Saturday, 23 November 2024

भारत का राजव्यवस्था विविध प्रश्न (Indian Polity Miscellaneous mcq) Chapter-29 G.K railway previous year question paper

 

CHAPTER-29  भारत का राजव्यवस्था विविध (Indian Polity Miscellaneous)

भारत का राजव्यवस्था विविध (Indian Polity Miscellaneous) के MCQ (भारत का राजव्यवस्था विविध का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है जिसको रेलवे लाइफ यूट्यूब चैनल की टीम ने तैयार किया है, वो आपके आने वाले Railways, SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ) and Answers on भारत का राजव्यवस्था विविध प्रश्न (Indian Polity Miscellaneous mcq) का 2000 to 2024 वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर लेना चाहिए ।

Q1. संगठन/संस्थानों का इनमें से कौन-सा समूह 'भारत में संवैधानिक निकायों' का एक उदाहरण है? RRC Group-D LEVEL-1 11/10/2022 (Shift-III)

(a) भारत के नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, भारत निर्वाचन आयोग
(b) भारत निर्वाचन आयोग, भारत के महान्यायावादी, संघ लोक सेवा आयोग
(c) भारतीय राष्ट्रीय आयोग, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, भारत के महान्यायवादी
(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत निर्वाचन आयोग
Ans.(b): भारत में संवैधानिक निकाय वे निकाय है जिनका उल्लेख संविधान में है। इसके उदाहरण निम्न हैं- भारत निर्वाचन आयोग (अनुछेद 324), भारत के महान्यायवादी (अनुछेद 76), संघ लोक सेवा आयोग (अनुछेद 315) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (अनुछेद 148) आदि।

Q2. लोकसभा में परिवार न्यायालय के (संशोधन) विधेयक कब पारित किया गया? RRC Group-D LEVEL-1 05/09/2022 (Shift-III)

(a) जनवरी 2022
(b) जनवरी 2021
(c) सितंबर 2021
(d) जुलाई 2022
Ans. (d): जुलाई, 2022 में लोकसभा में परिवार न्यायालय (संशोधन) विधेयक, 2022 पारित किया, जो हिमाचल प्रदेश और नागालैण्ड में पारिवारिक न्यायालयों की स्थापना के लिए परिवार न्यायालय अधिनियम, 1984 में संशोधन करने का प्रयास करता है। 



Q3. निम्नलिखित में से किस वर्ष दिल्ली भूमि सुधार अधिनियम प्रवर्तित हुआ था? RRC Group-D LEVEL-1 29/09/2022 (Shift-II)

(a) 1954
(c) 1951
(b) 1956
(d) 1953
Ans. (a): वर्ष 1954 में दिल्ली भूमि सुधार अधिनियम प्रवर्तित हुआ था। यह अधिनिमय विद्यमान काश्तकारी कानूनों में एकरूपता लाने तथा विचौलियों की भूमिका को समाप्त करने के लिए बनाया गया था।

Q4. निम्नलिखित भारतीय भाषाओं में एक द्रविड़ मूल भाषा में नहीं है- RRB NTPC Stage 1st Exam 30.04.2016 (Shift-III)

(a) मलयालम
(c) कन्नड़
(b) तेलगु
(d) मराठी
Ans : (d) द्रविड़ भाषा के अन्तर्गत चार भाषाएँ आती हैं- 1. तमिल, 2. कन्नड़, 3. तेलगु, 4. मलयालम । मराठी भाषा आर्य भाषा परिवार की सदस्य है। इसका विकास संस्कृत के अपभ्रंश से हुआ है। इसे बोलने वालों की कुल संख्या 9 करोड़ है, जो 900 ई. से प्रचलन में है। यह भी हिन्दी के समान संस्कृत आधारित भाषा है, जो महाराष्ट्र और गोवा की राज्य भाषा है।

Q5. गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति (GSDS) का गठन कब किया गया था? RRB NTPC CBT1 04.01.2021 (Shift-II)

(a) सितम्बर, 1984
(b) सितम्बर, 1986
(c) सितम्बर, 1985
(d) सितम्बर, 1987 
Ans. (a): गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति (GSDS) का गठन सितम्बर, 1984 में हुआ। गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति का लक्ष्य, गाँधीजी के जीवन लक्ष्य और विचार का प्रचार करना है।

Q6. इनसॉल्वेसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 ऋणदाताओं को लेनदारों से पैसा वसूल करने में सक्षम बनानें के लिए बनाया गया था। इस कानून को राष्ट्रपति की मंजूरी कब मिली थी ? RRB NTPC CBT1 09.03.2021 (Shift-I)

(a) मई, 2017
(c) मई, 2019
(b) मई, 2018
(d) मई, 2016
Ans. (d): दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 व्यावसायिक फर्मों के दिवाला समाधान से संबंधित विभिन्न कानूनों को समाहित करता है। यह दिवालियापन की समस्या के समाधान के लिये सभी वर्गों के देनदारों और लेनदारों को एकसमान मंच प्रदान करने के लिये मौजूदा विधायी ढाँचे के प्रावधानों को मजबूत करता है। इस संहिता पर राष्ट्रपति ने 28 मई, 2016 को हस्ताक्षर किया था ।
 

Q7. निम्नलिखित में से किसका संबंध केन्द्र-राज्य संबंधों में था? RRB NTPC CBT1 EXAM 05.04.2021 (Shift-I)

(a) ठक्कर आयोग
(c) सरकारिया आयोग
(b) श्रीकृष्ण आयोग
(d) मलिमथ आयोग
Ans. (c) सरकारिया आयोग का गठन जून, 1983 में भारत सरकार द्वारा केन्द्र-राज्य सम्बन्धों से सम्बन्धित शक्ति संतुलन पर संस्तुति देने के लिए किया गया था। इस आयोग के अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजिन्दर सिंह सरकारिया थे। आयोग ने अपनी रिपोर्ट वर्ष 1988 में सरकार को सौंपी जिसमें केन्द्र-राज्य संबंधों को लेकर बिंदुवार 247 सिफारिशें की गई थी।
 

Q8. निम्नलिखित में से कौन से कर केन्द्र सरकार द्वारा संग्रहित नहीं किए जाते हैं? RRB NTPC CBT1 10.02.2021 (Shift-I)

(a) वृत्ति कर और स्टाम्प शुल्क
(b) संपदा शुल्क
(c) सीमा शुल्क
(d) उत्पाद शुल्क
Ans. (a): संविधान के भाग-12 में अनुच्छेद 268-293 तक कन्द्र राज्य वित्तीय सम्बन्धों सम्बन्धी प्रावधान है। केन्द्र सूची के विषयों पर कर निर्धारण का अधिकार केन्द्र सरकार का, राज्य सूची के विषयों पर राज्य सरकार को तथा समवर्ती सूची के विषयों पर दोनों कर निर्धारण करते हैं। इसके अनुसार सम्पदा शुल्क, सीमा शुल्क तथा उत्पाद शुल्क केन्द्र सरकार द्वारा संग्रहित किए जाते हैं, जबकि वृत्ति कर एवं स्टाम्प शुल्क राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत किया जाता है।

Q9. भारतीय संविधान में शामिल 22 अनुसूचित भाषाओं के अलावा, किन दो अन्य भाषाओं को साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता दी गई है ? RRB NTPC Exam Stage-1 03.04.2021 (Shift-I)

(a) प्राकृत और राजस्थानी
(b) हरियाणवी और पंजाबी
(c) अंग्रेजी और पाली
(d) राजस्थानी और अंग्रेजी
Ans. (d): भारत के संविधान में शामिल 22 भाषाओं के अतिरिक्त, साहित्य अकादमी ने राजस्थानी तथा अंग्रेजी को भी उन भाषाओं के रूप में मान्यता दी है जिसमें अकादमी का कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा सकता है।

Q10. प्रसिद्ध वास्तुकार ला काबूंजिए (Le Corbusier) द्वारा अभिकल्पित पैलेस ऑफ असेंबली नामक एक विधान सभा में स्थित है। RRB NTPC Stage-2 CBT2 12/06/2022 (Shift-II)

(a) पुडुचेरी
(b) चंडीगढ
(c) दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव
(d) लद्दाख
Ans. (b) : प्रसिद्ध वास्तुकार ला कार्बजिए (Le corbusier) द्वारा अभिकल्पित पैलेस ऑफ असेंबली नामक विधान सभा चंडीगढ़ में स्थित है। ला कार्नूजिए ने दुनियाभर में कई शानदार ईमारतों एवं शहरी विकास योजनाओं को तैयार किया है।

Q11. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने वर्ष 2015 में अधिसूचित किया कि नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाया जाएगा । RRB NTPC CBT-2 12/06/2022 (Shift-II)

(a) 26 नवंबर
(b) 26 जनवरी
(c) 26 जून
(d) 26 दिसंबर
Ans. (a): केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय न वर्ष 2015 में अधिसूचित किया कि नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। ज्ञातव्य है कि 26 नवम्बर 1949 को भारत की संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।

Q12. 1960 में, तत्कालीन बॉम्बे राज्य को वर्तमान महाराष्ट्र और .............. राज्य बनाने के लिए विभाजित किया गया था । RRB NTPC Stage-II Exam 12/06/2022 (Shift-II)

(a) छत्तीसगढ़
(c) गोवा
(b) गुजरात
(d) कर्नाटक
Ans. (b): 1960 में, तत्कालीन बॉम्बे राज्य को मुम्बई पुनर्गठन अधिनियम 1960 द्वारा वर्तमान महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में विभाजित किया गया था। 'संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन' नामक संगठन बॉम्बे को विभाजित करने के लिए आंदोलन का नेतृत्व कर रहा था जिसके परिणामस्वरूप 1 मई 1960 को महाराष्ट्र और गुजरात का गठन किया गया था।

Q13. मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU) एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसे संसद के एक अधिनियम के द्वारा ........... में स्थापित किया गया था । RRC Group-D LEVEL-1 12/09/2022 (Shift-II)

(a) 1991
(c) 2000
(b) 2002
(d) 1998
Ans. (d): मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (MAHUV) एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है जिसे संसद के एक अधिनियम द्वारा 1998 में स्थापित किया गया। यह हैदराबाद (तेलंगाना) में स्थित है । वर्तमान में वाइस चांसलर सैयद ऐनुल हसन है ।

Q14. भारतीय संविधान और विधायिका में इनके प्रथम प्रकटन के अनुसार अधिनियमों और नीतियों के सही कालानुक्रम का चयन करें । RRC Group-D LEVEL-1 30/09/2022 (Shift-I)

(a) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम
(b) सूचना प्रौद्यागिकी अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम
(c) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम
(d) सूचना का अधिकार अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम
Ans.(c): भारतीय संविधान और विधायिका में इनके प्रथम प्रकटन के अनुसार अधिनियमों और नीतियों का सही कालानुक्रम है- सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 20161

Q15. भारत का पहला गणतंत्र दिवस इनमें से किस वर्ष में मनाया गया था? RRC Group-D LEVEL-1 18/08/02022 (Shift-3)

(a) 1947
(b) 1949
(c) 1950
(d) 1948
Ans. (c): भारत का पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। भारत को आजादी भले ही 15 अगस्त 1947 का मिली लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत पूर्ण गणराज्य बना। इसी दिन को संपूर्ण भारत गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता है। संविधान 26 नवंबर 1949 को पूरी तरह तैयार हो चुका था लेकिन दो महीने इंतजार के बाद इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया था

Q16. किस भारतीय भाषा को सिंगापुर और श्रीलंका की आधिकारिक भाषा/राजभाषा के रूप में भी मान्यता प्राप्त है? RRB Group-D LEVEL-1 25/08/2022 (Shift-1)

(a) कन्नड़
(c) तेलगू
(b) बंगाली
(d) तमिल
Ans. (d): भारत के तमिल भाषा को सिंगापुर और श्रीलंका देशों में आधिकारिक भाषा/राजभाषा के रूप में मान्यता प्राप्त है। तमिल भाषा भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में वर्णित 22 भारतीय भाषाओं में से 5वीं सबसे बड़ी भाषा है।

Q17. भारतीय संविधान की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता, आयरलैंड के संविधान से ली गई है? RAILWAY Group-D LEVEL-1 02/09/2022 (Shift-III)

(a) एकल नागरिकता
(b) विधि शासन
(c) राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत
(d) सरकार की संसदीय प्रणाली
Ans. (c): भारतीय संविधान में राज्य के 'नीति के निर्देशक सिद्धान्त' की विशेषता आयरलैंड के संविधान से ली गई है। इसका उल्लेख संविधान के भाग-4 के अनुच्छेद 36 से 51 तक में किया गया है। नीति निदेशक तत्वों की दशा एवं दिशा के आधार पर इन्हें तीन मुख्य श्रेणियों यथा-समाजवादी, गांधीवादी और उदार और बौद्धिक सिद्धान्त में विभाजित किया गया है।

Q18. निम्न में से कौन-सा कार्य जिला प्रशासन का हिस्सा नहीं है? RRC Group-D LEVEL-1 20/09/2022 (Shift-I)

(a) ग्रामीण विकास
(b) दीवानी न्याय
(c) राजस्व संग्रह
(d) डाक सेवाएं
Ans. (d): जिला प्रशासन के विविध कार्यों का निर्णय समूहों में वर्गीकृत किया जा सकता है। नियामक कार्य विकास से संबंधित कार्य स्थानीय निकायों से संबंधित कार्य, निर्वाचन संबंधी कार्य, आपात और अवशिष्ट कार्य इसके अलावा ग्रामीण विकास, न्याय (दिवानी), राजस्व संग्रह इत्यादि भी इसी के अंतर्गत आता है। डाक सेवा जिला प्रशासन के अंतर्गत नहीं आता है। डाक सेवा केंद्र सरकार के अंतर्गत संचालित होता है।

Q19. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारतीय संग्रहालय अधिनियम पारित किया गया था? RRC Group-D LEVEL-1 17/08/2022 (Shift-II)

(a) 1915
(c) 1910
(b) 1909
(d) 1921
Ans. (c): भारतीय संग्रहालय अधिनियम वर्ष 1910 में लार्ड मिण्टों के काल में पारित किया गया था। ज्ञातव्य है कि 1866 ई. में प्रथम भारतीय संग्रहालय अधिनियम पारित किया गया था। इस अधिनियम के अन्तर्गत सभी ऐतिहासिक महत्व की अवशेष वस्तुएं, ईमारतें व स्थानों को संरक्षित एवं सुरक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Q20. भारत को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और गणतंत्र राष्ट्र घोषित करने वाले, भारतीय संविधान के अधिनियम के स्मरणोत्सव के रूप में प्रति वर्ष किस तिथि को एक प्रमुख राष्ट्रीय उत्सव मनाया जाता है? RRC Group-D LEVEL-1 17/08/2022 (Shift-III)

(a) 26 जनवरी
(b) 23 मार्च
(c) 2 अक्टूबर
(d) 15 अगस्त
Ans. (a): भारत को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और गणतंत्र राष्ट्र घोषित करने वाले, भारतीय संविधान के अधिनियमन के स्मरणोत्सव के रूप में प्रति वर्ष 26 जनवरी को एक प्रमुख राष्ट्रीय उत्सव मनाया जाता है।
  1. 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस
  2. 02 अक्टूबर - अहिंसा दिवस
  3. 23 मार्च - शहीद दिवस

