CHAPTER-3. संघ एवं राज्य क्षेत्र (Union and State Territory)
भारतीय राजनीति विषय सामान्य ज्ञान रेलवे पिछले वर्ष प्रश्न पत्र एएलपी, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (जेई), डीएमए, सीएमए, एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट, ग्रुप डी लेवल 1, पैरामेडिकल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई), पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँ, आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) [ Indian polity topic General knowledge railway previous year question paper alp, technician, junior engineers (JE), DMA, CMA, NTPC Graduate and under graduate, group d level 1, paramedical, Senior section engineer (SSE), paramedical, ministerial and isolated categories, rpf constable and rpf sub inspector (SI)]
Q1. तेलंगाना भारत का राज्य है।
(a) 28वां
(b) 30वां
(c) 27वां
(d) 29वां RRB NTPC cbt1 5.3.2021 (Shift-2)
उत्तर. (d): आंध्र प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2014 के तहत तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से पृथक कर अलग राज्य बनाने की घोषणा की गई। इस अधिनियम के तहत 2 जून, 2014 को तेलंगाना देश का 29वां
राज्य बना था। इसकी राजधानी हैदराबाद बनाई गयी। नोट-अब भारत में केवल 28
राज्य है, क्योंकि जम्मू और कश्मीर को राज्य सूची से हटा दिया गया है।
(अनुच्छेद 370 हटान क कारण) और यह दो भारतीय केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू
कश्मीर और लद्दाख बन गए है। अब भारत में केवल 28 राज्य और 8 केन्द्र शासित
प्रदेश है।
Q2. सन् में उड़ीसा भारत संघ में एक स्वतंत्र राज्य के रूप में शामिल हुआ था और अब भी है।
(a) 1947
(b) 1950
(c) 1948
(d) 1949 RRC Level1 Group-D 25-10-2018 (Shift-II)
उत्तर : (b) ओडिशा राज्य की स्थापना 1 अप्रैल, 1936 को हुई। इसी उपलक्ष्य में 1 अप्रैल को 'ओडिशा दिवस' के रूप में मनाया जाता है। आगे चलकर सन् 1950 में ओडिशा भारत संघ में एक स्वतंत्र राज्य के रूप में शामिल हुआ।
Q3. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371A में निम्नलिखित में से किस राज्य के लिए विशेष प्रावधानों का उल्लेख किया गया है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(c) सिक्किम
(b) नागालैण्ड
(d) हिमाचल प्रदेश RRC Level1 Group-D 13-12-2018 (Shift-II)
उत्तर. (b) अनुच्छेद 371 A में नागालैंड राज्य के लिए विशेष प्रावधानों का उल्लेख किया गया। जबकि विशेष प्रावधान वाले राज्य एवं उससे संबंधित अनुच्छेद निम्न प्रकार है-
राज्य अनुच्छेद
महाराष्ट्र एवं गुजरात - अनुच्छेद- 371
नागालैण्ड - अनुच्छेद-371 ए
असम - अनुच्छेद-371 बी
मणिपुर - अनुच्छेद-371 सी
आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना - अनुच्छेद-371 डी
Q4. 1949 में भारत का हिस्सा बना था।
(a) सिक्किम
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा RRC Level1 Group-D 23-10-2018 (Shift-III)
उत्तर : (d) स्वतंत्रता के पश्चात त्रिपुरा वर्ष 1949 में भारत का हिस्सा बना तथा 1 जुलाई 1963 ई. को इसे केन्द्रशासित प्रदेश बना दिया गया, आगे चलकर 21 जनवरी 1972 ई. को इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया गया।
Q5. ..... भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा भाग केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित है?
