भाग-20. भारतीय न्यायपालिका (Indian Judiciary)
Q1. भारत के किन तीन शहरों में उच्च न्यायालयों की स्थापना सबसे पहले की गई थी? RRC Group-D Level-1 26-8-2022 (Shift-II)
(a) दिल्ली, मद्रास और बॉम्ब
(b) कलकत्ता, बॉम्बे और मद्रास
(c) कलकत्ता, दिल्ली और मद्रास
(d) कलकत्ता, बॉम्बे और दिल्ली
Ans. (b): भारत में उच्च न्यायालय संस्था का सर्वप्रथम गठन 1862 में तब हुआ, जब कलकत्ता, बंबई और मद्रास उच्च न्यायालयों की स्थापना हुई। 1866 में चौथे उच्च न्यायालय की स्थापना इलाहाबाद में हुई। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 214 के अनुसार भारत के प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय होगा । भारत में 24 उच्च न्यायालय थे और 1 जनवरी 2019 आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के बाद से 25 हो गए हैं.
भारत में उच्च न्यायालयों की सूची और स्थापना तिथि [List of High Courts in India and Establishment Date]
भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं और इनकी स्थापना कब हुई? [How many High Courts are there in India and when were they established]
- मुंबई उच्च न्यायालय - स्थापना तिथि 14 अगस्त 1862
- कोलकाता उच्च न्यायालय - स्थापना तिथि 2 जुलाई 1862
- चेन्नई उच्च न्यायालय - स्थापना तिथि 5 अगस्त 1862
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय - 11 जून 1866
- कर्नाटक उच्च न्यायालय - स्थापना तिथि 1884
- पटना उच्च न्यायालय - 2 सितम्बर 1916
- जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय - 28 अगस्त 1928
- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय - 2 जनवरी 1936
- पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय - 15 अगस्त 1947
- ओडिशा उच्च न्यायालय - 3 अप्रैल 1948
- गुवाहाटी उच्च न्यायालय - 1 मार्च 1948
- राजस्थान उच्च न्यायालय - 21 जून 1949
- तिलंगाना उच्च न्यायालय (पहले हैदराबाद उच्च न्यायालय) - 5 जुलाई 1954
- केरल उच्च न्यायालय - स्थापना तिथि 1956
- गुजरात उच्च न्यायालय - 1 मई 1960
- दिल्ली उच्च न्यायालय - 31 अक्टूबर 1966
- हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय - 1971
- सिक्किम उच्च न्यायालय - 16 मई 1975
- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय - 1 नवंबर 2000
- उत्तराखंड उच्च न्यायालय - 9 नवंबर 2000
- झारखंड उच्च न्यायालय - 15 नवंबर 2000
- मेघालय उच्च न्यायालय - 23 मार्च 2013
- मणिपुर उच्च न्यायालय - 25 मार्च 2013
- त्रिपुरा उच्च न्यायालय - 26 मार्च 2013
- आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय - 1 जनवरी 2019
Q2. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए आयु सीमा क्या है? RRC Group-D Level-1 19-9-2022 (Shift-III)
(a) 60 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) 65 वर्ष
Ans. (d): भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के
न्यायाधीश के सेवानिवृत्ति की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है। जबकि उच्च
न्यायालय के न्यायाधीशों के सेवानिवृत्ति की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष
निर्धारित है।
Q3. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत के उच्चतम न्यायालय को परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार (Advisory Jurisdiction) प्रदान करता है? RRC Group-D Level-1 28-9-2022 (Shift-II)
(a) अनुच्छेद 143
(b) अनुच्छेद 133
(c) अनुच्छेद 132
(d) अनुच्छेद 142
Ans. (a): भारतीय संविधान के अनुच्छेद 143 के अनुसार यदि किसी समय राष्ट्रपति को प्रतीत होता है कि विधि या तथ्य का कोई ऐसा प्रश्न उत्पन्न हुआ है, जो ऐसी प्रकृति का और ऐसे व्यापक महत्व का है कि उस पर उच्चतम न्यायालय की राय प्राप्त करना समीचीन है तो वह उस प्रश्न को विचार करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय को निर्देशित कर सकेगा और सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रपति को उस पर अपनी राय प्रतिवंदित कर सकेगा। उच्चतम न्यायालय द्वारा दिया गया परामर्श राष्ट्रपति पर बाध्यकारी नहीं होता।
Q4. सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के पास बन्दी प्रत्यक्षीकरण, प्रतिषेध अधिकार पृच्छा, परमादेश, उत्प्रेषण आदि की प्रकृति में रिट जारी करने की शक्ति है। RRC Group-D LEVEL-1 15/9/2022 (Shift-1)
(a) अनुच्छेद 26 और 42 क्रमशः
(b) अनुच्छेद 32 और 226 क्रमशः
(c) अनुच्छेद 42 और 26 क्रमशः
(d) अनुच्छेद 226 और 32 क्रमशः
Ans. (b): भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 और अनुच्छेद 226 के तहत क्रमशः सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों को पाँच प्रकार की रिट जारी करने की शक्ति है। ये हैं बन्दी प्रत्यक्षीकरण, अधिकार पृच्छा, परमादेश, उत्प्रेषण तथा प्रतिषेध ।
Q5. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संघ राज्य क्षेत्रों के लिए उच्च न्यायालयों से संबंधित है ? RRB NTPC Stage-2 CBT 12/6/2022 (Shift-II)
(a) 241
(b) 221
(c) 189
(d) 263
Ans.
