भाग-13. भारत का राज्यसभा (Rajya Sabha of India)
भारत का उच्च सदन (Upper house of India)
भारतीय संविधान में भारत का राज्यसभा (Rajya Sabha of India) MCQ (भारत के संसद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है जिसको रेलवे लाइफ यूट्यूब चैनल की टीम ने तैयार किया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ) and Answers on भारतीय संविधान में भारत का राज्यसभा (Rajya Sabha of India) का 2000 to 2023 वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर लेना चाहिए ।
भारतीय राजनीति विषय सामान्य ज्ञान रेलवे पिछले वर्ष प्रश्न पत्र एएलपी, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (जेई), डीएमए, सीएमए, एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट, ग्रुप डी लेवल 1, पैरामेडिकल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई), पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँ, आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) [ Indian polity topic General knowledge railway previous year question paper alp, technician, junior engineers (JE), DMA, CMA, NTPC Graduate and under graduate, group d level 1, paramedical, Senior section engineer (SSE), paramedical, ministerial and isolated categories, rpf constable and rpf sub inspector (SI)]
Q1. भारत के प्रधानमंत्री अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में भाग नहीं ले सकते हैं यदि वे- RRC Group-D level-1 24-09-2018 (Shift-I) and RRC Group-D Level-1 26-09-2018 (Shift-II)
(a) लोकसभा के सदस्य हैं(b) राज्य सभा के सदस्य हैं
(c) लोकसभा के विपक्षी दलों द्वारा निषिद्ध हैं
(d) बहुमत में है
Q2. अखिल भारतीय सेवाओं के निर्माण के लिए कौन उत्तरदायी होता है? RRC Group-D Level-1 25-9-2018 (Shift-II)
(a) राज्यसभा(b) संसद
(c) लांकसभा स्पीकर
(d) लांकसभा
Ans: (a) भारतीय संविधान के अनुच्छेद-312 के अन्तर्गत अखिल भारतीय सेवाओं के निर्माण के लिए राज्यसभा उत्तरदायी होती है। अखिल भारतीय सेवाएं संयुक्त रूप से तीन यथा-भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा भारतीय वन सेवा को कहा जाता है। अनुच्छेद -312 के अनुसार, यदि राज्यसभा अपने 2/3 बहुमत से नयी अखिल भारतीय सेवा के सृजन हेतु प्रस्ताव पारित करे तो संसद इस प्रस्ताव के आधार पर नयी अखिल भारतीय सेवा का गठन कर सकती है।
Q3. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव किनके द्वारा किया जाता है? RRB Non technical political Categories (NTPC) cbt1 30.3.2016 (Shift-I)
(a) राज्यों की विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा(b) लोकसभा के सदस्यों द्वारा
(c) भारत की जनता द्वारा
(d) विधान परिषद के सदस्यों द्वारा
Q4. राज्यसभा को --------------- नाम से भी जाना जाता है। RRB NTPC CBT1 Exam 5.4.2016 (Shift-III)
(a) विधान परिषद
(b) वरिष्ठ सदन
(c) उच्च सदन
(d) निम्न सदन
Ans : (c) राज्य सभा को उच्च सदन के नाम से भी जाना जाता है। इसे कभी-कभी सीनेट-2 भी कहा जाता था।
Q5. राज्यसभा के बारे में सही कथन का चयन करें। RRC Group-D Level-1 30/9/2022 (Shift-I)
(a) एक सदस्य जो राज्यसभा में पूर्ण कार्यकाल के लिए चुना जाता है, वह चार साल की अवधि के लिए कार्य करता है।(b) यह संसद का निम्न सदन है और यह हर पांच साल में भंग हो जाता है।(c) भारत का राष्ट्रपति राज्य सभा के पदेन सभापति के रूप में कार्य करता है।
(d) इसे संसद का उच्च सदन कहा जाता है और यह कभी भी भंग नहीं होता है।
