लोकसभा अध्यक्ष
Q92. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करती है तथा सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटा सकती है। [SSC CGL (23-8- 2017) Shift-3]
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) लोकसभा
(c) प्रधानमंत्री कार्यालय
(d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(a) लोकसभा
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) प्रधानमंत्री कार्यालय
(d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
उत्तर :- (a) लोकसभा
Q94. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में संसद के प्रत्येक सदन हेतु पृथक सचिवीय स्टाफ को परिभाषित किया गया है? [SSC CGL (18-8-2021) Shift-3]
(a) अनुच्छेद 123
(b) अनुच्छेद 34
(c) अनुच्छेद 155
(d) अनुच्छेद 98
(a) गृह मंत्रालय
(b) संसदीय मामले के मंत्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) राष्ट्रपति
उत्तर :- (b) संसदीय मामले के मंत्री
Q96. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक पुस्तिका में उन शब्दों और अभिव्यक्तियों की सूची दी गई है जिन्हें लोकसभा और राज्यसभा दोनों में असंसदीय माना जाएगा। निम्नलिखित में से कौन सा शब्द असंसदीय घोषित नहीं किया गया है? [SSC CGL (12-12-2022) Shift-2]
(a) शकुनी
(b) नौटंकी
(c) चक्कर
(d) गिरगिट
(a) बी. आर. अंबेडकर
(b) राम सुभग सिंह
(c) एस. राधाकृष्णन
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर :- (b) राम सुभग सिंह
Q98. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि लोकसभा में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष आवश्यक रूप से होना चाहिए? [SSC CHSL (12-10- 2020) Shift-1]
(a) अनुच्छेद 85
(b) अनुच्छेद 93
(c) अनुच्छेद 97
(d) अनुच्छेद 100
(a) स्पीकर
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) इनमे में से कोई नहीं
उत्तर :- (a) स्पीकर
Q100. लोकसभा का मुख्य वक्ता कौन होता है? [SSC CHSL (19-3-2018) Shift-2]
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के वित्त मंत्री
(c) लोकसभा के अध्यक्ष
(d) लोकसभा के नाम निर्देशित सदस्य
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर :- (c) उत्तर प्रदेश - 80 लोकसभा [MP] सीटें
(a) 10
(b) 26
(c) 28
(d) 48
उत्तर :- (c) कर्नाटक की संसदीय सीटों की संख्या 28 लोकसभा [MP] सीटें है?
Q103. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त लोकसभा में किन दो राज्यों का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है? [SSC CGL 2005]
(a) बिहार और मध्य प्रदेश
(b) बिहार और महाराष्ट्र
(c) महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु और राजस्थान
(a) 2
(b) 13
(c) 20
(d) 25
उत्तर :- (d) 25 लोकसभा [MP] सीटें है?
(a) 2
(b) 13
(c) 20
(d) 25
(a) 1
(b) 6
(c) 11
(d) 15
उत्तर :- (a) 1 20 लोकसभा [MP] सीटें है?
Q107. हरियाणा की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है? [SSC CHSL (20- 1-2017) Shift-1]
(a) 10
(b) 26
(c) 28
(d) 48
(a) 28
(b) 25
(c) 30
(d) 20
उत्तर :-(b) 25 लोकसभा [MP] सीटें है?
(a) 2
(b) 13
(c) 20
(d) 25
(a) 80
(b) 39
(c) 48
(d) 62
उत्तर :- (a) 80 लोकसभा [Members of parliament ] सीटें है?
