भाग-15. भारत का केन्द्रीय मंत्रिपरिषद और प्रधानमंत्री (Union Cabinet of India)
भारतीय संविधान में भारत का केन्द्रीय मंत्रिपरिषद (Union Cabinet of India) MCQ (भारत के केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है जिसको रेलवे लाइफ यूट्यूब चैनल की टीम ने तैयार किया है, वो आपके आने वाले Railways, SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ) and Answers on भारतीय संविधान में भारतीय संविधान में भारत का केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का 2000 to 2023 वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर लेना चाहिए ।
Q1. भारत के किस प्रधानमंत्री ने लाल किले से राष्ट्रीय झंडा सर्वाधिक बार फहराया है? RRB NTPC CBT1 12.04.2016 (Shift-II)
(a) इंदिरा गांधी(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मनमोहन सिंह
(d) अटल बिहारी बाजपेयी
उत्तर :- (b) लाल किले से सबसे ज्यादा 17 बार तिरंगा फहराने का अवसर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (कार्यकाल 15-08- 1947 से 27-05-1964) को मिला.
- जवाहर लाल नेहरू (कार्यकाल 15-08- 1947 से 27-05-1964) - 17 बार
- इन्दिरा गाँधी ने भी लाल किले से 16 बार राष्ट्रध्वज फहराया ।
- नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2024 को लाल किले पर तिरंगा फहराकर लगातार 11वीं बार यह कारनामा किया.
- मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 के बीच 10 बार लाल किले से तिरंगा फहराया था.
- अटल बिहारी वाजपेयी ने 6 बार लाल किले से तिरंगा फहराया था.
- राजीव गांधी ने 5 बार लाल किले से तिरंगा फहराया था.
Q2. भारत में कार्यकारी प्रमुख किसे माना जाता है? Railway Recruitment Board NTPC cbt1 28.03.2016 (Shift-I)
(b) राष्ट्रपति
(c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश
(d) राज्यपाल
उत्तर :- (a) भारत में कार्यकारी प्रमुख प्रधानमंत्री को माना जाता है। अनुच्छेद 78(1) के अनुसार राष्ट्रपति की सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद् होगी जिसका प्रधान, प्रधानमंत्री होगा। इस प्रकार भारत का प्रधानमंत्री केन्द्रीय सरकार का प्रमुख होता है।
प्रमुखतः वह लोकसभा में बहुमत दल का नेता होता है।
Q3. भारत के प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किये जाने के लिए एक व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? RRB NTPC cbt1 2.04.2016 (Shift-I), RRB NTPC 9.4.2016 (Shift-III) 1st Stage cbt.
(a) 25 वर्ष, यदि वह राज्यसभा का सदस्य है।
(b) 25 वर्ष, यदि वह लोकसभा का सदस्य है।
(c) 30 वर्ष, यदि वह राज्यसभा का सदस्य है।
(d) 30 वर्ष, यदि वह लोकसभा का सदस्य है।
Ans: (b) भारत के प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किये जाने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। संविधान के अनुच्छेद 75(1) के अनुसार राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की नियुक्ति करेगा। जिसे लांक सभा या राज्य सभा का सदस्य होना अनिवार्य है। यदि प्रधानमंत्री राज्य सभा या लोक सभा का सदस्य नहीं है ता उसे छः माह के अन्दर किसी सदन का सदस्य होना पड़ेगा।
Q4. भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है? RRC Level-1 Group-D 02-11-2018 (Shift-II)
(a) 35 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 45 वर्ष
Ans. (b) भारत के प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किये जाने के लिए किसी व्यक्ति की
न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। संविधान के अनुच्छेद 75(1) के अनुसार
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की नियुक्ति करेगा। जिसे लांक सभा या राज्य सभा का
सदस्य होना अनिवार्य है।
Q5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि 'मंत्रिपरिषद लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी?' Railway recruitment cell Group-D 23/8/2022 (Shift -1)
(a) अनुच्छेद 75(3)
(b) अनुच्छेद 80(4)
(c) अनुच्छेद 75(1)
(d) अनुच्छेद 75(2)
