CHAPTER-4. भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Preamble of the Indian Constitution)
भारतीय राजनीति विषय सामान्य ज्ञान रेलवे पिछले वर्ष प्रश्न पत्र एएलपी,
तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (जेई), डीएमए, सीएमए, एनटीपीसी ग्रेजुएट और
अंडर ग्रेजुएट, ग्रुप डी लेवल 1, पैरामेडिकल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर
(एसएसई), पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँ, आरपीएफ
कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) [ Indian polity topic General
knowledge railway previous year question paper alp, technician, junior
engineers (JE), DMA, CMA, NTPC Graduate and under graduate, group d
level 1, paramedical, Senior section engineer (SSE), paramedical,
ministerial and isolated categories, rpf constable and rpf sub inspector
(SI)]
Q1. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में आए शब्द ' का अर्थ 'राज्य के निर्वाचित प्रमुख' से है। RRC Group-D level1 1-9-2022 (Shift-II)
(a) प्रभुत्व संपन्न
(b) गणराज्य
(c) समाजवादी
(d) लोकतांत्रिक
उत्तर. (b): भारतीय संविधान की प्रस्तावना में आए शब्द गणराज्य का अर्थ राज्य के
निर्वाचित प्रमुख से है। राज्य का निर्वाचित प्रतिनिधि एक निश्चित अवधि के
लिए चुना जाता है, उसका पद वंशानुगत नहीं होता है।
Q2. ...... के अनुसार, संसद ने संविधान में संशोधन (42वां संवैधानिक संशोधन) किया और संविधान की उद्देशिका में 'पंथनिरपेक्ष', 'समाजवादी' और 'अखंडता' को शामिल किया। RRC Group-D Level1 26-9-2022 (Shift-II)
(a) अनुच्छेद 366
(b) अनुच्छेद 359
(c) अनुच्छेद 368
(d) अनुच्छेद 358
Ans. (c): अनुच्छेद-368 के अनुसार संसद ने संविधान में संशाधन (42वाँ संवैधानिक संशोधन) किया और संविधान की उददेशिका में पंथनिरपेक्ष, समाजवादी और अखण्डता शब्द को शामिल किया।
Q3. 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द को...... संशोधन अधिनियम के द्वारा भारत के संविधान की उद्देशिका में जोड़ा गया था। RRC Group-D Level 1 26-8-2022 (Shift-1) RRC Group-D Level1 26-9-2022 (Shift-I)
Ans. (a): 42वाँ संशोधन अधिनियम, 1976 सबसे महत्वपूर्ण संशोधन है, इसे 'लघु संविधान' के रूप में भी जाना जाता है। इसके द्वारा संविधान की उद्देशिका में समाजवादी, पंथनिरपेक्ष तथा अखंडता तीन नए शब्दों को जोड़ा गया।
Q4. भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा 'संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य' शब्दों को बदलकर 'संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य' कर दिया गया, और 'राष्ट्र की एकता' शब्दों को भी बदलकर 'राष्ट्र की एकता और अखंडता कर दिया गया?
(b) 42वें
(c) 31वें
Ans.(b): 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा संविधान की प्रस्तावना में तीन शब्दों का समावेश किया गया। इस संशोधन द्वारा प्रस्तावना की पंक्ति "संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य" में दो शब्दों को जोड़कर "संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य" किया गया और "राष्ट्र की एकता" में तीसरा शब्द "राष्ट्र की एकता और अखण्डता' किया गया।
Q5. भारतीय संविधान की उद्देशिका में, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और अखंडता शब्द किस संशोधन द्वारा शामिल किए गए थे?