Ans.(d): राज्यसभा के बारे में सही कथन है इसे संसद का उच्च सदन कहा जाता है और यह कभी भी भंग नहीं होता है। तथापि, इसके एक तिहाई सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष सेवानिवृत होते हैं तथा उन्हें नए निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है। प्रत्येक सदस्य को छः वर्ष की अवधि के लिए निर्वाचित किया जाता है। भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है। अनुच्छेद 64 और (89) यह उपबंध करते हैं कि भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होगा।
Q6. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है? RRC Group-D Level-1 27/9/2022 (Shift-II)
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) भारत के गृहमंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans.(a): भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है। भारत में राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति का पद कार्यकारिणी में दूसरा सबसे बड़ा पद होता है। भारत के उपराष्ट्रपति का पद अमेरिकी उपराष्ट्रपति की तर्ज पर तैयार किया गया है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 63 में उपराष्ट्रपति के पद का उल्लेख है।
Q7. राज्यसभा में, भारत के राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है? RRC Group-D Level-1 29/8/2022 (Shift-II)
(a) 15(b) 12
(c) 2
Ans. (b): राज्य सभा में अधिकाधिक 250 सदस्य होगें 238 सदस्य राज्यों तथा संघराज्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि होगे तथा 12 सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किया जाएगा। राज्यसभा एक स्थायी निकाय है तथा इस भंग नहीं किया जा सकता।
Q8. राज्यसभा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? RRC Group-D LEVEL-1 2/9/2022 (Shift-III)
(a) प्रतिवर्ष इसके एक-तिहाई सदस्य सेवानिवृत्त हो जाते हैं।
(b) प्रतिवर्ष इसके आधे सदस्य सेवानिवृत्त हो जाते हैं।
(c) प्रत्येक दूसरे वर्ष इसके एक-तिहाई सदस्य सेवानिवृत्त हो जाते हैं।
(d) प्रत्येक दूसरे वर्ष इसके 1/5 सदस्य सेवानिवृत्त हो जाते हैं।
Ans.(c): राज्यसभा एक स्थायी सदन है, जिसका विघटन नहीं होता है। किंतु प्रत्येक दूसरे वर्ष इसके एक-तिहाई सदस्य सेवानिवृत हो जाते हैं। जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम (1951) द्वारा इसके सदस्यों का कार्यकाल '6' वर्ष होता है। उपराष्ट्रपति इसका पीठासीन अधिकारी होता है, जिसे सभापति कहा जाता है। राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति का पद देश का दूसरा सर्वोच्च पद होता है। भारत के उपराष्ट्रपति का पद अमेरिका के उप-राष्ट्रपति की तर्ज पर बनाया गया है जिसका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 63 में किया गया है।
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यसभा के सभापति
(d) महान्यायवादी
(a) 21
(b) 12
(c) 11
(d) 10
Q11. राज्यों की परिषद (राज्य सभा) पहली बार कब गठित की गई थी? RRC Group-D level-1 29/9/2022 (Shift-III)
(a) 7 मई 1951(b) 26 जनवरी 1950
(c) 3 अप्रैल 1952
(d) 15 अगस्त 1947
Q12. भारत की संसद के उच्च सदन के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है? RRC Group-D level-1 5/9/2022 (Shift-II)
(a) यह कभी भी भंग नहीं होता।(b) यह हर 6 वर्ष के बाद भंग हो जाता है।
(c) यह हर 5 वर्ष के बाद भंग हो जाता है।
(d) यह हर 3 वर्ष के बाद भंग हो जाता है।