Ans. (a) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75(3) में कहा गया है कि मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप में उत्तरदायी होगी। लोकसभा संसद का निम्न सदन है। इसके सदस्यों का चुनाव गुप्त मतदान के द्वारा वयस्क मताधिकार (18 वर्ष के ऊपर) के आधार पर होता है। प्रधानमंत्री के परामर्श के आधार पर राष्ट्रपति के द्वारा लोकसभा को समय से पूर्व भी भंग किया जा सकता है। इसकी दो बैठकों के बीच 6 माह से अधिक का अन्तर नहीं होना चाहिए।
Q6. भारत सरकार की संघीय कार्यपालिका का प्रमुख कौन होता है? RRC Group-D level-1 22/9/2022 (Shift-III)
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) राष्ट्रपति
Ans. (a): भारत सरकार की संधीय कार्यपालिका का प्रमुख प्रधानमंत्री होता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल समस्त कार्यपालिकीय कार्यवाही के लिए जिम्मेदार होते हैं। संसदीय शासन व्यवस्था के साथ भारतीय राजव्यवस्था में राष्ट्रपति कार्यपालिका का नाममात्र का प्रमुख होता है, जबकि प्रधानमंत्री वास्तविक प्रमुख होता है।
Q7. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को सूचना आदि प्रस्तुत करने के संबंध में प्रधानमंत्री के कर्तव्यों से संबंधित है? RRC Group-D Level-1 18/8/2022 (Shift-III)
(a) अनुच्छेद 62
(b) अनुच्छेद 73
(c) अनुच्छेद 69
(d) अनुच्छेद 78
Ans. (d): भारतीय संविधान का अनुच्छेद 78 राष्ट्रपति को सूचना आदि प्रस्तुत करने के संबंध में प्रधानमंत्री के कर्तव्यों से संबंधित हैं।
(a) उप-राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री
Q9. निम्नलिखित में से कौन भारत की रक्षा सेवाओं से संबंधित सभी मामलों के लिए संसद के प्रति सीधे जवाबदेह है? RRB JE-31/05/2019 (Shift-II)
(a) रक्षामंत्री
(b) राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
उत्तर :- (a) भारत की रक्षा सेवाओं से संबंधित सभी मामलों के लिए संसद के प्रति सीधे जवाबदेह भारत का रक्षामंत्री होता है। राष्ट्रपति तीनों सेनाओं का अध्यक्ष होता है। राष्ट्रपति ही देश के लिए युद्ध तथा शान्ति की घोषणा करता है। भारतीय सशख सेनाओं की सर्वोच्च कमान भारत के राष्ट्रपति के पास होती है जबकि राष्ट्र की रक्षा का दायित्व मत्रिमंडल के पास होता है। इसका निर्वहन रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) वीपी सिंह
(d) चौधरी चरण सिंह
Ans. (a): श्री मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी, 1896 को हुआ था । वे 24 मार्च, 1977 से 28 जुलाई, 1979 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में रहे। उस समय उनकी उम्र लगभग 81 वर्ष थी । 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले श्री राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और संभवतः दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक हैं जिन्होंने सरकार का नेतृत्व किया है।
(a) लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या का दस से पर्दह प्रतिशत
(c) भारत के प्रधान मंत्री की इच्छानुसार
(d) लोक सभा के कुल सदस्यों का पचास प्रतिशत
Ans. (b) संघ के मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या, लोक सभा के कुल सदस्यों का पन्द्रह प्रतिशत होगा। यह प्रावधान 91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा किया। लोकसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या 552 हैं, इस हिसाब से कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 81 से ज्यादा नहीं हो सकती । भारतीय संविधान में मंत्रिमंडल के गठन से जुड़े संविधान के अनुच्छेद- 74, 75 और 77 महत्वपूर्ण है।
(b) लोक सभा के कुल सदस्यों के पचास प्रतिशत
(c) लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या के दस से पंद्रह प्रतिशत के प्रधानमंत्री के इच्छानुसार
(d) भारत
Ans. (a): संघ के मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या, लोक सभा के कुल सदस्यों का पन्द्रह प्रतिशत होगा। यह प्रावधान 91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा किया। लोकसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या 552 (543) हैं, इस हिसाब से कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या (543*15/100)81 से ज्यादा नहीं हो सकती ।
