CHAPTER-10. भारत के राष्ट्रपति (President of INDIA)
भारतीय राजनीति विषय सामान्य ज्ञान रेलवे पिछले वर्ष प्रश्न पत्र एएलपी, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (जेई), डीएमए, सीएमए, एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट, ग्रुप डी लेवल 1, पैरामेडिकल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई), पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँ, आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) [ Indian polity topic General knowledge railway previous year question paper alp, technician, junior engineers (JE), DMA, CMA, NTPC Graduate and under graduate, group d level 1, paramedical, Senior section engineer (SSE), paramedical, ministerial and isolated categories, rpf constable and rpf sub inspector (SI)]
(a) अनुच्छेद 88
(b) अनुच्छेद 86
(c) अनुच्छेद 84
(d) अनुच्छेद 90
- अनुच्छेद 84- संसद का सदस्य चुने जाने के लिए योग्यता से सम्बन्धित है।
- अनुच्छेद 86- राष्ट्रपति को किसी भी सदन (लोकसभा या राज्यसभा) में अभिभाषण देने तथा संसद को संदेश भेजने का अधिकार देता है।
- अनुच्छेद 88- प्रत्येक मंत्री और भारत के महान्यायवादी को पद अधिकार होगा कि वह किसी भी सदन में सदनों की किसी संयुक्त बैठक में और संसद की किसी समिति में, जिसमें उसका नाम सदस्य के रूप में दिया है, बोले और उसकी कार्यवाहियों में में अन्यथा भाग ले, किन्तु इस अनुच्छेद के आधार पर वह मत देने का हकदार नहीं होगा।
- अनुच्छेद 90 --उपसभापति का पद रिक्त होना, पदत्याग और पद से हटाए जाने से सम्बन्धित है।
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) भारत के प्रधानमंत्री
Q3. भारतीय संविधान के के अंतर्गत वित्तीय आपातकाल घोषित किया जा सकता है। RRB NTPC cbt2 16/06/2022 (Shift-II)
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छद 359
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 356
Ans. (c) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल, जबकि अनुच्छेद 356 के तहत राज्यों में आपातकाल (राष्ट्रपति शासन) लगाने का प्रावधान है। अनुच्छेद 360 के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जा सकता है।
(a) 57
(a) तमिलनाडु
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड
(d) छत्तीसगढ़
Ans. (d): भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति का किसी राज्य में यह ज्ञात हो जाए कि राज्य में सांविधानिक तंत्र विफल हो गया है अथवा राज्य, संघ की कार्यपालिका के किन्हीं निर्देशों का अनुपालन करने में असमर्थ हो गया है तो, वह वहाँ आपात स्थिति (राष्ट्रपति शासन) की घोषणा कर सकता है। उपरोक्त दिए गए राज्यों में से तमिलनाडु, उत्तराखण्ड और झारखण्ड राज्यों में अब तक राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका हैं किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य में अभी तक एक बार भी राष्ट्रपति शासन लागू नहीं किया गया हैं।
2. नीलम संजीव रेड्डी
3. डॉ. जाकिर हुसैन
4. ज्ञानी जैल सिंह
(a) 3, 1,2,4
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 4, 2, 1, 3
Ans. (d): ज्ञानी जैल सिंह राष्ट्रपति बनने से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्र में भी मंत्री रहे थे। भारतीय डाक घर से संबंधी विधेयक पर उन्होंने पॉकेट वीटों का भी प्रयोग किया था। (कार्यकाल 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987)
नीलम संजीव रेड्डी भारत के छठे राष्ट्रपति थे। यह भारत के ऐसे राष्ट्रपति थे, जिन्हें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने पर निर्विरोध राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। (25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982)
फखरुद्दीन अली अहमद भारत के पांचवे राष्ट्रपति थे। (कार्यकाल - 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977)
डॉ जाकिर हुसैन का कार्यकाल (13 मई 1967 से 3 मई 1969)।
अतः राष्ट्रपतियों के नामों को, उनके कार्यकाल - ज्ञानी जैल सिंह - नीलम संजीव रेड्डी - फखरुद्दीन अली अहमद - डॉ. जॉकिर हुसैन।
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) लोक सभा अध्यक्ष
(c) कैबिनेट सचिव
(d) गृह मंत्री
Ans. (a): राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति दोनों की अनुपस्थिति में भारत के राष्ट्रपति का कार्यभार सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कार्यवाहक के रूप में संभालता है। अगर सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी न उपस्थित हो तो सर्वोच्च न्यायालय का सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश राष्ट्रपति के कार्यभार को संभालेगा।