Q21. किस भारतीय राज्य की आधिकारिक भाषाओं में से एक भाषा 'कोकबोरोक' है? Railway Recruitment cell exam Group-D 09/09/2022 (Shift-I)

(a) त्रिपुरा
(c) हिमाचल प्रदेश
(b) गावा
(d) पश्चिम बंगाल
Ans. (a) : 'कोकबोरोक' भाषा पूर्वी भारत के प्रदेश त्रिपुरा की आधिकारिक भाषा है। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला है। गोवा की प्रमुख भाषा कोंकणी है। पश्चिम बंगाल में बंगाली भाषा प्रमुख रूप से बाली जाती है।
 

Q22. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (NBCFDC), ............... मंत्रालय के तत्वाधान में भारत सरकार का एक उपक्रम है। RRC Group-D LEVEL-1 06/09/2022 (Shift-I)

(a) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
(b) जनजातीय मामले
(c) ग्रामीण विकास
(d) सामाजिक न्याय और अधिकारिता
Ans. (d) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (NBCFDC) 'सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय' के तत्वाधान में भारत सरकार का एक उपक्रम है।

Q23. भारत में ............... एक भ्रष्टाचार निरोधक संस्था है, जो लोक प्राधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कुप्रबंधन के खिलाफ व्यक्तियों से प्राप्त शिकायतों की जाँच कर सकती है। RRB NTPC CBT1 17.01.2021 (Shift-I)

(a) लाकपाल
(c) आई.बी.
(b) सी.बी.आई.
(d) एस.टी.एफ.
Ans. (a): भारत में लांकपाल एक भ्रष्टाचार निरोधक संस्था है, जा लोक प्राधिकारियों द्वारा किये जाने वाले कुप्रबंधन के खिलाफ व्यक्तियों से प्राप्त शिकायतों की जाँच कर सकता है। लोकपाल एक बहु-सदस्यीय निकाय है, जिसका गठन एक अध्यक्ष और अधिकतम 8 सदस्यों से हुआ है। इस संस्था के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष या 70 वर्ष की आयु तक है।
 

Q24. निम्नलिखित में से भारत में स्थानीय सरकार का एक भाग नहीं है । RRB NTPC CBT1 18.01.2021 (Shift-I)

(a) नगरपालिका
(b) जिला परिषद
(c) विकास प्राधिकरण
(d) ग्राम पंचायत
Ans. (c) : स्थानीय स्वशासन को भारतीय संविधान में 73वें एवं 74वें संविधान संशाधन अधिनियम, 1992 के तहत शामिल किया गया था। स्थानीय प्रशासन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका व जिला पंचायत आदि को रखा जाता है।
 

Q25. इनमें से कौन भारत में 'आर्थिक सर्वेक्षण' का प्रकाशन करता है? RRB NTPC CBT1 06.04.2021 (Shift-I)

(a) नीति आयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
Ans. (c): भारत का आर्थिक सर्वेक्षण भारत के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक वार्षिक दस्तावेज है। भारत का वित्त मंत्रालय केन्द्रीय बजट के पहले हर वर्ष संसद में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करता है। यह भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार के मार्गदर्शन में आर्थिक मामलों के विभाग के वाणिज्य प्रभाग द्वारा तैयार किया जाता है। आर्थिक सर्वेक्षण पिछले बारह महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था में हुए विकास की समीक्षा करता है।
 

Q26. चैत्र माह को पहला महीना मानते हुए, शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय कैलेंडर को वर्ष ............. से अपनाया गया था । RRB NTPC CBT1 26.07.2021 (Shift-I)

(a) 1951
(c) 1957
(b) 1959
(d) 1947
Ans. (c): 1957 में भारत सरकार ने शक संवत् को देश के राष्ट्रीय पंचांग के रूप में मान्यता प्रदान की थी। इसलिए राजपत्र (गजट), आकाशवाणी और सरकारी कैलेंडरों में ग्रेगेरियन कैलेंडर के साथ इसका भी प्रयोग किया जाता है। शक संवत् को शालिवाहन संवत् भी कहा जाता है और इसका आधार सौर गणना है। इसके प्रथम माह (चैत्र) में 30 दिन हैं, जो अंग्रेजी लीप ईयर में 31 दिन हो जाते हैं। उल्लेखनीय है कि शक संवत् भारत का प्राचीन संवत है जो 78 ई. से आरम्भ होता है। यह संवत् कुषाण शासक, कनिष्क के द्वारा चलाया गया था।

Q27. भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) जो 1860 में अधिनियमित हुई, का मसौदा तैयार करने वाले आयोग की अध्यक्षता किसने की थी ? RRB NTPC CBT1 EXAM 25.01.2021 (Shift-II)

(a) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड लिंलिथगो
(b) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड मैकाल
Ans. (d): भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) का निर्माण 1860 में किया गया था। मसौदा (प्रारूप) को तैयार करने वाले आयोग की अध्यक्षता 'लॉर्ड मैकोले (Lord Macauly)' ने की थी। पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी भारतीय दण्ड संहिता को ही लागू किया है। भारतीय दण्ड संहिता में कुल 23 अध्याय, 511 धारायें है। इसमें 77 से ज्यादा बार संशोधन किये जा चुके हैं।

Q28. भारत की संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब पेश किया गया था? RRB NTPC CBT1 01.02.2021 (Shift-I)

(a) 1968
(c) 1965
(b) 1975
(d) 1972
Ans. (a): भारत में वर्ष 1963 में पहली बार लोकपाल की स्पष्ट अवधारणा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग, 1966 की सिफारिश पर 9 मई, 1968 को इंदिरा गाँधी सरकार द्वारा लोकपाल विधेयक संसद में पेश हुआ था। उस वक्त लोकपाल विधेयक के दायरे में प्रधानमंत्री को भी शामिल किया गया था। यह विधेयक लोकसभा में पारित हुआ परन्तु राज्यसभा में पारित न हो सका। वर्तमान में लोकपाल अधिनियम, 2013 प्रभावी है।

Q29. 'संवैधानिक उपचार का अधिकार संविधान का हृदय और आत्मा है' यह कथन किसका है? RRB NTPC CBT1 02.03.2021 (Shift-II)

(a) गोपाल कृष्ण गोखल
(b) डॉ. बीआर अम्बेडकर
(c) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू
Ans. (b): संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 12-35 तक मौलिक अधिकारों का वर्णन किया गया है। मौलिक अधिकार के अन्तर्गत अनुच्छेद 32 में संवैधानिक उपचारों का अधिकार उपबंधित है। डा० बी. आर. अम्बेडकर ने इसे 'संविधान का हृदय और आत्मा की संज्ञा' दी है।

Q30. एक समाज सुधारक के रूप में, गांधीजी का मानना था कि भारतीयों को सामाजिक बुराइयों से छुटकारा पाना चाहिये। निम्नलिखित में से कौन सी सामाजिक बुराई नहीं है। RRB NTPC CBT1 11.01.2021 (Shift-II)

(a) निरक्षरता
(c) अस्पृश्यता
(b) बाल विवाह
(d) मुद्रास्फीति
Ans. (d): एक समाज सुधारक के रूप में गांधी जी का मानना था कि भारतीयों को सामाजिक बुराइयों से छुटकारा पाने के लिए भारतीय समाज में फैली अनेक बुराइयों जैसे अस्पृश्यता, बाल-विवाह, विधवाओं की दुर्दशा, लड़कियों की शिक्षा की मनाही इत्यादि समस्याओं से मुक्त होना पड़ेगा। इन सबका गाँधी जी पुरजोर विरोध करते थे। उनका कहना था कि इन बुराइयों ने हिन्दू समाज को जर्जर बना दिया था।

Q31. सरकार का वह अंग कौन सा है, जो मुख्य रूप से कार्यान्वयन और प्रशासन संबंधी कार्यों का निर्वहन करता है ? RRB NTPC  CBT1 11.01.2021 (Shift-II)

(a) संसद
(c) न्यायपालिका
(b) विधायिका
(d) कार्यपालिका
Ans. (d): कार्यपालिका सरकार का वह अंग है। जो मुख्य रूप से कार्यान्वयन और प्रशासन संबंधी कार्यों का निर्वहन करता हैं। सरकार के मुख्य रूप से तीन अंग है। विधायिका कानून व जननीतियाँ बनाने, बदलने, हटाने का काम करती है। न्यायपालिका का मूल काम, हमारे संविधान में लिखित कानूनों का पालन करवाना तथा कानून को न मानने वालों को दंडित करना हैं।
1. विधायिका 2. कार्यपालिका 3. न्यायपालिका

Q32. एकात्मक राज्यों में, ...................  सरकार सभी सरकारी कार्य करती है। RRB NTPC CBT1 23.01.2021 (Shift-I)

(a) राज्य
(b) स्थानीय
(c) केन्द्र
(d) अंतर्राष्ट्रीय
Ans. (c) : एकात्मक राज्य ऐसे राज्य को कहते हैं जा एकमेव शक्ति के रूप में शासित हो, जिसमें केन्द्रीय सरकार अन्ततः सर्वोच्च मानी जाती हो तथा उस राज्य के प्रशासनिक विभागों को प्राप्त होने वाले अधिकार केन्द्रीय सरकार पर निर्भर हों। विश्व के अधिकांश देशों एकात्मक शासन ही है।

Q33. भारत में सर्वप्रथम कम्युनिस्ट सरकार किस राज्य में बनी थी ? RRB NTPC COMPUTER BASED TEST-1 27.01.2021 (Shift-II)

(a) पश्चिम बंगाल
(b) सिक्किम
(c) करल
(d) त्रिपुरा
Ans. (c): केरल में 5 अप्रैल, 1957 में एम.एस. नम्बूदरीपाद के नेतृत्त्व में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की सरकार बनी थी, जा कि विश्व की पहली चुनी हुई कम्युनिस्ट सरकार थी।

Q34. भारतीय आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Indian Official Secrets Act) कब पारित किया गया था, जिसने प्रेस की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित कर दिया? RAILWAY NTPC CBT1 07.03.2021 (Shift-I)

(a) 1907
(c) 1903
(b) 1904
(d) 1905
Ans. (b): आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम मूलतः ब्रिटिश औपनिवेशिक युग का है। इसका मूल संस्करण भारतीय आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1889 था। यह अधिनियम ब्रिटिश राज की नीतियों का विरोध कर रहे कई भाषाओं के समाचार पत्रों की आवाज दबाने के उद्देश्य से लाया गया था। वायसराय लार्ड कर्जन के समय इसमें संशोधन करके आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1904 के रूप में इसको और अधिक कठोर बना दिया गया जिसमें प्रेस की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित कर दिया गया था। वर्ष 1923 में इसका एक नया संस्करण अधिसूचित किया गया और इसके द्वारा भारतीय आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (1923 का अधिनियम संख्या XIX) को देश के शासन में गोपनीयता और विश्वसनीयता के सभी मामलों तक विस्तारित किया गया।

Q35. भारतीय संविधान के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सत्य है? RRB NTPC CBT1 14.03.2021 (Shift-II)

(a) मौलिक अधिकार नैतिक एवं राजनीतिक संस्तुतियां है लेकिन नीति निदेशक तत्व विधिक संस्तुतियां है।
(b) मौलिक अधिकार न्यायसंगत होते हैं, जबकि राज्य के नीति निदेशक तत्व गैर-न्यायसंगत होते हैं।
(c) मौलिक अधिकार, सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र की संस्थापना करते हैं, जबकि नीति निदेशक तत्त्व राजनीतिक लोकतंत्र की संस्थापना करते हैं।
(d) मौलिक अधिकार, सामुदायिक कल्याण का संवर्धन करते हैं, जबकि नीति निदेशक तत्त्व, व्यक्तिगत कल्याण का संवर्धन करते हैं।
Ans. (b): भारतीय संविधान के भाग-III (अनुच्छेद 12-35 तक) में मौलिक अधिकारों का वर्णन है। संविधान के भाग III को "भारत का मैग्नाकार्टा" की संज्ञा दी गई है। भारत का संविधान छह मौलिक अधिकार प्रदान करता है। मौलिक अधिकार न्याय संगत होते हैं। मौलिक अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया है। भारत के संविधान के भाग-IV (अनुच्छेद 36-51) में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत (DPSP) शामिल है। नीति निर्देशक तत्व आयरलैंड से लिए गये हैं। DPSP का मूलभूत उद्देश्य लोगों के लिए सामाजिक आर्थिक न्याय सुनिश्चित कराना और भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करना है। मूल अधिकारों की प्राप्ति के लिए न्यायालय का रूख किया जा सकता है अर्थात य न्यायसंगत है। जबकि नीति निर्देशक सिद्धांतों के लिए न्यायालय का रूख नहीं किया जा सकता अर्थात् गैर न्यायसंगत है।
 

Q36. भारत सरकार के लेखे (accounts) तीन भागों में तैयार किए जाते है। निम्नलिखित में से कौन सा इन तीनों में से एक नहीं है? RRB NTPC CBT1 09.03.2021 (Shift-II)

(a) समेकित निधि
(c) लोकलेखा
(b) सहकारी निधि
(d) आकस्मिकता निधि
Ans. (b): भारत सरकार की निधि (लेख) तीन भागों में तैयार किए जाते हैं।
(i) समेकित (संचित) निधि अनुच्छेद 266 के अनुसार सरकार को मिलने वाले सभी राजस्व तथा सरकार द्वारा दिये गए त्रऋणों की वसूली को इसमें जमा किया जाता है।
(ii) आकस्मिक निधि अनुच्छेद 267 के अनुसार संसद द्वारा पारित कानूनों द्वारा समय-समय पर धन जमा किया जाता है। यह निधि राष्ट्रपति के नियंत्रण में होती है।
(iii) लोकलेखा - अनुच्छेद 266 (2) के अनुसार भारत सरकार द्वारा प्राप्त सभी धनराशि लोक लेखों में जमा होती है।
 

Q37. किसी विशेष क्षेत्र की जनसंख्या 3 लाख से अधिक होने से सरकार द्वारा किस समिति का गठन किया जाता है। RRB NTPC CBT1 11.03.2021 (Shift-II) Stage Ist

(a) महानगरीय समिति
(b) जिला नियोजन समिति
(c) वार्ड समिति
(d) नगर समिति
Ans. (c) : किसी विशेष क्षेत्र की जनसंख्या 3 लाख से अधिक होन पर सरकार द्वारा 'वार्ड समिति' का गठन किया जाता है।

Q38. किसी लोक सेवक को निम्नलिखित में से क्या बनने की अनुमति नहीं है? RRB NTPC CBT1 12.02.2021 (Shift-I)

(a) किसी विश्वविद्यालय का उप कुलपति
(b) सांसद
(c) मंत्रिमंडल सचिव
(d) केन्द्रीय मंत्री का निजी सचिव
Ans. (b): लोक सेवक का सामान्य अर्थ होता है, कोई सरकारी अधिकारी। ऐसा अधिकारी जिसे किसी सरकारी कामकाज के लिए नियुक्त किया जाता हैं। लोक सेवक को सांसद बनने की अनुमति नहीं है, जबकि वह किसी विश्वविद्यालय का उपकुलपति, मंत्रिमंडल सचिव और केन्द्रीय मंत्री का निजी सचिव बन सकता है।