Ans.(a): भारत की संसद का उच्च सदन अर्थात राज्यसभा एक निरंतर चलने वाली संस्था है अर्थात यह कभी भी भंग नहीं होती। यानि यह एक स्थायी संस्था है। किंतु इसके एक-तिहाई सदस्य हर दूसरे वर्ष सेवानिवृत्त होत रहते है और ये सीटें चुनाव द्वारा फिर भरी जाती है, तथा राष्ट्रपति द्वारा हर तीसरे वर्ष मनोनयन भी होता है। राज्यसभा की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित है। इनमें 238 सदस्य राज्यों व संघ क्षेत्रों के प्रतिनिधि (अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित) होते हैं, जबकि 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं। राज्य सभा की संरचना का उल्लेख संविधान के भाग-5 के अनुच्छेद 80 में किया गया है।
Q13. भारतीय संसद का उच्च सदन कौन सा है? RRB Group-D Level-1 17-9-2018 (Shift-I) and RRB NTPC cbt1 8.2.2021 (Shift-I)
(a) लोक सभा(b) राज्यसभा
(c) विधान सभा
(d) राष्ट्रपति भवन
Ans. (b): भारतीय संविधान का अनुच्छेद-80 राज्यसभा की संरचना को प्रदर्शित करता है। राज्यसभा भारतीय संसद का उच्च सदन है। राज्यसभा संसद का एक स्थाई सदन है, जो कभी भंग नहीं होता है। राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 30 वर्ष है। राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल छः वर्ष के लिए होता हैं।राज्यसभा का गठन 250 सदस्यों द्वारा होता है, जिसमें से 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्देशित किये जाते हैं तथा शेष 238 का चुनाव राज्य तथा संघराज्य क्षेत्रों की विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
Q14. राज्यसभा के पहले सभापति कौन थे? RRB NTPC cbt-1 7.1.2021 (Shift-II)
(a) गणेश वासुदेव
(b) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(c) एस.वी. कृष्णमूर्ति राव
(d) श्रीमती वायलेट अल्वा
Ans. (b): राज्यसभा के पहले सभापति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे। देश के उपराष्ट्रपति ही राज्यसभा के सभापति होते हैं। वर्तमान में राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू हैं। देश के पहले राज्यसभा के उपसभापति एस.वी. कृष्णमूर्ति थे। वर्तमान समय में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह हैं।
Q15. राज्यसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? RRB JE/DMS/CMA 26/6/2019 (Shift-I) and RRB NTPC CBT1 10.2.2021 (Shift-I)
(a) डॉ. ज़ाकिर हुसैन
(b) डॉ. एस राधाकृष्णन
(c) श्री वी.वी गिरि
(d) श्री एम. हिदायतुल्ला
Ans. (b) : डॉ. जाकिर हुसैन भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, बिहार के राज्यपाल तथा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कुलपति रहे थे। एस राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा राज्यसभा के प्रथम सभापति/अध्यक्ष थे। वी.वी. गिरि ट्रेड यूनियन के नेता तथा भारत के तीसरे उपराष्ट्रपति एवं चौथे राष्ट्रपति थे। एम. हिदायतुल्लाह भारत के प्रथम मुस्लिम न्यायाधीश तथा कार्यवाहक राष्ट्रपति (दा बार) एवं उपराष्ट्रपति (पूरे कार्यकाल के लिए) रहे।
Q16. किसी धन विधेयक के लोकसभा में पारित होने के बाद, राज्यसभा उस विधेयक को अधिकतम कितने दिनों के भीतर लोकसभा को लौटा सकती है? RRB NTPC cbt1 9.3.2021 (Shift-II)
(a) 14
(b) 22
(c) 12
(d) 28
Ans. (a): संविधान के अनुच्छेद-110 में धन विधेयक को परिभाषित किया गया है। तथा उसे पारित करने के लिए अनुच्छेद 109 के तहत विशेष प्रक्रिया का प्रावधान है। लोकसभा में पारित होने के उपरांत उसे राज्यसभा के विचारार्थ भेजा जाता है। 14 दिनों के अंदर उसे स्वीकृति देनी होती है अन्यथा इसे राज्यसभा द्वारा पारित माना जाता है।
(b) राज्यसभा संसद का निम्न सदन है।