(a) 52वें
(b) 42वें
(c) 44वें
(d) 72वें RRC Group-D Level 1 19/09/2022 (Shift-II)
Ans. (b):
- 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा भारतीय संविधान की उद्देशिका में समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और अखण्डता शब्द शामिल किया गया था।
- स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा मौलिक कर्तव्य को भी भारतीय संविधान में शामिल किया गया।
- भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी', 'पंथनिरपेक्ष' और 'अखण्डता' शब्द रशियन क्रांति अपनी प्रेरणा प्राप्त करता है? भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवाद' शब्द रशियन क्रान्ति से प्रेरित है।
Q6. एक संक्षिप्त परिचयात्मक वक्तव्य जो संविधान के मार्गदर्शक उद्देश्य, सिद्धांतों और दर्शन को निर्धारित करती है, कहलाती है।
(a) अनुच्छेद
(b) मौलिक अधिकार
(c) प्रस्तावना
(d) धारा/खण्ड RRB NTPC CBT1 08.03.2021 (Shift-I)
Ans. (c): संविधान में एक परिचयात्मक कथन है, जो संविधान के मार्गदर्शक मूल्यों, सिद्धान्तों और दर्शन को बताता है, वह प्रस्तावना कहलाता है। संविधान के प्रत्येक अधिनियम का आरम्भ उद्देशिका से होता है। भारतीय संविधान की उद्देशिका का स्रोत पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा संविधान सभा में 13 दिसम्बर, 1946 को प्रस्तुत किया गया उद्देश्य प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव को 22 जनवरी, 1947 को सर्वसम्मति से संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था। भारतीय संविधान की प्रस्तावना भारत के सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य के रुप में घोषित करती है।
Q7. 1973 में केशवानंद भारती केस में इस सवाल को उठाया गया था कि प्रस्तावना को-
(a) पूरी तरह से बदला जा सकता है।
(b) धाराओं में विभाजित किया जा सकता है।
(c) संशोधित किया जा सकता हैं।
(d) संशोधित नहीं किया जा सकता है। RRB NTPC CBT1 23.01.2021 (Shift-I)
Ans. (c) केशवानन्द भारती मामले (1973) में उच्चतम न्यायालय ने अपनी पूर्व व्याख्या को अस्वीकार कर दिया और यह व्यवस्था दी कि प्रस्तावना संविधान का एक भाग है। जिसमें अनुच्छेद-368 के तहत संशोधन किया जा सकता है। प्रस्तावना में आज तक एक बार संशोधन किया जा चुका है। जिसमें 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और अखण्डता शब्द सम्मिलित किए गये।
Q8. निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में वर्णित किया गया है ?
(a) संविधान की प्रस्तावना
(b) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व
(c) अनुच्छेद 44
(d) अनुच्छेद 475 RRB Allahabad (JAA) 2010 and RRB NTPC CBT1 9.2.2021 (Shift-II)
Ans. (a): भारतीय संविधान की प्रस्तावना में घोषणा के अनुसार भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। भारतीय संविधान सभी को अपने धार्मिक विश्वासों और तौर-तरीकों को अपनाने की पूरी छूट देता है। धर्म का राज्य से अलग रखने की इसी अवधारणा को धर्म निरपेक्षता कहा जाता है।
Q9. भारत द्वारा धर्मनिरपेक्षता स्वीकार किए जाने के कारण भारतीय नागरिक को निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार प्राप्त है?
(a) अपनी इच्छानुसार धर्म के अनुसरण का अधिकार (स्वातंत्र्य)
(b) स्वयं को अभिव्यक्ति करने का अधिकार (स्वातंत्र्य)
(c) इच्छानुसार कई भाषाएं बोलने का अधिकार
(d) संसदीय चर्चाओं में भाग लेने का अधिकार (स्वातंत्र्य) RRB NTPC CBT1 22.04.2016 (Shift-III)
Ans: (a) भारत द्वारा धर्मनिरपेक्षता स्वीकार किए जाने के कारण भारतीय नागरिक को अपनी इच्छानुसार धर्म के अनुसरण का अधिकार (स्वातंत्र्य) प्राप्त है। धर्मनिरपेक्ष या पंथनिरपेक्ष अर्थात् सरकार किसी धर्म को राजधर्म की मान्यता या संरक्षण प्रदान नहीं करेगी, वह सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार करेगी।
Q10. संविधान के निर्माताओं की सोच भारत के संविधान के किस हिस्से में परिलक्षित होती है?