Q39. हिमाचल प्रदेश का संस्थापक किसे माना जाता है? RRB NTPC 09.03.2021 (Shift-II) Stage-1 EXAM

(a) बाबा कांशी राम
(b) वीरभद्र सिंह
(c) राजकुमारी अमृत कौर
(d) डॉ. यशवंत सिंह परमार
Ans. (d) डॉ. यशवंत सिंह परमार भारत के राजनेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वह हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे। हिमाचल प्रदेश का अस्तित्व में लाने और विकास की आधार शिला रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसीलिए डॉ. यशवंत सिंह परमार को हिमाचल प्रदेश का संस्थापक माना जाता है।

Q40. RTI अधिनियम कब प्रभावी हुआ था? RRB NTPC CBT1 04.01.2021 (Shift-I)

(a) सितम्बर, 2005
(b) दिसम्बर, 2005
(c) नवम्बर, 2006
(d) अक्टूबर, 2005
Ans. (d) सूचना के अधिकार (Right to information -RTI) का अर्थ है कि कोई भी भारतीय नागरिक राज्य या केंद्र सरकार के कार्यालयों और विभागों से किसी भी जानकारी (जिसे सार्वजनिक सूचना माना जाता है) को प्राप्त करने का अनुरोध कर सकता है। इसी के मद्देनजर भारतीय संसद ने सूचना का अधिकार अधिनियम 15 जून, 2005 को पारित किया जिसे 12 अक्टूबर, 2005 को लागू किया गया।
 

Q41. सूचना का अधिकार (आरटीआई) (RTI) अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ ? RRC Group-D 11-12-2018 (Shift-II) and RRB NTPC CBT1 29.03.2016 (Shift-III)

(a) 2004
(c) 2006
(b) 2005
(d) 2007
Ans: (b) सूचना का अधिकार अधिनियम भारत की संसद द्वारा पारित एक कानून है, जो 12 अक्टूबर 2005 को लागू हुआ। यह कानून भारत के सभी नागरिकों को सरकारी फाइलों में दर्ज सूचना को देखने और उसे प्राप्त करने का अधिकार देता है।

Q42. भारत में व्यवसाय संघ अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था? RRB NTPC CBT1 05.04.2021 (Shift-II)

(a) 1964
(c) 1911
(b) 1926
(d) 1947
Ans. (b): भारत में व्यवसाय संघ अधिनियम 1926 में पारित किया गया था। यह अधिनियम सिविल या आपराधिक कार्य के विरुद्ध कई मामलों में पंजीकृत श्रमिक संघों को संरक्षण प्रदान करता है।

Q43. भारत में, इनमें से कौन सा संगठन आरटीआई (RTI) अधिनियम से बाहर नहीं रखा गया है? RRB NTPC CBT1 30.01.2021 (Shift-I)

(a) एविएशन रिसर्च सेंटर
(b) रिसर्च एंड एनालिसिस विंग
(c) भारतीय प्रतिस्पर्धा ब्यूरो
(d) इंटलिजेंस ब्यूरा
Ans. (c): भारत के रक्षा विभाग से संबंधित कार्यालयों को RTI अधिनियम से बाहर रखा गया है। अतः एविएशन रिसर्च सेंटर, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो को RTI एक्ट के तहत शामिल नहीं किया गया।

Q44. लिंचिंग (भीड़ द्वारा गैरकानूनी तरीके से पीट-पीटकर मार डालना) के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए कानून पारित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है? RRB NTPC CBT1 EXAM 29.01.2021 (Shift-I)

(a) करल
(c) राजस्थान
(b) मणिपुर
(d) आडिशा
Ans. (b): मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा गैरकानूनी तरीके से पीट- पीटकर मार डालना) के मामलों पर नियंत्रण लगाने हेतु कानून पारित करने वाला प्रथम राज्य मणिपुर है। इसने वर्ष 2018 में ही लिंचिंग के विरूद्ध प्रस्ताव पारित किया था। इसके पश्चात् राजस्थान तथा पश्चिम बंगाल में भी इस पर कानून पारित किया गया है।

Q45. आनंदपुर साहिब प्रस्ताव कब पारित किया गया था? RRB NTPC CBT1 17.01.2021 (Shift-II)

(a) 1973
(c) 1980
(b) 1975
(d) 1970
Ans. (a): आनंदपुर साहिब प्रस्ताव वर्ष 1973 में आनंदपुर साहिब में पारित किया गया था। इस प्रस्ताव में पंजाब को एक स्वायत्त राज्य के रूप में स्वीकारने तथा केन्द्र को विदेश मामलों, मुद्रा, रक्षा और संचार सहित केवल पाँच दायित्व अपने पास रखते हुए बाकी के अधिकार राज्य को देने संबंधी बात कही गई थी। इस प्रस्ताव को खालिस्तान आंदोलन की शुरुआत माना जाता है।

Q46. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षा में 10% आरक्षण लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा था ? RRB NTPC cbt1 17.01.2021 (Shift-II)

(a) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Ans. (c): गुजरात भारत का पहला राज्य, झारखण्ड दूसरा तथा उत्तर प्रदेश तीसरा राज्य है, जिसने सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 10 प्रतिशत आर्थिक आरक्षण लागू किया है। राज्य सरकारों ने केन्द्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को आरक्षण दिए जाने के फैसले के बाद इसे अपने राज्य में लागू किया है। इन सामान्य वर्ग को EWS (Economically Weaker Section) की श्रेणी में रखा गया।

Q47. निम्नलिखित में से कौन सा भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री का स्मारक है? RRB NTPC CBT1 17.01.2021 (Shift-II)

(a) विजय घाट
(b) राज घाट
(c) किसान घाट
(d) शांति घाट
Ans. (a): विजय घाट लाल बहादुर शास्त्री का स्मारक है। विजय का अर्थ जीत है और उनके स्मारक का नाम उस जीत के नाम पर रखा गया था जिसने 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का नेतृत्व किया था। लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। लाल बहादुर शास्त्री एकमात्र प्रधानमंत्री थे जिनकी मृत्यु भारत से बाहर 11 जनवरी, 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुई थी। राजघाट, महात्मा गाँधी का समाधि स्थल है। शांति घाट पर, जवाहर लाल नेहरू का समाधि स्थल है। किसान घाट, चौधरी चरण सिंह का समाधि स्थल है।

Q48. निम्नलिखित में से कौन भारत में केन्द्र-राज्य संबंधों से संबंधित नहीं है ? RRB NTPC CBT1 30.12.2020 (Shift-I)

(a) राजामन्नार समिति
(c) पुंछी आयोग
(b) सरकारिया आयोग
(d) कोठारी आयोग
Ans. (d): कोठारी आयोग का गठन 14 जुलाई, 1964 को डॉ. डी. एस. कोठारी की अध्यक्षता में 17 सदस्यों के साथ किया गया। जिसे राष्ट्रीय शिक्षा आयोग 1964 के नाम से जाना जाता है। राजामन्नार समिति (1969-1971) सरकारिया आयोग (1983- 1987) तथा पुंछी आयोग (2007-2010) केन्द्र-राज्य संबन्धों में सुधार से सम्बन्धित थे।

Q49. सरकार की वह प्रणाली जिसमें शक्ति को एक केंद्रीय प्राधिकरण और देश की विभिन्न संवैधानिक इकाइयों के बीच विभाजित किया जाता है, क्या कहलाती है? RRB Non Technical popular Category 05.03.2021 (Shift-I) Stage-1

(a) राजतंत्र
(c) लोकतंत्र
(b) संघवाद
(d) अल्पतंत्र
Ans. (b): संघवाद सरकार का वह रूप है जिसमें शक्ति का विभाजन केन्द्र सरकार और राज्य सरकार अथवा क्षेत्रीय सरकारों के मध्य होता है अथवा संघवाद सरकार की वह प्रणाली है जिसमें अलग-अलग स्तर (केन्द्रीय, राज्य या क्षेत्रीय) की सरकारें एक ही नागरिक समूह पर शासन करती है और अलग-अलग स्तर की सरकारों के अधिकार क्षेत्र संविधान में स्पष्ट रूप से वर्णित होत है। इस तरह सरकार की संघीय प्रणाली में शक्ति को केन्द्रीय प्राधिकरण और देश की विभिन्न संवैधानिक इकाईयों के बीच विभाजित किया जाता है। भारतीय संविधान में संघात्मक विशेषताएँ कनाडा के संविधान से ली गई है।

Q50. ................. को पहली बार किसी भारतीय मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था । RRB NTPC CBT1 16.02.2021 (Shift-II)

(a) 15 अगस्त, 1950.
(b) 15 अगस्त, 1947
(c) 15 अगस्त, 1974
(d) 15 अगस्त, 1977
Ans. (c): सर्वप्रथम 15 अगस्त 1974 ई. को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि ने स्वतंत्रता दिवस पर एक मुख्यमंत्री के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था तथा इसके बाद जुलाई 1974 को केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया कि गणतंत्र दिवस पर राज्यों के राज्यपाल व स्वतंत्रता दिवस पर राज्यों के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगें।

Q51. एक अलग आंध के लिए हुए आंदोलन को क्या कहा जाता था? RRB NTPC Stage-1 CBT 05.01.2021 (Shift-I)

(a) हमारा आंध्र आन्दोलन
(b) आजाद आंध्र आन्दोलन
(c) विशालांच आन्दोलन
(d) तेलुगु आंध्र आंदोलन
Ans. (c): विशालांच आंदोलन स्वतंत्रता के बाद भारत में सभी तेलुगु भाषियों के लिए एक संयुक्त राज्य, ग्रेटर आंध्र के लिए आंदोलन था। इस आंदोलन का नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आंध्र प्रदेश महासभा के बैनर तले किया, जिसमें सभी तेलुगु भाषी क्षेत्रों को एक राज्य में मिलाने की मांग की गई थी। आंदोलन सफल रहा और राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत 1 नवंबर, 1956 को आंध्र प्रदेश के साथ हैदराबाद (तेलंगाना) के तेलुगू भाषी क्षेत्रों को मिलाकर आंध्र प्रदेश राज्य का गठन हुआ।

Q52. भारत में राजनीतिक शब्दावली में 'आया राम, गया राम' की अभिव्यक्ति किसकी व्याख्या के लिए लोकप्रिय हुई? RRB NTPC cbt1  05.01.2021 (Shift-I) Exam

(a) जय लाल
(c) दुर्गेश लाल
(b) गया लाल
(d) बिपिन लाल
Ans. (b): 1 नवम्बर 1966 का पंजाब से अलग हुए हरियाणा के पहले विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए कांग्रेस के विधायक 'गया लाल' के लिए उपर्युक्त शब्दावली 'आया राम, गया राम' तत्कालीन विधायक वीरेन्द्र राव द्वारा प्रयोग की गई थी। नौ घंटे के भीतर ही विधायक 'गया लाल' ने दो बार पक्ष बदले कांग्रेस के अंदर और बाहर-और एक पखवाड़े में ही संयुक्त मोर्चे में चले गए। तत्कालीन गृह मंत्री वाई. बी चव्हाण ने बाद में संसद में इस मुहावरे का प्रयोग राजनीतिक दल बदलुओं को निरूपित करने के लिए किया।

Q53. वे प्रसिद्ध भारतीय महिला वकील कौन है जिन्होने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 377 के विरूद्ध कानूनी लड़ाई का नेतृत्व किया? RRB NTPC CBT1 07.01.2021 (Shift-I)

(a) मेनका गांधी और अंरुधति रॉय
(b) करुणा नंदी और वृंदा ग्रोवर
(c) मेनका गुरुस्वामी और अंरुधति काटजू
(d) मेनका गुरुस्वामी और पिंकी आनंद
Ans. (c): मेनका गुरुस्वामी और अंरुघति काटजू भारत की दो प्रसिद्ध महिला वकील है, जिन्होंने भारतीय दण्ड संहिता (IPC) की धारा 377 के विरुद्ध कानूनी लड़ाई का नेतृत्व किया। ध्यातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में कहा कि देश में दो बालिग लोगों के बीच समलैंगिक सम्बन्ध अपराध नहीं है। चीफ जस्टिस ऑफ इण्डिया की अध्यक्षता वाली पाँच जजों की संवैधानिक पीठ ने आईपीसी की धारा 377 के उस हिस्से को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है जिसमें कहा गया था कि समलैंगिकता अपराध है।

Q54. 27 अगस्त 1947 को संविधान सभा की बहस मे किसनें कहा, मेरा मानना है कि अलग निर्वाचन क्षेत्र अल्पसंख्यकों के लिए आत्मघाती होंगे।'  RRB NTPC CBT1 08.01.2021 (Shift-II)

(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) आर.वी धुलकर
(b) बी. पॉकर बहादर
(d) गोविंद बल्लभ पंत
Ans. (d) : 27 अगस्त, 1947 ई. को संविधान सभा की बैठक की एक बहस में गोबिन्द बल्लभ पंत ने कहा था, 'मेरा मानना है कि पृथक निर्वाचन क्षेत्र अल्पसंख्यकों के लिए आत्मघाती सावित होंगे' तथा यदि अल्पसंख्यकों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र स्थापित किए जायेंगे तो वे कभी भी अपने को बहुसंख्यकों में रुपांतरित नहीं कर पायेंगे। इसी तरह अगर अल्पसंख्यक पृथक निर्वाचन क्षेत्रों स जीतकर आते रहे तो वे राष्ट्र के विकास में कभी प्रभावी योगदान नहीं दे पायेंगे।

Q55. सरकारिया आयोग की स्थापना 1983 में किस प्रयोजन हेतु की गई थी? RRB NTPC CBT-1 03.04.2021 (Shift-I)

(a) मौजूदा कई करों को एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर से बदलने संबंधी व्यवहार्यता की जांच करने के लिए
(b) अदालतों में मुकदमों के बैकलॉग को दूर करने के उपायों की अनुशंसा करने के लिए
(c) राज्य और केंद्र सरकारों के बीच संबंध और शक्ति के संतुलन की जांच करने और परिवर्तनों का सुझाव देने के लिए।
(d) सिविल सेवाओं और पदों में आरक्षण के संबंध में अनुशंसाएं करने के लिए
Ans. (c): तीन सदस्यीय सरकारिया आयोग का गठन भारत सरकार न जून, 1983 ई. में केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच संबंध और शक्ति संतुलन की जाँच करने तथा परिवर्तनों पर अपनी संस्तुति देन के लिए किया था। इसके अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के संवानिवृत न्यायाधीश आर. एस. सरकारिया थे। आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट वर्ष 1987 में पेश की और इसका सार आधिकारिक तौर पर जनवरी, 1988 में जारी किया गया।

Q56. भारतीय संसद द्वारा RTI अधिनियम कब पारित किया गया था और इसे राष्ट्रपति की मंजूरी कब प्राप्त हुई थी? RRB NTPC  CBT1 03.04.2021 (Shift-I)

(a) नवंबर 2005, दिसंबर 2005
(b) सितंबर 2005, अक्टूबर 2005
(c) मई 2005, जून 2005
(d) अगस्त 2005, सितंबर 2005
Ans. (c): 12 मई, 2005 को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 संसद ने पारित किया, जिसे 15 जून, 2005 को राष्ट्रपति की अनुमति मिली और अन्ततः 12 अक्टूबर, 2005 को यह कानून लागू किया गया।