Q13. भारत में, महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा .......... को उनके पद से नहीं हटाया जा सकता है । / भारत में इनमें से किसे पदच्युत करने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया लागू नहीं होती है? RRB NTPC CBT-1 8.3.2021 (Shift-II), RRB NTPC 1.02.2021 (Shift-I) CBT1 EXAM
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) मुख्य चुनाव आयुक्त
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
उत्तर :- (d): महाभियोग राष्ट्रपति, उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की एक प्रक्रिया है। इसका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 61, 124 (4), (5), 217 और 218 में मिलता है। दूसरी तरफ मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उनके पद से उस रीति से व उन्हीं आधारों पर ही हटाया जा सकता है, जिस रीति व आधारों पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाया जा सकता है; अन्यथा नहीं । उल्लेखनीय है कि, भारत के प्रधानमंत्री के लिए महाभियोग की प्रक्रिया लागू नहीं होती ।
Q14. संसदीय प्रणाली में, राष्ट्रपति द्वारा विधायी, न्यायिक एवं आपातकालीन शक्तियों का उपयोग वास्तव में किसकी सलाह पर किया जाता है ? RRB NTPC CBT1 11.1.2021 (Shift-II)
(a) संसद के सदस्यों
(b) उप राष्ट्रपति
(c) मुख्यमंत्री
(d) मंत्रि परिषद
Ans. (d): संसदीय प्रणाली में, राष्ट्रपति द्वारा विधायी, न्यायिक आपातकालीन शक्तियों का उपयोग वास्तव में मंत्रिमंडल की सलाह पर किया जाता है। संविधान के अनुच्छेद 74 में उल्लिखित है कि राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने हेतु एक मंत्रिपरिषद् होगी, जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होगा। राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् की सलाह पर पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकता है। विशेषतया 42वें और 44वें संवैधानिक संशाधनों के उपरांत राष्ट्रपति के लिए यह बाध्यकारी हो गया है कि वह मंत्रिपरिषद के परामर्श को स्वीकार करें ।
Q15. अनुच्छेद 78 के अंतर्गत मंत्रिपरिषद के सभी निर्णयों के बारे में इनमें से कौन राष्ट्रपति को सूचित करेगा ? RRB NTPC CBT1 3.2.2021 (Shift-II)
(a) उप-राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) गृह मंत्री
(d) विदेश मंत्री
Ans. (b) : अनुच्छेद 78 के अंतर्गत प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति से संबंधित कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री का यह कर्तव्य होगा कि -
(i) संघ के कार्यकलाप, प्रशासन संबंधी और विधान विषयक संबंधित मंत्रिपरिषद के सभी विनिश्चय राष्ट्रपति को सूचित करे तथा उससे प्रस्थापनाओं संबंधी जा जानकारी राष्ट्रपति मांगें, उनको प्रदान करें। (ii) किसी विषय को, जिस पर मंत्री ने विनिश्चय किया हो किंतु मंत्रिपरिषद् ने विचार नहीं किया हो, राष्ट्रपति द्वारा अपेक्षा किए जाने पर मंत्रिपरिषद के समक्ष विचार के लिए रखें। इस प्रकार प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद व राष्ट्रपति के बीच संवाद का कार्य करता है।
Q16. निम्नलिखित में से कौन सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री के पद पर पदासीन रहे है? RRB JE/DMS/CMA 29/5/2019 (Shift-II) RRB NTPC CBT1 13.3.2021 (Shift-I)
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) मनमोहन सिंह
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
Ans. (a): पंडित जवाहर लाल नेहरु भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा स्वतंत्रता पूर्व एव स्वतंत्रता के पश्चात भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे। वह स्वतंत्र भारत के इतिहास में भारत के सबसे लम्बे समय तक प्रधानमंत्री के तौर पर आसीन रहने वाले प्रधानमंत्री थे। इन्होंन 15 अगस्त 1947 से लेकर 27 मई 1964 तक भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य किया। पं. जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस 14 नवम्बर को भारत में 'बाल दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
Q17. इनमें से कौन दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री (Acting Prime Minister) बने? भारत के प्रथम और एकमात्र कार्यकारी प्रधानमंत्री (acting PM) थे। RRB NTPC CBT1 22.2.2021 (Shift-II), RRB NTPC CBT1 19.4.2016 (Shift-III), RRB NTPC CBT1 16.1.2021 (Shift-II)