(a) भाग VIII
(c) भाग IX
(b) भाग IV
(d) भाग VI RRB JE/DMA/CMS 24-5-2019 (Shift-III)
उत्तर/Ans: (a) भारतीय संविधान के भाग 8 में अनुच्छेद 239-242 तक केन्द्रशासित प्रदेश तथा प्रशासनिक व्यवस्था का प्रावधान है।
Q6. 21 जनवरी, 1972 को का गठन किया गया था।
(a) तेलंगाना
(b) उड़ीसा
(c) मेघालय
(d) गोवा RRB LEVEL1 Group-D 22-10-2018 (Shift-1)
Ans: (c)
iv) तेलंगाना - 2 जून 2014
- आंध्र प्रदेश - 1 नवंबर 1953
- अरुणाचल प्रदेश - 20 फरवरी 1987
- असम - 1950
- बिहार - 22 मार्च 1950
- छत्तीसगढ़ - 1 नवंबर 2000
- गोवा - 30 मई 1987
- गुजरात - 1 मई 1960
- हरियाणा - 1 नवंबर 1966
- हिमाचल प्रदेश - 1971
- झारखंड - 15 नवंबर 2000
- कर्नाटक - 1 नवंबर 1956
- केरल - 1 नवंबर 1956
- मध्य प्रदेश - 1 नवंबर 1950
- महाराष्ट्र - 1 मई 1960
- मणिपुर - 21 जनवरी 1972
- मेघालय - 21 जनवरी 1972
- मिजोरम - 20 फरवरी 1987
- नागालैंड - 1 दिसंबर 1963
- ओडिशा - 1950
- पंजाब - 1947
- राजस्थान - 30 मार्च 1949
- सिक्किम - 16 मई 1975
- तमिलनाडु - 1 नवंबर 1956
- तेलंगाना - 2 जून 2014
- त्रिपुरा - 21 जनवरी 1972
- उत्तर प्रदेश - 24 जनवरी 1950
- उत्तराखंड - 9 नवंबर 2000
- पश्चिम बंगाल - 1950
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य हाल ही में बनाया गया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(b) तेलंगाना
(d) झारखंड RRC Level-1 Group-D 01-12-2018 (Shift-II)
उत्तर (b) 2 जून, 2014 को आन्ध्र प्रदेश से अलग कर तेलंगाना राज्य का गठन
हुआ। यह भारत का 29वाँ राज्य है। हैदराबाद को दस साल के लिए तेलंगाना और
आंध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी बनाया गया है। आंध्र प्रदेश की नई राजधानी
के रूप में अमरावती को विकसित किया जा रहा है। वर्तमान स्थिति के अनुसार
जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनु. 35ए और अनु. 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को
दो भागों जम्मू- कश्मीर और लद्दाख में बाटकर केन्द्रशासित प्रदेश बना दिया
गया है।
Q8. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में लिखा है कि 'भारत, अर्थात् इंडिया, राज्यों का संघ होगा'?
(a) अनुच्छेद 4
(b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 1 RRB NTPC CBT1 23.07.2021 (Shift-I)
उत्तर. (d) : भारतीय संविधान के i) अनुच्छेद 1 में लिखा गया है कि भारत अर्थात इंडिया 'राज्यों का संघ' होगा। ii) अनुच्छेद 2 के तहत भारत की संसद को विधि द्वारा ऐसे निर्बंधन व शर्तों पर जो वह ठीक समझे 'संघ में नए राज्यों का प्रवेश या उनकी स्थापना' की शक्ति प्रदान की गई हैं। iii) अनुच्छेद 3- इसके तहत नए राज्यों का निर्माण व वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन भारतीय संसद 'विधि' द्वारा कर सकती है। iv) अनुच्छेद 4 पहली अनुसूची व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा अनुपूरक आनुषंगिक और पारिणामिक विषयों का उपबन्ध करने के लिए अनुच्छेद 2 एवं अनुच्छेद 3 के अधीन बनाई गई विधियाँ, इसी नुच्छेद 4 के अंतर्गत आती है।
Q9- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 35 ए में निम्नलिखित में से किस राज्य के लिए विशेष प्रावधानों का उल्लेख किया गया है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) नागालैंड RRC Group-D Level 1 12-12-2018 (Shift-III)
उत्तर: (a) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 35-A में जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष प्रावधान का उल्लेख किया गया है। यह अनुच्छेद राज्य के स्थायी निवासियों को परिभाषित करने के लिए जम्मू-कश्मीर राज्य की सरकार को शक्ति प्रदान करता है तथा उन स्थायी निवासियों का विशेषाधिकार प्रदान करता है जबकि यह अनुच्छेद अन्य राज्यों के निवासियों को कार्य करने या सम्पत्ति के अधिकार से वंचित रखता है। वर्तमान स्थिति के अनुसार जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनु. 35ए और अनु. 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को दो भागों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बाटकर केन्द्रशासित प्रदेश बना दिया गया है।
(a) 30
(c) 28
(d) 31 RRB JE RED PAPER 14.12.2014
उत्तर. (b): तलंगाना (2 जून 2014) भारत का 29वाँ राज्य है। हैदराबाद को दस साल के लिए तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी बनाया गया है। 2024 में अमरावती को आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के रूप में नामित किया गया।
Q11. तेलंगाना राज्य, निम्नलिखित में से किस राज्य से अलग होकर बना है?