(a) मौलिक कर्तव्य
(b) नागरिकता
(c) प्रस्तावना
(d) मौलिक अधिकार RRB Group-D LEVEL1 5-12-2018 (Shift-I)
Ans: (c) भारतीय संविधान के निर्माताओं की सोच भारत के संविधान की 'प्रस्तावना' में परिलक्षित होती है। 'ऑस्ट्रेलिया के संविधान' से लिया गया है। संविधान का सार दिया गया है। प्रस्तावना की भाषा प्रस्तावना में पूरा संविधान का सार दिया गया है।
Q11. संविधान का कौन सा भाग इसके निर्माताओं की भावनाओं और आदर्शों को दर्शाता है?
(a) प्रस्तावना
(b) मूल अधिकार
(c) आपातकालीन उपबंध
(d) नीति निर्देशक तत्व RRB J.E.-2014
Ans : (a) भारतीय संविधान के निर्माताओं की सोच भारत के संविधान की 'प्रस्तावना' में
परिलक्षित होती है। 'ऑस्ट्रेलिया के संविधान' से लिया गया है। संविधान का
सार दिया गया है। प्रस्तावना की भाषा प्रस्तावना में पूरा संविधान का सार
दिया गया है।
Q12. निम्नलिखित में से भारत के बारे में सही कथन का चयन करें-
(a) भारत एक ईश्वरीय देश है।
(b) भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है।
(c) भारत में एक निश्चित राज्य धर्म है।
(d) न्याय केवल देश में रहने वाले भारतीयों को दिया जाता है। RRC Group-D Level 1 5-10-2018 (Shift-II)
Ans. (b) भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है अर्थात् इसका कोई राष्ट्रीय धर्म नहीं है। संविधान में धर्म निरपेक्ष का अर्थ सभी धर्मो को समान आदर और अवसर प्रदान करना है। भारतीय संविधान द्वारा भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य घोषित किया गया है।
Q13. प्रस्तावना में निहित शब्द "गणराज्य" का ही अर्थ निम्न में से कौन इंगित नहीं करता है?
(d) देश के सर्वोच्च पद पर जहाँ राष्ट्राध्यक्ष एक वंशानुगत राजा होता है। RRB NTPC CBT1 7.4.2016 (Shift-I)
Ans : (d) गणराज्य, जहाँ के शासनतन्त्र में सैद्धान्तिक रूप से देश के सर्वोच्च पद पर आम जनता में से कोई भी व्यक्ति पदासीन हो
सकता है। इस तरह के शासन को गणतन्त्र कहा जाता है। विकल्प (d) गणराज्य शब्द का अर्थ इंगित नहीं करता है।
Q14. भारत के संविधान की प्रस्तावना (Preamble) में प्रयुक्त शब्द 'गणतन्त्र' सूचित करता है।
(a) कि देश का प्रधान वंशागत है
(b) कि देश का प्रधान संवैधानिक शासक है
(c) कि देश का प्रधान, निर्वाचित प्रतिनिधि है
(d) ऊपर का कोई नहीं RRB J.E.-2014
Ans. (c) : एक लोकतांत्रिक राज्य व्यवस्था का दा वगों में बाँटा जा सकता है- राजशाही और गणतंत्र। राजशाही व्यवस्था में राज्य का प्रमुख (आमतौर पर राजा या रानी) उत्तराधिकारिता के माध्यम से पद पर आसीन होता है, जैसा कि ब्रिटेन में। वही गणतंत्र में राज्य प्रमुख हमेशा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से एक निश्चित समय के लिए चुनकर आता है, जैसे अमेरिका । भारतीय संविधान की प्रस्तावना में गणतंत्र का अर्थ यह है कि भारत का प्रमुख अर्थात् राष्ट्रपति चुनाव के जरिए सत्ता में आता है। उसका चुनाव पाँच वर्ष के लिए अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है।
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान के आमुख (प्रस्तावना) में उद्घोषित नहीं है?
(a) सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय
(b) विचारों, अभिव्यक्ति, आस्था, विश्वास व पूजा की स्वतंत्रता
(c) समाज में स्थान व अवसर की समानता
(d) तीनों सूचियों को समावेशनः संघीय सूची, राज्य सूची, समवर्ती सूची RRB Ajmer (JC) 2002
उत्तर:- D
(b) विचार, विश्वास, धर्म, अभिव्यक्ति
(c) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और उपासना
(a) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(b) समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य
उत्तर:-B
Q18. संविधान का वर्णन किसमें निहित है ?