(a) इंदिरा गांधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) चरण सिंह
(d) गुलजारी लाल नंदा
Ans. (d): गुलजारी लाल नन्दा दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमन्त्री पद पर रहे। प्रथम बार पं. जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद 1964 ई. में तथा दूसरी बार लाल बहादुर शाखी की मृत्यु के बाद 1966 ई. में कार्यवाहक प्रधानमन्त्री बने । मोरारजी देसाई सबसे अधिक उम्र में पद से इस्तीफा देने वाले पहले प्रधानमंत्री एवं राजीव गाँधी सबसे कम उम्र में देश के प्रधानमंत्री (40 years) बने ।
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) इंदिरा गांधी
(d) चरण सिंह
Ans : (a) गुलजारी लाल नन्दा दूसरी बार लाल बहादुर शाखी की मृत्यु के बाद 1966 ई. में कार्यवाहक प्रधानमन्त्री बने ।
Q19. भारतीय संविधान में केंद्र एवं राज्य दोनों में संसदीय लोकतंत्र के रूप में शासन की .......... संरचना का प्रावधान किया गया है। RRB NTPC CBT1 31.1.2021 (Shift-II)
(a) एकल प्रणाली
(b) संघीय
(c) अर्ध-संघीय
(d) द्वैध प्रणाली
Ans. (b): भारतीय संविधान में केन्द्र एवं राज्य दोनों में संसदीय लोकतंत्र के रूप में शासन की संघीय (Union) संरचना का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत में केन्द्र राज्य संबंध संघवाद की ओर उन्मुख हैं। केन्द्र व राज्यों के बीच किये गये शक्तियों का विभाजन भारत सरकार अधिनियम, 1935 में उल्लिखित योजना पर आधारित है।
(b) पांचवीं अनुसूची
(c) तीसरी अनुसूची
(d) पहली अनुसूची
Ans. (c): भारत में केन्द्रीय मंत्री के पद की शपथ से संबंधित प्रावधान भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची में किया गया है। तीसरी अनुसूची में संसद के सदस्यों व संघ के मंत्रियों, उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों, राज्य विधान मंडल के सदस्यों, राज्यमंत्री तथा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की शपथ से संबंधित प्रावधान है।
Q21. भारत के उप प्रधानमंत्री (1977 से 1979 तक) थे । RRB NTPC CBT1 16.1.2021 (Shift-I)
(a) जे बी कुपलानी
(b) जगजीवन राम
(c) जे सी शाह
(d) मोरारजी देसाई
Ans. (b) : भारत के उप प्रधानमंत्री कार्यकाल (रिक्त वर्षों में अन्य कोई उप प्रधान मंत्री उपलब्ध नहीं है/ थे)
- सरदार पटेल - (1947-50)
- मोरारजी देसाई - (1967-69)
- चौधरी चरण सिंह - 24 जनवरी, 1979 से 16 जुलाई, 1979
- जग जीवन राम - (1977-79)
- वाई.वी. चौहान - (1979-80)
- चौधरी देवी लाल - (1990-91)
- लालकृष्ण आडवाणी - (2002-04)
(b) मोरारजी देसाई
(c) बी. पी. सिंह
(d) चरण सिंह
Ans: (d) प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने संसद का सामना नहीं किया । इनका कार्यकाल 28.7.1979 से 14.1.1980 तक रहा । - चौधरी चरण सिंह भारत के प्रधानमंत्री. उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और दो बार उ.प्र. के मुख्यमंत्री भी रहे।
Q23. कोन से पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के समय उप प्रधानमंत्री थे? RRB JE/DMS/CMA 2/6/2019 (Shift-I)
(a) I. K गुजराल
(b) चौधरी चरण सिंह
(c) V.P. सिंह
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
Ans : (b) चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के समय उपप्रधानमंत्री थे। मोरारजी देसाई स्वतंत्र भारत के चौथे और पहले गैर कांग्रेसी थे।
Q24. एक व्यक्ति, जो संसद के दोनों सदनों का सदस्य नहीं है, उसे मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में नियुक्त किया जा सकता है, किंतु उसे दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य, में होना होगा । RRB J.E. (14.12.2014, Green paper)
(a) 3 महीना
(b) 6 महीना
(c) एक वर्ष
(d) दो वर्ष
Ans. (b): अनुच्छेद 75 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा. मंत्रीपरिषद् में मंत्रियों की कुल संख्या, जिसमें प्रधानमंत्री भी शामिल हैं. लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या के पन्द्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। कोई मंत्री जो संसद के दोनों सदनों का सदस्य नहीं है 6 महीने तक मंत्री बना रहेगा। 6 महीने बाद किसी भी सदन की सदस्यता ग्रहण करना पड़ेगा अन्यथा त्याग पत्र देना पड़ेगा।