(a) कर्नाटक
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र RRB NTPC CBT-2 13-6-2022 (Shift-I)
उत्तर. (c): तेलंगाना राज्य 2 जून, 2014 को आन्ध्र प्रदेश से अलग होकर भारत का 29वाँ राज्य बना। यह राज्य भारत के हैदराबाद नामक राजवाड़ के तेलुगूभाषी क्षेत्रों से मिलकर बना है। तेलंगाना शब्द का अर्थ 'तेलगुभाषियों' की भूमि।
Q12. मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में केंद्र शासित प्रदेशों का प्रभारी निम्नलिखित में से कौन होता है?
(a) उपराज्यपाल
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) भारत का मुख्य न्यायाधीश RRC Level1 Group-D 25-08-2022 (Shift-III)
उत्तर. (a): मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में केंद्र शासित प्रदेशों का प्रशासन वास्तव में केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारी, उपराज्यपाल अथवा लेफ्टिनेंट गवर्नर द्वारा नियंत्रित होता है। वर्तमान में भारत में 8 केन्द्रशासित प्रदेश हैं जिनमें पुदुचेरी और दिल्ली में विधानसभा गठित है, जम्मू-कश्मीर में विधान सभा अभी निलंबित स्थिति में ही है।
Q13. महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों का गठन में हुआ था।
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1959 RRB NTPC 16.01.2021 (Shift-I) cbt1( Stage I)
उत्तर. (a): कुछ भारतीय राज्यों की गठन तिथियों की सूची इस प्रकार है:
- आंध्र प्रदेश - 1 नवंबर 1953
- अरुणाचल प्रदेश - 20 फरवरी 1987
- असम - 1950
- बिहार - 22 मार्च 1950
- छत्तीसगढ़ - 1 नवंबर 2000
- गोवा - 30 मई 1987
- गुजरात - 1 मई 1960
- हरियाणा - 1 नवंबर 1966
- हिमाचल प्रदेश - 1971
- झारखंड - 15 नवंबर 2000
- कर्नाटक - 1 नवंबर 1956
- केरल - 1 नवंबर 1956
- मध्य प्रदेश - 1 नवंबर 1950
- महाराष्ट्र - 1 मई 1960
- मणिपुर - 21 जनवरी 1972
- मेघालय - 21 जनवरी 1972
- मिजोरम - 20 फरवरी 1987
- नागालैंड - 1 दिसंबर 1963
- ओडिशा - 1950
- पंजाब - 1947
- राजस्थान - 30 मार्च 1949
- सिक्किम - 16 मई 1975
- तमिलनाडु - 1 नवंबर 1956
- तेलंगाना - 2 जून 2014
- त्रिपुरा - 21 जनवरी 1972
- उत्तर प्रदेश - 24 जनवरी 1950
- उत्तराखंड - 9 नवंबर 2000
- पश्चिम बंगाल - 1950
Q14. भारत में किसी भी राज्य की सीमाओं को बदलने के लिए कौन अधिकृत है ?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(c) केन्द्रीय गृहमंत्री
(b) राज्य विधानमंडल
(d) संसद RRB NTPC CBT2 16-6-2022 (Shift-I)
उत्तर. (d): भारतीय संविधान में अनुच्छेद 3 में राज्यों के निर्माण एवं पुनर्गठन के सम्बन्ध में प्रावधान दिए गए है जिनके अनुसार संसद कानून बनाकर निम्नलिखित कार्य कर सकती है-
- 1. नए राज्य का निर्माण ।
- 2. किसी राज्य क्षेत्र में विस्तार ।
- 3. किसी राज्य के नाम में परिवर्तन ।
- 4. किसी राज्य के क्षेत्र को घटाना ।
- 5. किसी राज्य की सीमाओं को बदल देना ।
Q15. एक भौगोलिक और राजनीतिक इकाई के रूप में तेलंगाना 2 जून, 2014 को ..... और भारत संघ के राज्य के रूप में बनाया गया था।
(a) 28वें
(b) 30वें
(c) 27वें
(d) 29वें RRC Level-1 Group-D 24-10-2018 (Shift-II)
उत्तर. (d) तलंगाना (2 जून 2014) भारत का 29वाँ राज्य है। हैदराबाद को दस साल
के लिए तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी बनाया गया है। 2024
में अमरावती को आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के रूप में नामित किया गया।
Q16. सिक्किम कब भारत का एक राज्य बना था ?