(a) उद्देशिका में
(b) मौलिक कर्तव्य में
(c) मौलिक अधिकार में
(d) नीति निर्देशक तत्व में RRB Bhubaneswar (ASM/TA/CA) 2013
उत्तर:-A
Q19. 'धर्मनिरपेक्ष' का क्या अर्थ है? RRB Bhopal (ECRC) 2006
(a) जिस देश का अपना कोई धर्म नहीं हो
(b) सरकार द्वारा धर्म का संरक्षण
(c) सभी धर्मों का महत्त्व स्वीकार करना
(d) राष्ट्र धर्म का विशेष संवैधानिक महत्व
उत्तर:-C
Q20. भारत किस संदर्भ में धर्मनिरपेक्ष देश है? RRB Ajmer (JC) 2002
(a) कोई भी धर्म देश-धर्म नहीं है
(b) धर्म निजी मामला समझा जाता है
(c) देश धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:-D
Q21. भारत धर्म-निरपेक्ष राज्य है, क्योंकि [RRB Jammu-Srinagar (CA) 2006, RRB Guwahati (GG) 2006]
(a) यहाँ लोगों का कोई धर्म नहीं है
(b) यहाँ सभी धर्मों को समान माना जाता है
(c) धार्मिक विश्वास तथा व्यवहार निरुत्साहित है
(d) यह एक समाजवादी देश है
उत्तर:-B
Q22. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया? [RRB Kolkata (ECRC) 2007]
(a) 48वाँ
(b) 44वाँ
(c) 43वाँ
(d) 42वाँ
उत्तर:-D
Q23. 42वें संविधान संशोधन के जरिये प्रस्तावना में क्या जोड़ा गया? [RRB Kolkata (TC/CC/JC) 2013, RRB Ranchi (ASM) 2007]
(a) संविधान
(b) एकल नागरिकता
(c) धर्म-निरपेक्षता
(d) गुटनिरपेक्ष
उत्तर:-C
Q24. प्रस्तावना का वह प्रावधान, जो सभी व्यस्क नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है, कहलाता है- [RRB Allahabad (TC) 2009]
(a) पंथ-निरपेक्षता
(b) प्रजातंत्र
(c) समाजवाद
(d) गणतंत्र
उत्तर:-B
Q25. 'गणतंत्र' होता है- [RRB Patna (TA/CA) 2006]
(a) केवल एक लोकतांत्रिक राज्य
(b) अध्यक्षीय पद्धति शासन वाला राज्य☑
(c) संसदीय पद्धति शासन वाला राज्य
(d) राज्य, जहाँ पर अध्यक्ष वंशागत रूप से न हो
उत्तर:-D
Q26. भारत गणराज्य है, इसका तात्पर्य है- [RRB Mumbai (ASM/GG) 2008]
(a) निर्वाचित राष्ट्रप्रमुख
(b) स्वतंत्र न्यायपालिका
(c) शक्तिशाली विधायिका
(d) संविधान
उत्तर:-A
Q27. निम्नलिखित में से किसे संविधान का भाग नहीं माना जाता है? [RRB Bangalore (GG) 2006]
(a) प्रस्तावना
(b) मूलभूत अधिकार
(c) राज्य के नीति-निर्देशक तत्व
(d) मूलभूत कर्त्तव्य
उत्तर:-A
Q28. 'संविधान की कुंजी' किसे कहते हैं? [RRB Patna (TC/CC/JC) 2007]
(a) मूल अधिकार
(b) प्रस्तावना
(c) मूल कर्तव्य
(d) नीति निर्देशक तत्व
उत्तर:-B
भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Preamble of the Indian Constitution) MCQ (भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है जिसको रेलवे लाइफ यूट्यूब चैनल की टीम ने तैयार किया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ) and Answers on भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Preamble of the Indian Constitution) का 2002 to 2023 वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले ।
Q29. निम्नलिखित में से किसने उद्देश्य प्रस्ताव पेश किया था, जिसको बाद में भारत के संविधान की प्रस्तावना के रूप में ग्रहण किया गया? [SSC CGL (2-12-2022) Shift-1]
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) बी. आर. अम्बेडकर
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) जे. बी. कृपलानी
उत्तर:-A
Q30. भारतीय संविधान का उद्देशिका का स्त्रोत क्या है? [SSC MTS (15-10-2017) Shift-1]
(a) ब्रिटिश संविधान
(b) ऑस्ट्रेलियन संविधान
(c) अमेरिकी संविधान
(d) ब्राज़ीलियन संविधान