Q25. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लोक सभा में किस स्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं? RRB J.E. 2014 (14.12.2014 Set-2, Red Paper)
(a) वडादरा
(b) अहमदाबाद
(c) वाराणसी
(d) मनीनगर
Ans. (c) : नरेन्द्र दामोदरदास मादी (जन्म 17 सितम्बर, 1950) भारत के प्रधानमंत्री हैं। भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें 26 मई, 2014 को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। वे स्वतंत्र भारत के 15वें प्रधानमंत्री हैं तथा इस पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्में प्रथम प्रधानमंत्री हैं। एक सांसद के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी एवं अपने गृह राज्य गुजरात के वडोदरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और दोनों जगह से जीत दर्ज की। इन्होंने वडोदरा संसदीय सीट को छोड़कर वाराणसी का प्रतिनिधित्व किया।
Q26. भारत के 15वें प्रधानमंत्री का नाम बताइए। RRB NTPC CBT1 30.3.2016 (Shift-II)
(a) नरेंद्र मादी
(b) मनमोहन सिंह
(c) नरसिम्हा राव
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
Ans: (a) : नरेन्द्र दामोदरदास मादी (जन्म 17 सितम्बर, 1950) भारत के प्रधानमंत्री हैं।
भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें 26 मई, 2014 को भारत के
प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। वे स्वतंत्र भारत के 15वें प्रधानमंत्री हैं
तथा इस पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्में प्रथम प्रधानमंत्री
हैं।
Q27. निम्नलिखित प्रधानमंत्रियों में से कौन भारत की आजादी के बाद पैदा हुआ था? RRB NTPC CBT1 15.2.2021 (Shift-I), RRB NTPC cbt1 31.3.2016 (Shift-III)
(a) मनमोहन सिंह
(b) आई.के. गुजराल
(c) राजीव गांधी
(d) नरेंद्र मोदी
Ans : (d) : नरेंद्र मोदी 26 मई, 2014 को भारत के
प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई । वे स्वतंत्र भारत के 15वें प्रधानमंत्री हैं
तथा इस पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्में प्रथम प्रधानमंत्री
हैं।
(a) मोरारजी देसाई
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) चरण सिंह
(d) जगजीवन राम
Q29. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले एक मुख्यमंत्री नहीं थे? RRB NTPC CBT1 27.04.2016 (Shift-I)
(a) मोरारजी देसाई
(b) चरण सिंह
(c) इंदिरा गाँधी
(d) वी.पी. सिंह
Ans: (c) इन्दिरा गाँधी एकमात्र ऐसी प्रधानमंत्री थी जो प्रधानमंत्री बनने से पहले किसी राज्य की मुख्यमंत्री नहीं थी जबकि अन्य तीन मुख्यमंत्री का पद ग्रहण कर चुके थे।
Q30. प्रधानमंत्री ........... के पदेन अध्यक्ष है? RRB NTPC cbt-1 6.4.2016 (Shift-1)
(a) सीएलआरआई
(b) सीएसआईआर
(c) इसरो
(d) डीआरडीओ
Ans : (b) सीएसआईआर (CSIR) का पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की स्थापना 1942 में हुई।
भारतीय राजनीति विषय सामान्य ज्ञान रेलवे पिछले वर्ष प्रश्न पत्र एएलपी, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (जेई), डीएमए, सीएमए, एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट, ग्रुप डी लेवल 1, पैरामेडिकल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई), पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँ, आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) [ Indian polity topic General knowledge railway previous year question paper alp, technician, junior engineers (JE), DMA, CMA, NTPC Graduate and under graduate, group d level 1, paramedical, Senior section engineer (SSE), paramedical, ministerial and isolated categories, rpf constable and rpf sub inspector (SI)]
Q31. नरेंद्र मोदी भारत के ....... प्रधानमंत्री हैं। [SSC CHSL (24-1-2017) Shift-3]
(a) 5वें
(b) 10वें
(c) 14वें
(d) 18वें
उत्तर :- (c) 14वें
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) जनता पार्टी
(c) जनता दल
(d) समाजवादी जनता पार्टी
(1) इंदिरा गांधी
(II) जवाहरलाल नेहरू
(III) मोरारजी देसाई
(IV) चरण सिंह
(a) I, II, III, IV
(b) II, III, I, IV
(c) II, I, III, IV
(d) III, II, IV, I