(a) प्रधानमंत्री
(b) भारत के अटॉर्नी जनरल
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) उपराष्ट्रपति
Ans. (c): भारतीय संविधान के अनुच्छेद 60 में राष्ट्रपति के शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप वर्णित है। भारत के राष्ट्रपति को शपथ भारत का मुख्य न्यायाधीश या उसकी अनुपस्थिति में उच्चतम न्यायालय का वरिष्ठ न्यायाधीश दिलाता है।
(b) वीवी गिरी
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) रामास्वामी वेंकटरमन
Ans. (b): वी.वी. गिरी भारत के ऐसे पहले उपराष्ट्रपति थे, जिन्हे भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में द्वितीय वरीयता मतगणना द्वारा भारत का राष्ट्रपति चुना गया था। इनको सन् 1975 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वी वी गिरी देश के तीसरे उपराष्ट्रपति तथा चौथे राष्ट्रपति थे ।
(a) राज्यों के मुख्यमंत्री
(b) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) राज्यों के राज्यपाल
Ans. (a) : अनुच्छेद 164 के तहत राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यों के राज्यपाल के द्वारा की जाती है, जबकि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति अनुच्छेद 217 तथा भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति अनुच्छेद124 और राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति अनुच्छेद 155 के तहत राष्ट्रपति के द्वारा की जाती हैं। इसके अतिरिक्त कैबिनेट के सदस्यों, संघीय न्यायाधीशों और राजदूतों इत्यादि की नियुक्ति भी राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
(a) प्रतिभा पाटिल
(b) सुमित्रा महाजन
(c) राजकुमारी अमृत कौर
(d) सुचेता कृपलानी
Ans. (a): प्रतिभा देवी सिंह पाटिल का जन्म 19 दिसम्बर, 1934 ई. को महाराष्ट्र के जलगाँव जिले में हुआ था। वह भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति थी जिनका कार्यकाल 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक था।
(a) थल सेनाध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) रक्षा मंत्री
Ans. (b): भारत का राष्ट्रपति सैन्य बलों का सर्वोच्च सेनापति होता है। इस क्षमता से वह थल सेना, जल सेना व वायु सेना के प्रमुखों की नियुक्ति करता है। वह युद्ध की समाप्ति की घोषणा करता है किन्तु यह संसद की अनुमति के अनुसार होता है।
1. संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
2. राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य।
(a) 1 और 2, दोनों
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2
Ans. (a): राष्ट्रपति का निर्वाचन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से नहीं होता बल्कि एक निर्वाचन मंडल के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है। इस निर्वाचन मण्डल में निम्न लोग शामिल होते हैं।
1. संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य,
2. राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य, तथा
3. केन्द्रशासित प्रदेशों 'दिल्ली व पुडुचेरी' की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य।
(a) 85
(b) 81
(c) 79
(d) 87
Ans. (d): भारतीय संविधान का अनुच्छेद 87, संसद में राष्ट्रपति के विशेष अभिभाषण से संबधित है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रपति, लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनावों के बाद तथा प्रथम सन्न के आरम्भ में संसद के दोनों सदनों में अभिभाषण करेगा और संसद को उसके आह्वान का कारण बताएगा। इस अभिभाषण में सरकार की आगे की नीतियों, प्राथमिकताओं और योजनाओं का उल्लेख शामिल रहता है।
(a) केवल लोकसभा
(b) संसद के किसी भी सदन
(c) केवल राज्यसभा
(d) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद
Ans. (b) : राष्ट्रपति के द्वारा संविधान का अतिक्रमण किये जाने पर उसके विरुद्ध महाभियोग चलाया जा सकता है। राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया का विवरण अनुच्छेद 61 में दिया गया है। राष्ट्रपति पर महाभियोग का प्रस्ताव संसद के किसी भी सदन (लोक सभा और राज्य सभा) द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है।
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) प्रधानमंत्री
(d) रक्षा मंत्री
(a) नरेन्द्र मोदी
(c) प्रणव मुखर्जी
(b) सुमित्रा महाजन
(d) लेफ्ट जनरल दलबीर सिंह
(a) डॉ. जाकिर हुसैन
(b) वराहगिरि वेंकट गिरि
(c) बी.डी. जत्ती
(d) ज्ञानी जैल सिंह
Ans. (b): दिए गए विकल्पों में राष्ट्रपति के क्रमसंख्या निम्नवत है-