(c) यह लोकसभा की तरह प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित निकाय है।
(d) राज्यसभा का कार्यकाल छह वर्ष का होता है।
Ans. (a): अनुच्छेद 83(1) के तहत राज्यसभा एक स्थायी सदन है, जो कभी भंग नहीं होता है। इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है। इसके एक तिहाई (1/3) सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते है। राज्यसभा का सदस्य होने के लिए आयु सीमा 30 वर्ष है। राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित है, परन्तु वर्तमान में राज्य सभा में 245 सदस्य ही हैं।
(a) 25 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(d) 30 वर्ष
Ans : (d) राज्यसभा का सदस्य होने के लिए आयु सीमा 30 वर्ष है। राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित है, परन्तु वर्तमान में राज्य सभा में 245 सदस्य ही हैं।
(b) छः वर्ष
(c) दो वर्ष
(d) चार वर्ष
Ans. (b): अनुच्छेद 83(1) के तहत राज्यसभा एक स्थायी सदन है, जो कभी भंग नहीं होता है। इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है। इसके एक तिहाई (1/3) सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते है।
Q20. राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम स्वीकार्य संख्या है: RPF sub inspector (SI) 11/1/2019 (Shift-II), RRB JE/dms/cma 28/6/2019 (Shift-III) and RRC Group-D level-1 8-10-2018 (Shift-II)
(a) 260
(b) 225
(c) 300
(d) 250
Ans : (d) अनुच्छेद 83(1) के तहत राज्यसभा एक स्थायी सदन है, जो कभी भंग नहीं होता
है। इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है। इसके एक तिहाई (1/3)
सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते है। राज्यसभा का सदस्य होने
के लिए आयु सीमा 30 वर्ष है। राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250
निर्धारित है, परन्तु वर्तमान में राज्य सभा में 245 सदस्य ही हैं।
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 3 वर्ष
Ans. (b): राज्यसभा का सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है। इसके एक तिहाई (1/3) सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते है।
(a) 50
(b) 125
(c) 100
(d) 25
(a) 250
(b) 225
(d) 240
Ans. (a): भारतीय संविधान के अनुच्छेद-80 में राज्य सभा की संरचना के बारे में प्रावधान किया गया है। राज्य सभा एक स्थायी निकाय है। इसे भंग नहीं किया जा सकता है। इसमें अधिकतम 250 सदस्य होते हैं, जिसमें से 238 राज्यों द्वारा चुनें जाते हैं तथा 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं। इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है। इसके एक तिहाई सदस्य प्रति 2 वर्ष बाद सेवा निवृत्त हो जाते है।
Q24. राष्ट्रपति साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा में उत्कृष्टता के
आधार पर सदस्यों को राज्यसभा सदस्यता के लिए मनोनीत (nominate) करते हैं और
शेष सदस्य निर्वाचित होते हैं। RRB
NTPC Stage-2 CBT 14-6/2022 (Shift-II)
(a) 11
(b) 12
(c) 10
(d) 13
Ans. (b): राष्ट्रपति साहित्य,
विज्ञान, कला और समाज सेवा में उत्कृष्टता के आधार पर 12 सदस्यों को
राज्यसभा सदस्यता के लिए मनोनीत (nominate) करते हैं और शेष सदस्य
निर्वाचित होते है। वर्तमान में राज्यसभा सदस्यों की संख्या 250 है।
Q25. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार, भारत में राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या .......... होती है। RRC Group-D LEVEL-1 23/8/2022 (Shift -III)
(b) 250
(c) 475
(d) 122
(a) 542
Ans.