उत्तर :- (c) II, I, III, IV
Q34. मंत्रिपरिषद् में शामिल नहीं है- [SSC Tax Asst. 2008]
(a) कैबिनेट मंत्री
(b) राज्य मंत्री
(c) कैबिनेट सचिव
(d) बिना विभाग के मंत्री
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) इजराइल
(d) पाकिस्तान
(a) म्योर
(b) लोवेल
(c) मैरिअट
(d) लॉस्की
उत्तर :- (a) म्योर
Q37. भारत के प्रधानमंत्री के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [SSC СРО (11-11-2022) Shift-1]
(a) लोकसभा में, प्रधानमंत्री बहुमत दल के नेता होते हैं।
(b) प्रधानमंत्री की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है।
(c) प्रधानमंत्री सरकार के प्रमुख होते हैं।
(d) यदि संसद के दोनों सदनों द्वारा दो-तिहाई के बहुमत से अविस्वास प्रस्ताव पारित कर दिया जाए, तो प्रधानमंत्री को उनके पद से हटाया जा सकता है।
(a) मोरले
(b) हरकोर्ट
(c) लॉस्की
(d) लोवेल
उत्तर :- (a) मोरले
Q39. किसने मंत्रिमंडलीय पद्धति को "राज्य रूपी जहाज का स्टीयरिंग व्हील" कहा है? [SSC CGL 2014]
(a) लोवेल
(b) रैम्जे म्योर
(c) मैरियट
(d) बैगहॉट
(a) राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद्
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद
उत्तर :- (d) प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) नौकरशाही
(d) मंत्रिपरिषद्
उत्तर :- (d) मंत्रिपरिषद्
Q42. भारत में, निम्नलिखित में से कौन मंत्रिपरिषद् का नेता तथा संसद का नेता होता है? [SSC CHSL (21-3-2018) Shift-2]
(a) भारत के गृह मंत्री
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) भारत के रक्षा मंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति
(a) अनुच्छेद 74 (1)
(b) अनुच्छेद 44
(c) अनुच्छेद 34
(d) अनुच्छेद 21 (1)
उत्तर :- (a) अनुच्छेद 74 (1)
Q44. मंत्रिपरिषद् की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है? [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) मंत्रिमंडल सचिव
(d) लोक सभा अध्यक्ष
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) सर्वोच्च न्यायालय
उत्तर :- (a) भारत के राष्ट्रपति
Q46. राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् के सदस्य को कैसे बर्खास्त कर सकते हैं? [SSC CGL (30-8- 2016) Shift-3]
(a) लोकसभा अध्यक्ष की सहमति से
(b) आपात स्थितियों में
(c) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
(d) अपनी स्वयं की ओर से
(a) व्यक्तिगत उत्तरदायित्व
(b) सामूहिक उत्तरदायित्व
(c) किसी का भी उत्तरदायित्व नहीं
(d) गैर-उत्तरदायित्व
उत्तर :- (b) सामूहिक उत्तरदायित्व
Q48. मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है? [SSC CPO (10-11- 2022) Shift-3, SSC CPO (5-7-2017) Shift-1, SSC CPO (5-6-2016) Shift-1, SSC CHSL 2014, SSC CHSL 2010, SSC स्टेनोग्राफर 2011]
(a) लोकसभा और राज्य सभा दोनों
(b) संसद
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) लोकसभा
(a) लोगों
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
(d) राष्ट्रपति
उत्तर :- (b) लोकसभा
Q50. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होगी? [SSC CHSL (11-7-2019) Shift-1]
(a) अनुच्छेद 302
(b) अनुच्छेद 29
(c) अनुच्छेद 75
(d) अनुच्छेद 35
(a) 74वें
(b) 91वें
(c) 86वें
(d) 61वें
उत्तर :- (b) 91वें
(a) लगातार आठ महीने
(b) लगातार छः महीने
(c) लगातार चार महीने
(d) लगातार तीन महीने
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) इंदिरा गांधी
(c) आईके गुजराल
(d) नरेंद्र मोदी
उत्तर :- (a) जवाहर लाल नेहरू
Q54. तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला के बीच ................. में हुए दिल्ली समझौता के आधार पर भारतीय संविधान में अनुच्छेद 35ए को शामिल किया गया था । [SSC CPO (14-3-2019) Shift-1, SSC CPO (5-6-2016) Shift-1]
(a) 1952
(b) 1956
(c) 1955
(d) 1960
(a) मोरारजी देसाई
(b) वी पी सिंह
(c) गुलजारीलाल नंदा
(d) चरण सिंह
उत्तर :- (c) गुलजारीलाल नंदा
Q56. भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे? [SSC CHSL 2015]
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) गुलजारी लाल नंदा
(a) बी. पी. सिंह
(b) चरण सिंह
(c) आई. के. गुजराल
(d) पी. वी. नरसिम्हा राव