(a): भारतीय संविधान के अनुच्छेद 241 के अनुसार संसद विधि द्वारा किसी
संघ राज्य क्षेत्र के लिए उच्च न्यायालय गठित कर सकेगी या ऐसे राज्य
क्षेत्र में किसी न्यायालय को इस संविधान के सभी या किन्ही प्रयोजनों के
लिए उच्च न्यायालय घोषित कर सकेगी ।
(b) ब्रिटिश संविधान
(c) कनाडाई संविधान
(d) अमेरिकी संविधान
Ans. (d): भारतीय संविधान में प्रदत्त न्यायपालिका की स्वतंत्रता और न्यायिक समीक्षा को अमेरिकी संविधान से लिया गया है। न्यायिक पुनरावलोकन से तात्पर्य न्यायालय की उस शक्ति से है, जिसके द्वारा न्यायालय, विधायिका द्वारा बनाए गए कानूनों, तथा कार्यपालिका द्वारा जारी किए गए आदेशों की जाँच करती है, और मूल ढाँचे के प्रतिकूल होने पर न्यायालय उस कानून व आदेश को अवैध घोषित करती है। संविधान में अनुच्छेद 13, 32, 132, 133, तथा 226 के द्वारा उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय को न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति दी गई हैं।
Q7. उच्च न्यायालय की रिट जारी करने की शक्ति............ के अन्तर्गत उल्लिखित है। RRB NTPC CBT2 13/6/2022 (Shift-II)
(a) अनुच्छेद 230
(b) अनुच्छेद 226
(c) अनुच्छेद 225
(d) अनुच्छेद 233
Ans. (b): भारतीय संविधान का अनुच्छेद 226, उच्च न्यायालय को उसके अधिकार क्षेत्र के भीतर, सरकार सहित किसी भी व्यक्ति या प्राधिकरण को मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अन्य कानूनी अधिकारों के प्रवर्तन के लिए आदेश और 5 प्रकार के रिट जारी करने की शक्ति देता है।
Q8. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान से संबंधित है? RRB NTPC CBT2 16/06/2022 (Shift-III), RRB NTPC CBT2 12/06/2022 (Shift-I)
(a) अनुच्छेद 185
(b) अनुच्छेद 256
(c) अनुच्छेद 289
(d) अनुच्छेद 219
Ans. (d): अनुच्छेद 219 उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान से संबंधित हैं।
Q9. भारतीय संविधान का संरक्षक कौन होता है? RRC Group-D Level-1 8/9/2022 (Shift-III)
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
(d) सर्वोच्च न्यायालय
Ans. (d): भारतीय संविधान का संरक्षक सर्वोच्च न्यायालय को माना जाता है। सर्वोच्च न्यायालय को न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति प्राप्त है। सर्वोच्च न्यायालय की यह शक्ति संविधान के मूल ढाँचे का हिस्सा है। जिसे संसद न तो कम कर सकती है और न ही समाप्त कर सकती है।
Q10. ..................... से अभिप्राय उन मामलों से है जिन पर उच्चतम न्यायालय द्वारा निचली अदालतों में जाने से पहले प्रत्यक्ष रूप से विचार किया जा सकता है। RRC Group-D now Group-C Exam 13/9/2022 (Shift -I)
(a) परामर्शदायी अधिकारिता(b) आरंभिक अधिकारिता
(c) रिट अधिकारिकता
(d) अपीलीय अधिकारिता
Q11. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति निम्न में से कौन करता है? RRC Group-D level-1 1/9/2022 (Shift-1)
(a) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
(b) भारत के महान्यायवादी
(c) भारत के प्रधान मंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans. (d): भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। मुख्य न्यायधीश 65 वर्ष की आयु तक अपने पद पर बना रह सकता है। वर्तमान में भारत के 50वें मुख्य न्यायधीश धनन्जय यशवंत चंद्रचूड़ (डी वाई चन्द्रचूड़) है ।
भारत के सभी मुख्य न्यायाधीशों की सूची यहाँ 1950 से लेकर अब तक भारत के मुख्य न्यायाधीशों की सूची दी गई है।
Q12. 1950 के मूल संविधान में एक सर्वोच्च न्यायालय की परिकल्पना की गई थी जिसमें एक मुख्य न्यायाधीश और ................. अवर न्यायाधीश (puisne Judges) हो सकते हैं जहाँ इस संख्या को बढ़ाने की ज़िम्मेदारी संसद पर छोड़ दी गई थी। RRC Group-D Level-1 18/8/2022 (Shift-I)