(a) 1975
(b) 1973
(c) 1972
(d) 1950 RRB NTPC CBT1 3.4.2016 (Shift-II)
उत्तर: (a) 1975 ई0 में 35वें संविधान संशोधन 1974 के द्वारा सिक्किम को सह राज्य का दर्जा प्रदान किया गया जबकि 36वें संविधान संशोधन 1975 द्वारा सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया गया।
Q17. किस वर्ष गोवा को महाराष्ट्र के साथ विलय करने का विकल्प दिया गया था?
(c) 1967
(d) 1958 RRB NTPC CBT2 18.1.2017 (Shift-II) Stage 2
उत्तर : (c) 16 जून, 1967 को श्रीमती इंदिरा गाँधी के प्रधानमंत्रित्व काल में गोवा ओपिनियन पोल करवाया गया। यह सम्पूर्ण देश में करवाया गया। यह प्रथम ओपिनियन पोल था, जो गोवा के महाराष्ट्र में विलय के विरुद्ध था ।
रेलवे सीबीटी परीक्षा के अलावा अन्य बहुविकल्पीय प्रश्न
Q18. निम्नलिखित जोड़ों में से किसने देशी रियासतों को भारतीय संघ का अंग बनने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की?
(a) सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल और बी.पी. मेनन
(c) सरदार पटेल और महात्मा गांधी
(d) सरदार पटेल और के. एम. मुंशी SSC CGL 2002
उत्तर- b
Q19. भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है?
(a) परिसंघ-कल्प
(b) एकात्मक
(c) राज्यों का संघ
(d) परिसंघ SSC CGL 2014, SSC CGL 2000, UPPCS (Pre) 2001
उत्तर- c
Q20. भारतीय संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद में 'राज्य' पद को परिभाषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 8
(c) अनुच्छेद 10
(d) अनुच्छेद 12 UPPCS (Pre) 2011
उत्तर- d
Q21. संविधान के अनुच्छेद 1 में भारत को क्या कहा गया है?
(a) परिसंघ
(b) परिसंघ, प्रबल एकात्मक आधार के साथ
(c) महासंघ
(d) राज्यों का संघ UPPCS Spl. (Pre.) 2008, SSC Section officer 2006, SSC CPO 2017, SSC CGL 2013, RAS/RTS (Pre.) 2010, CGPSC (Pre) 2004, 2014
Ans- d
Q22. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया है?
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 4 SSC CPO 2017
Ans- a
Q23. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, संसद नए राज्य को भारतीय संघ में सम्मिलित कर सकती है-
(a) अनुच्छेद 1 में
(b) अनुच्छेद 2 में
(c) अनुच्छेद 3 में
(d) अनुच्छेद 4 में Uttarakhand Civil Judge- 2009
Ans- b
Q24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 के अनुसार 'राज्य' में शामिल हैं-
1. भारत की संसद और सरकार
2. राज्यों की सरकार और विधान मण्डल
3. भारतीय राज्य क्षेत्र के भीतर या भारत सरकार के नियन्त्रण के अधीन सभी स्थानीय या अन्य प्राधिकारी। उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3 IAS (Pre) 2007
Ans- a
Q25. निम्नलिखित में कौन सा राज्य का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है?
(a) ध्वज
(b) राजधानी
(c) संप्रभुता
(d) शासनाध्यक्ष UPPCS Spl. (Pre.) 2008
Ans- c
Q26. निम्नलिखित में से कौनसी एक भारतीय संघ राज्य पद्धति की विशेषता नहीं है?