उत्तर :- (d) पी. वी. नरसिम्हा राव
Q58. भारतीय आर्थिक सुधारों के जनक का नाम बताइए । [SSC CPO (16-3-2019) Shift-1]
(a) पी.वी. नरसिम्हा राव
(b) नरेंद्र मोदी
(c) मनमोहन सिंह
(d) यशवंत सिन्हा
(a) मोरारजी देसाई
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) चरण सिंह
उत्तर :- (b) अटल बिहारी वाजपेयी
Q60. किस भारतीय प्रधानमंत्री ने वर्ष 1999 में शांति घोषणा पर हस्ताक्षर करने के लिए लाहौर की बस यात्रा की ? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-1]
(a) आई. के. गुजराल
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) पी.वी. नरसिम्हा राव
(d) एच.डी. देवगौड़ा
(a) राजीव गाँधी
(b) इंद्र कुमार गुजराल
(c) मनमोहन सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) मनमोहन सिंह
Q62. निम्न में से कौन-सा ऐसा इकलौता प्रधानमंत्री है जिनके हस्ताक्षर भारतीय मुद्रा पर देखे जा सकते हैं? [SSC CPO (7-6-2016) Shift-1]
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) वी. पी. सिंह
(c) गुलजारीलाल नंदा
(d) मनमोहन सिंह
(a) आयकर आयुक्त
(b) जिला कलेक्टर
(c) प्रधानमंत्री
(d) पुलिस अधीक्षक
उत्तर :- (c) प्रधानमंत्री
(a) प्रधान मंत्री
(b) गृह मंत्री
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) मुख्य चुनाव आयुक्त
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) भारत के वित्त मंत्री
(d) विदेश सचिव
उत्तर :- (b) भारत के प्रधानमंत्री
Q66. भारत का प्रधानमंत्री निम्नलिखित किस प्रक्रिया से बनाया जाता है? [SSC CGL 2010]
(a) निर्वाचन
(b) नियुक्ति
(c) मनोनयन
(d) चयन
(a) अनुच्छेद 85
(b) अनुच्छेद 70
(c) अनुच्छेद 79
(d) अनुच्छेद 75
उत्तर :- (d) अनुच्छेद 75
Q68. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु क्या है? [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 35 वर्ष
(a) लोक सभा के अध्यक्ष
(b) मंत्री परिषद
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर :- (c) भारत के राष्ट्रपति
Q70. भारत का प्रधानमंत्री: [SSC CPO (5-6-2016) Shift-2]
(a) लोक सभा द्वारा निर्वाचित किया जाता है
(b) संसद द्वारा निर्वाचित किया जाता है
(c) लोकसभा में बहुमत पार्टी द्वारा नामांकित तथा राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है
(d) लोकसभा में बहुमत पार्टी द्वारा नामांकित
(a) इंदिरा गांधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) वी.पी. सिंह
(d) चंद्रशेखर
उत्तर :- (c) वी.पी. सिंह
Q72. भारत में "पूर्व की तरफ देखो नीति" निम्नलिखित में से किस प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई थी? [SSC CHSL (19-1-2017) Shift-1]
(a) राजीव गाँधी
(b) अटल बिहारी वाजपेई
(c) पी. वी. नरसिहाराव
(d) मनमोहन सिंह
(a) गुलजारी लाल नंदा
(b) मोरारजी देसाई
(c) चरण सिंह
(d) लाल बहादुर शास्त्री
उत्तर :- (b) मोरारजी देसाई
Q74. निम्न में से किसने 1979 में भारत के प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई की जगह ली? [SSC CGL (13-8-2021) Shift-1]
(a) जगजीवन राम
(b) चंद्रशेखर
(c) चरण सिंह
(d) देवीलाल
(a) ए. बी. बाजपेयी
(b) चंद्रशेखर
(c) वी.पी. सिंह
(d) चौ. चरण सिंह
उत्तर :- (d) चौ. चरण सिंह
Q76. जब राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, उस समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1]
(a) ज्ञानी जैल सिंह
(b) आर. वेंकटरमन
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) एन. संजीव रेड्डी
(a) 18
(b) 25
(c) 30
(d) 35
उत्तर :- (c) 30
Q78. भारत में प्रधानमंत्री तब तक अपने पद पर रहता है, जब तक उसे प्राप्त है [SSC CGL 2007]
(a) सशस्त्र बलों का समर्थन
(b) राज्य सभा का विश्वास
(c) लोक सभा का विश्वास
(d) जनता का समर्थन
(a) अध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) प्रधानमंत्री और लोकसभा में विरोधी पक्ष के नेता
(d) मंत्री परिषद
उत्तर :- (b) प्रधानमंत्री
(a) सुरक्षा मंत्री
(b) अटॉर्नी जनरल
(c) प्रधानमंत्री
(d) वित्त मंत्री
(a) लोक सभा के कार्यकाल के साथ
(b) राष्ट्रपति के कार्यकाल के साथ
(c) जब तक उसे लोक सभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त हो
(d) पांच वर्ष
उत्तर :- (c) जब तक उसे लोक सभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त हो