(a) 17
(b) 7
(c) 14
(d) 11
Ans. (b): 1950 के मूल संविधान में सर्वोच्च न्यायालय में 1 मुख्य न्यायाधीश तथा 7 अन्य न्यायाधीश थे। वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में 1 मुख्य न्यायाधीश तथा 33 अन्य न्यायाधीश है।
Q13. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 के एक प्रावधान के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश ................ वर्ष की आयु तक अपने पद पर आसीन रह सकता है। Railway Recruitment cell Group-D exam 22/09/2022 (Shift-I)
(a) 60
(b) 65
(c) 67
(d) 62
Ans. (b) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 में सुप्रीम कोर्ट के गठन का प्रावधान किया गया है। संविधान में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के कार्यकाल के सम्बन्ध में स्पष्ट उल्लेख नहीं है। परम्परागत रूप से सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश 65 वर्ष की आय तक कार्यरत रहता है। इसके अतिरिक्त वह राष्ट्रपति को लिखित त्यागपत्र दे सकता है, एवं संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति के द्वारा उसे पद से हटाया जा सकता है।
Q14. भारत के संविधान के ............... के खंड (2) के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करते हैं। RRC Level-1 cbt (Group-D) 6/10/2022 (Shift -I)
(a) अनुच्छेद 124(c) अनुच्छेद 127
(b) अनुच्छेद 118
(d) अनुच्छेद 121
अनुच्छेद-127-तदर्थ न्यायधीशों की नियुक्ति से संबंधित है।
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प 'न्यायपालिका की स्वतंत्रता' का सबसे अच्छा वर्णन करता है? RRC Group-D level-1 07/10/2022 (Shift-III)
(a) सरकार के कार्यपालिका और विधायिका अंगों को न्यायपालिका की कार्यप्रणाली पर नियंत्रण रखना चाहिए।
(b) न्यायाधीशों को बिना किसी भय या पक्षपात के अपना कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।
(c) न्यायपालिका तंत्र में जवाबदेही का अभाव
(d) कार्यपालिका और विधायिका अंगों को न्यायपालिका के निर्णय में हस्तक्षेप करना चाहिए।
Ans.(b): न्यायपालिका की स्वतंत्रता लोकतांत्रिक राजनीतिक व्यवस्था का आधार स्तम्भ है। इसमें तीन आवश्यक शर्ते हैं-
(1) न्यायपालिका को सरकार के अन्य विभागों के हस्तक्षेप से मुक्त होना चाहिए।
(2) न्यायपालिका के निर्णय व आदेश कार्यपालिका एवं व्यवस्थापिका के हस्तक्षेप से मुक्त होने चाहिए।
(3) न्यायाधीशों को भय या पक्षपात के बिना न्याय करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।
Q16. दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष हुई थीं? RRC Group-D Level-1 17/09/2022 (Shift-II)
(a) 1956(b) 1948
Ans.(c) : दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना वर्ष 1966 में हुई थी। संविधान के अनु. 241 के तहत संघीय क्षेत्रों के लिए उच्च न्यायालय का प्रावधान है। वर्तमान में दिल्ली के अलावा केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का भी अपना उच्च न्यायालय है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 214 के अनुसार प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय का प्रावधान है। वर्तमान में देश में कुल 25 उच्च न्यायालय हैं। सबसे पुराना उच्च न्यायालय कलकत्ता उच्च न्यायालय (1862 में गठित) है; जबकि आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय नवीनतम उच्च न्यायालय (2019 में गठित) है।
(a) राष्ट्रीय सरकार का चयन करना
(b) कानून बनाने का कार्य करना
(c) सरकार को नियंत्रित, मार्गदर्शित और सूचित करना