(a) भारत में स्वतंत्र न्यायपालिका है
(b) केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियों का स्पष्ट विभाजन किया गया है
(c) संघबद्ध होने वाली इकाइयों को राज्य सभा में असमान प्रतिनिधित्व दिया गया है
(d) यह संघबद्ध होने वाली इकाइयों के बीच एक सहमति का परिणाम है IAS (Pre) 2017
Ans- d
Q27. कथन (A) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में भारत को संघीय राष्ट्र के स्थान पर राज्यों का संघ कहा गया है।
कारण (R): भारतीय संघ इकाइयों से हुए समझौतों का परिणाम नहीं है और इसमें घटक इकाइयों को संघ से अलग होने की स्वतंत्रता नहीं है।
कूटः
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है IAS (Pre) 2004
Ans- a
Q28. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, भारतीय संसद को भारत में एक नए राज्य के गठन के लिए दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 9
(b) अनुच्छेद 3
(c) अनुच्छेद 2
(d) अनुच्छेद 1 UPPCS (Pre) 2010, SSC CGL 2017, SSC CHSL 2019, Chhattisgarh PSC (Pre) 2014, Bihar PCS (J)(Pre) 2009
Ans- b
Q29. भारत में एक राज्य की सीमा में परिवर्तन किया जा सकता है अनुच्छेदः
(a) 368 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार
(b) 130 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार
(c) 70 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार
(d) 3 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार IAS (Pre) 20021
Ans- d
Q30. एक विद्यमान राज्य की सीमा को परिवर्तित कर एक नवीन राज्य को बनाने की दृष्टि से तीन उपकरणों की आवश्यकता होती है। वे हैं-
(a) सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति तथा संसद
(b) संसद, सर्वोच्च न्यायालय तथा सम्बन्धित राज्य का विधानमंडल
(c) सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति तथा सम्बन्धित राज्य का विधानमंडल
(d) राष्ट्रपति, संसद तथा सम्बन्धित राज्य का विधानमण्डल UPPCS (Pre) 2004
Ans- d
Q31. भारत में नए राज्य का गठन से होता है।
(a) विशेष बहुमत
(b) सरल बहुमत
(c) बिना किसी बहुमत
(d) इनमें से कोई नहीं SSC CPO 2017, UPPCS (Pre.) 2016
Ans- b
Q32. निम्नलिखित में से कौन एक नए राज्यों के निर्माण के लिए संवैधानिक उपबंध नहीं है?
(a) किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ाकर
(b) किसी राज्य का क्षेत्र घटाकर
(c) किसी राज्य का नाम परिवर्तन कर
(d) एक राज्य संघ राज्य क्षेत्र शामिल कर सकेगा UPPCS (Mains) 2013
Ans- d
Q33. नये प्रदेश के सृजन एवं उसकी सीमा निर्धारण का अधिकार है-
(a) संसद
(b) उपराष्ट्रपति
(c) राज्यपाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं Uttarakhand PCS (J) (Pre) 2014, SSC CHSL 2014
Ans- a
Q34. भारतीय संघ के राज्यों का पुनर्गठन किया जा सकता है अथवा उनकी सीमाएं परिवर्तित की जा सकती हैं-
(a) संसद द्वारा विधान की सामान्य प्रक्रिया में साधारण बहुमत द्वारा
(b) संसद के दोनों सदनों के दो तिहाई बहुमत द्वारा
(c) संसद के दोनों सदनों के दो तिहाई बहुमत एवं संबंधित राज्यों के विधान मडलों की सहमति से
(d) संबंधित राज्य सरकारों की सहमति से संघीय सरकार के कार्यपालिक आदेश द्वारा IAS (Pre) 2004
Ans- a
Q35. भारतीय संविधान के अन्तर्गत राज्यों की सीमाओं में क्षेत्रीय परिवर्तन किये जा सकते हैं -
(a) राज्य पुनर्गठन आयोग द्वारा
(b) राज्यों के बहुमत की सहमति से संसद द्वारा
(c) संसद के विधेयक द्वारा
(d) परिवर्तन से प्रभावित प्रान्तों की सहमति से संसद द्वारा RAS/RTS (Pre.) 1996
Ans- c
Q36. 'भाषायी प्रांतीय आयोग' का गठन जून 1948 में किसकी अध्यक्षता में की गई थी?
(a) फजल अली
(b) के. एम. पनिक्कर
(c) एस. के. धर
(d) राम सुभग सिंह
Ans- c
Q37. दिसंबर 1948 में किस आयोग की रिपोर्ट में यह कहा गया की 'भाषा के आधार के बजाए प्रशासनिक संविदा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन हो'।
(a) धर आयोग की रिपोर्ट
(b) न्यायमूर्ति वान्छू आयोग की रिपोर्ट
(c) फजल अली आयोग की रिपोर्ट
(d) राज्य पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट
Ans- a
Q38. भाषाई राज्यों की अवधारणा का पृष्ठांकन किया था-
(a) नेहरू रिपोर्ट ने
(b) धर कमीशन रिपोर्ट ने
(c) कैबिनेट मिशन योजना ने
(d) साइमन कमीशन ने IAS (Pre) 1994
Ans- b
Q39. कथन (A): भारत संघ नहीं है
कारण (R): किसी भी राज्य का क्षेत्र, सीमा, नाम उसकी सहमति के बिना भी परिवर्तित करने की शक्ति संघीय संसद को प्राप्त है।
नीचे दिये गये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनें-
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, R गलत है।
(d) A गलत है, R सही है। UPPCS (Pre.) G.S., 1999, UPPCS (Pre) 2007
Ans- d
2. एस.के. धर आयोग ने राज्यों के पुनर्गठन हेतु भाषा के आधार की अपेक्षा प्रशासनिक सुविधा को वरीयता दी थी।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) सभी तीनों UPPCS (Pre.) 2009
Ans- d
Q41. स्वतंत्रता के पश्चात् भारत में भाषायी आधार पर पुनर्गठन निम्नलिखित में से किस कारणवश प्रारम्भ हुआ?