Q82. भारत के प्रधानमंत्री के सेवानिवृत्त होने की उम्र क्या है? [SSC CHSL (7-1-2017) Shift-3]
(a) 60 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 80 वर्ष
(d) कोई सीमा नहीं
(a) राजीव गांधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) चरण सिंह
(d) इंदिरा गाँधी
उत्तर :- (d) इंदिरा गाँधी
Q84. निम्न में से कौन सा राजनेता सबसे पहले राज्य का मुख्यमंत्री और फिर भारत का प्रधानमंत्री बना? [SSC CPO (6-6-2016) Shift-1]
(a) मिस्टर मोरारजी देसाई
(b) मिस्टर नरेन्द्र मोदी
(c) मिस्टर एच डी देवा गौड़ा
(d) मिस्टर चरण सिंह
(a) मुख्य न्यायाधीश
(b) राज्यपाल
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
(a) 2 अक्टूबर 1869
(b) 22 अक्टूबर 1904
(c) 12 अक्टूबर 1904
(d) 12 अक्टूबर 1869
उत्तर :- (b) 22 अक्टूबर 1904
Q87. लाल बहादुर शास्त्री ............................. से ............. तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहे। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-1]
(a) 1964; 1966(b) 1977; 1979
(c) 1980; 1984
(d) 1966; 1977
Q88. भारत के किस प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में डॉ. मनमोहन सिंह पहली बार वित्त मंत्री बने ? RRC Group-D LEVEL-1 14/09/2022 (Shift-I)
(a) राजीव गांधी(b) पीवी नरसिम्हा राव
(c) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(d) इंदिरा गांधी
Ans. (b): डा. मनमोहन सिंह भारत के 18वें प्रधानमंत्री थे। वह प्रधानमंत्री बनने से पूर्व 1982 से 1985 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, 1985 से 1987 तक भारत के योजना आयोग के उपाध्यक्ष और 1991 से 1996 तक प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में भारत के वित्तमंत्री रहे। वित्तमंत्री के रूप में व्यापक रूप से वर्ष 1991 में भारत में आर्थिक सुधारों की शुरूआत करने का श्रय दिया जाता है।
Q89. भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस, 31 अक्टूबर को के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। RRC Group-D LEVEL-1 27/09/2022 (Shift-II)
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) इंदिरा गांधी
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
Ans.(a):
भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस, 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के
जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। इनकी भारत के राजनीतिक एकीकरण में
प्रमुख भूमिका थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को एकजुट करना और
समाज के उत्थान के लिए उनके विचारों से अवगत कराना है। 'स्टैच्यू ऑफ
यूनिटी' विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति है। यह चीन की स्प्रिंग टेम्पल ऑफ
बुद्धा तथा अमेरिका में स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊँचाई की लगभग दोगुनी
है। जनवरी 2020 में इसे शंघाई सहयोग संगठन में आठ अजूबों में शामिल किया
गया।
Q90. भारत के प्रथम श्रम मंत्री कौन थे? RRC Group-D LEVEL-1 26/08/2022 (Shift-I) and RRC Group-D LEVEL-1 26/09/2022 (Shift-I)
(a) जगजीवन राम(c) कुंवरजी होरमुसजी भाभा
(b) रफी अहमद किदवई
(d) अमृत कौर
Ans. (a) : भारत के प्रथम श्रम मंत्री जगजीवन राम थे। इन्हें बाबूजी के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 1946 में ये जवाहर लाल नेहरू की अंतरिम सरकार में सबसे युवा मंत्री बने, स्वतंत्रता के पश्चात् इन्होंने 1952 तक श्रम विभाग संभाला तथा इसके बाद संचार विभाग (1952-56), परिवहन और रेलवे (1956-62) तथा परिवहन व संचार (1962-63) मंत्री का पदभार संभाला।
Q91. इनमें से किसने भारत के वित्त मंत्री का पद नही संभाला? Railway Recruitment Board NTPC CBT1 19.01.2021 (Shift-II)
(b) यशवंत सिन्हा
(d) वी के कृष्णा मेनन
Ans. (d): वी क कृष्णा मनन (1957-62) भारत के रक्षामंत्री थ, जबकि टी टी कृष्णामाचारी (1957-58), यशवंत सिन्हा (1990- 91) तथा अरुण जेटली (2014-19) भारत के वित्त मंत्री रह चुके हैं।
No comments:
Post a Comment
Hello dost, please give suggestion for New Blog and Improvements in All blog post. Thank you