(b): भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 में प्रावधान है कि राज्यसभा में
सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है। वर्तमान समय में यह संख्या 245
है। इसमें 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं। ये ऐसे
व्यक्ति होते हैं जिन्हें कला, साहित्य, विज्ञान, समाजसेवा के क्षेत्र में
विशेष ज्ञान या अनुभव है। शेष 233 सदस्य संघ की ईकाइयों का प्रतिनिधित्व
करते हैं। राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 30 वर्ष है।
आप निम्नलिखित भाग MCQ पढ़ने के लिए नीचे का LINK क्लिक करें
Q26. भारतीय संविधान में राज्यसभा के सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से ली गई है? [SSC MTS 2011 and SSC MTS (6-10-2021) Shift-3]
(a) जर्मनी
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) आयरलैंड
(d) रूस
उत्तर :- (c) आयरलैंड
(a) सातवीं
(b) दूसरी
(c) चौथी
(d) छठी
(a) 1949
(b) 1945
(c) 1955
(d) 1951
Q29. राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है? [SSC CGL (1-9- 2016) Shift-2, SSC CHSL (15-1-2017) Shift-2]
(a) विधान सभा के चुने हुए सदस्यों द्वारा
(b) विधान परिषद के चुने हुए सदस्यों द्वारा
(c) जनता द्वारा
(d) लोकसभा द्वारा
(a) 35 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 30 वर्ष
उत्तर :- (d) 30 वर्ष
Q31. राज्यसभा के सदस्य बनने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम योग्यता क्या है? [SSC CHSL (17-3-2018) Shift-1]
(1) वह भारतीय नागरिक होना चाहिए
(II) वह दिवालिया घोषित होना चाहिए
(III) वह कम से कम 30 वर्ष की आयु का होना चाहिए
(a) I तथा II दोनों
(b) केवल II
(c) I तथा III दोनों
(a) नौ वर्ष
(b) सात वर्ष
(c) छः वर्ष
(d) आठ वर्ष
उत्तर :- (c) छः वर्ष
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 2
(a) 1952
(b) 1950
(c) 1948
(d) 1947
उत्तर :- (a) 1952
Q35. भारतीय संसद के उच्च सदन को .......... भी कहा जाता है। [SSC MTS (16-8-2019) Shift-1, SSC CGL 2015]
(a) लोकसभा
(b) विधानसभा
(c) राज्यसभा
(d) विधान परिषद
(a) 235
(b) 250
(c) 240
(d) 245
उत्तर :- (b) 250
Q37. भारत के राज्य सभा में कुल कितने सदस्य है? [SSC MTS (17-9-2017) Shift- 3, SSC MTS (15-10-2017) Shift-2]
(a) 245
(b) 250
(c) 258
(d) 260
(a) 230
(b) 236
(c) 238
(d) 242
उत्तर :- (c) 238
Q39. राज्य सभा के 245 सदस्यों में से कुल कितने निर्वाचित सदस्य होते हैं। [SSC MTS (5-10-2017) Shift-1]
(a) 220
(b) 233
(c) 230
(d) 215
(a) 7
(b) 1
(c) 18
(d) 10
(a) तमिल नाड्डु
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर :- (d) उत्तर प्रदेश 31 राज्य सभा सीट
Q42. उत्तर प्रदेश की संसदीय सीटों की संख्या (राज्यसभा) है- [SSC CHSL (23-1- 2017) Shift-1, SSC CPO (11-12-2019) Shift-1]
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 31
Q43. महाराष्ट्र में कुल संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं। [SSC CGL (19-8-2017) Shift-3, SSC CHSL (30-5-2022) Shift-2]
(a) 11
(b) 19
(c) 10
(d) 1
उत्तर :- (b) 19
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 31
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 31
उत्तर :- (a) 12
Q46. पश्चिम बंगाल की संसदीय सीटों (राज्यसभा) की संख्या है। [SSC CHSL (21-1- 2017) Shift-3]
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 31
(a) 11
(b) 19
(c) 10
(d) 1
उत्तर :- (c) 10
(a) 15
(b) 9
(c) 18
(d) 7
(a) 7
(b) 1
(c) 18
(d) 10