(a) धर समिति की रिपोर्ट
(b) न्यायमूर्ति वान्छू समिति रिपोर्ट
(c) पी. श्री रामुलू की मृत्यु
(d) राज्य पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट UPPCS (Pre) 2006
Ans- c
Q42. निम्नलिखित में से स्वतंत्र भारत का वह सबसे पहला राज्य कौन-सा है जो केवल भाषायी आधार पर बनाया गया था?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) पंजाब SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006, SSC CHSL 2015, SSC CPO परीक्षा 2012, UPPCS (Pre)
1990
Ans- b
Q43. तत्कालीन मद्रास प्रांत के भाषाई पुनर्गठन के बाद एक अलग आंध्र राज्य का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1953
(b) 1956
(c) 1950
(d) 1947 SSC CHSL 2019
Ans- a
Q44. 1950 के दशक के भाषायी राज्यों की प्रबल माँग के उपरान्त निम्नलिखित में से कौन-से राज्य पुनर्गठित हुए?
1. कर्नाटक
2. महाराष्ट्र
3. पंजाब
4. आंध्र प्रदेश
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 1 और 4 IAS (Pre) 2009
Ans- c
Q45. भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1856
(b) 1953
(c) 1957
(d) 1960 UPPSC (Pre) 1990
Ans- b
Q46. राज्य पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष कौन था?
(a) फजल अली
(b) के. एम. पनिक्कर
(c) एच. एन. कुंजरू
(d) राम सुभग सिंह Chhattisgarh (Pre.) 2004
Ans- a
Q47. राज्य पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट कब लागू की गई-
(a) 1 नवम्बर 1956
(b) 1 नवम्बर 1954
(c) 10 दिसंबर 1955
(d) 31 अक्टूबर 1957 RAS/RTS (Pre.) 2010
Ans- a
Q48. राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा किया गया था?
(a) 1948 ई. में
(b) 1951 ई. में
(c) 1956 ई. में
(d) 1966 ई. में SSC CGL 2008
Ans- c
Q49. भारत की संसद् ने 1956 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम किनका सृजन करने के लिए पारित किया?
(a) 16 राज्य एवं 3 संघ राज्य क्षेत्र
(b) 15 राज्य एवं 5 संघ राज्य क्षेत्र
(c) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य क्षेत्र
(d) 24 राज्य एवं 9 संघ राज्य क्षेत्र IAS (Pre) 2009, SSC CPO 2015
Ans- c
Q50. किस वर्ष में भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया?
(a) 1951
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1956 UPPCS (Pre) 1993, SSC CHSL 2014, MPPSC (Pre) 1990
Ans- d
Q-51 मध्य प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ था?
(a) 1 नवंबर, 1956
(b) 1 सितंबर, 1956
(c) 1 सितंबर, 1951
(d) 1 नवंबर, 1959 MPPSC (Pre) 2014
Ans- a
Q52. भारतीय संघ के सह-राज्य के रूप में प्रथम प्रवेश पाने वाला राज्य था-
(a) सिक्किम
(b) जम्मू व कश्मीर
(c) गोवा
(d) पाण्डिचेरी UPPCS (Pre.) 2004
Ans- a
Q53. निम्न में से एक भारत संघ का सह-राज्य था और बाद में पूरा राज्य बन गया-
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम SSC FCI 2012, UPPCS (Pre) 2002
Ans- d 35वां संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत सिक्किम को भारत का एक सहराज्य बनाया गया था? 1975 वर्ष में सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था?