Q57. भारत में दलबदल विरोधी कानून (Anti-Defection Law) किस वर्ष में पारित किया गया था? RRB NTPC CBT1  03.04.2021 (Shift-II)

(a) 1985
(c) 1989
(b) 1986
(d) 1976
Ans. (a): वर्ष 1985 में 52वें संविधान संशोधन के माध्यम स देश में दल-बदल विरोधी कानून पारित किया गया। साथ ही संविधान की दसवीं अनुसूची जिसमें दल-बदल विरोधी कानून शामिल है, के माध्यम से भारतीय संविधान में जोड़ी गई। इस कानून का मुख्य उद्देश्य भारतीय राजनीति में 'दल-बदल' की कुप्रथा को समाप्त करना था, जो 1970 के दशक से पूर्व भारतीय राजनीति में काफी प्रचलित थी।
NOTE-1960-70 के दशक में 'आया राम गया राम' की राजनीति देश में काफी प्रचलित हो चली थी। दरअसल अक्टूबर 1967 को हरियाणा के एक विधायक गयालाल ने एक दिन के भीतर 3 बार दल-बदल कर इस मुद्दे को राजनीतिक मुख्य धारा में ला खड़ा किया था।

Q58. भारत द्वारा अंगीकृत संघीय सरकार की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता कौन सी है ? RRB NTPC CBT1 09.02.2021 (Shift-II)

(a) सभी सरकारों का क्षेत्राधिकार समान होता है।
(b) राज्य और केंद्र के बीच का संबंध सहयोग पर आधारित होना चाहिए।
(c) केंद्र वित्तीय रूप से राज्यों पर निर्भर होता है।
(d) राज्य सरकार के पास, केंद्र सरकार से अधिक शक्ति होती है।
Ans. (b): संघवाद सरकार का वह रूप है जिसमें शक्ति का विभाजन आंशिक रूप से केंद्र सरकार और राज्य सरकार अथवा क्षेत्रीय सरकारों के मध्य होता है। संघवाद संवैधानिक तौर पर शक्ति को साझा करता है क्योंकि इसमें स्वशासन तथा साझा शासन की व्यवस्था होती है। संविधान के भाग-XI में अनुच्छेद 245 से 255 तक केन्द्र-राज्य विधायी संबंधों पर चर्चा की गई है।

Q59. भारतीय संविधान में 'लोकायुक्त' का क्या अर्थ है? RRB NTPC CBT1 22.02.2021 (Shift-II)

(a) वित्तीय क्षेत्र में होने वाली धाखाधड़ी के संबंध में की गई शिकायतों पर कार्यवाही करने के लिए बनाया गया निकाय
(b) लोक सेवकों या किसी भी राजनेता के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत की जांच करने के लिए केंद्रीय स्तर पर संचालित एक निकाय
(c) लोक सेवकों या किसी भी राजनेता के खिलाफ किसी व्यक्ति की भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत की जांच करने के लिए राज्य स्तर पर संचालित एक निकाय हैं।
(d) इसे 'लोकपाल' भी कहा जाता है।
Ans. (c): राज्यों में भ्रष्टाचार-रोधी प्राधिकरण जिसकी नियुक्ति सरकार द्वारा जनता के हितों के लिए की जाती है; लोकायुक्त कहलाता है। लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम 2013 के तहत की गई।

Q60. भारत की सरकार के अर्ध-संघीय रूप (quasi-federal form) का प्रावधान कहाँ से लिया गया था? RRB NTPC CBT1 27.03.2021 (Shift-II)

(a) कनाडा
(c) आयरलैंड
(b) ब्रिटन
(d) रूस
Ans. (a): भारतीय संविधान में अर्ध-संघीय रूप (quasi-federal form) का प्रावधान कनाडा से लिया गया है। अर्द्ध संघीय व्यवस्था में केन्द्र व राज्यों के मध्य शक्तियों का बटवारा समान नहीं होता है। भारत को अर्द्ध संघीय व्यवस्था वाला देश कहा जाता है क्योंकि राज्य की तुलना में केन्द्रीय मशीनरी ज्यादा ताकतवर होती है।

Q61. भारत का निम्न में से कौन सा राज्य यहूदियों को धार्मिक अल्पसंख्यक के रुप में मान्यता नहीं देता हैं? RRB NTPC CBT1 28.01.2021 (Shift-II)

(a) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
Ans. (a): भारत का केरल राज्य यहूदियों को धार्मिक अल्प- संख्यक के रूप में मान्यता नहीं देता है। हाल ही में गुजरात ने राज्य में रहने वाले यहूदियों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिया है। इसके साथ गुजरात भारत का तीसरा राज्य बन गया है, जिसने यहूदियों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिया। इसके पूर्व पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र यहूदियों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान कर चुके हैं।

Q62. दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की कौन सी धारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट को किसी स्थान पर चार से अधिक लोगों के एकत्र होने को निषिद्ध करने की शक्ति प्रदान करती है ?  RRB NTPC cbt1 10.02.2021 (Shift-II)

(a) धारा 144
(b) धारा 231
(c) धारा 357
(d) धारा 111
Ans. (a): दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा-144 के अन्तर्गत भारत में किसी भी राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश के कार्यपालक मजिस्ट्रेट को एक निर्दिष्ट क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाने की शक्ति को पारित करने का अधिकार है।

Q63. कौन से भारतीय मुख्यमंत्री के पिता 'महाराजा' थे? RRB ALP & Technician cbt 09-08-18 Shift-II.

(a) चंद्रबाबू नायडू
(b) देवंद्र फडनवीस
(c) के. चंद्रशेखर राव
(d) अमरिंदर सिंह
Ans : (d) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिदंर सिंह के पिता यादविन्द्र सिंह पटियाला के महाराजा थे। ये भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी भी थे।

Q64. किस सांविधिक कानून के माध्यम से भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र राष्ट्रों में विभाजित किये गये थे ? Railway ALP & Technician 09-08-18 Shift-I

(a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947
(b) पाकिस्तान स्वतंत्रता अधिनियम 1947
(c) भारतीय विभाजन अधिनियम 1947
(d) पाकिस्तान विभाजन अधिनियम 1947
Ans: (a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के आधार पर भारत का विभाजन कर पाकिस्तान का निर्माण किया गया। भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 को 18 जुलाई, 1947 को मंजूरी मिली और 14 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान तथा 15 अगस्त, 1947 को भारत अस्तित्व में आया। भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली थे।
 

Q65. IPC का विस्तार है। आई.पी.सी. (IPC) का पूरा नाम क्या है? RRB J.E. EXAM 14.12.2014, Green paper SET. and RRB NTPC 07.04.2016 (Shift-II) Stage I cbt

(a) इन्टरनेशनल पीस कोड
(b) इण्डियन पीस कोड
(c) इण्डियन पैनल कोड
(d) इन्फॉर्मेशन पनिसमेंट कोड
Ans. (c): भारतीय दण्ड संहिता (Indian Penal Code, IPC) भारत के अन्दर भारत के किसी भी नागरिक द्वारा किये गये अपराधों की परिभाषा व दण्ड का प्रावधान करती है। किन्तु यह संहिता भारत की सेना पर लागू नहीं होती । 
आई. पी. सी. का पूरा नाम भारतीय दण्ड संहिता (Indian Penal Code) है।

Q66. धारा 66 A, हाल में, मीडिया के विवाद में था। यह धारा .............. से संबंधित है। RRB J.E. EXAM 14.12.2014, Green paper

(a) साम्प्रदायिक सद्भाव
(b) यौन उत्पीड़न
(c) कम्पनी अधिनियम
(d) सूचना प्रौद्योगिकी
Ans. (d) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 (Information technology Act 2000) भारतीय संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है, जो 17 अक्टूबर, 2000 को अस्तित्व में आया। यह 13 अध्याय में विभक्त है जिसमें 94 धाराएँ हैं। अक्टूबर, 2008 को | इस कानून को एक घोषणा द्वारा संशोधित किया गया। इसे 5 फरवरी, 2009 को फिर से संशोधित किया गया जिसके अंतर्गत धारा 66(a) का प्रावधान है। यह धारा इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर आपत्तिजनक कंटेट पोस्ट करने के संबंध में है। इसके तहत दोषियों को तीन साल की सजा या 5 लाख रु. का जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान है। उच्चतम न्यायालय ने धारा 66 (ए) को असंवैधानिक करार देते हुये निरस्त कर दिया।

Q67. किस राज्य द्वारा सर्वप्रथम केंद्र के तीन तलाक ड्राफ्ट बिल का समर्थन किया गया है? RRC Group-D LEVEL-1 12-10-2018 (Shift-II)

(a) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(b) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
Ans : (d) उत्तर-प्रदेश राज्य द्वारा सर्वप्रथम केन्द्र के तीन तलाक ड्राफ्ट बिल का समर्थन किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र में तीन तलाक को लेकर प्रस्तावित विधेयक के ड्राफ्ट पर सहमति व्यक्त किया। तीन तलाक पर कानूनी प्रतिबंध - मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 को 30 जुलाई 2019 को बहुत लंबी चर्चा और विरोध के बाद पारित किया गया और आखिरकार सभी महिलाओं के लिए इसका फैसला (अगस्त 2017 का भारतीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला ) आया।

Q68. शिक्षा भारत सरकार के किस मंत्रालय का एक कार्य है? RRC Group-D LEVEL-1 12-11-2018 (Shift-II)

(a) मानव संसाधन विकास
(b) गृह मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
(d) वित्त
Ans : (a) शिक्षा, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय को शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया। शिक्षा मंत्री को 1985 में निर्मित किया गया था।

Q69. ट्रिपल तलाक निम्नलिखित में से किस से संबंधित है? RRC Group-D LEVEL-1 06-12-2018 (Shift-II)

(a) शिक्षा
(c) विवाह
(b) तलाक
(d) दहेज
Ans. (b) ट्रिपल तलाक या तीन तलाक, इस्लाम धर्म में दिया जाने वाला तलाक है, जिसे तलाक-ए-बिद्दत के नाम से भी जाना जाता है। तीन तलाक के अंतर्गत पुरुष एक बार में ही तीन बार तलाक बोलकर या फिर पत्र या एस एम एस या किसी इलेक्ट्रानिक माध्यम से तीन तलाक भेजकर अपनी पत्नी से तलाक ले सकता है जो कि एक तरफा है।

Q70. निम्नलिखित में से किस देश में, संघीय (फेडरल) सरकार की प्रणाली लागू नहीं है? RRC Group-D CBT EXAM 13-12-2018 (Shift-II)

 (a) यूएसए
 (b) ऑस्ट्रेलिया
 (c) भारत
 (d) चीन
 Ans. (d): चीन में संघीय (फेडरल) सरकार की प्रणाली लागू नहीं है। वरन यहां एकात्मक शसन व्यवस्था स्थापित है। विश्व के अधिकांश देशों में एकात्मक शासन प्रणाली है। उदाहरण-यूनाइटेड किंगडम, चीन, जापान, फ्रांस आदि।

Q71. 'गजट आफ इंडिया' के आधिकारिक प्रकाशक तथा कस्टोडियन (प्रश्रयदाता) कौन हैं? RRB NTPC CBT-1 19.01.2017 (Shift-1)

(a) कंट्रोलर आफ पब्लिकेशन
(b) मुख्य मुद्रण नियंत्रक
(c) सचिव, गृह मंत्रालय
(d) सचिव, प्रकाशन विभाग
Ans: (a) 'कंट्रोलर ऑफ पब्लिकेशन' गजट ऑफ इंडिया के आधिकारिक प्रकाशक तथा प्रश्रयदाता हैं। यह भारत सरकार का एक अधिकृत कानूनी दस्तावेज हैं।

Q72. 26 जनवरी 1950 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने स्टेडियम पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया था जिसे पूर्व में कहते थे? RRB NTPC Stage-1 CBT 19.01.2017 (Shift-I)

(a) छत्रसाल
(b) इरविन
(c) तालकटोरा
(d) हरबक्श सिंह
Ans : (b) 26 जनवरी, 1950 ई. को पहला गणतंत्र दिवस समारोह इरविन स्टेडियम (जिसे अब नेशनल स्टेडियम के नाम से जाना जाता है) में मनाया गया था, जहाँ भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। इसके पश्चात वर्ष 1954 तक गणतंत्र दिवस समारोह कभी इरविन स्टेडियम, किंग्सवे (राजपथ), लालकिला, रामलीला मैदान में मनाया जाता था। राजपथ पर इस परम्परा की शुरूआत सन् 1955 से हुई।

Q73. वह कौन सा सुरक्षा बल है जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत नहीं आता है? RRB NTPC CBT1 06.04.2016 (Shift-II)

(a) सशस्त्र सीमा बल
(b) सीमा सुरक्षा बल
(c) रेलवे सुरक्षा बल
(d) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल
Ans: (c) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) देश के सर्वोत्तम सुरक्षा बलों में से एक है। यह राज्य द्वारा प्रशासित होता है। यह केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अन्तर्गत नहीं आता, जबकि सशस्त्र सीमा बल (SSB), सीमा सुरक्षा बल (BSF) तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अन्तर्गत आते हैं। दिसम्बर, 2019 में रेल मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का नाम बदलकर 'भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा' कर दिया है।

Q74. स्वतंत्रता के समय, भारत में कितने रजवाड़े थे? RRB NTPC CBT1 12.04.2016 (Shift-III)

(a) 347
(b) 490
(c) 565
(d) 418
Ans: (c) स्वतंत्रता के समय भारत में करीब 565 देशी रियासत थीं। सरदार पटेल उप प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश के गृहमंत्री भी थे। जूनागढ़, हैदराबाद और कश्मीर को छोड़कर 562 रियासतो ने स्वेच्छा से भारतीय परिसंघ में शामिल होने की स्वीकृति दी थी। जबकि जूनागढ़ को 'सैन्य कार्यवाही द्वारा, हैदराबाद को 'आपरेशन पोलो' द्वारा तथा जम्मू कश्मीर के राजा हरि सिंह के 'अधिमिलन पत्र पर हस्ताक्षर' द्वारा भारत में शामिल किया गया।

Q75. स्वतंत्रता से पूर्व असंख्य रियासतों में से कौन सी रियासत सबसे बड़ी थी? RRB NTPC CBT1 16.04.2016 (Shift-I)

(a) हैदराबाद
(c) त्रावणकोर
(b) कोचिन
(d) पुदुकोट्टै
Ans: (a) स्वतन्त्रता से पूर्व असंख्य रियासतों में से सबसे बड़ी रियासत हैदराबाद थी। 1724 ई0 में चिनकिलिच खाँ ने हैदराबाद में स्वतन्त्र राज्य की स्थापना की। उसे प्रायः निजामुलमुल्क के नाम से जाना जाता है। आजादी के बाद हैदराबाद रियासत को भारत में मिलाने के लिए 'आपरेशन पोलो' चलाया गया था।

Q76. 1947 में किसने सर्वप्रथम केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया था? RRB NTPC CBT-1 18.04.2016 (Shift-I)