उत्तर:-C :- भारतीय संविधान की उद्देशिका (Preamble of Indian Constitution in Hindi) भारत की संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। प्रस्तावना से तात्पर्य संविधान के सार या सार से युक्त संविधान से है। भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सबसे पहले अमेरिकी संविधान में पेश किया गया था।
Q31. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय संविधान के प्रस्तावना का हिस्सा नहीं है? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-3]
(a) स्वतंत्रता
(b) न्याय
(c) समानता
(d) कुलीनतंत्र
उत्तर:-D
Q32. 30 जून 2020 तक, भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ............. संशोधन किया गया है/ किए गए हैं। [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2, SSC CHSL 2014]
(a) पाँच बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) एक बार
उत्तर:-D :- प्रस्तावना में केवल एक बार परिवर्तन किया गया था, 18 दिसंबर 1976 को, यह 42 वां संशोधन अधिनियम था जिसके माध्यम से प्रस्तावना में संशोधन किया गया था। यह इंदिरा गांधी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समय के दौरान अधिनियमित किया गया था।
Q33. भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम से किए गए थे? [SSC CGL 2008] and [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1]
(a) 38वाँ संशोधन अधिनियम, 1975
(b) 40वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(c) 42वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(d) 44वाँ संशोधन अधिनियम, 1979
उत्तर:-C :- प्रस्तावना में केवल एक बार परिवर्तन किया गया था, 18 दिसंबर 1976 को, यह 42 वां संशोधन अधिनियम था जिसके माध्यम से प्रस्तावना में संशोधन किया गया था। यह इंदिरा गांधी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समय के दौरान अधिनियमित किया गया था।
Q34. संविधान की प्रस्तावना में भारत को कहा गया है- [SSC CPO 2008, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
(a) सर्वसत्ताधारी, लोकतंत्रिक, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य
(b) समाजवादी, लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य
(c) लोकतांत्रिक, सर्वसत्ताधारी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणराज्य
(d) सर्वसत्ताधारी, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रिक गणराज्य
उत्तर:-D
Q35. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भारत के संविधान की प्रस्तावना में गणराज्य (Republic)' शब्द से पहले नहीं आता है? [SSC CGL (19-4-2022) Shift-1]
(a) समाजवादी (Socialist)
(b) संप्रभु (Sovereign)
(c) लोकतांत्रिक (Democratic)
(d) संघीय (Federal)
उत्तर:-D
भारत का संविधान उद्देशिका (भारत के संविधान की प्रस्तावना)
और उपासना की स्वतंत्रता,
प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में
व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता
बढ़ाने के लिए
दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख
(a) आस्ट्रेलिया के संविधान से
(b) कनाडा के संविधान से
(c) फ्रांस के संविधान से
(d) यू.एस.ए. के संविधान से
Q37. संविधान की प्रस्तावना का विधिक स्वरूप क्या है? [UPPCS (Pre) 2019]
(a) यह लागू किया जा सकता है
(b) यह लागू नहीं किया जा सकता है
(c) विशेष परिस्थितियों में लागू किया जा सकता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- b
(a) 3, 5, 2, 1
(b) 1, 3, 5, 2
(c) 2, 5, 3, 1
(d) 5, 2, 1, 3
Ans- a
(a) सम्प्रभुता
(b) लोकतंत्रात्मक
(c) पंथनिरपेक्ष
(d) संघीय
Ans- d
(a) यूनियन ऑफ इण्डिया बनाम डॉ. कोहली
(b) बनारसी दास बनाम स्टेट ऑफ यू. पी.