1. डॉ. राजेंद्र प्रसाद - डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे, जिन्होंने दो कार्यकाल तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। वे संविधान सभा के अध्यक्ष और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता भी थे । उन्हें 1962 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
(a) 11
(b) 12
(c) 13
((d) 14
Ans: (c) 25 जुलाई, 2012 को श्री प्रणव मुखर्जी ने भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया था, जिसका कार्यकाल 25 जुलाई, 2017 तक रहा। राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से पहले प्रणब मुखर्जी केंद्र सरकार में वित्त मंत्री थे। उन्हें 1997 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार और 2008 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। 31 अगस्त 2020 (सोमवार) को 84 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।
(a) 14वें
(b) 12वें
(c) 17वें
Ans. (a): रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति हैं। राम नाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। वे एक भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ हैं। वे भारत के 14वें और वर्तमान राष्ट्रपति थे। वे 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति बने और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। वे बिहार के पूर्व राज्यपाल हैं। राजनीतिक समस्याओं के प्रति उनके दृष्टिकोण ने उन्हें राजनीतिक स्पेक्ट्रम में प्रशंसा दिलाई। राज्यपाल के रूप में उनकी उपलब्धियों में विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन करना शामिल था। अनुच्छेद 52 के अनुसार भारत का एक राष्ट्रपति होगा। राष्ट्रपति न्यायपालिका, विधायिका तथा कार्यपालिका का प्रमुख होता है।
(a) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
Ans. (a): 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु में जन्में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को 'मिसाइल मैन' के रूप में भी जाना जाता है। ये 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे। 27 जुलाई 2015 को व्याख्यान देते समय शिलांग (मेघालय) में इनकी मृत्यु हो गयी । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम - भारत के मिसाइल मैन के निर्देशन में रोहिणी-1 उपग्रह, अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों का सफल प्रक्षेपण किया गया। 1974 के मूल परमाणु परीक्षण के बाद 1998 में भारत में किए गए पोखरण-II परमाणु परीक्षणों में उन्हें एक महत्वपूर्ण राजनीतिक, संगठनात्मक और तकनीकी भूमिका में देखा गया। उन्हें 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
(a) श्री नीलम संजीव रेड्डी
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. जाकिर हुसैन
(a) संसद
(b) प्रधानमंत्री
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) राष्ट्रपति
Ans. (d): भारत में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) द्वारा प्रस्तुत और पारित किए गए सभी विधेयक राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद ही लागू किये जाते हैं अर्थात् कोई भी विधेयक विधि का स्वरूप तब तक ग्रहण नहीं कर सकता है जब तक उसे राष्ट्रपति की स्वीकृति न मिल जाये।
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) एस राधाकृष्णन
(c) वीवी गिरि
(d) प्रणव मुखर्जी
Ans. (b): भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले 'भारत रत्न' डॉ. एस. राधाकृष्णन को मिला था। प्रश्नगत विकल्पों में डॉ. एस. राधाकृष्णन को 'भारत रत्न' वर्ष 1954 में प्रदान किया गया था। वे वर्ष 1962 में राष्ट्रपति बने थे। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को भी राष्ट्रपति (2002-2007) बनने से पूर्व भारत रत्न (1997) मिला था।
(a) डॉ. जाकिर हुसैन
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) नीलम एस. रेड्डी
(d) आर. वेंकटरमण
Ans: (a) डॉ. जाकिर हुसैन भारत के तीसरे राष्ट्रपति थे जिनका कार्यकाल लगभग दो वर्ष (13.05.1967-03.05.1969) का था। जा सबसे कम अवधि के राष्ट्रपति थे। वर्तमान में रामनाथ कोविन्द भारत के 14वें राष्ट्रपति है। भारत के राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मण्डल के द्वारा होता है। नीलम संजीव रेड्डी निर्विरोध निर्वाचित हाने वाले भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे।
(a) एस. राधाकृष्णन
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) वी. वी. गिरि
(d) एन संजीव रेड्डी