Q54. बंबई प्रांत को गुजरात एवं महाराष्ट्र में विभाजित किया गया था-
(a) 1963 में
(b) 1960 में
(c) 1957 में
(d) 1953 में UPPCS (J) 2016
Ans- b
Q55. निमलिखित में से कौन-सा राज्य भारत का संरक्षित राज्य है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नगालैंड
(c) मेघालय
(d) सिक्किम SSC MTS 2013
Ans- d
Q56. किस वर्ष में नागालैंड एक अलग राज्य बना था?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1963 SSC CPO 2016
Ans- d
Q57. नागालैंड भारतीय संविधान में संशोधन द्वारा वर्ष 1963 में भारत संघ का हिस्सा बना था।
(a) 14 वें
(b) 16 वें
(c) 17 वें
(d) 13 वें SSC CPO 2018
Ans- d
Q.58 वह पहला राज्य कौन-सा है जिसने परिसीमन के अधीन मतदान कराया?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक SSC CHSL 2014
Ans- d
Q59 निम्नलिखित में से वह कौन सा पहला क्षेत्र था जो स्वतंत्रता के बाद भारत का अंग बना?
(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) पुडुचेरी
(d) दादरा और नगर हवेली SSC CPO 2019
Ans- d
Q60 दादरा और नगर हवेली एक केंद्र शासित प्रदेश है जो महाराष्ट्र और के बीच स्थित है।
(a) उत्तराखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश SSC CPO 2018
Ans- c
Q61 फ्रांसिसी शासन के 280 वर्षों के बाद 1954 में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत का केंद्रशासित प्रदेश बना?
(a) दादरा और नगर हवेली
(b) लक्षद्वीप
(c) दमन और दीव
(d) पुदुचेरी SSC MTS 2019
Ans- d
Q62 निम्नलिखित में से किस केंद्रशासित प्रदेश को आंशिक राज्य का दर्जा दिया गया है?
(a) दमन और दीव
(b) लक्षद्वीप
(c) दादरा और नगर हवेली
(d) पुडुचेरी SSC CHSL 2018
Ans- d
Q63 निम्नलिखित में से सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन-सा है?
(a) दमन और दीव
(b) लक्षद्वीप
(c) दादरा और नगर हवेली
(d) पुदुचेरी SSC СРО 2018
Ans- b
Q64 लक्कादीव, मिनिकोय और अमीनदीवी द्वीप का नाम बदल कर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया था?
(a) 1973
(b) 1971
(c) 1970
(d) 1972 SSC CHSL 2015
Ans- a
Q-65 संविधान बनने के समय जो क्षेत्र नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (एन.ई.एफ.ए.) के नाम से जाना जाता है, वह अब है-
(a) असम राज्य
(b) अरुणाचल प्रदेश राज्य
(c) मेघालय राज्य
(d) नगालैंड राज्य SSC FCI 2012
Ans- b
Q66 किस राज्य के अंदर बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी), एक स्वायत्त स्वशासी निकाय, बनाया गया था?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) नगालैंड
(d) मेघालय SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड-सी' एवं 'डी') 2012
Ans- a
Q67 किस आयोग की अनुशंसा के आधार पर पंजाब पुनर्गठन अधिनियम द्वारा पंजाब और हरियाणा के राज्य गठित किए गए?
(a) धर आयोग
(b) दास आयोग
(c) शाह आयोग
(d) महाजन आयोग SSC CGL 2002
Ans- c
Q68 मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के अंतर्गत राज्य बन गए।
(a) उत्तर पूर्वी क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971
(b) उत्तर पूर्वी भारतीय गणराज्य अधिनियम, 1972
(c) उत्तर पूर्वी क्षेत्र नया राज्य अधिनियम, 1972
(d) उत्तर पूर्वी प्रतिधारण (पुनर्निर्माण) अधिनियम, 1971 SSC CGL 2018
Ans- a
Q69. बिहार के विभाजन से झारखंड राज्य का गठन वर्ष में हुआ था।
(a) 2002
(b) 2001
(c) 2003
(d) 2000 SSC CPO 2018
Ans- d
Q70. वर्ष 2000 में संसद द्वारा कानून पारित किए जाने के बाद मध्य प्रदेश से काटकर बनाए गए राज्य का नाम है-
(a) वनांचल
(b) छत्तीसगढ़
(c) विदर्भ
(d) उत्तरांचल SSC Tax Asst. 2007
Ans- b
Q71. उत्तराखंड राज्य के सृजन के समय 11वीं वित्त आयोग ने इसे निम्नांकित राज्य का दर्जा दिया था-
(a) विशेष वर्ग का राज्य
(b) अविकसित राज्य
(c) गरीब पहाड़ी राज्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं Utt. PCS (Pre) 2005
Ans- a
Q72. तेलंगाना किस वर्ष में भारत का 29वां राज्य बना?