Ans. (d): सरकार के विभिन्न स्तरों के मध्य विवादों का निपटारा करना और निर्णय पारित करना संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत सर्वोच्च न्यायालय के आरंभिक अधिकारिता क्षेत्र के अंतरर्गत आते हैं, न कि संसद के अधिकार क्षेत्र में ।
(a) महासचिव
(b) महान्यायवादी
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(a) भारत का विधि आयोग
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) राज्य के राज्यपाल
Ans. (b) : भारत का उच्चतम न्यायालय भारत में किसी भी दीवानी या फौजदारी मामले को एक राज्य के उच्च न्यायालय से दूसरे राज्य के उच्च न्यायालय में या किसी अधीनस्थ न्यायालय से दूसरे राज्य के उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का निर्देश दे सकता है।
(a) बॉम्बे उच्च न्यायालय
(b) पटना उच्च न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय
(d) कलकत्ता उच्च न्यायालय
Ans. (d): भारत का सबसे पुराना उच्च न्यायालय कलकत्ता उच्च न्यायालय है। इसकी स्थापना जुलाई, 1862 में फोर्ट विलियम में उच्च न्यायालय के रूप में की गयी थी।
(b) 67 साल
(a) 65 साल
(d) 70 साल
(c) 66 साल
Ans : (a) उच्चतम न्यायालय का गठन संबंधी प्रावधान अनुच्छेद 124 में किया गया है। उच्चतम न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश तथा 33 अन्य न्यायाधीश है। उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई। एक बार नियुक्ति होने के बाद इनके अवकाश ग्रहण करने की सीमा 65 वर्ष है।
(a) राज्य के राज्यपाल
(b) राज्य के उच्च न्यायालय
(c) जिलाधिकारी
(d) राज्य के कानून मंत्री
Ans. (b): जिला और सत्र न्यायालय राज्य के उच्च न्यायालय के सीधे नियंत्रण के अधीन कार्य करते हैं। ससन जज, जिले का सर्वोच्च न्यायिक अधिकारी है। भारत की न्याय व्यवस्था एकल व एकीकृत है।
(a) टी. एस. ठाकुर
(c) जे. एस. खेहर
(b) वाई. के. सभरवाल
(d) दीपक मिश्रा
(a) सभी के लिए समान न्याय
(b) योगाक्षमम् वयहम्
(c) सत्यमेव जयते
(d) यता धर्मस्तता जयः
Ans. (d): भारत का सर्वोच्च न्यायालय देश का शीर्ष न्यायालय एवं भारतीय संविधान के तहत न्याय के अपील हेतु अंतिम न्यायालय हैं। भारतीय सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 18 जनवरी, 1950 ई. को की गई थी। यह एक संवैधानिक निकाय हैं जिसकी व्याख्या भारतीय संविधान के भाग- V में अनुच्छेद 124 से 147 के अन्तर्गत की गई हैं। सर्वोच्च न्यायालय का आदर्श वाक्य 'यतो धर्मस्ततो जयः' है जिसका हिन्दी में अर्थ है जहाँ धर्म है, वहाँ जय (जीत) है। इस आदर्श वाक्य को महाभारत से लिया गया है।
(a) इंदिरा बनर्जी
(b) एम फातिमा बीबी
(c) आर भानुमती
(d) सुजाता वी मनोहर
Ans. (b): सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश एम. फातिमा बीबी थी। यह 1989 ई. में इस पद पर नियुक्त हुई थी।
(a) उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश चुने जाते हैं।
(b) न्यायिक स्वतंत्रता
(c) न्यायपालिका की सर्वोच्चता
(d) प्रत्येक राज्य का अपना उच्च न्यायालय है।
Ans. (b): भारतीय संविधान द्वारा 'भारतीय न्यायपालिका' का न्यायिक स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त हैं, न्यायिक स्वतंत्रता से आशय यह है कि न्यायपालिका को सरकार के अन्य अंगों से स्वतंत्रता प्राप्त हो और किसी अन्य निजी हित-समूहों से अनुचित तरीकों से प्रभावित न हो।
(b) 1857
(c) 1757
(d) 1800
Ans. (d): मद्रास एवं बंबई में सर्वोच्च न्यायालय किंग जॉर्ज तृतीय द्वारा क्रमशः वर्ष 1800 एवं वर्ष 1823 में स्थापित किये गये थे। भारत में उच्च न्यायालय अधिनियम 1861 के तहत विभिन्न प्रांतों में उच्च न्यायालयों की स्थापना की गई एवं कलकत्ता, मद्रास और बंबई में सर्वोच्च न्यायालयों को तथा प्रेसीडेंसी शहरों में सदर अदालतों को समाप्त कर दिया गया।
(a) संसद भवन से
(b) लाल किले से