Q111. 17वीं लोकसभा की राज्यवार सूची के अनुसार लोकसभा में बिहार को कितनी सीटें आवंटित की गई हैं? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3]
(a) 78
(b) 60
(c) 48
(d) 40
(a) लोकसभा का कोई भी वरिष्ठ सदस्य
(b) राज्यसभा का कोई भी वरिष्ठ सदस्य
(c) राज्यसभा के उपसभापति
(d) राज्यसभा के सभापति
(a) 10 दिन
(b) 14 दिन
(c) 20 दिन
(d) 30 दिन
(a) अशोक स्तम्भ
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) संसद
(d) राज घाट
(a) बी. आर. अंबेडकर
(b) राम सुभग सिंह
(c) एस. राधाकृष्णन
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर :- (b) राम सुभग सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता ए. के. गोपालन 1952 में विपक्ष के नेता के रूप में कार्यरत थे। विपक्ष के नेता के पद को संसद अधिनियम, 1977 के अंतर्गत वेतन और भचे के साथ मान्यता प्रदान की गई थीI.
Q116. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि लोकसभा में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष आवश्यक रूप से होना चाहिए? [SSC CHSL (12-10- 2020) Shift-1]
(a) अनुच्छेद 85
(b) अनुच्छेद 93
(c) अनुच्छेद 97
(d) अनुच्छेद 100
(a) स्पीकर / लोकसभा के अध्यक्ष
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) इनमे में से कोई नहीं
उत्तर :- (a) स्पीकर / लोकसभा के अध्यक्ष
(a) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रो टेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष)
(d) प्रधानमंत्री
उत्तर :- (c) प्रो टेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष)
Q119. लोक सभा अध्यक्ष के वेतन और भत्ते कौन निर्धारित करता है? [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
(a) राष्ट्रपति
(b) वेतन आयोग
(c) मंत्रिमंडल
(d) संसद
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 7
उत्तर :- (c) 5
Q121. ...................... इस पद पर निर्वाचित किए जाने की तारीख, जिस लोक सभा में उसका निर्वाचन किया गया हो, से लेकर उसके भंग होने के बाद नई लोक सभा की प्रथम बैठक के ठीक पहले तक इस पर आसीन रहता है। [SSC CHSL (6-8-2021) Shift- 1]
(a) सूचना एवं प्रसारण मंत्री
(b) उप राष्ट्रपति
(c) संसदीय कार्य मंत्री
(d) सभापति
(a) लोकसभा के अध्यक्ष
(b) केंद्रीय मंत्री
(c) लोकसभा के सदस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) लोकसभा के अध्यक्ष
(a) निर्णायक मत
(b) ध्वनिमत
(c) प्रत्यक्ष मत
(d) अप्रत्यक्ष मत
उत्तर :- (a) निर्णायक मत
Q124. लोकसभा में प्रश्नों की स्वीकार्यता का फैसला कौन करता है? [SSC CHSL (8-7- 2019) Shift-1]
(a) लोकसभा के अध्यक्ष
(b) उपाध्यक्ष
(c) उपराष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) भारत के लोकसभा के अध्यक्ष
(d) भारत के गृहमंत्री
उत्तर :- (c) भारत के लोकसभा के अध्यक्ष
Q126. संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है? [SSC CGL (27-8-2016) Shift-3]
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा का अध्यक्ष
(d) राज्यसभा का अध्यक्ष
(a) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा चुनाव
(b) लोकसभा के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा नामांकन
(c) लोकसभा के महासचिव द्वारा प्रस्तावित एक वरिष्ठ लोकसभा सदस्य के अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन
(d) संसदीय कार्य के मंत्री द्वारा प्रस्तावित एक वरिष्ठ लोकसभा सदस्य के अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन
उत्तर :- (d) संसदीय कार्य के मंत्री द्वारा प्रस्तावित एक वरिष्ठ लोकसभा सदस्य के अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन
Q128. निम्न में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष 'प्रोटेम' (अस्थायी) की नियुक्ति करता है? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-3]
(a) प्रधानमंत्री
(b) मुख्य चुनाव आयुक्त
(c) राष्ट्रपति
(d) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
(a) कमलनाथ
(b) मीरा कुमार
(c) मनोहर पर्रिकर
(d) एम. थंबीदुरई
उत्तर :-(a) कमलनाथ, प्रोटेम स्पीकर की सूची नीचे दिया गया है
18वीं लोकसभा :- भर्तृहरि महताब
17वीं लोकसभा :- वीरेंद्र कुमार
16वीं लोकसभा :-कमलनाथ
15वीं लोकसभा :- श्री माणिकराव होडल्या गावित
14वीं लोकसभा :- श्री सोमनाथ चटर्जी
Q130. लोकसभा के पहले स्पीकर कौन थे? [SSC CHSL (24-1-2017) Shift-3, SSC CGL 2015, SSC CGL 2012, SSC CHSL 2015, SSC CPO 2006, SSC MTS 2011]
(a) जी. वी. मावलंकर
(b) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(c) एम अनंतसायनम अय्यंगर
(d) डॉ. पी वी चेरियन
(a) विठ्ठलभाई जे पटेल
(b) जी वी मावलंकर
(c) वी नरहरि राव
(d) एम. अनंतशयनम अय्यंगार
उत्तर :- (d) एम. अनंतशयनम अय्यंगार
Q132. निम्नलिखित में से लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम बताइए? [SSC CGL (28-8-2016) Shift-3, SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड 'सी' एवं 'डी') 2014]
(a) सुषमा स्वराज
(b) मारग्रेट अल्वा
(c) मीरा कुमार
(d) सरोजिनी नायडू
(a) मीरा कुमार
(b) रबी रे
(c) सुमित्रा महाजन
(d) पी ए संगमा
उत्तर :- (a) मीरा कुमार :- 30 मई 2009 - 4 जून 2014 [प्रथम महिला अध्यक्ष]
Q134. लोकसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष का नाम क्या है? [SSC CPO (16-3-2019) Shift-2]
(a) मीरा कुमार
(b) सुमित्रा महाजन
(c) स्मृति ईरानी
(d) निर्मला सीतारमण
(a) वी. पी सिंह
(b) नीलम संजीव रेड्डी
(c) वीएस रामादेवी
(d) सुकुमार सेन
उत्तर :- (b) नीलम संजीव रेड्डी
Q136. 17 वीं लोकसभा अध्यक्ष कौन है? [SSC MTS (5-8-2019) Shift-1]
(a) सोमनाथ चटर्जी
(b) ओम बिरला
(c) सुमित्रा महाजन
(d) मीरा कुमार
(a) अध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसदीय कार्य मंत्री
(d) राष्ट्रपति
उत्तर :- (d) राष्ट्रपति
(a) हिंदी
(b) अंग्रेजी
(c) संस्कृत
(d) दोनों हिंदी और अंग्रेजी
(a) 12
(b) 15
(c) 20
(d) 10
(a) राष्ट्रपति
(b) मंत्री परिषद्
(c) विपक्ष का नेता
(d) लोकसभा अध्यक्ष
(a) 186
(b) 193
(c) 158
(d) 149
उत्तर :- (b) 193
Q142. ऐसे मामले जो 'व्यवस्था का प्रश्न' नहीं हैं, उन्हें लोकसभा के नियम ............. के तहत विशेष उल्लेख के जरिए उठाया जा सकता है। [SSC CHSL (8-7-2019) Shift-3]
(a) 377
(b) 214
(c) 302
(d) 223
(a) उपराष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) वित्तमंत्री
Q144. लोक सभा के सदस्यों के चुनाव में निम्नलिखित में से किस विधि को प्रयुक्त किया जाता है? [SSC CPO EXAM 2012]
(a) आनुपातिक प्रतिनिधित्व(b) भू-भागीय/प्रादेशिक प्रतिनिधित्व
(c) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
(d) वृत्तिगत प्रतिनिधित्व