Ans: (a) भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद थे, जिनक बाद दूसरे राष्ट्रपति का पदभार एस राधाकृष्णन ने ग्रहण किया था। एस राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति भी है।
(a) 10
(b) 8
(c) 6
(d) 12
Ans: (d) संविधान के अनुच्छेद 80 में राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है। वर्तमान समय में यह संख्या 245 है जिनमें से 233 सदस्य राज्यों से और संघ राज्य क्षेत्रो के प्रतिनिधि तथा 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते है। ये 12 सदस्य साहित्य, कला, विज्ञान समाजसेवा क्षेत्र से लिये जाते है। राज्यसभा के सदस्य 6 वर्षों के लिए चुने जाते है तथा इसके 1/3 सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष सेवानिवृत्त हो जाते है।
(a) 16
(b) 12
(c) 18
Ans : (d) राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा में 14 सदस्यों को मनोनीत करता है।
(a) लोक सभा
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) राज्य सभा
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans. (a) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन का प्रावधान है। इसके अनुसार यदि राष्ट्रपति को यह ज्ञात हो जाए कि किसी राज्य की शासन व्यवस्था संविधान के अनुसार नहीं चलायी जा रही है, तो वहाँ राष्ट्रपति शासन लागू कर सकता है। राष्ट्रपति शासन लागू होने से राज्य की सरकार और विधान मण्डल भंग हो जाएगा, राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में शासन चलाएगा तथा राज्य की समस्त विधायी और वित्तीय कार्य संघ की संसद द्वारा किये जाएगें। अतः राष्ट्रपति शासन में राज्य का बजट, लोकसभा में पेश किया जाता है।
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(c) डॉ. एस० राधाकृष्णन
(d) आर. वेंकटरमण
Ans: (a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का कार्यकाल (26.01.1950- 13.05.1962) तक अर्थात लगातार दो बार एकमात्र राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल सबसे लम्बा रहा है। अनुच्छेद-52 के अनुसार राष्ट्रपति देश का संवैधानिक प्रधान होता है तथा भारत का प्रथम नागरिक कहलाता है।
(a) एक साल रद्द करने तक
(b) दो महीने
(c) राष्ट्रपति के इसे
(d) छः महीन
Ans : (d) संविधान के अनुच्छेद 123 के तहत राष्ट्रपति का संसद के सत्रावसान की अवधि में अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गयी है। इन अध्यादेशों का प्रभाव व शक्तियाँ, संसद द्वारा बनाए गये कानून की तरह ही होती है, परन्तु ये अल्पकालीन होते हैं। इनका प्रभाव 6 महीने तक रहता है।
(a) 25 वर्ष से ज्यादा
(b) 30 वर्ष से ज्यादा
(c) 35 वर्ष से ज्यादा
(d) 60 वर्ष से ज्यादा
Ans. (c) : अनुच्छेद 58 के अन्तर्गत काई व्यक्ति राष्ट्रपति निर्वाचित होने का पात्र तभी होगा, जब वह-
(क) भारत का नागरिक है।
(ख) पैंतीस (35) वर्ष की आयु पूरी कर चुका है।
(ग) लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए अर्हित हो।
(a) राज्यपाल
(c) प्रधानमंत्री
(b) संसद के प्रमुख
(d) राष्ट्रपति
Ans : (d) भारत का संवैधानिक प्रमुख भारत का राष्ट्रपति होता है जबकि भारत के प्रधानमंत्री को वास्तविक प्रमुख कहा जाता है क्योंकि भारतीय संविधान के अनु. 74 (i) में यह कहा गया है कि राष्ट्रपति की सहायता करने तथा उसे सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद होगी जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा तथा राष्ट्रपति इस मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार अपने कार्यों का निष्पादन करेगा।
(a) बैंकेया नायडू
(b) रामनाथ कोविंद
(c) प्रतिभा पाटिल
(d) प्रणब मुखर्जी
Ans : (b) द्रौपदी मुर्मू - 25 जुलाई, 2022 को भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनीं। द्रौपदी मुर्मू का जन्म 20 जून, 1958 को ओडिशा के मयूरभंज जिले के उपरबेड़ा गाँव में एक संताली आदिवासी परिवार में बिरंची नारायण टुडू के यहाँ हुआ था। वह झारखंड की पूर्व राज्यपाल हैं। द्रौपदी मुर्मू को 2007 में ओडिशा विधानसभा द्वारा सर्वश्रेष्ठ विधायक (विधानसभा सदस्य) के लिए नीलकंठ पुरस्कार मिला था।
(a) राज्यपाल
(c) पूर्व राष्ट्रपति
(b) संसद के प्रमुख
(d) संसद और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
Ans : (d) भारतीय संविधान के अनुच्छेद-54 के अनुसार राष्ट्रपति का चुनाव ऐसे निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा, जिसमें-
(a) उप राष्ट्रपति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) विहार के राज्यपाल
(d) बिहार के मुख्यमंत्री