(c) दिल्ली के उच्च न्यायालय से
(b) अमरावती
(c) वारंगल
(d) नेल्लार
Ans. (b): भारत का नवीनतम उच्च न्यायालय अमरावती में बनाया गया है, जो आंध्र प्रदेश का उच्च न्यायालय है। 2 जून, 2014 को राज्य के बंटवारे के बाद आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना का हैदराबाद में साझा उच्च न्यायालय था। वर्तमान में उच्च न्यायालयों की संख्या 25 है।
(a) 15
(b) 21
(c) 25
(d) 29
Ans. (c) : वर्तमान भारत में कुल 25 उच्च न्यायालय हैं। ये सर्वोच्च न्यायालय के साथ मिलकर भारत की न्यायिक प्रणाली का निर्माण करते हैं। संविधान के भाग छः में अनुच्छेद 214 से 231 तक उच्च न्यायालयों के गठन, स्वतंत्रता, न्यायिक क्षेत्र, शक्तियां, प्रक्रिया आदि के बारे में उल्लेख है। कोलकाता उच्च न्यायालय भारत का प्रथम उच्च न्यायालय है, जिसकी स्थापना जुलाई, 1862 में हुई थी।
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) अध्यक्ष (स्पीकर)
(d) उप-राष्ट्रपति
Ans. (b) : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है। मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति अन्य न्यायाधीशों एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की सलाह के बाद करता है। इस प्रकार उच्चतम न्यायालयों के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति भी होती है। मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में मुख्य न्यायाधीश का परामर्श आवश्यक है ।
(a) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(b) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(c) न्यायमूर्ति चेलमेश्वर
(d) न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ
Ans. (a): भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई थे। 47वें श्री शरद अरविंद बोबडे एवं एन.बी. रमना (48वें) वर्तमान में माननीय न्यायमूर्ति संजीव खन्ना (51वें) हैं। सुप्रीम कोर्ट के प्रथम मुख्य न्यायाधीश (स्वतंत्र भारत) एच.जे. कानिया थे। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या 34 (मुख्य न्यायाधीश सहित) हो सकती है।
(a) कपिल सिब्बल
(b) रंजन गोगोई
(c) सलमान खुर्शीद
(d) अरुण जेटली
Ans. (b): भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई थे। 47वें श्री शरद अरविंद बोबडे एवं एन.बी. रमना (48वें) वर्तमान में माननीय न्यायमूर्ति संजीव खन्ना (51वें) हैं।
(a) लांक सभा के अध्यक्ष
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Ans: (c) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर भारत का मुख्य न्यायाधीश और उसके भी न रहने पर उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश राष्ट्रपति का कार्यभार संभालेंगे। सन् 1969 में उपराष्ट्रपति वी.वी. गिरि जोकि कार्यवाहक राष्ट्रपति थे, के त्यागपत्र दे देने पर (राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी होने के कारण) विषम परिस्थिति पैदा हो गयी थी, जिससे निपटने के लिए संसद ने यह नियम सुझाया था।
(a) गुवाहटी उच्च न्यायालय
(b) बम्बई उच्च न्यायालय
(c) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
Ans. (a) वर्तमान में भारत में कुल 25 उच्च न्यायालय हैं। इनमें गुवाहटी उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार सबसे बड़ा है। इसके अन्तर्गत असम, नागालैण्ड, मिजोरम एवं अरूणाचल प्रदेश आते है। गुवाहाटी उच्च न्यायालय की स्थापना 1948 ई. में की गई थी। इसकी खण्डपीठ कोहिमा, आइजोल तथा ईटानगर में हैं।
(a) 124 से 147
(b) 126 से 147
(c) 122 से 147
(d) 128 से 147