उत्तर :- (a) 7
Q50. हिमाचल प्रदेश की संसदीय सीटों (राज्यसभा) की संख्या कितनी है? [SSC CHSL (23-3-2018) Shift-2]
(a) 3
(b) 5
(c) 11
(d) 16
(a) 3
(b) 5
(c) 11
(d) 16
उत्तर :- (b) 5
Q52. सिक्किम में कुल ........ संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) है। [SSC CGL (18-8-2017) Shift-2]
(a) 11
(b) 19
(c) 10
(d) 1
(a) संविधान संशोधन बिल
(b) साधारण बिल
(c) बुनियादी बिल
(d) पूँजी बिल
उत्तर :- (d) पूँजी बिल
Q54. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्यसभा में धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता? [SSC CGL (17-8-2021) Shift-2]
(a) अनुच्छेद 298
(b) अनुच्छेद 193
(c) अनुच्छेद 354
(d) अनुच्छेद 109
(a) आठ
(b) चौदह
(c) बारह
(d) दस
उत्तर :-(c) बारह
Q56. राज्य सभा के 245 सदस्यों में से कुल कितने राष्ट्रपति द्वारा मनोनित किए जाते हैं? [SSC MTS (5-10-2017) Shift-3]
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
(a) 15 दिन
(b) 10 दिन
(c) 14 दिन
(d) 30 दिन
उत्तर :- (c) 14 दिन
Q58. लोकसभा द्वारा पारित धन-विधेयक, राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाता है, यदि राज्यसभा उस पर किस समय-सीमा में कार्य संपादन न कर सके? [SSC CGL 2000]
(a) 10 दिन
(b) 14 दिन
(c) 20 दिन
(d) 30 दिन
(a) 6
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(a) धन विधेयक
(b) धनेतर विधेयक
(c) नई अखिल भारतीय सेवाओं का गठन करना
(d) संविधान का संशोधन
(a) 15
(b) 12
(c) 9
(d) 6
उत्तर :- (d) 6
Q62. हर दो साल में राज्यसभा के कितने सदस्य निर्वाचित किये जाते हैं? [SSC CHSL (11-1-2017) Shift-2]
(a) सभी
(b) एक चौथाई
(c) आधे
(d) एक तिहाई
(a) राष्ट्रपति
(b) सभापति, राज्यसभा
(c) लोकसभा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) हर पांच वर्ष बाद
(b) हर छः वर्ष बाद
(c) प्रधानमंत्री की सलाह पर
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
(a) राज्यसभा हर दूसरे साल भंग होती है।
(b) राज्यसभा, भारत के राष्ट्रपति की सहमति से भंग होती है।
(c) राज्यसभा कभी भंग नहीं होती है।
(d) लोकसभा भंग होने के बाद राज्यसभा भंग होती है।
उत्तर :- (c) राज्यसभा कभी भंग नहीं होती है।
Q66. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2]
(a) राज्यसभा के बारह (12) सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है।
(b) राज्यसभा के बारह सदस्यों को राज्यसभा के सभापति द्वारा नामित किया जाता है।
(c) राज्यसभा के पंद्रह सदस्य प्रधानमंत्री द्वारा नामित किए जाते हैं।
(d) राज्यसभा के पंद्रह सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामित किए जाते हैं।
(a) यह धन विधेयक में संशोधन कर सकता है।
(b) इसके बारह सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है।
(c) इसके पास ऐसे शक्तियां होती हैं जो संघ के विरुद्ध राज्यों के अधिकारों की रक्षा करती हैं।
(d) यह भारत की संसद का उच्च सदन है।
उत्तर :-(a) यह धन विधेयक में संशोधन कर सकता है।
(a) रुक्मिणी देवी अरुंडेल
(b) विद्यागौरी अदकर
(c) निवेदिता अर्जुन
(d) कलामंडलम कल्याणीकुट्टी अम्मा
(a) नर्गिस दत्त
(b) शबाना आजमी
(c) मधुवाला
(d) मीना कुमारी
उत्तर :- (a) नर्गिस दत्त
Q70. निम्नलिखित में से कौन राज्यसभा के पदेन अध्यक्ष होते हैं? [SSC CHSL (19-4- 2021) Shift-3, SSC CHSL (16-1-2017) Shift-2]
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) संसद के अध्यक्ष
(d) प्रधान मंत्री
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के उपराष्ट्रपति