राम नाथ कोविंद- राम नाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। वे एक भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ हैं। वे भारत के 14वें और वर्तमान राष्ट्रपति थे। वे 25 जुलाई 2017 - 24 जुलाई, 2022 को राष्ट्रपति बने और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। वे बिहार के पूर्व राज्यपाल हैं। राजनीतिक समस्याओं के प्रति उनके दृष्टिकोण ने उन्हें राजनीतिक स्पेक्ट्रम में प्रशंसा दिलाई। राज्यपाल के रूप में उनकी उपलब्धियों में विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन करना शामिल था।
Q37. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए नामित होने के पूर्व रामनाथ कोविंद ने निम्नलिखित किस पद से इस्तीफा दिया था? RRC Group-D level-1 5-10-2018 (Shift-I)
(a) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
(b) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल
(c) बिहार के राज्यपाल
(d) तमिलनाडु के राज्यपाल
Ans. (c) राम नाथ कोविंद भारत के
14वें राष्ट्रपति थे। वे 25 जुलाई 2017 - 24 जुलाई, 2022 को राष्ट्रपति बने और
भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। वे बिहार के पूर्व राज्यपाल हैं
Q38. भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे? RRC Group-D level1 25-09-2018 (Shift-II)
(a) वी. वी. गिरी
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
(d) डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद
Ans : (b) भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन (13) मई, 1967-3 मई 1969) थे। राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन को वर्ष 1954 में 'पद्म विभूषण', 1963 में शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया। 1969) अपने ऑफिस में ही हुई थी।
डॉ. जाकिर हुसैन भारत के पहले राष्ट्रपति है, जिनकी मृत्यु (03 मई,एस. खेहर ने उन्हें भारत के राष्ट्रपति पद की शपथ दिलायी।
Q39. भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद किस राज्य से संबंध रखते है? RRC Group-D level-1 5-11-2018 (Shift-II) and RRB ALP & Technician exam (17-08-18 Shift-II)
(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) बिहार
Ans : (b) राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (जन्म 01 अक्टूबर 1945) उत्तर प्रदेश के कानपुर (निवास) से संबंध रखते हैं। 25 जुलाई 2017 को उच्चतम न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जे. एस. खेहर ने उन्हें भारत के राष्ट्रपति पद की शपथ दिलायी। राम नाथ कोविंद- राम नाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को उत्तर
प्रदेश, भारत में हुआ था। वे एक भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ हैं। वे भारत के
14वें और वर्तमान राष्ट्रपति थे। वे 25 जुलाई 2017 - 24 जुलाई, 2022 को राष्ट्रपति बने और
भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं।
Q40. रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति बनने के लिए किसे पराजित किया? RRC Group-D level-1 12-10-2018 (Shift-III)
(a) मीरा कुमार
(b) हमीद अंसारी
(c) प्रणब कुमार मुखर्जी
(d) प्रतिभा पाटिल
Ans : (a) रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में चुन गये हैं। राष्ट्रपति चुनावों में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने विपक्ष की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार का पराजित किया। भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए रामनाथ कोविंद को 7,02,044 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को कुल 10,69,358 में से 3,67,314 वोट मिले।
(a) भारतीय राष्ट्रपति की अनिश्चित अवधि के लिए बिल पर कोई कार्यवाही या तो सकारात्मक या नकारात्मक न करने की शक्ति।
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति को 10 दिन के भीतर पुनःविचार के लिए बिल वापस भेजना पड़ता है जबकि भारतीय राष्ट्रपति के पास 30 दिन होते है।
Ans: (a) भारतीय राष्ट्रपति की जेब अमेरिकी राष्ट्रपति की तुलना में बड़ी है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि भारतीय राष्ट्रपति को धन विधेयक के अतिरिक्त अन्य किसी विधेयक पर अनिश्चित अवधि के लिए बिल पर कोई कार्यवाही या तो सकारात्मक या नकारात्मक न करने की शक्ति है। पॉकेट वीटो शक्ति का प्रथम प्रयोग, 1986 ई. में संसद द्वारा पारित भारतीय डाकघर विधेयक पर किया गया जिस पर तत्कालिक राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने कोई निर्णय नहीं लिया था।
Q42. भारत के राष्ट्रपति का नाम बताएं जिन्होंने 1986 में भारतीय डाकघर (संशोधन) विधेयक के संबंध में पॉकेट वीटो का प्रयोग किया था? RRB NTPC 12.4.2016 (Shift-I) Stage I Exam