(a) 2004
(b) 2014
(c) 2002
(d) 2011 SSC CHSL 2019
Ans- b
Q73 'आन्ध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक' राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित तथा हस्ताक्षरित किया गया -
(a) मार्च, 2014 में
(b) फरवरी, 2014 में
(c) जनवरी, 2014 में
(d) अप्रैल, 2014 में UPPCS (Pre) 2015
Ans- a
Q76. निम्न में से कौन-सा केंद्र शासित प्रदेश नहीं है?
(a) गोवा
(b) लक्षद्वीप
(c) दादरा और नगर हवेली
(d) चंडीगढ़ MPPSC (Pre) 2010
Ans- a
Q77. निम्न में से एक केन्द्र शासित क्षेत्र नहीं है -
(a) त्रिपुरा
(b) दमन एवं दीव
(c) लक्षद्वीप
(d) पुडुचेरी RAS/RTS (Pre) 2009
Ans- a
Q78. संघ राज्य क्षेत्र में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?
(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान और निकोबार
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) दिल्ली SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड 'सी' एवं 'डी') 2014
Ans- c
Q79. भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं?
(a) 25 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश
(b) 28 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश (जिसमें एक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भी सम्मिलित है)
(c) 24 राज्य एवं 6 संघीय प्रदेश
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं UPPCS (Pre.) 2002, Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2006, MPPSC (Pre) 1996,
Uttarakhand PCS (Pre) 2009, SSC CHSL 2015, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा,
2008
Ans- b Note:- वर्तमान में राज्यों और संघ राज्यक्षेत्रों की कुल संख्या क्रमशः 28 और 8 है।
Q80. भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) उपराज्यपाल द्वारा
(c) गृहमंत्री द्वारा
(d) प्रशासक द्वारा UPPCS (Pre.) 1995
Ans- a
Q81. निम्न में से किस संघ शासित क्षेत्र के प्रशासक को मुख्य आयुक्त कहा जाता है-
(a) पाण्डिचेरी
(b) चंडीगढ़
(c) दिल्ली
(d) लक्षद्वीप UPPCS (Pre) 1999
Ans- b
Q82. सार्वभौम तथा स्वतंत्र राज्यों के एक स्वेच्छिक संघ को क्या कहते हैं?
(a) संघ
(b) एकात्मक राज्य
(c) परिसंघ
(d) इनमें से कोई नहीं SSC CPO 2017
Ans- c
Q83. "भारत एक गणतंत्र है" इसका अर्थ है-
(a) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है
(b) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
(c) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है
(d) भारत राज्यों का संघ है UPPCS (Pre.) 1997
Ans- c
Q84. नीचे दिये गए राज्यों को, भारत संघ के संपूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त होने का सही कालानुक्रम कौन सा है?
(a) सिक्किम - अरुणाचल प्रदेश नगालैंड - हरियाणा
(b) नगालैंड - हरियाणा सिक्किम अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम - हरियाणा नगालैंड - अरुणाचल प्रदेश
(d) नगालैंड - अरुणाचल प्रदेश सिक्किम - हरियाणा IAS (Pre) 2007
Ans- b
Q-85. निम्नलिखित युग्मों (राज्य निर्माण की तिथि) में कौन-सा सुमेलित है?
(a) हरियाणा-1 नवम्बर, 1966
(b) मिजोरम 25 जून, 1986
(c) तेलंगाना-15 अगस्त, 2014
(d) छत्तीसगढ़-20 नवम्बर, 2000 Uttarakhand RO/ARO, 2016
Ans- a
Q86. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) राज्य पुनर्गठन अधिनियम : आंध्र प्रदेश
(b) यंडाबू संधि : असम
(c) बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश
(d) वर्ष 1966 : गुजरात का राज्य बनना IAS (Pre) 2006
Ans- d
आप निम्नलिखित भाग MCQ पढ़ने के लिए नीचे का LINK क्लिक करें
संघ एवं राज्य क्षेत्र (Union and State Territory) MCQ (संघ एवं राज्य क्षेत्र
का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को
cover किया गया है जिसको रेलवे लाइफ यूट्यूब चैनल की टीम ने तैयार किया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways,
BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP
RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए
महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ)
and Answers on संघ एवं राज्य क्षेत्र Union and State Territory का 2002 to 2023
वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions
different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे
अच्छी तरह से याद कर ले।
No comments:
Post a Comment
Hello dost, please give suggestion for New Blog and Improvements in All blog post. Thank you