(d) भारत के गवर्नर
उत्तर :- (c) भारत के उपराष्ट्रपति
Q72. राज्य सभा की अध्यक्षता अध्यक्षता ......... द्वारा की जाती है, जबकि लोकसभा की ........... द्वारा की जाती है। [SSC MTS (11-7-2022) Shift-2]
(a) राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री
(b) सभापति, उप राष्ट्रपति
(c) उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री
(d) उप राष्ट्रपति, सभापति
(a) भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री
(b) संसद के सदस्य
(c) विधानमंडल के सदस्य
(d) भारत सरकार के कैबिनेट सचिव
Q73. राज्य सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे? [SSC MTS (23-10-2017) Shift-1]
(a) जी.वी. मावलंकर
(b) बलराम भगत
(c) सुमित्रा महाजन
(d) एस. राधाकृष्णन
Q74. नई अखिल भारतीय सेवा बनाने के लिए प्रस्ताव पर तभी विचार किया जा सकता है- [SSC CGL Exam 2012]
(a) यदि राज्य विधान मंडलों का बहुमत इसकी मांग करें(b) यदि लोकसभा दो-तिहाई बहुमत से एक संकल्प पारित करें
(c) यदि राज्यसभा दो-तिहाई बहुमत से एक संकल्प पारित करें
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Q75. निम्न में से किस वर्ष पहली बार राज्यसभा गठित की गई थी? राज्यसभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ? [SSC CGL 18-8- 2021 Shift-1, SSC CHSL 13-4-2021 Shift-2, [UPPCS Pre. Exam 2017]]
(a) 1952(b) 1950
(c) 1948
(d) 1947
Ans- (a) 1952
Q76. भारतीय संसद के उच्च सदन को ............ भी कहा जाता है। [SSC MTS 16-8-2019 Shift-1, SSC CGL EXAM 2015]
(a) लोकसभा(b) विधानसभा
(c) राज्यसभा
(d) विधान परिषद
Q77. राज्यसभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व निम्नांकित में से किस आधार पर दिया जाता है? [UPPCS Pre. Exam 1993]
(a) प्रत्येक राज्य के लिए बराबर(b) उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान
(c) उनके क्षेत्रफल के अनुपात में स्थान
(d) उनके राजस्व के अनुपात में स्थान
Ans- (b) उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान
Q78. कोई नई अखिल भारतीय सेवा किस प्रकार शुरू की जाती है? [SSC MTS EXAM 2011]
(a) संविधान में संशोधन करके(b) कार्यपालक आदेश द्वारा
(c) संविधान की धारा 312 के अंतर्गत संकल्प पारित करके
(d) कानून द्वारा
Ans-(c) संविधान की धारा 312 के अंतर्गत संकल्प पारित करके
Q79. संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार दे सकती है। [SSC CGL 22-8-2017 Shift-1]
(a) रक्षा मंत्रालय(b) प्रधानमंत्री कार्यालय
(c) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(d) राज्यसभा
Q80. किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता? [SSC CHSL EXAM 2013]
(a) लोक सभा(b) राज्य सभा
(c) विधान सभा
(d) विधान परिषद
Q81. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक पुस्तिका में उन शब्दों और अभिव्यक्तियों की सूची दी गई है जिन्हें लोकसभा और राज्यसभा दोनों में असंसदीय माना जाएगा। निम्नलिखित में से कौन सा शब्द असंसदीय घोषित नहीं किया गया है? [SSC CGL 12-12-2022 Shift-2]
(a) शकुनी(b) नौटंकी
(c) चक्कर
(d) गिरगिट
Q82. किसी विधेयक को कानून बनाने के लिए उसे ............. की मंजूरी ज़रूरी है। [SSC MTS 31-10-2017 Shift-1]
(a) केवल लोक सभा(b) केवल राज्य सभा
(c) लोक सभा तथा राज्य सभा दोनों
(d) या लोक सभा या राज्य सभा
आप निम्नलिखित भाग MCQ पढ़ने के लिए नीचे का LINK क्लिक करें
No comments:
Post a Comment
Hello dost, please give suggestion for New Blog and Improvements in All blog post. Thank you