(a) इन्दिरा गांधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) आर. के. षणमुखम चेट्टी 
(d) जॉन मथाई
Ans: (c) 1947 में स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्तमंत्री आर. के षणमुखम चेट्टी ने सर्वप्रथम केन्द्रीय बजट प्रस्तुत किया था। 7 अप्रैल, 1860 ई. को देश का पहला बजट ब्रिटिश सरकार के वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने पेश किया था। भारतीय गणतन्त्र की स्थापना के बाद पहला बजट 28 फरवरी, 1950 को जान मथाई न पेश किया था।

Q77. भारतीय दंड संहिता 1860 में ........ के शासन में तैयार की गई थी। RRC LEVEL-1 Group-D EXAM 04-12-2018 (Shift-III)

(a) लाई मैकाले
(b) लॉर्ड क्लाइव
(c) लार्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड कार्नवालिस
Ans. (a) थामस बैंविंगटन मैकाले की अध्यक्षता में 1834 में गठित 'ला कमिशन' ने 1860 के IPC तथा 1861 के CrPC को तैयार किया। मैकाले के द्वारा 1837 में तैयार किये गये ड्राफ्ट कानून को आगे चलकर लागू किया। लार्ड कैनिंग (1856 से 62) के काल में IPC को लागू किया गया था ।  

Q78. निम्नलिखित में से किस धार्मिक समुदाय को 30 जनवरी, 2014 को भारत सरकार द्वारा 'अल्पसंख्यक' का दर्जा दिया गया है? RRB NTPC Stage-I CBT 28.04.2016 (Shift-II)

(a) सिख
(b) बौद्ध
(c) जैन
(d) पारसी
Ans: (c) 23 अक्टूबर, 1993 ई. को भारत सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर अल्पसंख्यक समुदायों के तौर पर पांच धार्मिक समुदाय-मुस्लिम, इसाई, सिक्ख, बौद्ध तथा पारसी को अधिसूचित किया गया था। 30 जनवरी, 2014 ई. को केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग कानून 1992 की धारा 2 के अनुच्छेद (ग) के अर्न्तगत जैन समुदाय को भी अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया।

भारतीय राजनीति विषय सामान्य ज्ञान रेलवे पिछले वर्ष प्रश्न पत्र एएलपी, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (जेई), डीएमए, सीएमए, एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट, ग्रुप डी लेवल 1, पैरामेडिकल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई), पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँ, आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) [ Indian polity topic General knowledge  railway previous year question paper alp, technician, junior engineers (JE), DMA, CMA, NTPC Graduate and under graduate, group d level 1, paramedical, Senior section engineer (SSE), paramedical, ministerial and isolated categories, rpf constable and rpf sub inspector (SI)]
 

आप निम्नलिखित भाग MCQ पढ़ने के लिए नीचे का LINK क्लिक करें

भाग-1 संवैधानिक विकास एवं विशेषताएँ  [Constitutional Development and Features]- 54 MCQ
भाग-2 भारतीय संविधान के स्रोत  [Sources of Indian Constitution] - 39 MCQ
भाग-3 संघ एवं राज्य क्षेत्र  [Union and State Territory] - 86 MCQ
भाग-4 भारतीय संविधान की प्रस्तावना  [Preamble of the Indian Constitution] - 59 MCQ
भाग-7 राज्य के नीति निदेशक तत्व  [Directive Principles of State Policy] - 71 MCQ
 

 

Monday, 18 November 2024

मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) Indian polity Chapter-8 Part-2 topic G.K railway previous year question paper

 

CHAPTER-8 [Part-2] मौलिक अधिकार (Fundamental Rights)

 
मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) के MCQ (मौलिक अधिकार का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है जिसको रेलवे लाइफ यूट्यूब चैनल की टीम ने तैयार किया है, वो आपके आने वाले Railways, SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ) and Answers on भारतीय मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) का 2000 to 2024 वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर लेना चाहिए ।
 

Q201. भारत में "वाक्-स्वातन्त्र्य और अभिव्यक्ति-स्वातन्त्र्य" का अधिकार [CDS (II) 2010]

(1) भारत की प्रभुता और अखण्डता के आधार पर निर्बन्धित है।
(2) न्यायालय की अवमानना के आधार पर निर्बन्धित है।
(3) विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों के आधार पर निर्बन्धित है।
(4) अल्पसंख्यकों के संरक्षण के आधार पर निर्बन्धित है।
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 4
Ans- a) 1, 2 और 3 

Q202. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद, दोहरे खतरे से किसी व्यक्ति की रक्षा करता है? [CDS (1) 2020]

(a) अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 22
(d) अनुच्छेद 23
Ans- a)अनुच्छेद 20


 


Q203. अपराधों के लिए विचारण किए जा रहे व्यक्तियों की सुरक्षा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? [CDS (II) 2016]

(a) अपराध-स्वीकरण को अभियुक्त के विरुद्ध साक्ष्य के रूप में कभी भी प्रयुक्त नहीं किया जा सकता।
(b) अभियुक्त ने किसी मौजूदा कानून का अवश्य उल्लंघन किया हो।
(c) उसी अपराध के लिए फिर से अभियुक्त का विचारण नहीं किया जा सकता और सजा नहीं दी जा सकती।
(d) सजा की मात्रा कानून में अवश्य दी गई हो और यह अपराध होने के दिनांक पर कानून में विद्यमान हो ।
Ans- d) सजा की मात्रा कानून में अवश्य दी गई हो और यह अपराध होने के दिनांक पर कानून में विद्यमान हो ।

Q204. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत के संविधान में सम्मिलित मूल अधिकारों में शामिल नहीं है? [CDS (II) 2012]

(a) समता का अधिकार
(b) स्वातंत्र्य अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) सूचना का अधिकार
Ans- a)  [CDS (II) 2012]
 

Q205. भारत के संविधान का अनुच्छेद 20 ............  से संबंधित है। [SSC CGL (13-12-2022) Shift-1]

(a) शिक्षा का अधिकार
(b) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा
(c) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
(d) अस्पृश्यता का अंत
Ans- (c) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
 
Q206. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में अपराधों की दोषसिद्धि के संबंध में सुरक्षा का प्रावधान है? [SSC CHSL (10-8-2021) Shift-2]
(a) अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 18
Ans- (a) अनुच्छेद 20
 
Q207. निम्नलिखित में से कौनसी स्वतंत्रताएं, भारत के संविधान में मूल अधिकार के रूप में विशेष रूप से उल्लिखित नहीं है, किन्तु बाद में उच्चतम न्यायालय द्वारा उस रूप में मान्य ठहराई गई है? [CDS (II) 2013]
(a) उपजीविका, व्यापार और कारबार की स्वतंत्रता
(b) देश के किसी भाग में निवास करने और बस जाने की स्वतंत्रता
(c) संगम और संघ बनाने की स्वतंत्रता
(d) प्रेस की स्वतंत्रता
Ans- d) प्रेस की स्वतंत्रता
 
Q208. भारत का संविधान, अपने सभी नागरिकों को किसके/किनके अधीन रहते हुए, विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है? [CDS (II) 2015]
(1) निदेशक तत्त्वों का कार्यान्वयन
(2) मूल कर्तव्य
(3) समता का अधिकार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
Ans- a) केवल 1 और 2
 
Q209. संस्थाएँ और संघ बनाने का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है? [CDS (II) 2016]
(a) प्रत्येक व्यक्ति के लिए गारंटित अधिकार
(b) केवल नागरिकों के लिए गारंटित स्वतंत्रता का अधिकार
(c) कानून के समक्ष समानता का अधिकार
(d) जीवन और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
Ans- b) केवल नागरिकों के लिए गारंटित स्वतंत्रता का अधिकार
 
Q210. निम्नलिखित में से किसका 'स्वतंत्रता के अधिकार' के विवेक सम्मत प्रतिबन्ध के रूप में अर्थ लगाया जाएगा? [CDS (II) 2009]
(a) जब राज्य किसी उम्मीदवार द्वारा धर्म के नाम पर मत प्राप्त करने को अननुज्ञात करता है
(b) जब राज्य, नागरिकों को राज्य निधियों से ऐसे क्लब का निर्माण करने को अननुज्ञात करता है जो महिलाओं को पहुँच से वंचित करता है
(c) जब नागालैंड की सरकार नागालैंड में अस्थायी निवासियों को सम्पत्ति खरीदने के लिए अननुज्ञात करती है
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- b) जब राज्य, नागरिकों को राज्य निधियों से ऐसे क्लब का निर्माण करने को अननुज्ञात करता है जो महिलाओं को पहुँच से वंचित करता है
 
Q211. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 20 "दोषसिद्धि के संबंध में अपराधों के लिए संरक्षण" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (1-2-2017) Shift-3]
(a) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
(b) केंद्र सरकार
(c) राज्य सरकार
(d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
Ans- (a) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
 
Q212. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से ज्यादा सजा नहीं मिलेगी? [SSC MTS (8-7-2022) Shift- 2]
(a) अनुच्छेद 28
(b) अनुच्छेद 21A
(c) अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 18
Ans- (c) अनुच्छेद 20
 
Q213. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि 'किसी भी व्यक्ति को उसके प्राण या दैहिक स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही वंचित किया जाएगा, अन्यथा नहीं'? [SSC MTS (6-10-2017) Shift-3, SSC CPO (10-11-2022) Shift-3, SSC CPO (6-7-2017) Shift-2]
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 22
Ans- (a) अनुच्छेद 21
 
Q214. स्वतंत्रता के अधिकारों में सबसे प्रमुख अधिकार ............ है। [SSC CGL (1-12-2022) Shift-1]
(a) निवारक निरोध
(b) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
(c) इकट्ठा होने की आजादी
(d) भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
 Ans- (b) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
 
Q215. निम्नलिखित में से अनुच्छेद 21 में कौन सा अधिकार दिया गया है? [SSC CPO (4- 7-2017) Shift-1]
(a) संपत्ति का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) भाषण का अधिकार
(d) जीवित रहने का अधिकार
 Ans- (d) जीवित रहने का अधिकार
 
Q216. किस अनुच्छेद के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार दिया गया है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1]
(a) अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 21-A
(d) अनुच्छेद 19
 Ans- (b) अनुच्छेद 21
 
Q217. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने मूल अधिकारों को "हमारे लोगों के लिए एक प्रतिज्ञा तथा सभ्य विश्व के साथ किया गया समझौता" कहा था ? [UPPCS (Pre) 2021]
(a) पण्डित जवाहर लाल नेहरू
(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. एस. राधाकृष्णन
Ans- d)  डॉ. एस. राधाकृष्णन
 
Q218. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है। यह है [Indian Administrative Service [IAS] (Pre) 2002]
(a) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
(d) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17
Ans- c) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
 
Q219. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (भारत के संविधान के अनुच्छेद 15) एक मूल अधिकार है, जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा? [IAS Preliminary exam 1996]
(a) धर्म के स्वातंत्र्य का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(d) समता का अधिकार
Ans- d) समता का अधिकार
 
Q220. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 किससे संबंधित है? [SSC MTS Exam 12.10.2021 Shift-2]
(a) राष्ट्रीय आपातकाल
(b) संपत्ति का अधिकार
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) जीवन का अधिकार
Ans-(d) जीवन का अधिकार
 
Q221. भारतीय संविधान के अनुसार जीवन का अधिकार एक- [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
(a) राजनीतिक अधिकार है
(b) आर्थिक अधिकार है
(c) मौलिक अधिकार है
(d) धार्मिक अधिकार है
Ans-(c) मौलिक अधिकार है
 
Q222. भारतीय संविधान में कौन-सा अनुच्छेद धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित है? [SSC MTS CBT 8.8.2019) Shift-2]
(a) अनुच्छेद 25
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 15
(d) अनुच्छेद 30
Ans- (a) अनुच्छेद 25
 
Q223. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी इच्छा का धर्म अपनाने, उसका प्रचार-प्रसार करने का अधिकार है? [SSC CGL CBT 6.8.2017 Shift-2]
(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Ans- (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
 
Q224. X, जिसकी आयु 10 वर्ष है, एक कारखाने में कार्यरत है। X के निम्नलिखित में से किस अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है? [SSC MTS Exam 5.7.2022 Shift-3]
(a) स्वतंत्रता के अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) समता के अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार
Ans- (b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
 
Q225. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद चौदह वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखानों, खानों आदि में नियोजित करने से रोकता है? [SSC CGL 18-4-2022 Shift-3 and SSC CРО priksha 24-11-2020) Shift-1]
(a) 24
(b) 26
(c) 23
(d) 25
Ans- (a) 24
 
Q226. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा प्रदान करता है? [Staff selection commission MTS (9-8-2019) Shift-3, SSC MTS (18-7-2022) Shift-2, SSC MTS (25-7-2022) Shift-2, SSC MTS (16-10-2017) Shift-2, SSC CGL (1-12- 2022) Shift-4]
(a) अनुच्छेद 250
(b) अनुच्छेद 57
(c) अनुच्छेद 370
(d) अनुच्छेद 21
Ans- (d) अनुच्छेद 21
 
Q227. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 "जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का संरक्षण" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (29-1-2017) Shift-1]
(a) केंद्र सरकार
(b) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
(c) राज्य सरकार
(d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
Ans- (b) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
 
Q228. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में 'जीवन का अधिकार' के अलावा ................... भी सम्मिलित है। [SSC CHSL (19-3-2018) Shift-1]
(a) स्वास्थ्य का अधिकार
(b) भोजन का अधिकार
(c) पानी का अधिकार
(d) सभी विकल्प सही है
Ans- (d) सभी विकल्प सही है
 
Q229. संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार के भाग के रूप में आजीविका का अधिकार किस मामले के कारण बरक़रार किया गया था? [SSC MTS (21-8- 2019) Shift-2]
(a) ओल्गा टेलिस बनाम बॉम्बे नगर निगम
(b) मेनका गांधी बनाम विओआई केस
(c) शंकरी प्रसाद केस
(d) एन. नागराज बनाम विओआई केस
Ans- (a) ओल्गा टेलिस बनाम बॉम्बे नगर निगम
 
Q230. शिक्षा के अधिकार को भारतीय संविधान .............. में वर्ष में एक मौलिक अधिकार के रूप में जोड़ा गया था। [SSC MTS 6-7-2022 Shift-2]
(a) 2004
(b) 1997
(c) 1986
(d) 2002
Ans- (d) 2002
 
Q231. संविधान (छियासीवें संशोधन) अधिनियम, 2002 द्वारा निम्न में से किसे संविधान में शामिल किया गया था? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3]
(a) प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्समायोजन
(b) मौलिक अधिकार के रूप में प्राथमिक शिक्षा
(c) लोकसभा की सीटों का पुनर्समायोजन
(d) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
Ans- (b) मौलिक अधिकार के रूप में प्राथमिक शिक्षा
 
Q232. बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम किस वर्ष में स्थापित किया गया? [UPPCS Preliminary 2002]
(a) वर्ष 1971 में
(b) वर्ष 1976 में
(c) वर्ष 1979 में
(d) वर्ष 1981 में
Ans- b) वर्ष 1976 में
 
Q233. मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है? [UPPCS Preliminary 2004 and UPPCS Preliminary 2005]
(a) अनुच्छेद 17
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 23
(d) अनुच्छेद 24
Ans- d) अनुच्छेद 24
 