Ans. (a): भारतीय संविधान के भाग-V में अनुच्छेद 124 से 147 तक सर्वोच्च न्यायालय के गठन, स्वतंत्रता, शक्तियों, अधिकार क्षेत्र और प्रक्रियाओं का वर्णन करते हैं। अनुच्छेद 124 के अनुसार भारत का एक उच्चतम न्यायालय होगा जो भारत के मुख्य न्यायमूर्ति और जब तक संसद विधि द्वारा अधिक संख्या विहित नहीं करती हैं, तब तक सात से अधिक अन्य न्यायाधीशों से मिलकर बनेगा। वर्तमान में उच्चतम न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश को मिलाकर कुल 34 न्यायाधीश हैं।
(a) अशांति या दंगों की स्थिति में पुलिस को बुलाना
(b) जाति, समुदाय, धर्म या भाषा के आधार पर वोट मांगना
(c) ट्रैफिक को बाधिक कर वोट प्राप्त करना
(d) मतदाता चिह्नों का प्रदर्शन
Ans: (b) जनवरी 2017 में सुप्रीम कोर्ट की सात सदस्यीय संवैधानिक पीठ के फैसले के अनुसार, 1951 की जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (3) के तहत, कोई भी राजनैतिक दल या राजनीतिज्ञ जाति, धर्म, समुदाय या भाषा के आधार पर वोट की अपील नहीं कर सकता। संवैधानिक पीठ का गठन 5 न्यायाधीशों से मिलकर होती है।
(a) 5
(b) 15
(c) 10
(d) 12
Ans. (c) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 (3) के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए व्यक्ति को कम से कम 5 वर्षों के लिए किसी भी राज्य के उच्च न्यायालय में एक न्यायाधीश होना चाहिए या वह किसी भी भारतीय राज्य के उच्च न्यायालय में एक अधिवक्ता होना चाहिए एवं उसे वहाँ वकालत करने का 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
(a) जे. चेलमेश्वर
(b) मदन बी लोकुर
(c) रंजन गोगोई
(d) दीपक मिश्रा
Ans: (c) प्रश्नकाल के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगाई (46वें) थे। इनका कार्यकाल (03.10.2018 से 17.11.2019) तक रहा। भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना (48वें) है। 50वें माननीय डी.वाई. चंद्रचूड़ - 09/11/2022 से 10/11/2024 तक, 49वें माननीय यूयू ललित - 27/08/2022 से 08/11/2022 तक, वर्तमान में माननीय न्यायमूर्ति संजीव खन्ना (51वें) हैं।
(a) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(b) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(c) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) किसी की नियुक्ति नहीं की जाती और स्थान रिक्त रहता है
Ans. (b): अनु.-127 के अनुसार मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति की पूर्व सहमति से उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए जाने की योग्यता रखने वाले किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का सम्बद्ध उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके तदर्थ न्यायाधीश के रूप में नियुक्त कर सकता है। जब उच्चतम न्यायालय के सत्र को आयोजित करने या चालू रखने के लिए न्यायाधीशों की आवश्यकता हो, तदर्थ न्यायाधीश के रूप में उपस्थित रहने के लिए लिखित रूप से अनुरोध कर सकेगा।
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 28 जनवरी 1950
(c) 15 अगस्त 1949
(d) 26 नवम्बर 1949
Ans : (b) भारत का सर्वोच्च न्यायालय 28 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आया था। भारतीय संविधान के अनुसार उच्चतम न्यायालय की भूमिका संघीय न्यायालय और भारतीय संविधान के संरक्षक की है, जो संविधान के अनु. 124 से 147 तक वर्णित है, जिसमें वर्णित नियम उच्चतम न्यायालय की संरचना और अधिकार क्षेत्रों की नींव है।
(a) न्यायाधीश एम. हिदायतुल्लाह
(c) न्यायाधीश एच. जे. कानिया
(b) न्यायाधीश भगवती
(d) न्यायाधीश महर चंद महाजन
(a) न्यायमूर्ति एम. फातिमा बीबी
(b) न्यायमूर्ति यायमर्ति वी, खालिदा
(c) न्यायमूर्ति बेनजीर इस्लाम
(d) न्यायमूर्ति एम. फारूक
Ans: (a) उच्च न्यायपालिका की पहली मुस्लिम महिला न्यायमूर्ति एम फातिमा बीबी थी। उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश लीला सेठ (हिमाचल प्रदेश) थी।