Ans-(b) भू-भागीय/प्रादेशिक प्रतिनिधित्व - लोक सभा के सदस्यों के चुनाव में भू-भागीय प्रतिनिधित्व को अपनाया जाता है, क्योंकि प्रत्येक राज्य को लोक सभा में स्थानों का आवंटन ऐसी रीति से किया जाता है कि स्थानों की संख्या में| उस राज्य की जनसंख्या का अनुपात सभी राज्यों के लिए यथासाध्य एक ही हो।
Q145. भारत में आम चुनाव किस सिद्धांत पर आधारित हैं? [SSC MTS EXAM 2013]
(a) आनुपातिक प्रतिनिधित्व(b) प्रादेशिक प्रतिनिधित्व
(c) कार्यात्मक प्रतिनिधित्व
(d) सामान्य प्रतिनिधित्व
Q146. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, कोई व्यक्ति संसद की किसी सीट को भरने के लिए चुने जाने के लिए तब तक अर्हित नहीं होगा, जब तक कि वह भारत का नागरिक न हो? [SSC CHSL 12-8-2021 Shift-2]
(a) अनुच्छेद 52(b) अनुच्छेद 76
(c) अनुच्छेद 84
(d) अनुच्छेद 61
Q147. भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत, लोकसभा के किसी भी सदस्य की अयोग्यता से संबंधित किसी भी मुद्दे पर, अंतिम निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है? [SSC CHSL 10-7-2019 Shift-2, SSC CGL 7-6-2019 Shift-3]
(a) भारत के उपराष्ट्रपति(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत का निर्वाचन आयोग
(d) अध्यक्ष, लोकसभा
Ans- (d) अध्यक्ष, लोकसभा
Q148. भारतीय संसद में, कौन-सी परिस्थिति में सदन किसी सदस्य की सीट को रिक्त घोषित कर सकता है? [SSC CHSL 17-3-2018 Shift-3]
(a) यदि वह सदस्य लगातार 60 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है(b) यदि वह सदस्य लगातार 45 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है
(c) यदि वह सदस्य लगातार 30 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है
(d) यदि वह सदस्य लगातार 21 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है
Q149. निम्न में से कौन उस समिति का हिस्सा नहीं है, जिसका निर्माण केंद्रीय सूचना आयोग के मुख्य आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में प्रधानमंत्री को सुझाव प्रदान करने के लिए किया गया है? [SSC CHSL 6-8-2021 Shift-3]
(a) प्रधान मंत्री द्वारा नियुक्त एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री(b) लोकसभा में विपक्ष के नेता
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री
Q150. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक पुस्तिका में उन शब्दों और अभिव्यक्तियों की सूची दी गई है जिन्हें लोकसभा और राज्यसभा दोनों में असंसदीय माना जाएगा। निम्नलिखित में से कौन सा शब्द असंसदीय घोषित नहीं किया गया है? [SSC CGL 12-12-2022 Shift-2]
(a) शकुनी(b) नौटंकी
(c) चक्कर
(d) गिरगिट
Q151. कौन से सभा के सदस्य कह सकते हैं कि उनके मंत्रियों की परिषद में 'कोई विश्वास नहीं है? [SSC MTS 16-10-2017 Shift-3]
(a) केवल राज्य सभा(b) केवल लोक सभा
(c) लोक सभा तथा राज्य सभा
(d) किसी भी सदन का नहीं
Ans- (b) केवल लोक सभा
Q152. लोकसभा में 'अविश्वास प्रस्ताव' पारित होने पर किसे इस्तीफा देना पड़ता है? [SSC MTS EXAM 21-8-2019 Shift-2]
(a) राष्ट्रपति(b) मंत्री परिषद्
(c) विपक्ष का नेता
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Q153. किसी विधेयक को कानून बनाने के लिए उसे ............. की मंजूरी ज़रूरी है। [SSC MTS 31-10-2017 Shift-1]
(a) केवल लोक सभा(b) केवल राज्य सभा
(c) लोक सभा तथा राज्य सभा दोनों
(d) या लोक सभा या राज्य सभा