Q234. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का सम्बन्ध है  [UPPCS Pre. Exam 1996]
(a) समानता के अधिकार से
(b) सम्पत्ति के अधिकार से
(c) धर्म की स्वतन्त्रता से
(d) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से
Ans- c) धर्म की स्वतन्त्रता से
 
Q235. धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के प्रावधान के अंतर्गत सम्मिलित हैं [UPPCS (Pre) 2003]
(1) धर्म प्रचार करने का अधिकार।
(2) सिक्खों को कृपाण धारण एवं रखने का अधिकार।
(3) राज्यों को समाज-सुधारक विधि निर्माण का अधिकार।
(4) धार्मिक निकायों को लोगों का धर्म परिवर्तन का अधिकार।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 3 एवं 4
(d) उपरोक्त सभी
Ans- a) 1, 2 एवं 3
 
Q236. जीवन के अधिकार के अलावा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में और कौन सा अधिकार दिया हुआ है? [SSC MTS CBT (4-10-2017) Shift-3]
(a) शिक्षा का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) भोजन का अधिकार
Ans- (d) भोजन का अधिकार
 
Q237. भारतीय संविधान के .................... के अंतर्गत पानी के अधिकार को जीवन के अधिकार का हिस्सा माना गया है। [SSC MTS (13-10-2017) Shift-1]
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 30
Ans- (c) अनुच्छेद 21
 
Q238. भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई व्याख्या के अनुसार, फ़ोन कॉल का दोहन (टैपिंग) संविधान के अनुच्छेद .............. में प्रदान किये गए मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है। [SSC CPO (11-12-2019) Shift-1]
(a) 21
(b) 25
(c) 24
(d) 22
Ans- (a) 21
 
Q239. भारत के संविधान का अनुच्छेद 21A ................ का अधिकार प्रदान करता है। [SSC CGL CBT 16-8-2021 Shift-3]
(a) कार्य
(b) निजता
(c) समानता
(d) शिक्षा
Ans- (d) शिक्षा
 
Q240. किसी व्यक्ति की नजरबंदी .................. से अधिक नहीं हो सकती है, जब तक कि किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से युक्त सलाहकार बोर्ड विस्तारित नजरबंदी के लिए पर्याप्त कारण की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करता है। [SSC CPO 11-11-2022 Shift-3 Exam]
(a) एक माह
(b) तीन माह
(c) छह माह
(d) दो माह
Ans- (b) तीन माह
 
Q241. ..................... में उल्लिखित है कि सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले किसी भी महिला को असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। [SSC MTS 14-10-2021 Shift-1]
(a) भारतीय दंड संहिता
(b) अपराधियों की परिवीक्षा से संबंधित अधिनियम
(c) पुलिस अधिनियम
(d) दंड प्रक्रिया संहिता
Ans- (d) दंड प्रक्रिया संहिता 
 
Q242. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में गिरफ़्तारी के 24 घंटो के अंतराल मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का अधिकार है? [SSC MTS (6-10-2017) Shift-1]
(a) अनुच्छेद 24
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 22
(d) अनुच्छेद 14
Ans- (c) अनुच्छेद 22
 
Q243. भारतीय संविधान के अनुसार, हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए प्रत्येक व्यक्ति को इस प्रकार की गिरफ्तारी के .............. घंटे की अवधि के भीतर गिरफ्तारी के स्थान से निकटतम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, इसमें गिरफ्तारी के स्थान से लेकर मजिस्ट्रेट के कोर्ट तक यात्रा करने में लगे समय की छूट दी जाती है। [SSC MTS Dated 2-11-2021 Shift-2 exam]
(a) छत्तीस
(b) चौवीस
(c) छह
(d) बारह
Ans- (b) चौवीस [24 Hours]
 
Q244. इनमें से कौन-सा, एक मौलिक अधिकार है? [SSC MTS 19-7-2022 Shift- 1 CBT]
(a) चुनाव का अधिकार
(b) सूचना का अधिकार
(c) मौलिक कर्तव्यों का अधिकार
(d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
Ans- (d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
 
Q245. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है? [SSC CGL (1-12-2022) Shift-3]
(a) मत देने का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार 
Ans- (a) मत देने का अधिकार
 
Q246. भारतीय संविधान के अनुसार, निम्न में से कौन-सा मूल अधिकार नहीं है? [SSC CGL Exam 2013]
(a) शिक्षा का अधिकार
(b) सूचना का अधिकार
(c) भाषण का अधिकार
(d) जीवन का अधिकार
Ans- (b) सूचना का अधिकार
 
Q247. भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के अंतर्गत इनमें से क्या सम्मिलित नहीं है? [SSC CGL 2002 Question paper]
(a) भाषण की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) विधि के समक्ष समता का अधिकार
(c) सांविधानिक उपचार का अधिकार
(d) बराबर काम के लिए वरावर वेतन का अधिकार
Ans- (d) बराबर काम के लिए वरावर वेतन का अधिकार
 
Q248. बच्चे के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र संघ कन्वेंशन के अनुसार निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जो अधिकार नहीं माना जाता है? [SSC CGL 2003 Paper]
(a) पीने का सुरक्षित पानी
(b) रहन-सहन का उचित स्तर
(c) रोजगार
(d) शोषण से रक्षण
Ans- (c) रोजगार
 
Q249. लोकतंत्र के दो सबसे आवश्यक अधिकार कौन से हैं? [SSC CGL 3-12-2022 Shift-II Question]
(a) समानता, स्वतंत्रता
(b) स्वतंत्रता, निवारक निरोध
(c) समानता, शोषण
(d) शोषण, निवारक निरोध
Ans- (a) समानता, स्वतंत्रता
 
Q250. निम्नलिखित में से कौन से अधिकार को मौलिक अधिकारों से हटाकर एक सामान्य कानूनी अधिकार बना दिया गया है? [SSC CGL 12-8-2017 Shift-1 MCQ]
(a) जीवन की रक्षा तथा दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(b) संपत्ति का अधिकार
(c) शिक्षा का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Ans- (b) संपत्ति का अधिकार
 
Q251. 44वें संशोधन के अंतर्गत कौन-सा 'विधिक अधिकार' बन गया है? [SSC CGL Exam 2013]
(a) शिक्षा का अधिकार
(b) संपत्ति का अधिकार
(c) न्यायिक उपचार का अधिकार
(d) काम का अधिकार
Ans- (b) संपत्ति का अधिकार
 
Q252. शोषण के विरुद्ध अधिकार एक ......... है। [SSC MTS 21-8-2019 Shift-2]
(a) मौलिक अधिकार
(b) संवैधानिक अधिकार
(c) विधिक अधिकार
(d) विधि
Ans- (a) मौलिक अधिकार
 
Q253. भारतीय संविधान का इनमें से कौन-सा अनुच्छेद, शोषण के विरूद्ध अधिकार प्रदान करता है? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-1]
(a) अनुच्छेद 22
(b) अनुच्छेद 25
(c) अनुच्छेद 23
(d) अनुच्छेद 21
Ans- (c) अनुच्छेद 23
 
Q254. भारतीय संविधान के किस लेख में शोषण के विरुद्ध अधिकार दिया गया है? [SSC MTS Exam 7-10-2017 Shift-1]
(a) अनुच्छेद 23, 24
(b) अनुच्छेद 15, 16
(c) अनुच्छेद 30, 31
(d) अनुच्छेद 32
Ans- (a) अनुच्छेद 23, 24
 
Q255. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 23 और अनुच्छेद 24 निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार से संबंधित है? [SSC MTS 15-7-2022 Shift-II]
(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(b) समता का अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Ans- (a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
 
Q256. भारतीय संविधान पानी के अधिकार को ........... के अधिकार का हिस्सा मानता है। [SSC MTS CBT 22-10-2017 Shift-1]
(a) समानता
(b) स्वतंत्रता
(c) धार्मिक स्वतंत्रता
(d) जीवन
Ans- (d) जीवन
 
Q257. निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जिसकी गन्ना भारत के संविधान में नहीं की गयी है लेकिन जिसे उच्चतम न्यायालय ने मौलिक अधिकार बताया है? [SSC CGL Exam Question 2003]
(a) निजता-अधिकार
(b) विधि के समक्ष समानता
(c) अस्पृश्यता का उन्मूलन
(d) एसोसिएशन या संघ (यूनियन) बनाने का अधिकार
Ans- (a) निजता-अधिकार
 
Q258. निजता का अधिकार किसके अधीन आता है? [SSC CGL 29-8-2016 Shift- 3]
(a) अनुच्छेद-19
(b) अनुच्छेद-20
(c) अनुच्छेद-21
(d) अनुच्छेद-18
Ans- (c) अनुच्छेद-21
 
Q259. सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई, 2022 को अपनी रजिस्ट्री को वैवाहिक मुकदमेबाजी में उलझे व्यक्तियों के व्यक्तिगत विवरण को हटाने के लिए एक तंत्र तैयार करने का आदेश दिया। यह निर्णय किस अधिकार को 'निजता के अधिकार' के भाग के रूप में मान्यता देने के लिए लिया गया था? [SSC CGL 12-12-2022 Shift-1]
(a) भूल जाने का अधिकार
(b) जीने का अधिकार
(c) सत्ता के विभाजन का अधिकार
(d) धर्म का पालन करने का अधिकार
Ans- (a) भूल जाने का अधिकार
 
Q260. वर्ष 1978 में, किस संविधान संशोधन के द्वारा मूल अधिकारों की सूची से संपत्ति के अधिकार को हटाया गया? [SSC CHSL 8-6-2022 Shift-3, SSC CGL EXAM 2013]
(a) 43वें संशोधन
(b) 44वें संशोधन
(c) 42वें संशोधन
(d) 46वें संशोधन
Ans- (b) 44वें संशोधन
 
Q261. चौवालीसवें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा किस मौलिक अधिकार को हटा दिया गया था? [SSC MTS 26-7-2022 Shift-3, SSC CHSL CBT 8.1.2017 Shift-1]
(a) शिक्षा का अधिकार
(b) अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा
(c) उपाधियों का उन्मूलन
(d) संपत्ति का अनिवार्य अधिग्रहण
Ans- (d) संपत्ति का अनिवार्य अधिग्रहण 
 
Q262. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद "शिक्षा के अधिकार को मौलिक" अधिकार के रूप में मान्यता प्रदान करता है? [SSC CGL 8-12-2022 Shift-1, SSC CPO 10-11-2022 Shift-1, SSC MTS 5-10-2017 Shift-2 EXAM]
(a) अनुच्छेद 300A
(b) अनुच्छेद 33
(c) अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 21A
Ans- (d) अनुच्छेद 21A
 
Q263. भारत के संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद, 6-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों की मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा से संबंध रखता है? [SSC CPO 23 November 2020 Shift-1 exam, SSC CHSL 19-10-2020 Shift-II, SSC CPO 5-6-2016 Shift-1]
(a) 101
(b) 21A
(c) 31A
(d) 74
Ans- (b) 21A
 
Q264. निम्नलिखित में से कौन से प्रावधान के लिए संसद में विशेष बहुमत की आवश्यकता पड़ती है? [SSC CGL 16-8-2017 Shift-2]
(a) मौलिक अधिकारों में परिवर्तन
(b) नए राज्यों का गठन
(c) राज्य में विधान परिषद का उन्मूलन
(d) संसद में नियम व प्रक्रिया
Ans- (a) मौलिक अधिकारों में परिवर्तन
 
Q265. मौलिक अधिकारों को भोगने (प्रवर्तन) को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसको सौंपी गई है? [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
(a) उच्च न्यायालय को
(b) उच्चतम न्यायालय को
(c) सभी न्यायालयों को
(d) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों को
Ans- (d) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों को 
 
Q266. छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों (शिशुओं) को शिक्षा का अधिकार (Right to education) [UPPCS Preliminarily exam  2006]
(a) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित है
(b) मूल अधिकार है
(c) सांविधिक अधिकार है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- b) मूल अधिकार है
 
Q267. निम्नलिखित में से कौन-सा आयु समूह 'सर्व शिक्षा अभियान' में भर्ती होने के लिए पात्र है? [UPPCS Preliminarily exam 2016, UPPCS Preliminarily exam 2015]
(a) 4-12 वर्ष
(b) 6-14 वर्ष
(c) 5-15 वर्ष
(d) 5-16 वर्ष
Ans- (b) 6-14 वर्ष
 
Q268. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का लक्ष्य शिक्षा को मुक्त तथा अनिवार्य बनाना है, उन बच्चों के अधिकार के निहित जो  [UPPCS Preliminarily 2015]
(a) प्राथमिक स्तर तक के हैं।
(b) माध्यमिक स्तर तक के हैं।
(c) उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के हैं।
(d) स्नातक स्तर तक के हैं।
Ans- (a) प्राथमिक स्तर तक के हैं।
 
Q269. हमारे संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत एक अभियुक्त को दोषारोपण के कारण एवं प्रकृति के बारे में सूचित किए जाने के अधिकार की गारंटी दी गई है? [UPPCS Pre. EXAM 2015]
(a) अनुच्छेद 22 (1) के द्वारा
(b) अनुच्छेद 22 (3) के द्वारा
(c) अनुच्छेद 21 के द्वारा
(d) अनुच्छेद 22 (4) के द्वारा
Ans- (a) अनुच्छेद 22 (1) के द्वारा
 
Q270. बच्चों की शिक्षा से संबंधित अंतिम उप-धारा (k) 2002 में मौलिक कर्तव्यों के एक भाग के रूप में जोड़ी गई थी। इस संशोधन को संविधान में ............... के तहत शामिल किया गया था । [SSC CPO 10-11-2022 Shift-2]
(a) अनुच्छेद 48A
(b) अनुच्छेद 32A
(c) अनुच्छेद 11A
(d) अनुच्छेद 21A
Ans- (d) अनुच्छेद 21A
 
Q271. भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के अनुसार, राज्य तक के सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्तरदायी है। [SSC CHSL CBT 12-8-2021 Shift-3]
(a) 4 से 18 वर्ष
(b) 6 से 14 वर्ष
(c) 3 से 18 वर्ष
(d) 4 से 15 वर्ष
Ans- (b) 6 से 14 वर्ष
 
Q272. बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 संसद का एक अधिनियम है जो वर्ष ............ में लागू हुआ। [SSC CGL 11-4-2022 Shift-3 and SSC CGL 18-4-2022 Shift-2]
(a) 2010
(b) 2011
(c) 2012
(d) 2009
Ans- (a) 2010
 
Q273. संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद किसी व्यक्ति को अपनी पसंद के वकील से परामर्श करने का अधिकार देता है? [SSC CPO 10-11-2022 Shift-1 EXAM]
(a) अनुच्छेद 22
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 20
Ans- (a) अनुच्छेद 22
 
Q274. .................... वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2002 से भारत में सभी बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था की गई थी। [SSC CGL 7-6- 2019 Shift-2, SSC CGL 1-9-2016 Shift-1]
(a) 86
(b) 85
(c) 87
(d) 84
Ans- (a) 86
 
Q275. किस संशोधन के तहत 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है? [SSC MTS 20-8-2019 Shift-II CBT]
(a) 74वें
(b) 52वें
(c) 86वें
(d) 91वें 
Ans- (c) 86वें
 