(a) मुंबई उच्च न्यायालय
(b) मद्रास उच्च न्यायालय
(c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(d) कलकत्ता उच्च न्यायालय
Ans: (d) कलकत्ता उच्च न्यायालय भारत का प्राचीनतम उच्च न्यायालय है। इसकी स्थापना 1 जुलाई, 1862 को हाई कोर्टस एक्ट 1861 के अन्तर्गत की गई थी। इसका अधिकार क्षेत्र पश्चिम बंगाल एवं अंडमान निकोबार द्वीप तक है। वर्तमान में देश में कुल 25 उच्च न्यायालय है।
कारण (R): न्यायपालिका सरकार का समर्थन करती है और उसकी योजनाओं के कार्यान्वयन में मदद करती है।
सही विकल्प चुनें।
(a) A सही है लेकिन R गलत है।
(b) A गलत है लेकिन R सही है।
(c) A और R दोनों सही है और R, A की उचित व्याख्या है।
(d) A और (R) दोनों गलत है।
Ans: (a) कथन A सही है लेकिन R गलत है। भारत में न्यायपालिका कार्यपालिका से स्वतन्त्र है। न्यायपालिका सम्प्रभुता सम्पन्न राज्य की तरफ से कानून का सही अर्थ निकालती है एवं कानून के अनुसार न चलने वालों को दण्डित करती है।
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत का राष्ट्रपति
(d) उच्चतम न्यायालय का कोई भी न्यायाधीश
Ans : (a) राष्ट्र का संवैधानिक प्रधान राष्ट्रपति होता है। सैद्धान्तिक रूप से कार्यपालिका की सम्पूर्ण शक्तियाँ इसी में निहित होती हैं। सरकार का वास्तविक प्रधान प्रधानमंत्री होता है जो मंत्रिपरिषद की सहायता से देश का शासन चलाता है अनुच्छेद 124 के अंतर्गत कहा गया है कि भारत का एक सर्वोच्च न्यायालय होगा, जिसका गठन एक मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों से मिलकर होगा। उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का स्थानांतरण सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा किया जाता है।
(a) आर्थिक समीक्षा
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) न्यायिक समीक्षा
(d) विधान परिषद
Ans: (c) संसद और राज्य विधानसभा की विधायी अतिरेक की जाँच न्यायिक समीक्षा के जरिए की जाती है। न्यायिक पुनरावलोकन अथवा न्यायिक समीक्षा उस प्रक्रिया को कहते है. जिसमें न्यायपालिका को न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति प्राप्त होती है। यह न्यायालयों को अधिकार देता है कि यदि विधानमण्डल द्वारा पारित की गयी विधियाँ अथवा कार्यपालिका द्वारा दिये गये आदेश संविधान के प्रतिकूल है, तो वे उन्हें अवैध घोषित कर सकती हैं। न्यायिक समीक्षा U.S.A. से लिया गया है।
(a) 40
(c) 20
(d) 30
Ans: (d) सुप्रीम कोर्ट (न्यायाधीशों की संख्या) संशोधन विधेयक 2008 में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या भारत के मुख्य न्यायधीश को छोड़कर 25 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 (मुख्य न्यायाधीश सहित) है।
भारतीय राजनीति विषय सामान्य ज्ञान रेलवे पिछले वर्ष प्रश्न पत्र एएलपी,
तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (जेई), डीएमए, सीएमए, एनटीपीसी ग्रेजुएट और
अंडर ग्रेजुएट, ग्रुप डी लेवल 1, पैरामेडिकल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर
(एसएसई), पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँ, आरपीएफ
कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) [ Indian polity topic General
knowledge railway previous year question paper alp, technician, junior
engineers (JE), DMA, CMA, NTPC Graduate and under graduate, group d
level 1, paramedical, Senior section engineer (SSE), paramedical,
ministerial and isolated categories, rpf constable and rpf sub inspector
(SI)]
No comments:
Post a Comment
Hello dost, please give suggestion for New Blog and Improvements in All blog post. Thank you