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) नीलम संजीव रेड्डी
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) ज्ञानी जैल सिंह
Ans : (d) पॉकेट वीटो शक्ति का प्रथम प्रयोग, 1986 ई. में संसद द्वारा पारित भारतीय
डाकघर विधेयक पर किया गया जिस पर तत्कालिक राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने
कोई निर्णय नहीं लिया था।
(b) प्रधानमंत्री
(c) वित्त मंत्री
(d) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
Ans: (a) अनुच्छेद 360 के तहत वित्तीय आपात की घोषणा राष्ट्रपति द्वारा तब की जाती है, जब राष्ट्रपति को पूर्ण रूप से विश्वास हो जाये कि देश में आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे भारत अथवा उसके किसी क्षेत्र की वित्तीय स्थिति अथवा प्रत्यय खतरे में हो। आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों का अनुच्छेद 19 स्वतः निलंबित हो जाता है। लेकिन अनुच्छेद 20 एवं 21 अस्तित्व में बने रहते हैं। भारत में वित्तीय आपातकाल का प्रावधान जर्मनी के संविधान से लिया गया है संविधान में तीन प्रकार के आपातकाल का उल्लेख है-
- अनुच्छेद-352 - राष्ट्रीय आपातकाल
- अनुच्छेद-356 - राज्यों में संवैधानिक तन्त्र विफल होने की स्थिति में 'राष्ट्रपति शासन'
- अनुच्छेद 360 - वित्तीय आपातकाल।
Q44. राष्ट्रपति के पांच वर्ष के कार्यकाल की गणना कब से की जाती है? RRB JE CBT2 29.8.2019 (shift-II)
(a) उनके चुनाव परिणाम की तारीख।
(b) अगले महीने के पहले दिन से, जिस महीने वह पदभार ग्रहण करते हैं।
(c) जिस दिन वह पदभार ग्रहण करते हैं।
(d) उस महीने के पहले दिन से, जिस महीने वह पदभार ग्रहण करते हैं।
Ans. (c) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 56 के अंतर्गत राष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष तक पद धारण करेगा।
Q45. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के सम्बन्ध में होने वाले विवाद में अंतिम फैसला लेने का अधिकार किसका है? RRB NTPC cbt2 18.1.2017 (Shift-II)
(a) लोक सभा
(b) चुनाव आयोग
(c) प्रधानमंत्री
(d) सुप्रीम कोर्ट
Ans: (d) भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के सम्बन्ध में होने वाले विवाद में अंतिम फैसला लेने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट का है। सुप्रीम कोर्ट सबसे उच्च अपीलीय अदालत है, जो राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के उच्च न्यायालयों के फैसलों के खिलाफ अपील सुनता है। इसके अलावा राज्यों के बीच विवादों या मौलिक अधिकारों और मानव अधिकारों के गंभीर उल्लंघन से सम्बन्धित याचिकाओं को आमतौर पर उच्चतम न्यायालय के समक्ष सीधे रखा जाता है।
(a) मोहम्मद हामिद अंसारी
(c) रामास्वामी वेंकटरमन
Ans : (b) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, जिन्हें मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है, भारतीय गणतन्त्र के ग्यारहवें राष्ट्रपति थे। ये भारत के उपराष्ट्रपति नहीं रहे है।
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यपाल
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Ans : (b) भारत में राष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर और एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा होता है। अनुच्छेद 54 के अनुसार निर्वाचक गणों में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों दिल्ली व पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं।
(b) 70
(c) 60
(d) 55
(a) 65
Ans. (c) : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 60 राष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान से सम्बन्धित है, जो अपना पद ग्रहण करने से पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा उनकी अनुपस्थिति में उच्चतम न्यायालय के उपलब्ध सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश के समक्ष शपथ लेते हैं।
(a) राष्ट्रपति
(b) उप-राष्ट्रपति
(c) प्रधान मंत्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Ans. (a): अनुच्छेद 52 राष्ट्रपति पद का प्रावधान। अनुच्छेद 53 संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी, जिसका प्रयोग वह प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार करेगा।
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) प्रधानमंत्री
(d) राज्यपाल
भारतीय संविधान के भाग-5 के तहत अनुच्छेद 52 से 78 का संबंध संघीय कार्यपालिका से है। इसके तहत राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रिपरिषद तथा महान्यायवादी का प्रावधान है।