Q276. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 30 में किन अल्पसंख्यकों का उल्लेख है? [SSC CGL 8-12-2022 Shift-4]
(a) भाषाई और धार्मिक
(b) सांस्कृतिक और भाषाई।
(c) धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषाई
(d) धार्मिक और सांस्कृतिक
Ans- (a) भाषाई और धार्मिक
 
Q277. 'सभी अल्पसंख्यकों को धर्म या भाषा के आधार पर अपनी रुचि के शिक्षण संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन का अधिकार होगा'। भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद इस अधिकार की गारंटी देता है? [SSC CHSL 10-6-2022 Shift-1, SSC CPO 13- 12-2019 Shift-1]
(a) अनुच्छेद 28
(b) अनुच्छेद 36
(c) अनुच्छेद 30
(d) अनुच्छेद 25 
Ans- (c) अनुच्छेद 30
 
Q278. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों की अपनी मनपसन्द शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार का संरक्षण प्रदान करता है? [UPPCS Pre EXAM 1997]
(a) 16
(b) 26
(c) 29
(d) 30
Ans- d) 30
 
Q279. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। [UPPCS Pre 2019 Paper]
कथन (A): भारतीय संविधान का अनुच्छेद 30 अल्पसंख्यक वर्ग शब्द को परिभाषित नहीं करता है।
कारण (R): संविधान केवल भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग को मान्यता प्रदान करता है।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है
Ans- b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
 
Q280. वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत सम्पत्ति का अधिकार है एक-  [UPPCS Pre EXAM 2007, UPPCS Pre cbt 1996]
(a) मौलिक अधिकार
(b) वैधानिक अधिकार
(c) नैतिक अधिकार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- b) वैधानिक अधिकार
 
Q281. निम्नलिखित में से किस आयु तक संविधान में निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने पर विचार किया गया है? [SSC CGL EXAM 1999]
(a) 10 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 21 वर्ष
Ans- (b) 14 वर्ष
 
Q282. हमारे देश में शिक्षा का अधिकार एक ............. अधिकार है। [SSC CHSL 7-2-2017 Shift-1]
(a) राजनीतिक
(b) मूलभूत
(c) सामाजिक
(d) विधिक
Ans- (b) मूलभूत
 
Q283. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 32 "इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उपचार" किससे संबंधित है? [SSC CHSL 18-1-2017 Shift-3]
(a) केंद्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
(d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
Ans- (c) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
 
Q284. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए संवैधानिक उपचार प्रदान करता है? [SSC CHSL 14-10-2020 Shift-3, SSC MTS 7-10-2017 Shift-3]
(a) अनुच्छेद 38
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 40
(d) अनुच्छेद 36
Ans- (b) अनुच्छेद 32
 
Q285. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम से भारतीय संविधान में अनुच्छेद 21-A प्रस्तुत किया गया था? [SSC MTS Exam 13-8-2019 Shift-2]
(a) 85वें
(b) 86वें
(c) 93वें
(d) 73वें
Ans- (b) 86वें
 
Q286. छः से चौदह साल के बच्चो को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान करने वाले मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम को किस वर्ष स्वीकृति मिली ? [SSC MTS CBT 19-8-2019 Shift-1]
(a) 2009
(b) 1947
(c) 2001
(d) 1975
Ans- (a) 2009
 
Q287. निम्नलिखित कथनो में से कौन-सा एक सही है? [IAS Preliminary exam 2017]
(a) अधिकार नागरिकों के विरूद्ध राज्य के दावे हैं।
(b) अधिकार वे विशेषाधिकार हैं जो किसी राज्य के संविधान में समाविष्ट हैं।
(c) अधिकार राज्य के विरूद्ध नागरिकों के दावे हैं।
(d) अधिकार अधिकांश लोगों के विरूद्ध कुछ नागरिकों के विशेषाधिकार है।
Ans- a) अधिकार नागरिकों के विरूद्ध राज्य के दावे हैं।
 
Q288. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह व्यवस्था दी कि संवैधानिक संशोधन भी भारत के संविधान के अनुच्छेद 13 के अधीन विधि हैं, जिन्हें मूल अधिकारों से असंगत होने पर शून्य घोषित किया जा सकता है? [CDS 1 EXAM 2015]
(a) केशवानंद भारती वाद
(b) गोलकनाथ वाद
(c) मिनर्वा मिल्स वाद
(d) मेनका गांधी वाद
Ans- b) गोलकनाथ वाद

Q289. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राज्य कोष से सम्पोषित कुओं, तालाबों एवं स्नान-घाटों का प्रयोग करने से किसी भी नागरिक को वंचित नहीं किया जा सकता है? [CDS (1) 2019]
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 17
Ans- b) अनुच्छेद 15

Q290. भारतीय संविधान में 44वें संशोधन विधेयक, 1978 के बाद ................. के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में समाप्त कर दिया गया था । [SSC CPO 15-3- 2019 Shift-1, SSC CGL 12-12-2022 Shift-4]

(a) शिक्षा
(b) संपत्ति
(c) शोषण के विरुद्ध
(d) समानता
Ans- (b) संपत्ति

Q291. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में संपत्ति का अधिकार उल्लिखित है? [SSC CHSL CBT EXAM 13-4-2021 Shift-3]

(a) अनुच्छेद 301 В
(b) अनुच्छेद 301 A
(c) अनुच्छेद 300 A
(d) अनुच्छेद 300 В
 Ans- (c) अनुच्छेद 300 A

Q292. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल रूप से एक मौलिक अधिकार था, लेकिन 1978 में अनुच्छेद 300A अनुसार कानूनी अधिकार बना दिया गया था? [SSC CPO 9-11- 2022 Shift-2, SSC CGL 5-12-2022 Shift-4]

(a) शोषण के खिलाफ अधिकार
(b) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) शिक्षा का अधिकार
 Ans- (c) संपत्ति का अधिकार

Q293. संपत्ति का अधिकार एक ........  अधिकार है। [SSC MTS CBT 25-10-2017 Shift-1, SSC CHSL 2011]

(a) कानूनी
(b) मौलिक
(c) नैसर्गिक
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
 Ans- (a) कानूनी

Q294. भारत में किसी धार्मिक सम्प्रदाय/समुदाय को यदि राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा दिया जाता है तो वह किस/किन विशेष लाभ लाभों का हकदार हो जाता है? [IAS Pre. Exam 2011]

(1) यह सम्प्रदाय/समुदाय विशेष शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और संचालन कर सकता है।
(2) भारत के राष्ट्रपति स्वयमेव इस संप्रदाय/समुदाय के एक प्रतिनिधि को लोकसभा में मनोनीत कर देते हैं।
(3) यह संप्रदाय/समुदाय प्रधान मंत्री के 15-प्वाइंट कार्यक्रम के लाभ प्राप्त कर सकता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- (c) केवल 1 और 3

Q295. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं जिनमें से एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है - [IAS Pre EXAM 1996]

कथन (A): 'अल्पसंख्यक' शब्द की भारत के संविधान में परिभाषा नहीं दी गई है।
कारण (R): अल्पसंख्यक आयोग सांविधानिक निकाय नहीं है।
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या (R) करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या (R) नहीं करता है
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Ans- b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या (R) नहीं करता है

Q296. निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है? [IAS (Pre. EXAM 2002]

(a) धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार
(b) सम्पत्ति का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) संवैधानिक उपचार का अधिकार
Ans- (d) संवैधानिक उपचार का अधिकार

Q297. संविधान .................. वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखानों और खदानों जैसी खतरनाक नौकरियों में नियोजित करने से मना करता है। [SSC CGL CBT 3-12- 2022 Shift-1, SSC MTS 7-7-2022 Shift-3]

(a) 14
(b) 16
(c) 15
(d) 18
Ans- (a) 14

Q298. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 के अनुसार, ............... वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को किसी भी कारखाने में काम पर नहीं रखा जा सकता है। [SSC CHSL 6- 8-2021 Shift-2, SSC CPO 13-12-2019 Shift-2]

(a) 19
(b) 21
(c) 25
(d) 14
Ans-(d) 14 

Q299. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-24 "कारखानों, आदि में बच्चों के रोजगार पर निषेध" किससे संबंधित है? [SSC CHSL 25-1-2017 Shift-1]

(a) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
(b) केंद्र सरकार
(c) राज्य सरकार
(d) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
Ans-(a) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार

Q300. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार भारत के संविधान के किन अनुच्छेदों में निहित है? [SSC CGL 5-12-2022 Shift-2, SSC CGL 7-3-2020 Shift-1]

(a) अनुच्छेद 29 से अनुच्छेद 30
(b) अनुच्छेद 19 से अनुच्छेद 22
(c) अनुच्छेद 25 से अनुच्छेद 28
(d) अनच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
Ans-(c) अनुच्छेद 25 से अनुच्छेद 28

Q301. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किसके तहत आता है? [SSC CGL CBT 30-8- 2016 Shift-2]

(a) कानूनी अधिकार
(b) मौलिक अधिकार
(c) मानव अधिकार
(d) प्राकृतिक अधिकार
Ans- (b) मौलिक अधिकार

Q302. निम्नलिखित में से वह मौलिक अधिकार कौन-सा है जिसे डॉ. अंबेडकर के अनुसार, 'संविधान का दिल' कहा जा सकता है? [SSC CGL 2011, SSC CGL 2007, SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड 'सी' एवं 'डी') परीक्षा, 2012, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]

(a) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
(b) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) स्वतंत्रता का अधिकार
Ans- (a) सांविधानिक उपचारों का अधिकार

Q303. अनुच्छेद 32 को 'भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा' किसने कहा? [SSC CHSL CBT 31-5-2022) Shift-2, SSC CGL 2007]

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) बी. आर. अंबेडकर
(c) एम. वी. पायली
(d) सच्चिदानंद सिन्हा
Ans- (b) बी. आर. अंबेडकर

Q304. डॉ. बी. आर. अंबेडकर द्वारा किस अनुच्छेद को संविधान का 'हृदय व आत्मा' संदर्भित किया गया है? [SSC CGL CBT 16-8-2017 Shift-2, SSC MTS 27-10- 2017 Shift-1, SSC CGL 2013]

(a) अनुच्छेद 4
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 28
(d) अनुच्छेद 30
Ans- (b) अनुच्छेद 32

Q305. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि मानव व्यापार, जबरिया श्रम और 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मजदूरी पर रखना अपराध है? [SSC CGL 6-8-2017 Shift-1, SSC MTS 22-7-2022 Shift-1]

(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Ans- (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार

Q306. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार मानव तस्करी, बेगार और अन्य प्रकार के जबरन श्रम को प्रतिबंधित करने से संबंधित है? [SSC MTS 11-7-2022 Shift-3, SSC MTS 22-7-2022 Shift-1, SSC MTS 19-9-2017 Shift-1]

(a) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Ans-(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार

Q307. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान करता है? [SSC MTS 18-7-2022 Shift-1, SSC MTS 26-7-2022 Shift- 1, SSC MTS 6-10-2021 Shift-1]

(a) अनुच्छेद 5
(b) अनुच्छेद 210
(c) अनुच्छेद 370
(d) अनुच्छेद 26
Ans- (d) अनुच्छेद 26

Q308. किसी धर्म-विशेष के संवर्धन के लिए करों के भुगतान की अनिवार्यता से मुक्ति की गारंटी दी गई है- [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]

(a) अनुच्छेद 25 द्वारा
(b) अनुच्छेद 26 द्वारा
(c) अनुच्छेद 27 द्वारा
(d) अनुच्छेद 28 द्वारा
Ans- (c) अनुच्छेद 27 द्वारा

Q309. निम्नलिखित में से किस वाद ने भारतीय संविधान के 'मूल संरचना' के सिद्धांत की रूपरेखा प्रतिपादित की? [UPPCS Pre. Re-Exam 2015, UPPCS Pre. Exam 2014]

(a) गोपालन बनाम मद्रास राज्य
(b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(c) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (c) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य

Q310. केशवानन्द भारती केस का महत्व इसलिए है कि- [UPPCS Pre. exam 2005]

(a) उसने कार्यपालिका के आदेशों को दरकिनार कर दिया
(b) उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल विशेषताओं को प्रतिपादित किया
(c) उसने संघीय सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans- (b) उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल विशेषताओं को प्रतिपादित किया

Q311. निम्नलिखित में से किन अनुच्छेदों को राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान निलंबित नहीं किया जा सकता है? [UPPCS Pre. Exam 2015]

(a) अनुच्छेद 14 तथा 15
(b) अनुच्छेद 19 तथा 20
(c) अनुच्छेद 21 तथा 22
(d) अनुच्छेद 20 तथा 21
Ans- (d) अनुच्छेद 20 तथा 21

Q312. संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त है, भारत में रहने वाले विदेशियों को नहीं? [UPPCS Pre. Re-Exam 2015, UPPCS Pre. Exam 2007]

(a) विधि के समक्ष समानता
(b) विचार तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(c) जीवन तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता का रक्षण
(d) धर्माचरण की स्वतंत्रता
Ans- (b) विचार तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

Q313. भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों को मान्यता किस आधार पर दी गई है? [SSC CGL 2007, SSC CGL 2005]

(a) धर्म
(b) जाति
(c) कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या का अनुपात
(d) रंग
Ans- (a) धर्म

Q314. निम्नलिखित में से किसका उल्लेख भारत के संविधान में मौलिक अधिकार के रूप में नहीं किया गया है? [SSC CGL 13-12-2022 Shift-3, SSC MTS 25-7- 2022 Shift-3, SSC MTS 20-7-2022 Shift-3, SSC CPO 11-12-2019 Shift-1, SSC MTS 2-8-2019 Shift-3, SSC CHSL 2011, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008, SSC CPO 2003]

(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) शिक्षा का अधिकार
Ans- (c) संपत्ति का अधिकार

Q315. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार भारतीय संविधान से हटाया जा चुका है? [SSC CPO 5-7-2017 Shift-2]

(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) भाषण की स्वतंत्रता का अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) समानता का अधिकार
Ans- (c) संपत्ति का अधिकार

Q316. मौलिक अधिकारों की सूची से संपत्ति के अधिकार को कब हटाया गया था? [SSC CHSL 17-3-2020 Shift-2]

(a) 1975
(b) 1978
(c) 1977
(d) 1980
Ans- (b) 1978

Q317. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 27 "किसी भी धर्म विशेष को बढ़ावा देने के लिए करों के भुगतान के रूप में स्वतंत्रता" किससे संबंधित है? [SSC CHSL 1-2-2017 Shift-1]

(a) केंद्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
(d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
Ans-(d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार

Q318. भारत में धर्म के अधिकार के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है? [SSC СРО 9-11-2022 Shift-3]

(a) प्रत्येक व्यक्ति को धर्म चुनने और उसके अनुरूप आचरण करने की स्वतंत्रता है।
(b) जबरन धर्म परिवर्तन की स्वतंत्रता ।
(c) किसी भी धर्म को अपनाने, उसके अनुरूप आचरण करने और प्रचार करने की स्वतंत्रता ।
(d) व्यक्ति किसी भी धर्म को चुन सकता है या किसी भी धर्म का पालन न करने का विकल्प चुन सकता है।
Ans-(b) जबरन धर्म परिवर्तन की स्वतंत्रता ।

Q319. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 31B "कुछ अधिनियमों और विनियमों का मान्यकरण" किससे संबंधित है? [SSC CHSL EXAM 30-1-2017 Shift-2]