(c) बोम्मई बनाम यूनियन ऑफ इंडिया
(d) मलक सिंह बनाम स्टेट ऑफ
Ans- c
(a) उदारतावाद
(b) पंथ निरपेक्षता
(c) मानव की गरिमा
(d) धार्मिक स्वतन्त्रता
Ans- b
Q42. सांविधानिक व्याख्या में उद्देशिका उपयोगी है, क्योंकि [CDS (II) 2012]
(a) यह मूल्य-भारित शब्दों का प्रयोग करती है
(b) यह संविधान निर्माताओं के वास्तविक लक्ष्य और दर्शन को सम्मिलित करती है।
(c) यह शक्ति और परिसीमनों का स्रोत है।
(d) यह संविधान की आधारभूत विशेषताओं की सम्पूर्ण सूची प्रदान करती है।
Ans- b
(a) उद्देशिका और मूल अधिकार
(b) उद्देशिका और राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(c) मूल अधिकार और राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं
Ans- b उत्तर. (b)
(a) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) पं० जवाहरलाल नेहरू
Ans- d उत्तर. (d)
(1) प्रभुत्व सम्पन्न लोकतन्त्रात्मक गणराज्य
(2) समाजवाद और पंथ निरपेक्षता
(3) पूंजीवाद और मुक्त व्यापार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवलं 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 2 और 3
Ans- a उत्तर. (a)
(a) समाजवादी (Socialist)
(b) संप्रभु (Sovereign)
(c) लोकतांत्रिक (Democratic)
(d) संघीय (Federal)
(a) धर्म निरपेक्ष
(b) स्वतंत्रता
(c) सहिष्णु
(d) सम्प्रभुता
(a) न्याय का
(b) भ्रातृत्व काx
(c) प्रतिष्ठा की समानता का
(d) वयस्क मताधिकार का
(a) अभिजात वर्ग का शासन
(b) गणतंत्र
(c) राज-तंत्र
(d) कुलीनतंत्र
(a) लोगों के जीवन का उच्च स्तर
(b) समाज में आय का समान वितरण
(c) समाज में उच्च वैयक्तिक कल्याण
(d) समाज में अधिकतम सामाजिक कल्याण
(a) सामाजिक न्याय
(b) व्यक्तियों की मर्यादा
(c) स्थिति की समता
(d) आस्था और पूजा की स्वतंत्रता
(a) न्याय
(b) अधिकार
(c) समानता
(d) भाईचारा
(a) एन.ए. पालकीवाला
(b) ठाकुरदास भार्गव
(c) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी
(d) भीमराव रामजी आंबेडकर
(a) मौलिक कर्तव्य
(b) नागरिकता
(c) प्रस्तावना
(d) नीति निर्देशक तत्त्व
(a) मूल अधिकार
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(c) उद्देशिका
(d) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
Ans- c
(1) पंडित नेहरू द्वारा प्रस्तुत "ऑब्जेक्टिव प्रस्ताव" अन्ततोगत्वा उद्देशिका बना।
(2) इसकी प्रकृति न्याययोग (justiciable) नहीं है।
(3) इसका संशोधन नहीं किया जा सकता हैं।
(4) संविधान के विशिष्ट प्रावधानों को यह रद्द (override) नहीं कर सकता।
कूटः
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 2, 3 और 4
Ans- b
(a) संविधान का भाग है किंतु कोई विधिक प्रभाव नहीं रखती
(b) संविधान का भाग नहीं है और कोई विधिक प्रभाव भी नहीं रखती
(c) संविधान का भाग है और वैसा ही विधिक प्रभाव रखती है जैसा कि उसका कोई अन्य भाग
(d) संविधान का भाग है किंतु उसके अन्य भागों से स्वतंत्र होकर उसका कोई विधिक प्रभाव नहीं है।
Ans- d
"हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्वसम्पन्न समाजवादी, पन्थनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 'X' एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं 'X' का अर्थ है -
(a) 26 जनवरी, 1950 ई.
(b) 26 नवम्बर, 1949 ई.
(c) 26 जनवरी, 1949 ई.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- b
(a) विचार की स्वतंत्रता
(b) आर्थिक स्वतंत्रता
(c) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(d) विश्वास की स्वतंत्रता
Ans- b
आप निम्नलिखित भाग MCQ पढ़ने के लिए नीचे का LINK क्लिक करें
No comments:
Post a Comment
Hello dost, please give suggestion for New Blog and Improvements in All blog post. Thank you