(a) दिल्ली के उपराज्यपाल
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) भारत के उप-राष्ट्रपति
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans. (d): प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति राजपथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और भाषण देते हैं। 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान पूर्णतः लागू हुआ था। ज्ञातव्य हो कि 26 जनवरी, 1930 को पं. जवाहर लाल नेहरू जी द्वारा रावी नदी के तट पर लाहौर में हांड़ा फराया गया था। इसको स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता था। इस ऐतिहासिक महत्व को यादगार बनाने के लिए इसी तारीख को पूर्ण रूप से संविधान लागू किया गया तथा इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में हर साल मनाया जाने लगा।
(a) अनुच्छेद 122
(b) अनुच्छेद 145
(c) अनुच्छेद 114
(d) अनुच्छेद 111
Ans. (d): भारत के राष्ट्रपति की वीटो पॉवर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 111 में उपबंधित है। वीटा पॉवर/निषधाधिकार तीन प्रकार के होते हैं।
(i) पूर्ण वीटों - पूर्ण वीटों विधेयक पर सहमति को रोकने की शक्ति को पूर्ण वीटो कहा जाता है।
(ii) निलंबनकारी वीटो - निलंबनकारी वीटो संसद को विचार के साथ या बिना किसी विधेयक को वापस करने की शक्ति को निलंबित वीटो कहा जा सकता है।
(iii) पॉकट वीटों - पॉकेट वीटो विधेयक पर कार्रवाई ना करने की राष्ट्रपति की शक्ति को पॉकट वीटो कहा जाता है।
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) राष्ट्रपति
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Ans. (c) : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 123 राष्ट्रपति को अध्यादेश अधिनियमित करने की शक्ति प्रदान करता है। अनुच्छेद 213 राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है। अनुच्छेद 63 यह उपबंध करता है कि भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा।
(a) अनुच्छेद 352- राष्ट्रीय आपातकाल
(b) अनुच्छेद 360- वित्तीय आपातकाल
(c) अनुच्छेद 356- राज्य में आपातकाल (राष्ट्रपति शासन)
(d) अनुच्छेद 358- सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल
Ans. (d): भारतीय संविधान राष्ट्रपति को तीन प्रकार के आपातकालों की घोषणा करने का अधिकार देता है-
अनुच्छेद 352- (राष्ट्रीय आपातकाल) युद्ध, बाह्य आक्रमण एवं सशस्त्र विद्रोह आदि जिसमें सुरक्षा, शान्ति, अस्थिरता और राष्ट्र की प्रशासनिक विफलता की स्थिति में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल लगाने का प्रावधान है। अनुच्छेद 356- (राज्य में आपातकाल/राष्ट्रपति शासन) जब किसी राज्य/प्रांत में प्रशासनिक विफलता व राजनीतिक अस्थिरता व अल्पमत की समस्या/स्थिति पैदा होने पर राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल को समस्त विधायी एवं कार्यपालिका का दायित्व दे सकता है। अनुच्छेद 360- वित्तीय आपात
(a) संसद में 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
(b) भारत का नागरिक होना चाहिए
(c) कोई लाभ का पद ग्रहण नहीं करना चाहिए
Ans. (a): राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने के लिए कई योग्यताएं होना जरूरी होता है। अनुच्छेद 58 के तहत, एक उम्मीदवार को राष्ट्रपति के पद का चुनाव लड़ने के लिए अनिवार्य रूप से भारत का नागरिक होना चाहिए, 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो, इसके साथ ही भारत सरकार या किसी राज्य की सरकार के अधीन या किसी स्थानीय या अन्य प्राधिकरण के अधीन लाभ का कोई पद धारण नहीं करना चाहिए, लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हान की योग्यता रखता हो।
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) उपराष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
Ans. (a): भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 के अनुसार राष्ट्रपति देश का संवैधानिक प्रधान अर्थात सर्वोच्च कार्यपालक होता है। वह देश का प्रथम नागरिक भी होता है। भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए योग्यता 1 व्यक्ति भारत का नागरिक हो, 2. 35 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो, 3. लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता धारण करता हो तथा किसी लाभ के पद पर आसीन न हो। देश की वर्तमान राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी है जो कि भारत की 15वीं, देश की दूसरी महिला तथा प्रथम आदिवासी राष्ट्रपति हैं। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे। प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल थीं।