(a) राज्य सरकार
(b) केंद्र सरकार
(c) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
(d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
Ans- (d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार

Q320. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 31C "निश्चित निर्देशक सिद्धांतों को प्रभावी करने के कानूनों का संरक्षण" किससे संबंधित है? [SSC CHSL CBT EXAM 1-2-2017 Shift-1]

(a) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
(b) राज्य सरकार
(c) केंद्र सरकार
(d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
Ans- (a) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार

 

Q321. इनमें से कौन से अधिकार क्षेत्र के तहत कोई भी व्यक्ति, जिसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है, समाधान के लिए सीधे सर्वोच्च न्यायालय जा सकता है? [SSC CGL CBT 18-8-2017 Shift-1]

(a) मूल न्यायिक क्षेत्र
(b) याचिका का न्यायिक क्षेत्र अर्थात न्यायादेश क्षेत्राधिकार
(c) अपील न्यायिक क्षेत्र
(d) सलाहकार न्यायिक क्षेत्र
Ans- (b) याचिका का न्यायिक क्षेत्र अर्थात न्यायादेश क्षेत्राधिकार

 

Q322. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उच्च न्यायालय को नागरिकों के मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट जारी करने का अधिकार देता है? [SSC CHSL 10-6-2022 Shift-3]

(a) अनुच्छेद 235
(b) अनुच्छेद 242
(c) अनुच्छेद 226
(d) अनुच्छेद 230
Ans- (c) अनुच्छेद 226

Q323. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्च न्यायालय जा सकता है? [SSC CHSL 8-3-2018 Shift-3]

(a) अनुच्छेद 36
(b) अनुच्छेद 226
(c) अनुच्छेद 254
(d) अनुच्छेद 256
Ans- (b) अनुच्छेद 226

Q324. यदि किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है तो वह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 के अंतर्गत ..............  के पास जा सकता है। [SSC CHSL 12-3-2018 Shift-2]

(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) राज्य के उच्च न्यायालय
Ans- (d) राज्य के उच्च न्यायालय 

Q325. भारत के संविधान के निम्नलिखित कौन-से अनुच्छेद में उपबन्ध है कि चौदह वर्ष से कम किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित (Employed to work) नहीं किया जाएगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन (Hazardous employment) में नहीं लगाया जाएगा? [IAS Pre. Exam 2004]

(a) अनुच्छेद 24
(b) अनुच्छेद 45
(c) अनुच्छेद 330
(d) अनुच्छेद 368
Ans- a)  अनुच्छेद 24

Q326. भारत के संविधान में शोषण के विरूद्ध अधिकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-से परिकल्पित हैं? [IAS Pre. 2017 EXAM]

(1) मानव देह व्यापार और बंधुआ मजदूरी (बेगारी) का निषेध
(2) अस्पृश्यता का उन्मूलन
(3) अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
(4) कारखानों और खदानों में बच्चों के नियोजन का निषेध
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans- (c) केवल 1 और 4

Q327. भारतीय संविधान मान्यता देता है- [IAS Pre. 1999 EXAM]

(a) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को
(b) केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को
(c) धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को
(d) धार्मिक, भाषायी और नृजातीय अल्पसंख्यकों को
Ans- (c) धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को

Q328. अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा पर किस अनुच्छेद में विचार किया गया है? [SSC CHSL 2012 Exam]

(a) 14
(b) 19
(c) 29
(d) 32
Ans- (c) 29

Q329. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार 'अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा' से संबंधित है? [SSC MTS 14-7-2022 Shift-2]

(a) शैक्षिक और सांस्कृतिक अधिकार
(b) शोषण के खिलाफ अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) समानता का अधिकार
Ans- (a) शैक्षिक और सांस्कृतिक अधिकार

Q330. जब संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में समाप्त कर दिया गया था तब प्रधानमंत्री कौन थे/थीं? [SSC CPO 11-11-2022 Shift-1, SSC Section officer 2007 exam]

(a) चरण सिंह
(b) इंदिरा गांधी
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) मोरारजी देसाई
Ans- (d) मोरारजी देसाई

Q331. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 31A "संपदा के अधिग्रहण के लिए उपलब्ध कानून का संरक्षण, आदि" किससे संबंधित है? [SSC CHSL 25-1-2017 Shift-3]

(a) राज्य सरकार
(b) केंद्र सरकार
(c) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
(d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
Ans- (c) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार

Q332. डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है? [SSC CHSL 8-3-2018 Shift-1]

(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 24
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 256
Ans- (c) अनुच्छेद 32

Q333. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 का संबंध किससे है? [SSC CHSL 6-6- 2022 Shift-3, SSC MTS 5-10-2021 Shift-2]

(a) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
Ans- (a) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

Q334. निम्नांकित में से किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है? [UPPCS Pre. Exam 1998]

(1) आवास का अधिकार
(2) विदेश यात्रा का अधिकार
(3) समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार
कूटः
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 3
(d) 1, 2 तथा 3
Ans- (d) 1, 2 तथा 3

Q335. निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकारों में सम्मिलित नहीं है- [UPPCS Pre. Exam 1994, UPPCS Pre. Exam 2002]

(a) सम्पत्ति का अधिकार
(b) संघ गठित करने का अधिकार
(c) सभा करने का अधिकार
(d) देश के किसी भाग में जाने और निवास का अधिकार
Ans- (a) सम्पत्ति का अधिकार

Q336. भारत में मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में निम्न पर विचार कीजिए- [UPPCS Pre. 1998 EXAM]

(1) यह राज्य कृत्य के विरुद्ध एक गारन्टी है।
(2) यह संविधान के भाग-3 में सूचित है।
(3) यह सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करते हैं।
(4) यह संयुक्त राज्य अमेरिका में अधिकारों के बिल की भाँति नहीं है।
कूटः
(a) 1 तथा 2 सही
(b) 2 तथा 3 सही है
(c) 1, 2 तथा 3 सही है
(d) 2, 3 तथा 4 सही है
Ans- (a) 1 तथा 2 सही

Q337. किसी व्यक्ति के अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा निम्नलिखित में से क्या जारी किया जाता है? [SSC CGLEXAM 2013]

(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण लेख
(d) को वारंट
Ans- (a) बंदी प्रत्यक्षीकरण

Q338. अदालतों के किस विशेष आदेश का अर्थ है "गिरफ्तार व्यक्ति को अदालत के समक्ष पेश किया जाना चाहिए"? [SSC CGL 9-12-2022) Shift-1, SSC CGL 23-8- 2017 Shift-2]

(a) उत्प्रेषण
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
Ans- (d) बन्दी प्रत्यक्षीकरण

Q339. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि यदि किसी नागरिक को लगता है कि राज्य द्वारा उसके किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है तो इस अधिकार का सहारा लेकर वह अदालत में जा सकता है? [SSC CGL 17-8-2017 Shift-3, SSC MTS 19-9-2017 Shift-2, SSC MTS 12-10-2017 Shift- 2]

(a) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
(b) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Ans- (b) संवैधानिक उपचार का अधिकार

Q340. यदि भारत के नागरिक के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है, तो ..............   [SSC MTS 21-7-2022 Shift-3 cbt]

(a) उसे पहले उच्च न्यायालय में अपील करनी होगी
(b) उसे केवल सुप्रीम कोर्ट में अपील करनी होगी
(c) उसे पहले जिला अदालत में अपील करनी होगी
(d) उसके पास या तो सीधे सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय जाने का विकल्प होता है
Ans- (d) उसके पास या तो सीधे सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय जाने का विकल्प होता है

Q341. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अगर किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्चतम न्यायालय जा सकता है? [SSC CHSL CBT 17-3-2018 Shift-2, SSC CPO 2012]

(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 1
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 226
Ans-(c) अनुच्छेद 32

Q342. यदि किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है, तो वह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत सीधा ............. के पास जा सकता है। [SSC CHSL 10-3-2018 Shift-2]

(a) राज्य के मुख्यमंत्री
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) भारत के उच्चतम न्यायालय
(d) राज्य के राज्यपाल
Ans- (c) भारत के उच्चतम न्यायालय

Q343. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता है? [IAS Pre. Exam 2019]

(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 25
(d) अनुच्छेद 29
Ans- (b) अनुच्छेद 21

Q344. निजता के अधिकार को जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतन्त्रता के अधिकार के अंतर्भूत भाग के रूप में संरक्षित किया जाता है। भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किससे उपर्युक्त कथन सही एवं समुचित ढंग से अर्थित होता है? [IAS Pre. Exam 2018]

(a) अनुच्छेद 14 एवं संविधान के 42वें संशोधन के अधीन उपबंध
(b) अनुच्छेद 17 एवं भाग IV में दिए राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(c) अनुच्छेद 21 एवं भाग III में गारंटी की गई स्वतंत्रताएँ
(d) अनुच्छेद 24 एवं संविधान के 44वें संशोधन के अधीन उपबंध
Ans- (c) अनुच्छेद 21 एवं भाग III में गारंटी की गई स्वतंत्रताएँ

Q345. निम्नलिखित पर विचार कीजिए: [IAS Pre. Exam 2011]

(1) शिक्षा का अधिकार
(2) समानता के साथ सार्वजनिक सेवा प्राप्त करने का अधिकार
(3) भोजन का अधिकार
"मानव अधिकारों की व्यापक उद्घोषणा" के अंतर्गत उपर्युक्त में से कौन-सा/कोन-से अधिकार मानव अधिकार/ अधिकारों में आता है/आते हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- (d) 1, 2 और 3

Q346. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नोक्त में से, किसी न्यायालय द्वारा, क्या जारी किया जा सकता है? [SSC CGL EXAM 2002]

(a) डिक्री
(b) अध्यादेश
(c) समादेश (रिट)
(d) अधिसूचना
Ans- (c) समादेश (रिट)

Q347. भारतीय संविधान में कितने प्रकार के न्यायिक आदेश हैं? [SSC CGL 8-8- 2017 Shift-1, SSC CPO 6-7-2017 Shift-1, SSC Section officer 2007 Exam ]

(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 2
Ans- (a) 5
 

Q348. निम्नलिखित में से किस स्थिति में 'बंदी प्रत्यक्षीकरण' रिट जारी की जाती है? [SSC CHSL Exam 2010]

(a) संपत्ति की हानि
(b) अतिरिक्त कर की वापसी
(c) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
(d) भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन
Ans- (c) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी

Q349. यदि किसी व्यक्ति को गैर-कानूनी रूप से कारावास भेज दिया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका उसे उपचार प्रदान करती है? [SSC MTS CBT 2019]

(a) प्रतिषेध
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) उत्प्रेषण लेख
(d) परमादेश
Ans-(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण

Q350. निम्नलिखित में से कौन-सा निजी स्वतंत्रता का एक आधार है? [SSC Section officer 2006]

(a) परमादेश
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) अधिकार-पृच्छा
(d) उत्प्रेषण
Ans- (b) बंदी प्रत्यक्षीकरण

Q351. 'परमादेश' ('मैंडेमस) के समादेश (रिट) का क्या अर्थ है? [SSC CGL 9-3-2020 Shift-1]

(a) प्रमाणित होना है
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) किस अधिपत्र द्वारा
(d) हमारा आदेश है
Ans- (d) हमारा आदेश है

Q352. निम्नलिखित मूल अधिकारों के किस संवर्ग में अस्पृश्यता के रूप में किए गए विभेदन के विरुद्ध संरक्षण समाविष्ट है? [IAS Pre. Exam 2020]

(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) सांविधानिक उपचार का अधिकार
(d) समता का अधिकार
Ans- (d) समता का अधिकार

Q353. समाज में समानता के होने का एक निहितार्थ यह है कि उसमें   [IAS Pre. EXAM 2017]

(a) विशेषाधिकारों का अभाव है
(b) अवरोधों का अभाव है
(c) प्रतिस्पर्धा का अभाव है
(d) विचारधारा का अभाव है
Ans- (a) विशेषाधिकारों का अभाव है

Q354. सूची-I (भारत के संविधान के अनुच्छेद) को सूची-II (उपबन्ध) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये- [IAS (Pre. Exam 2004]


(A) अनुच्छेद-14     1. राज्य किसी नागरिक के विरुद्ध केवल धर्म, मूल वंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी के आधार पर कोई विभेद नहीं करेगा।
(B) अनुच्छेद-15     2. राज्य, भारत के राज्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा।
(C) अनुच्छेद-16     3. अस्पृश्यता' का अन्त किया जाता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध किया जाता है।
(D) अनुच्छेद-17     4. राज्य के अधीन किसी पद पर नियोजन या नियुक्ति से सम्बन्धित विषयों में सभी नागरिकों के लिए अवसर की समता होगी।
कूटः
(a) A-2, B-4, C-1, D-3
(b) A-3, B-1, C-4, D-2
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Ans- (c) A-2, B-1, C-4, D-3
 

Q355. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान का प्रावधान उससे संबंधित अनुच्छेद के साथ सही तरीके से जोड़ा गया है? [SSC CPO 12-12-2019 Shift-2]

(a) मानव में यातायात का निषेध अनुच्छेद 24
(b) जीवन की सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता - अनुच्छेद 21
(c) शिक्षा का अधिकार - अनुच्छेद 22A
(d) किसी भी कारखाने या खान में चौदह वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे के रोजगार पर प्रतिबंध अनुच्छेद 23
Ans-(b) जीवन की सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता - अनुच्छेद 21
 

Q356. निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है? [SSC FCI EXAM 2012]

(a) समता का अधिकार
(b) शोषण के प्रति अधिकार
(c) हड़ताल का अधिकार
(d) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
Ans- (c) हड़ताल का अधिकार

Q357. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान किसकी गारंटी नहीं देता? [SSC CGL CBT 29-8- 2016 Shift-1]

(a) समता का हक
(b) धार्मिक आजादी
(c) संवैधानिक उपचारों का हक
(d) सभी को शिक्षा का हक
Ans-(d) सभी को शिक्षा का हक
 
भारतीय राजनीति विषय सामान्य ज्ञान रेलवे पिछले वर्ष प्रश्न पत्र एएलपी, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (जेई), डीएमए, सीएमए, एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट, ग्रुप डी लेवल 1, पैरामेडिकल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई), पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँ, आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) [ Indian polity topic General knowledge  railway previous year question paper alp, technician, junior engineers (JE), DMA, CMA, NTPC Graduate and under graduate, group d level 1, paramedical, Senior section engineer (SSE), paramedical, ministerial and isolated categories, rpf constable and rpf sub inspector (SI)]
 

आप निम्नलिखित भाग MCQ पढ़ने के लिए नीचे का LINK क्लिक करें

भाग-1 संवैधानिक विकास एवं विशेषताएँ  [Constitutional Development and Features]- 54 MCQ
भाग-2 भारतीय संविधान के स्रोत  [Sources of Indian Constitution] - 39 MCQ
भाग-3 संघ एवं राज्य क्षेत्र  [Union and State Territory] - 86 MCQ
भाग-4 भारतीय संविधान की प्रस्तावना  [Preamble of the Indian Constitution] - 59 MCQ
भाग-7 राज्य के नीति निदेशक तत्व  [Directive Principles of State Policy] - 71 MCQ