(a) वह प्रधानमंत्री और मंत्रालय की परिषद की नियुक्ति करता है।
(b) राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है।
(c) वह रक्षा बलों के सर्वोच्च कमांडर है।
(d) वह राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा नहीं कर सकता।
Ans. (d): भारत की संवैधानिक व्यवस्था में सर्वोच्च संवैधानिक औपचारिक पद राष्ट्रपति का है। अनुच्छेद-53 के अनुसार भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित है। अनुच्छेद 54 तथा 55 में राष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी प्रावधान दिए गए हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा मन्त्रिपरिषद की नियुक्ति करता है, वह भारत का प्रथम नागरिक है तथा सैन्य बलों का सर्वोच्च कमाण्डर है। अनुच्छेद 352 के अनुसार वह मंत्रिमंडल की लिखित सिफारिश पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा भी कर सकता है।
(a) प्रधानमंत्री
(c) थलसेना अध्यक्ष
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Ans.(b): भारत की संवैधानिक व्यवस्था में सर्वोच्च संवैधानिक औपचारिक पद राष्ट्रपति का है। अनुच्छेद-53 के अनुसार भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित है। अनुच्छेद 54 तथा 55 में राष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी प्रावधान दिए गए हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा मन्त्रिपरिषद की नियुक्ति करता है, वह भारत का प्रथम नागरिक है तथा सैन्य बलों का सर्वोच्च कमाण्डर है। अनुच्छेद 352 के अनुसार वह मंत्रिमंडल की लिखित सिफारिश पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा भी कर सकता है।
(a) एंग्लो-इंडियन
(c) जनजातीय
(b) अनुसूचित वर्ग
(d) पारसी
(a) मुख्य चुनाव आयुक्त
(b) उप-राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
(a) अनुच्छेद 77
(b) अनुच्छेद 61
(c) अनुच्छेद 30
(d) अनुच्छेद 66
Ans. (b) राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया संविधान क अनुच्छेद 61 में निहित हैं। महाभियोग राष्ट्रपति के विरुद्ध संसद द्वारा चलायी जाने वाली एक अर्द्ध न्यायिक प्रक्रिया है, जिसका प्रयोग राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जजों को संविधान के प्रावधानों में उल्लंघन पर हटाने के लिए किया जाता है।
(a) अनुच्छेद 59
(b) अनुच्छेद 61
(c) अनुच्छेद 42
(d) अनुच्छेद 48
Ans : (b) राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया संविधान क अनुच्छेद 61 में निहित हैं। महाभियोग राष्ट्रपति के विरुद्ध संसद द्वारा चलायी जाने वाली एक अर्द्ध न्यायिक प्रक्रिया है, जिसका प्रयोग राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जजों को संविधान के प्रावधानों में उल्लंघन पर हटाने के लिए किया जाता है।
(a) मंत्री जो मंत्रिमंडल के सदस्य हैं
(b) राज्यमंत्री
(c) स्थानीय सरकार के मंत्री
(d) उप मंत्री
Ans. (c) : अनुच्छेद-74 (1) के अनुसार राष्ट्रपति को उसके कार्यों में सहायता और परामर्श देने के लिए मन्त्रिपरिषद होगी, जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होगा। मन्त्रिपरिषद में कैबिनेट मन्त्री, राज्यमंत्री तथा उपमन्त्री शामिल होते हैं।
(a) अनुच्छेद 79 (1)
(b) अनुच्छेद 72 (1)
(c) अनुच्छेद 74 (1)
(d) अनुच्छेद 73 (1)
Ans. (c): अनुच्छेद-74 (1) के अनुसार राष्ट्रपति को उसके कार्यों में सहायता और परामर्श देने के लिए मन्त्रिपरिषद होगी, जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होगा। मन्त्रिपरिषद में कैबिनेट मन्त्री, राज्यमंत्री तथा उपमन्त्री शामिल होते हैं।
आप निम्नलिखित भाग MCQ पढ़ने के लिए नीचे का LINK क्लिक करें
भारतीय संविधान में भारत के राष्ट्रपति (President of INDIA) MCQ (भारत के राष्ट्रपति
का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को
cover किया गया है जिसको रेलवे लाइफ यूट्यूब चैनल की टीम ने तैयार किया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways,
BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP
RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए
महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ)
and Answers on भारतीय संविधान में भारत के राष्ट्रपति (President of INDIA) का 2002 to 2023
वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions
different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे
अच्छी तरह से याद कर लेना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment
Hello dost, please give suggestion for New Blog and Improvements in All blog post. Thank you